अच्छा ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखें? | How to write good blog post in hindi?

ब्लॉग क्या है( Blog kya hai)


ब्लॉग का एक ऐसी वेबसाइट है जो लोगों के लिए एक डिजिटल किताब की तरह होती हैं और ब्लॉग लिखने वाला Blogger कहलाता है जो अपने अनुभव, अपने विचारों और जानकारियों को Text, Image, विडियो आदि के साथ Online माध्यम से लोगों के साथ लेख के रूप में साझा करते हैं.ब्लॉग को शुरुआती दिनों में वेबलॉग कहा जाता था. यदि आपको ब्लॉग बनाना है तो आप फ्री में Blog बना सकते है.

accha blog post kaise likhen

Blog Post क्या होती है: Blog Post Kya Hai

ब्लॉग बनाने के बाद उस पर लिखें गये विषय वस्तु यानि कंटेंट, Article को Blog Post कहा जाता है जो एक Blogger लिखता है.

उदाहरण के लिए आप जिस लेख को पढ़ रहे है वह एक Blog Post ही है और यह dhirus.com ब्लॉग पर लिखा गया है और यह एक हिंदी ब्लॉग है

ब्लॉग पोस्ट कैसे करें: Blog Post Kaise Kare

Blog Post करने के लिए आपको सबसे पहले एक ब्लॉग बनाना होता है इसके बाद आपको इस ब्लॉग को सही तरीके से Design कर उस पर आसानी से ब्लॉग पोस्ट कर सकते है.

ब्लॉग बनाने के लिए आप Blogger पर आसानी से ब्लॉग बना सकते है. ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाने के पैसे नही लगते हैं. यदि आप WordPress पर अपना ब्लॉग बनाना चाहते है WordPress पर ब्लॉग बनाने के पैसे लगते है.

लेकिन अगर आपको कंप्यूटर की ज्यादा जानकारी नहीं तब हमारी सलाह होगी की आप वर्डप्रेस पर ही ब्लॉग बनाये क्यूंकि वर्डप्रेस सिखाने पर बहुत ज्यादा वीडियोस मिल जायेंगे ब्लॉगर में ये संख्या कम है

यदि आपको एक Successful Blogger बनाना है तो आप वर्डप्रेस पर अपना ब्लॉग बनावें.

अच्छा ब्लॉग कैसे लिखें?: How to write blog in hindi

ब्लॉग लिखने से पहले क्या करें – Blog Likhne Se Pahle Kya kare

ब्लॉग लिखने से पहले क्या करना चाहिए यह हम आपको Step By Step बताते है और इन्ही बातों को हम भी ब्लॉग लिखने से पहले Follow करते है.सही Topic का चुनाव करें

ब्लॉग लिखने से पहले आप यह निर्णय ले की आपको किस Niche या Topic पर लिखना है. अगर आपको उस Topic की जानकारी है तो आप भी उसी Topic पर आसानी से लिख सकते है.

आप दूसरों को देख कर अपने लेख का Topic चुनाव बिलकुल न करें. यदि आपको उस विषय में पर्याप्त जानकरी नही है तो अपने लिए कुछ और टॉपिक को चुन कर लिखना स्टार्ट कर सकते है.

Topic का चुनाव करने के लिए आप Google की सहायता ले सकते है.

Keyword Research जरुर करें

किसी भी ब्लॉग को लिखने के लिए Keyword Research करना बहुत ही जरूरी होता है क्यों की बिना Keywords के आप अपना Blog Post कभी भी Google पर Rank कर सकते है.

Keyword रिसर्च करने के लिए सबसे पहले आपको यह निर्णय लेना है की आपको किस Topic पर अपना लेख लिखना है. इसके बाद आप Topic के लिए Keyword Find कर सकते है.

कीवर्ड रिसर्च के लिए आप Free Tool का इस्तेमाल कर सकते है जैसे – Keyword Planner, Google Adwords इत्यादि.

हम आपको Semrush Tool के उपयोग की सलाह देते है. Semrush आपके लिए सही Topic को आसानी Find करने और कॉम्पिटिटर को Bit करने का सही रास्ता दिखाता है.

Join Semrush Tool For Free

ब्लॉग Post के लिए Image बनाएं

अब आपको जिस टॉपिक पर लिखना है उसे लिखने से पहले एक बढ़िया Image बनाये. Image को आप Thumbnail के लिए और ब्लॉग के अंदर उपयोग कर सकते है. ब्लोग के अंदर फोटो के Use कर आप ब्लॉग पोस्ट को और आकर्षक बना सकते है.

इमेज को बनाने के बाद इसे Optimize जरुर कर लेवें. WordPress में Image Optimize करने के लिए हम आपको ShortPixel Plugin की सलाह देते है जो हम इस ब्लॉग पर Use करते है.

Blog Post kaise Hindi

Create New Post पर क्लिक करते ही आपको ब्लॉग पोस्ट लिखने के लिए नया Page Open हो जायेगा.

Tittle में Headline को लिखें जिस पर आप ब्लॉग पोस्ट लिख रहें है.

अब आपको Tittle में अपने पोस्ट की Headline को लिखना है – जैसा की Image में बताया गया है.
यहाँ Headline H1होती है जो आपके ब्लॉग पोस्ट के Subject को दर्शाती है की आपका ब्लॉग किस विषय में लिखा है.
इसके बाद आपको Paragraph लिखना Start कर देना है आपको 2 से 3 पैराग्राफ में अपने लेख के बारें में बताना है की यह किस विषय में लिखा जायेगा और इसे पढ़ कर User को क्या फायदा होगा इत्यादि.

Blog Post Me H2 Use करें


यदि आपके पैराग्राफ पूर्ण हो जाये तो आप Headline लिखें जो H2 होनी चाहिए.

Blog Post Me Internal Jarur Kare

ब्लॉग लिखते समय ध्यान रखने की बात है की Blog Post में Internal Linking जरुर कीजियेगा.

Blog Post Me Label Ya Category Add Karen

ब्लॉग लिखने के बाद आपको इसकी Category यानि Label को जरुर Add करना है. जिससे आप अलग – अलग विषयों पर लिखने पर इस्तेमाल कर सकते है.

Blog Post Ke Permalink Ko customise kare

ब्लॉग पोस्ट को Publish करने से पहले Permalink को सही Customize कर लेवें जिससे Google में Url को Index होने पर समस्या न आयें.
Blog पोस्ट में आप Image का इस्तेमाल जरुर करें इसके बाद अंत में अपने Blog को Publish करें.
Blog में क्या लिखें? – Blog Me Kya Likhe
ब्लॉग में क्या लिखना है यह आपको स्वयं ही पता करना होगा.क्यों की आपके ब्लॉग को आप किस हिसाब से लिखते है और आपको ब्लॉग्गिंग का कितना ज्ञान है यह आप पर निर्भर करता है.

यदि आप शुरुआत में पहली बार ब्लॉग्गिंग से जुड़े है तो आपको बहुत कुछ Research करने की आवश्यकता है. अगर ब्लॉग्गिंग में टाइम नहीं देना चाहते तो मेरी निजी राय है की इस काम ने पा पड़ें. यह कम समय का पैसा बनाने का आसान रास्ता बिल्कुल भी नहीं है

ब्लॉग्गिंग करने से पहले आप अपना Niche यानि Topic का चुनाव कर लेव जिस पर आपको ब्लॉग लिखना है.

बहुत से सारें विषयों पर आसानी से लिख सकते है यदि आपको इसका ज्ञान है तो.

Blogमें लिखने के लिए बहुत कुछ है बस आपको यह पता लगाना है की आप किस विषय पर लिखना पसंद करते है और अच्छा ब्लॉग लिख सकते हो ताकि आपका Blog Google में Rank कर सकें.

पोस्ट कितनी लंबी लिखें? – Blog Post kitni Lambi Likhe

Blog पोस्ट को हमेशा कम से कम 700-1000 शब्दों का जरुर लिखना चाहिए ताकि इसमें आप आसानी से ब्लॉग से Related जरुरी कीवर्ड का उपयोग कर सकें.

पोस्ट में जरुरी Heading और SubHeading का इस्तेमाल अवश्य करें

लम्बी ब्लॉग पोस्ट लिखने से आप ज्यादा से ज्यादा सवालों के जवाब अपने ब्लॉग में आसानी से दे सकते है. जो Google रैंकिंग में एक बहत ही बढ़ा Factor साबित हो सकता है.

इसलिए जब भी आपकोब्लॉग लिखना है तो Details के साथ Step By Step पूरी ईमानदारी के साथ अपने ब्लॉग को लिखे.

जो आप Blogger और WordPress की सहायता से आसानी से बना सकते है.

ब्लॉग को लिखने के लिए यह जरूरी है.

  1. ब्लॉग लिखते समय सबसे पहले आप कीवर्ड की जानकारी keywrod Research जरुर करें
  2. ब्लॉग लिखने के लिए आकर्षक Thumbnail बनाएं
  3. ब्लॉग के लिए सही Tittle का चुनाव करना
  4. छोटे – छोटे और आकर्षक Paragraph लिखना
  5. Blog Post में H2, H3, H4 का सही उपयोग करना चाहिए
  6. Blog में सबंधित विषय पर कम से कम 3 Internal Linking करे
  7. ब्लॉग को लिखते ही Permalink को सही और Seo Friendly बनाये
  8. Category या Label को Add करना
  9. अंत में ब्लॉग को Publish करना
  10. ब्लॉग कैसे लिखते है यह तो आप जान ही गये है अब हम आपको बताते है की

Blog Likhte समय क्या सावधानी रखनी चाहिए

ब्लॉग लिखते समय किन बातों का ध्यान रखें

  • ब्लॉग को लिखने में आपको सरल हिंदी और बोल चाल भाषा का उपयोग करना चाहिए
  • Blog Post को Copy – Paste न हो और न ही आपको कभी भी कॉपी करना है.
  • Blog Article को पूरा Details के साथ लिखें जिसमें reader को उसके सभी सवालों का जवाब मिल पाए.
  • सर्च इंजन को समझाने की बजाय readers को बेहतर ढंग से पूरी जानकारी बताये, ऐसा ही हर ब्लॉग पोस्ट में लिखें.
  • हफ्ते में अपने Blog में कम से कम 2 High Quality आर्टिकल Publish करें.
  • ब्लॉग के पुराने लेख को Update करें उनमें नई जानकारी Add जरुर करें.
  • Blog Post से सम्बधित लेख को Internal Linking अवश्य करें.
  • Blog Article की Image पर Alt Tag का इस्तेमाल जरुर करें.
  • ब्लॉग पर लिखते रहें इसे कभी न छोड़े.
  • Blog Post को Seo Friendly और सर्च इंजन अनुकूल जरुर लिखना चाहिए.

अच्छी Blog Post कैसे लिखें – Blog Kaise Likhe


हिंदी में एक अच्छा Blog पोस्ट कैसे लिखते है यह सवाल आपके मन में जरुर होगा

आपके सभी सवालों का जवाब हम इस हिंदी ब्लॉग्स्पॉट में देने वाले है. जानिए ब्लॉग कैसे लिखा जाता है :-

  • एक अच्छी ब्लॉग लिखने के लिए सबसे पहले H1 Heading को आकर्षक लिखें
  • जिससे यूजर्स Google सर्च से ही आपके लेख को पसंद करें.
  • ब्लॉग पोस्ट का Intro सही और मज़ेदार लिखें.
  • छोटे – छोटे पैराग्राफ में सही जानकारी शेयर करें.
  • ब्लॉग Article को Step By Step और Heading Wise लिखें
  • जिससे ब्लॉग पढ़ने वाले को आसानी से समझ में आयें.
  • Blog Post में Photo और Video का उपयोग जरुर करें.
  • Black Hat SEO In Hindi – Black Hat SEO Technique In Hindi 2021
  • 18 जरुरी Best WordPress Plugins For Blog In Hindi (Blogger Always Use)
  • Blog लिखने के बाद क्या करें – Blog Post
  • ब्लॉग लिखने के बाद आपको निम्नलिखित बातों को Follow करना है.

ब्लॉग लिखने के बाद Social Media जैसे –Whatsapp,Facebook और Instagram इत्यादि शेयर करें.
ब्लॉग आर्टिकल के लिए High Quality Backlinks बनाएं.
आपके द्वारा लिखे गये दुसरे ब्लॉग पोस्ट पर, जो ब्लॉग लिखें है उस ब्लॉग को Internal Linking करें.
Google Search Console में पोस्ट को मेनुअली Index करें.
ब्लॉग्स्पॉट Post को समय – समय पर Update करें.

ब्लॉग पर दूसरी पोस्ट कैसे लिखें?

दूसरा ब्लॉग पोस्ट लिखना बहुत ही आसान है, बस आप पहली पोस्ट की तरह ही आर्टिकल में आकर्षक Tittle, मेटा डिस्क्रिप्शन और Keywords का सही उपयोग करें.

दूसरी ब्लॉग लेख को पहले पोस्ट के रिलेटेड ही लिखना चाहिए त्ताकी उसमें पिछले पोस्ट से सम्बन्धित आर्टिकल को इंटर लिंकिंग किया जा सकें. अगले सभी पोस्ट को ऐसे ही डिटेल्स के साथ लिखना चाहिए.