माँ के प्यार से अच्छा क्या होता है
उसके दुलार से सच्चा क्या होता है
खुदा खुद नहीं आता जमीं पे
माँ से दिखलाता है हमको ये खुदा होता है
|| हैप्पी मदर डे ||
दुआ मांगता हु आँख खोलू तो चेहरा माँ का हो
अक्सर सोचता हु आँख बंद हो तो सपना माँ का हो
मर भी जाए अगर कोई गम नहीं
मांगता हु कफ़न ऐसा जो दुपट्टा मेरी माँ का हो !!
mothers day shayari in hindi
माँ की दुआ जिन्दगी बनाती है
खुद रोती है मगर तुम्हे हंसाती है
भुल के भी ना उसको रूलाना,
पूरे जीवन का अर्थ खुद से समझाती है
|| हैप्पी मदर डे ||
माँ तेरी याद बहुत सताती है
थक जाता हु फिर भी नींद नहीं आती है
उँगलियाँ फेर कर सर पर ,
अब कहाँ कोई माँ मुझको सुलाती है
तेरी मूरत सदा इन आँखों में बसी है
तुजसे किये वादे ही जिंदगी की सखी है
तेरी चरणों की धूल को लगाना चाहता हु
आज रोते देखा है खुदा को वह भी दुखी है
|| हैप्पी मदर डे ||
mothers day shayari in hindi font
प्यार जताना कोई तुमसे सीखे
भार उठाना कोई तुमसे सीखे
तुम ममता की मूरत हो
बिन सोये खुद, सुलाना कोई तुझसे सीखे
माँ से रिश्ता कुछ ऐसा बनाओ
जिसको निगाहों में अपने बिठाओ
बनाओ ये रिश्ता कुछ ऐसा
अगर उदास हो फिर भी उसके लिए मुस्कुराओ
|| हैप्पी मदर डे ||
बहुत अच्छा लगता है जब माँ हाल पूछती है
माँ तेरा अच्छा चाहती है ,इसलिए सवाल पूछती है
वो हस्ती है जो जीवन की कश्ती है मेरी
जिंदगी की हर चीज़ जिसके आगे सस्ती है मेरी
रब भी चाहे अगर तो नहीं हो पायेगा
माँ मेरे दिल में हर वक़्त हर पल बस्ती है मेरी
mothers day quotes shayari in hindi
माँ की दुआ ज़िन्दगी बनाती है,
खुद रोएगी तुझको हंसाती है
भूल से भी मत भूलना उसको
सदियों से जिंदगी यही समझती है
|| हैप्पी मदर डे ||
कोई खतरा गर मेरी जान पर आता है
केवल माँ का नाम ही मेरे जुबा पर आता है
पल्लू में थोड़े पैसे बांधकर आज भी माँ रखती है
तेरे लिए हाज़िर हर वक्त , वो अपना जहां रखती है