Dhadakan Shayari
शोर न कर #धड़कन ज़रा थम जा कुछ देर के लिए
बड़ी मुश्किल से मेरी आँखों में किसी का खाब आया है.
बहुत देर कर दी तुमने
मेरी #धड़कन महसूस करने में
वो दिल नीलाम हो गया
जिसे हसरत तेरे दीदार की थी.
धड़कन सम्भालू या साँस काबू में करूँ
तुझे जी भर के देखने में आफत बहुत है
तुम मेरी ज़िद नहीं जो पूरी हो,
तुम मेरी धड़कन हो, जो ज़रूरी हो।
मेरी #धड़कनो से दिल का धड़कना माँगोगे
कब तक तुम मुझसे मेरा प्यार उधर माँगोगे
मैं वो भंवरा हूँ जो तेरे चमन से न मिलेगा
एक दिन तुम अपनी वीरान ज़िन्दगी के लिए बहार माँगोगे
आज भी मेरे दिल में वो रहते है,
आज भी मेरे सपनो में वो दीखते है.
क्या हुआ अब हम दूर है एक दुसरे से पर,
आज भी मेरी साँसे उसकी #धड़कन में बस्ती है.
वो हमें अपने दिल का हाल,
अलग ही अंदाज़ में बताते है…
मेरे हाथों को अपने दिल पर रखकर,
अपनी धड़कन हमें, सुनाते है।
किसी के दिल में किसी की #धड़कन आज भी है ,
किसी की नज़र में किसी का दीदार आज भी है.
अगर ज़िन्दगी से हो शिकायत तो याद करना,
किसी की ज़िन्दगी में उनकी कमी आज भी है .
तुझे देखु तो सारा जहाँ रंगीन नज़र आता है,
तेरे बिना दिल को चैन किधर आता है.
तुम ही हो मेरे दिल की #धड़कन,
तेरा बिना यह संसार उधर नज़र आता है.
तुझे याद करना न करना अब मेरे मुकद्दर में कहाँ,
दिल को आदत है हर #धड़कन पे तेरा नाम लेने की .
दिल की #धड़कन और मेरी दुआ है वो;
मेरी पहली और आखिरी वफ़ा है वो,
दिल की धड़कन और मेरी सदा है वो,
मेरी पहली और आखिरी वफ़ा है वो,
चाहा है उसे मैंने चाहत से बढ़ कर,
मेरी चाहत और चाहत की इंतिहा है वो।
चाहा है उसे चाहत से बढ़ कर;
मेरी चाहत और चाहत की इंतेहा है वो..
इतनी सी बात है दिल की #धड़कन रुक गई “फ़राज़”
एक पल जो तसव्वुर किया तेरे बिना जीने का.
धड़कन पर शायरी ( Tum Meri Dhadkan Ho)
तुम मेरी ज़िद नहीं जो पूरी हो,
तुम मेरी धड़कन हो, जो ज़रूरी हो।
वो हमें अपने दिल का हाल,
अलग ही अंदाज़ में बताते है…
मेरे हाथों को अपने दिल पर रखकर,
अपनी धड़कन हमें, सुनाते है।
Dhadkan Shayari in Hindi Font for Girlfriend
दिल की धड़कन और मेरी सदा है वो,
मेरी पहली और आखिरी वफ़ा है वो,
चाहा है उसे मैंने चाहत से बढ़ कर,
मेरी चाहत और चाहत की इंतिहा है वो।
Dhadkan Shayari for Gf
हर धड़कन में एक राज़ होता है,
हर बात कहने का एक अंदाज़ होता है,
जब तक ठोकर न लगे इश्क़ में,
हर किसी को अपने महबूब पर नाज़ होता है।
मेरे जीने में मरने में, तुम्हारा नाम आएगा
मैं सांस रोक लू फिर भी, यही इलज़ाम आएगा
हर एक धड़कन…
हर किसी के नाम पर धड़कन नहीं रुकती..
धड़कन के भी अपने उसूल होते है…!
ऐसा डूबा हूँ तेरी याद में “फ़राज़”
दिल का #धड़कना भी अब सदा लगती है.
वैसे तो ठीक रहूँगा मैं उस से बिछड के
बस दिल की सोचता हूँ, #धडकना छोड न दे
धड़कन पर शायरी
तेरी हर अदा मेरे दिल को चुराने में है,
अब तो मेरी ज़िन्दगी तेरे इंतज़ार में है..
तेरी #धड़कन ही किस्सा है मेरा,
तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा.
मेरी मोहब्बत लफ्जों की नहीं है,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा.
मेरी चाहत देखनी है तो दिल पर सर रखकर देख,
तेरी धडकने न बड़ जाये तो मेरी महोब्बत ठुकरा देना.
बढ़ रही है दिल की धड़कन आँधियों धीरे चलो
फिर कोई टूटे न दर्पन आँधियों धीरे चलो
कुंवर बेचैन
हर धड़कन मे कोई बात होती है,
हर बार किसी की याद होती है.
दिल की धड़कन भी बड़ी चीज़ है तन्हाई में
तेरी खोई हुई आवाज़ सुना करते हैं
शबनम नक़वी
इक डूबती धड़कन की सदा लोग न सुन लें
कुछ देर को बजने दो ये शहनाई ज़रा और
आनिस मुईन
हम अपने दिल की धड़कन में एक तमन्ना लाए हैं
तुझ से प्यार की बातें करने दूर कहीं से आए हैं
जाज़िब क़ुरैशी
Dhadkan Status In Hindi
दिल की धड़कन उलझ रही है ये कैसी सौग़ात ग़ज़ल की
तार-ए-नफ़स पर उँगली रख दी छेड़ के तुम ने बात ग़ज़ल की
रख़शां हाशमी
कोई धड़कन कोई उलझन कोई बंधन माँगे
हर-नफ़स अपनी कहानी में नया-पन माँगे
फ़रहत क़ादरी
हम अपने दिल की धड़कन में एक तमन्ना लाए हैं
तुझ से प्यार की बातें करने दूर कहीं से आए हैं
जाज़िब क़ुरैशी
दिल की धड़कन सुनी तो वो बोले
ये खनकता सितार कैसा है
पूजा भाटिया
दिल की धड़कन से लरज़ता है बदन
अपनी वहशत में खंडर बोलता है
सैफ़ुद्दीन सैफ़
दिल का दिलबर जब से दिल की धड़कन होने वाला है
सूना सूना मेरा आँगन गुलशन होने वाला है
सय्यद ज़िया अल्वी
धड़कन हो कर दिल से साज़िश करता हूँ
और फिर जीने की फ़रमाइश करता हूँ
शोएब ज़मान
तेज़ होती जा रही है किस लिए धड़कन मिरी
हो रही है रफ़्ता रफ़्ता आँख भी रौशन मिरी
ग़ज़नफ़र
शोर न कर धड़कन ज़रा थम जा कुछ पल के लिए,
बड़ी मुश्किल से मेरी आँखों में उसका ख्वाब आया है।
धडकनो को भी रास्ता दे दीजिए जनाब
आप तो सारे दिल पर कब्जा किए बैठे है.
तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा,
तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा.
मेरी मोहब्बत सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है,
तेरी रूह तक का रिश्ता है मेरा .
आपको पता हो ना हो, लेकिन तेरी ,
हर खुशी के पीछे दुआ साथ होती है.
कितनी मासूम होती है ये दिल की धड़कनें,
कोई सुने या ना सुने ये खामोश नही रहती…
Dhadkan Whatsapp Status In Hindi
मेरे दिल की हर धड़कन अब तेरे लिए है,
हर दुआ तेरी मुस्कुराहट के लिए है
मोहब्बत करने वालों का मक्का भी मदीना भी
इश्क दिलों की #धड़कन है ज़ेवर भी नगीना भी.
दिल की #धड़कन सिर्फ इतना बयान करती है की इंसान जिंदा है या नही,
तेरी आँखों की चमक ये बताती है की रूह जी रहा है या नही.
धड़कन मेरी थम जाती है,
तेरी एक नज़र जो मुझपे पड़ जाती है।
यूँ जगा देती है दिल की धड़कन
उस के क़दमों की सदा हो जैसे
नूर जहाँ सरवत
Dhadkan Facebook Status
कोई धड़कन जैसा शख़्स अचानक छोड़े साथ
ग़ुस्सा कर लेना पर अपने दिल का नास नहीं
हमीदा शाहीन
दिल की धड़कन बढ़ी है सुनने वालों की
किस ने ख़बर उड़ा दी हम कुछ बोलेंगे
सदार आसिफ़
Dhadakan Facebook Status, Dhadakan Hindi Status, Hindi Shayari On Dhadakan, Dhadakan Whatsapp Status In Hindi, Large Collection Of Dhadakan Shayari Status In Hindi, धड़कन हिंदी शायरी, धड़कन स्टेटस, धड़कन व्हाट्स अप स्टेटस, धड़कन पर शायरी, धड़कन पर शेर,