Emotional Shayari In Hindi On Life

Emotional Life Shayari

कोशिश करूंगा मैं तुम्हें भुलाने की !
अभी तो मैं झूठे वादों को भुलाना सीख रहा हूँ !!

Emotional Shayari In Hindi On Life

ना उसने मुड़ कर देखा, ना हमने पलट कर आवाज़ दी !
एक अजीब सा वक़्त है जिसने हम दोनोँ को पत्थर बना दिया !!

किसी की याद मे इतना उदास ना हुआ कर मेरे यार
लोग नसीब से मिलते है उदासीयो से नही !!

बूढ़े माँ बाप की आँखे घर का वैभव देखकर नहीं…पारिवारिक एकता देखकर खुश होती है।🙏

अच्छाई एक न एक दिन अपना असर ज़रूर दिखाती है भले ही थोड़ा वक़्त ले ले~
बस सब्र का दामन संभालकर रखें वक़्त आपका ही होगा~

Emotional Shayari In Hindi

Emotional Sms In Hindi For Friends

अफवाह है या हकीकत है ये तो पता नहीं..
सुना है तू भी मेरे इश्क में है…

मैं अपनी चिता हर दिन खुद ही बना रहा हु ,
और एक दिन उसपर लेट जाऊंगा |||
🙄🙄

Kash Koy Mazboori Nani Hoti

दिल से दिल की दूरी नहीं होगी !
अब कोई मज़बूरी नहीं होगी !
आपसे अभी मिलाने की तमन्ना है !
लेकिन कहते हैं हर तमन्ना पुरी नहीं होगी !!

Emotional Shayari In Hindi On Life

कतरा कतरा ज़िन्दगी को टुकडो में जिया करते हैं,
वक़्त ने मारा है हमको फिर भी वक़्त की इज्जत किया करते हैं….!!!

ज़िन्दगी भर ये लुफ्त उठाएंगे😍
तुमसे रूठेगें फिर मान जाएंगे 🙈

ज़िन्दगी चलती रही बस इसी आस में,
खुद भटकते रहे खुद की तलाश में…!!!!

जो हाथ सेवा के लिए उठते है, वे प्रार्थना करते होंठों से पवित्र है!

Emotional Shayari In Hindi

अगर तुमको किसी भी चीज को खोने का डर नहीं है तो इस दुनिया में आपको कोई भी हरा नहीं सकता है.

दुनिया में सबसे खुशी की बात ये है की तुम अभी जिंदा हो.

Emotional Shayari In Hindi On Life

मुश्किलें जरुर है,मगरठहरा नही हूँ मैं,
मंज़िल से जरा कह दो, अभी पहुंचा नही हूँ मैं.

Emotional Shayari In Hindi On Life

जो इंसान अपनी आदतों को बदल सकता है वो अपने कल को भी बदल सकता है

सीढ़ियाँ उनके लिए बनी हैं,
जिन्हें छत पर जाना है |
लेकिन जिनकी नज़र ,आसमान पर हो,
उन्हें तो रास्ता ख़ुद बनाना है

Hindi poetry lines life

खाव्ब देखना बंद करो और और खाव्ब को पूरा करने के लिए काम करना शुरू करो.

Samjhdar hone ka ye nuksan hota hai ki, Dil ki hzaaro
khwaishein dil me hi reh jati hai..

जिस नजरिये आप इस दुनिया को देखते हो वो दुनिया आपको वैसी ही दिखने लग जाती है.

Emotional Shayari In Hindi For Facebook

जीवन को जीना बहुत आसान है यदि तुम इसको एक खेल समझो.

अपनी कमजोरियो का जिक्र कभी न करना
जमाने मैं लोग कटी पतंग को जम कर लुटा करते हैँ॥

एक फीलिंग छुपी होती है जब कोई कहता है
“मुझे कोई फर्क नही पङता’

एक दर्द छुपा होता है जब कोई कहता है
“Its ok”

एक जरूरत छुपी होती है जब कोई कहता है
“मुझे अकेला छोङ दो”

एक गहरी बात छुपी होती है जब कोई कहता है
“पता नही”

एक बातों का समंदर छुपा है जब कोई
खामोश रहता है

वो मुझे भूल ही गया होगा,
इतनी मुदत कोई खफा नहीं रहता.

टूटे हुए सपनो और छुटे हुए अपनों ने मार दिया
वरना ख़ुशी खुद हमसे मुस्कुराना सिखने आया करती थी !!

मैं उस किस्मत का सबसे पसंदीदा खिलौना हूँ,
जो रोज़ जोड़ती है मुझे फिर से तोड़ने के लिए

कुछ रिशते ऐसे होते हैं..
जिनको जोड़ते जोड़ते इन्सान खुद टूट जाता है।’

Emotional Shayari on life in hindi

एक सच छुपा होता है जब कोई कहता है
“मजाक था यार”

कुछ नहीं है आज मेरे शब्दों के गुलदस्ते में,
कभी कभी मेरी खामोशियाँ भी पढ लिया करो…!!

मेरी जिन्दगी को तन्हाई ढूँढ लेती है,
मेरी हर खुशी को रुसवाई ढूँढ लेती है,
ठहरी हुई हैं मंजिलें अंधेरों में कबसे,
मेरे जख्म को गमे-जुदाई ढूँढ लेती है!

छोटी सी ज़िंदगी है, हर बात में खुश रहो …
जो चेहरा पास ना हो, उसकी आवाज में खुश रहो ….
कोई रूठा हो तुमसे, उसके इस अन्दाज में खुश रहो ….
जो लौट कर नहीं आने वाले, उन लम्हों की याद में खुश रहो ….

“जिसने कभी विपत्तियों का सामना नही किया उसे कभी अपनी ताकतों के…

Mother’s day is a day devoted to all mothers, commends each year to respect the mother and motherhood.

ऐ चांद उनको मेरा ये पैगाम देना खुशी का दिन और हंसी की शाम कहना जब देखें…

अकेले चलना सीख लो , एक दिन परछाई भी साथ छोड़ देगी।

Utar Ke Dekh Meri Chahat Ki Gahrai
उतर के देख मेरी चाहत की गहराई में !

सोचना मेरे बारे में रात की तन्हाई में !

अगर हो जाए मेरी चाहत का एहसास तुम्हे !

तो मिलेगा मेरा अक्स तुम्हे अपनी ही परछाई में !!

Aaj Bhi Dil
आज भी दिल का एक कोना तेरी मोहब्बत के वादों से भरा पड़ा है !!

Meri Hashrte
रोकना मेरी हसरत थी और जाना उसका शौक़ !

वो अपना शौक़ पूरा कर गया मेरी हसरते तोड़ कर !!

Ishq Jhutha Nikla
इश्क़ में मैने वो सबूत भी दिए जिनको खरीदने में मेरा जागीर बिक गया कमबख्त इश्क़ मेरा फिर भी झूठा निकला !!

Dil Me Jgah Bnane Me

बहुत ही आसान है, जमीं पे
आलीशान मकानों का बना लेना !
दिल में जगह बनाने में,
जिन्दगी गुजर जाया करती है !!

Emotional Shayari With Images
तुझे ही फुरसत ना थी मेरे किसी अफसाने को पढ़ने की ऐ सनम !
हम तो बिकते रहे तेरे शहर में, दर ब दर किताबों की तरह !!

Pyar Jta Nahi Sakta

उसने कहा “तुम मे पहले जैसी अब बात नही !
हमने कहा “जिन्दगी में तुम्हारा जो अब साथ नही !
उसने कहा “अब भी किसी की आंखो मे डुब सकते हो !
हमने कहा “किसी की आंखो मे अब वो बात नही !!

Jab Tumkisi Khash Ke Leeae
जब तुम किसी अपने के लिए उदास और रो रहे होते हो !
उस समय वो किसी और के साथ हँस रहे होते है !!

कोई चाह कर इश्क़ निभा नहीं पाता !
क्यों कोई चाह कर रिश्ता बना नहीं पाता !
क्यों लेती है जिंदगी ऐसी करवट !
कि कोई चाह कर भी प्यार जता नहीं पाता !!