धनी फ्री कैशबैक कार्ड कैसे लें
चाहे हम कितना भी कमाते है कई बार ऐसा होता है की हमारे पास पैसे नहीं होते है। लेकिन जीवन में कभी ना कभी ऐसा समय आ जाता है जब हमे हद से ज्यादा पैसों की जरूरत होती है
धनी फ्री कैशबैक कार्ड
ऐसे में हम बहुत ही ज्यादा परेशान हो जाते है की कैसे पैसा जुटाया जाए। ऐसे में हम सब बहुत ही चिंता में हो जाते है और आपको कुछ भी समझ में नहीं आ रहा होता है की की क्या करना है। सबसे पहले हम अपने दोस्तों यारो से पैसा मांग कर काम चलाने का सोचते हैं। कई बार दोस्तों के पास भी आपके जरूरत के हिसाब से पैसे नहीं होते हैं. हम सब ऐसे कठिन समय पे पड़े है और आगे भी पड़ते रहेंगे। तो इसका उपाय के लिए एक रास्ता इस पोस्ट में बताया जायेगा.
आज हम इस पोस्ट में आपको बताने वाले है की एक ऐसे क्रेडिट कार्ड के बारे में आप इसे EMI कार्ड भी बोल सकते हैं, जब भी आपको पैसे की जरूरत हो तब अब इस कार्ड का इस्तेमाल कर सकते है और जितनी बार आप इस कार्ड से पैसे खर्च करोगे उतनी बार आपको 5% का कैशबैक मिलेगा । यह सुविधा Dhani Pay अप्प पर उपलब्ध है।
आज हम इस पोस्ट में Dhani Free Cashback Card कैसे मिलेगा, Dhani Free Cashback Card लेने के लिए कौन – कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी, Dhani Free Cashback Card से कितने रूपए मिलेंगे, Dhani Free Cashback Card के लिए कौन – कौन आवेदन कर सकता है, Dhani Free Cashback Card के फायदे क्या – क्या है, Dhani Free Cashback Card से आपको कितना कैशबैक मिलेगा जानने वाले है
Dhani Free Cashback Card क्या है?
आज आप लोग इस पोस्ट में माध्यम से जानने वाले है। तो Dhani Free Cashback Card के बारे में जानने वाले के लिए
यह एक तरह का क्रेडिट कार्ड धनि इसे EMI कार्ड बोलता है इस कार्ड की मदद से आप जब चाहेंगे वहाँ पर पैसे खर्च कर सकते हैं। आप जब भी इस कार्ड के द्वारा पैसों का इस्तेमाल करेंगे तो आपको हर बार 5% का कैशबैक मिलेगा ये इस कार्ड की सबसे बड़ी बात है। इसके अलावा आपको 24 घंटे डॉक्टर की सेवा मुफ्त मिलती है आपको कोई भी मेडिकल परेशानी हो जाती है तो आप डॉक्टर की मदद ले सकते हो और अगर आप यही से दवाईयां भी लेते हो तो आपको 40% की छूट मिलेगी।
इस कार्ड की शुरवात आज से लगभग तीन साल पहले हुई थी। इसी के साथ दोस्तों में आपको एक और बात बता दूँ Dhani एप्लीकेशन की जो शुरवात है वो 16 जनवरी 2017 से हुई थी।
Dhani Free Cashback Card लेने के फायदे क्या है?
- Dhani Free Cashback Card से आप किसी भी प्रकार की लेन देन करते हो तो आपको हर लेन देन पर 5% का कैशबैक मिलता है।
- इस कार्ड पर ज्यादा से ज्यादा 1250 रूपए हर महीने कैशबैक मिलता है।
- इस कार्ड पर आपको 2 लाख रूपए तक का एक्सीडेंट इन्शुरन्स भी मिलता है।
- इस कार्ड को धनि एप्लीकेशन से ही ऑन ऑफ कर सकते हो।
- इस कार्ड की मदद से कही पर भी शॉपिंग कर सकते हो।
- इस कार्ड के साथ आपको मुफ्त में डॉक्टर की सेवा मिलती है।
- धनि एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप इस कार्ड की लिमिट को बड़ा और घटा सकते हो।
Dhani Free Cashback Card का इस्तेमाल कहाँ पर करे ?
आप Dhani Free Cashback Card को कहाँ – कहाँ पर इस्तेमाल कर सकते हो?
आप इस कार्ड को 30 लाख से भी ज्यादा स्टोर्स पर इस्तेमाल कर सकते है। आप इस कार्ड से मोबाइल रिचार्ज, पेट्रोल, शॉपिंग, किराना जैसी स्टोर पर भी इस्तेमाल कर सकते हो। आप इस कार्ड को ऑनलाइन और ऑफलाइन कही पर भी इस्तेमाल कर सकते हो।
Dhani Free Cashback Card कैसे लें ?
- पहला कदम में आपको Dhani एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर या एप्प स्टोर से डाउनलोड कर लेना है।
- इसके बाद आपको Dhani एप्लीकेशन में अपना मोबाइल नंबर डालकर इसमें रजिस्टर कर लेना है और ये नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
- तीसरे कदम में आपको एप्लीकेशन के होम पेज में ही एक बैनर मिलेगा Dhani Free Cashback Card करके।
- फिर आपको उस Dhani Free Cashback Card के बैनर पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स डालकर नेक्स्ट करना है।
- फिर आपको जोइनिंग फीस देनी है।
- इसके बाद आपको अपना कार्ड ऑडर कर देना है।
दोस्तों हमने इस पोस्ट में जाना की आपको Dhani Free Cashback Card कैसे मिलेगा, Dhani Free Cashback Card लेने के लिए कौन – कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी, Dhani Free Cashback Card से कितने रूपए मिलेंगे, Dhani Free Cashback Card के लिए कौन – कौन आवेदन कर सकता है, Dhani Free Cashback Card के फायदे क्या – क्या है,
Dhani Free Cashback Card से आपको कितना कैशबैक मिलेगा ये सब कुछ आज आप लोगो को इस पोस्ट में जरिये जानने को मिला है अगर अपने मन में कोई भी सवाल रह गया है
इस Dhani Free Cashback Card के बारे में तो आप हमे नीचे कमेंट करके पूछ सकते हो और आपको हमारे द्वारा दी गई जनकारी अच्छी लगी तो इसे अपने सभी दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे दोस्तों आपके इतने कीमती समय में से थोड़ा समय निकालकर हमारी पोस्ट को पढ़ने के लिए आप सभी का दिल से सुक्रिया।
This is really interesting, You’re a very skilled blogger. I’ve joined your feed and look forward to seeking more of your magnificent post. Also, I’ve shared your site in my social networks!