दोस्तोंअपने दिल में छुपे प्यार का इज़हार करने के लिए शब्दों का सहारा लेते हुए प्यार भरी आई लव यू शायरी बोलना कई बार आपके मोहब्बत को खुश कर देता है। इन्ही प्यार भरे शब्दों से पिरोये यह I Love You Shayari का पोस्ट तैयार किया हैं जिसमे अनेक अपने प्यार को एक नए अंदाज़ से जाहिर करने वाले फेसबुक पर सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाले शेर-ओ-शायरी को संग्रह कर के बनाया हैं.
आईये पढ़ते हैं I Love You Shayari In Hindi For Girlfriend, Boyfriend पर दिल को छू लेने वाले शेर-ओ-शायरी को और शेयर करते हैं और अपनी मोहब्बत का इज़हार करते हैं I Love You बोल कर. तो इसकी शुरुआत करते हैं एक रोमांटिक सांग की एक लाइन से
I Love You Shayari In Hindi
कोई नही आऐगा मेरी जिदंगी मे तुम्हारे सिवा
एक मौत ही है जिसका मैं वादा नही करता.
फ़रिश्ते ही होंगे जिनका इश्क मुकम्मल होता है
हमने तो यहाँ इंसानों को बस बर्बाद होते देखा है
Khoobsoorat Pal I Love You Shayari
कुछ खूबसूरत पल याद आते हैं
पलकों पर आँसु छोड जाते हैं
कल कोई और मिले हमें न भुलना
क्योंकि कुछ रिश्ते जिन्दगी भर याद आते हैं
मुझे उन आंखों मे कभी आंसु अच्छे नही लगते…
जीन आंखों मे मै अकसर खुद के लिये प्यार देखता हूँ ..
Sirf Tareekh He
सिर्फ़ तारीख़ ही तो बदली है यहाँ,.
सबकी ख़्वाहिशें तो आज भी वही हैं.
.
किसी के दर्द की दवा बनो
. जख्म तो हर इंसान देता है
.
Chehre Ke Rang
चेहरे के रंग को देखकर दोस्त ना बनाना.. दोस्तों
तन का काला तो चलेगा लेकिन मन का काला नहीं
Rakha Karo Nazdeekiyan
रखा करो नजदीकियॉ…..
जिन्दगी का कुछ भरोसा नही….
फिर मत कहना….
चले भी गऐ और बताया भी नही….!
यूँ न बर्बाद कर मुझे अब तो बाज़ आ दिल दुखाने से
मैं तो इंसान हूँ पत्थर भी टूट जाते है इतना आजमाने से !!
बेदर्द दुनिया क्या जाने तन्हाई कैसी होती है….
हम रात में उठकर रोतें हैं जब सारा जहां सोता है….
आई लव यू बोलना चाहता हूँ, मगर कह नहीं पाता
अपने ही मन में बड़बड़ता हूँ, ना जाने क्यों कह नहीं पाता
कोई नही आऐगा मेरी जिदंगी मे तुम्हारे सिवा,
एक मौत ही है जिसका मैं दावा नही करता….
बरसो बाद मिली
गले लगाकर रोई
आई लव यू बोला मुझे.
तुम किसी और के बाहों में सोई
काम तो बहुत है मुझे पर. बात तुझे बताना भूल जाता हूँ.
प्यार तो बहुत है मुझे जताना ही भूल जाता हूँ.
आई लव यू बोलना चाहता तो हूँ. पर बीच में ही रुक जाता हूँ….
I Love You Shayari In Hindi For bf
मेरी बस एक ही ख्वाहिश है. तू ही मेरी हर आजमाईस है.
ना जाने क्यों बेक़रार हो जाते है.
तुझे देखते ही देखते ये प्यार हो जाते है….
आई लव यू बोल कर मै सरमा बैठी,
तुम से बात करते करते अपना हाथ जला बैठी,
सुन कर तेरी बातें न जाने ये क्या हो जाता है मुझे,
दिल की धड़कन तेज और प्यार बहुत हो जाता है हमें….
अपने हर सपने को हम तुम्हारा कर देगे,
अपनी पूरी जिंदगी तुम्हारे कदमो में रख देगे….
इस प्यार के डोर को हम सभाले रहेंगे.
इस रिश्ते को हम ऐसे ही सजाये रहेंगे.
i love you shayari
तेरी धड़कन से लिपट कर खो जाऊ मै.
धीरे से I LOVE U बोल कर
तेरी बहो में ही सो जाऊ मै.
I LOVE U सिर्फ तेरे लिए.
तू प्यार है सिर्फ मेरे लिए.
किसी का भूल कर भी होना नहीं.
तू सिर्फ मेरा है कभी किसी और का होना नहीं.
i love you shayari in hindi
चांदनी रात की रोशनी बिखर गयी है सारी.
I LOVE U अब बोल भी दो मेरी रानी.
तेरे करीब आते ही सिमट जाती हु तुझमे.
बिना तुझसे प्यार किये रहा ना जाती है हमसे.
I love u
मुझे तुमसे प्यार बहुत है.
तेरी चाहत के लिए ये दिल बेकरार बहुत है.
जिंदगी की राह में मिल गए हो तुम.
और कुछ नहीं है मेरी जिंदगी में.
अगर तुम रहोगे मेरे संग.
मेरा अनोखा प्यार हो तुम.
जिंदगी की नयी पहचान हो तुम.
I LOVE U बोल कर एक बार तो देखो.
मेरे जिंदगी भर का अरमान हो तुम.
तेरे आ जाने से मेरी जिंदगी हसीं हो गयी है.
तेरे I LOVE U बोलने से
ये जिंदगी रंगीन हो गयी है.
जिंदगी की राह में मिल गए हो तुम,
कुछ नहीं है मेरी जिंदगी में, अगर तुम रहोगे मेरे संग….
सांसो का पिंजरा किसी दिन टूट जायेगा,
तेरा मुसाफिर किसी राह में छूट जायेगा
अभी जिन्दा हूँ तो बात कर लिया करो,
क्या पता कब हम से खुदा रूठ जायेगा….
मैं एक हाथ से पूरी दुनिया से लड़ सकता हूँ,
बस मेरे दुसरे हाथ में तेरा हाथ होना चाहिए “आई लव यू”
आज तेरी एक अदा वो काम कर गयी,
सिर्फ नज़रों से ही दिल अपने नाम कर गयी….
तुमसे कितनी मोहब्बत है मालूम नहीं
पर लोग आज भी तेरी कसम दे कर मना लेते हैं
सुनो तुम मेरी जिद नहीं हो जो पूरी हो
तुम मेरी साँसे हो जो जरूरी हो….
आँखों में हया हो तो पर्दा दिल का ही काफी है,
नहीं तो नकाब से भी होते है, इशारे मोहब्बत के….
दिल की आवाज को इज़हार कहते है झुकी निगाह को इकरार कहते है
सिर्फ पाने का नाम इश्क नहीं कुछ खोने को भी प्यार कहते है “लव यू स्वीटहार्ट”
कितना दूर निकल गए रिश्ते निभाते-निभाते
खुद को खो दिया हमने अपनों को पाते-पाते
दर्द है मेरे दिल में और तुम थक गए मुस्कुराते-मुस्कुराते….
जो ढल जाये वो शाम होती है जो ख़त्म हो जाये वो ज़िन्दगी होती है
जो मिल जाये वो मौत होती है और जो न मिले वो मोहब्बत होती है….
I Love You Shayari In Hindi For gf
उन्हें ये परेशानी है के वो हर किसी को देखकर मुस्कुराते है,
वो नादान ये नहीं समझते के हमें हर चेहरे में वो नजर आते है “आई लव यू”
प्यार की हद समझाना मेरे समझ की बात नहीं,
दिल की बातो को न करना मेरे बस की बात नहीं,
कुछ तो बात है तुझमे तब तो दिल ये तुमपे मरता है,
वरना यूँ ही जान गवाना मेरे बस की बात नहीं….
तुम्हारा आई लव यू मेरे लिए एक खूबसूरत तोहफा है.
जिससे बड़ा इस दुनिया में कुछ और नहीं है.
आई लव यू शायरी
मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता,
कुछ रिश्तो का कोई तोल नहीं होता,
वैसे लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर,
पर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता ।
दीवानगी में कुछ ऐसा कर जायेंगे
मोहब्बत की सारी हदे पार कर जायेंगे
वादा है तुमसे दिल बनकर तुम धड्कोगे
और सांस बनकर हम आयेंगे….
Ilu Shayari In Hindi
चलो पूरी कायनात का बंटवारा करते हैं,
तुम सिर्फ मेरे बाकी सब तुम्हारा “लव यू स्वीटहार्ट”
कितने कम लफ्जों में ज़िन्दगी को ब्यान करू?
लो तुम्हारा नाम लेकर किस्सा तमाम करू….
मुझसे मत पूछना की मैं तुम्हे प्यार क्यों करता हूँ?
क्यूंकि तब मुझे अपने जीने की वजह बतानी पड़ेगी….
कुछ इस तरह वो मेरी बातो का जिक्र किया करती है
सुना है वो आज भी मेरी फ़िक्र किया करती है….
तुम हर तरह से मेरे लिए ख़ास हो
शुक्रिया वो बनने के लिए जो तुम हो….
हर शख्स को दीवाना बना देता है
इश्क जन्नत की सैर करा देता है
इश्क दिल के मरीज हो तो कर लो
मोहब्बत हर दिल को धडकना सिखा देता है इश्क….
डूबना है तो समुन्दर में जाके डुबो किनारे पर क्या रखा है?
प्यार करना है तो बाहों में आके करो, किनारे पर क्या रखा है “आई लव जान”
Love U Shayari in hindi
वो वक्त वो लम्हे कुछ अजीब होंगे
दुनिया में हम खुश नसीब होंगे
दूर से जब इतना याद करते है
आपको क्या होगा जब आप हमारे करीब होंगे?
काश तुम मेरे होते सांस ही थम जाती,
अगर ये अलफ़ाज़ तेरे होते….
जब कोई ख्याल दिल से टकराता है
दिल न चाह कर भी, खामोश रह जाता है
कोई सब कुछ कहकर, प्यार जताता है
कोई कुछ न कहकर भी, सब बोल जाता है….
तुम्हारी यादो की महक इन हवाओं मे है प्यार ही प्यार बिखरा
इन फ़िज़ाओं मे है ऐसा ना हो कि दूरियाँ दर्द बन जायें
अब तो आप के आने का इंतज़ार इन निगाहो मे है….
कैसे ब्यान करू सादगी मेरे महबूब की
पर्दा हमी से था मगर नजर हम पर ही थी….
आँखे खोलू तो चेहरा सामने तुम्हारा हो
बंद करू तो सपना तुम्हारा हो
मर जाऊ तो भी कोई ग़म नहीं
अगर कफ़न के बदले आँचल तुम्हारा हो….
चेहरे पर हंसी छा जाती है आँखों में सुरूर आ जाता है
जब तुम मुझे अपना कहते हो अपने पर गुरूर आ जाता है “लव यू”
दिल को था आपका बेसब्री से इंतज़ार पलके भी थी
आपकी एक झलक को बेकरार आपके आने से आई है
कुछ ऐसी बहार की दिल बस मांगे आपके लिए खुशिया बेशुमार….
मेरा दिल
सिर्फ तुम्हारे लिए धड़कता है….
तुम्हारे हर हरकतों से हम प्यार करते है,
हर जन्म बस तेरा ही इंतजार करते है….
तू मेरा प्यार है तू मेरा संसार है. तेरे बिना जीना भी दुस्वार है.
आई लव यू बोल दो ना क्यों परेशान है….
चाहने से कोई चीज़ अपनी नहीं होती
हर मुस्कराहट ख़ुशी की नहीं होती,
अरमान तो मूक होती है
दिल में मगर कभी वक़्त तो कभी किस्मत सही नहीं होती….
तुझे दिल से जुदा कभी होने नहीं देंगे
हाथ हमारा कभी छोड़ने नहीं देंगे
तेरी मुस्कान ही इतनी प्यारी है
की हम मर भी जाये पर तुझे रोने नहीं देंगे….
दर्द जितना है में निगाहों में न दे खुदा किसी की राहो में बिताना चाहते थे
ज़िन्दगी जिनकी बाहों में शायद मौत भी न मिल पायेगी उनकी पनाहों में….
बड़ा सुकून मिलता है उनकी बाहो में,
बड़ा करार मिलता है उनकी हर रहो में.
सो जाऊ बड़े आराम से. दे दो मुझे तुम बिस्तर अपने ही बाहों में….
रब कुछ अनोखे रिश्ते बना देते है.
हम जिन्हें पहचानते भी नहीं.
उन्हें भी हमारे दिल के करीब बुला देते है….
दिल के कोने से एक आवाज़ आती है
हमें हर पल उनकी याद आती है
दिल पूछता है बार-बार हमसे के
जितना हम याद करते है उन्हें क्या उन्हें भी हमारी याद आती है….
Luv U Shayari in hindi (आई लव यू शायरी)
कुछ रिश्तों की चमक नहीं जाती,
कुछ यादों की कसक नहीं जाती,
दोस्तों से होता है कुछ ऐसा रिश्ता के दूर रह कर भी
उनकी महक नहीं जाती….
तुम हंसो तो ख़ुशी मुझे होती है
रूठो तुम तो आँखे मेरी रोती है,
दूर तुम जाओ तो बैचैनी मुझे होती है
महसूस करके देखलो प्यार ऐसा होता है….
चाहते है जो हद से ज्यादा किसी को
वो ही तो सब से ज्यादा तकरार करते है,
करो न फिकर अगर वो नाराज हो जाये नाराज होते है
वो ही जो सब से ज्यादा प्यार करते है….
दीवानगी में कुछ ऐसा कर जायेंगे
मोहब्बत की सारी हदे पार कर जायेंगे
वादा है तुमसे दिल बनकर तुम धड्कोगे
और सांस बनकर हम आयेंगे….
हम तुमसे खफा रह नहीं सकते,
तेरे बिना जिन्दा रह नहीं सकते,
तुझसे बहुत प्यार करते है,
तेरे बिना एक पल भी रह नहीं सकते है….
मोहब्बत यूँ ही किसी से हुआ नहीं करता
अपना वजूद भुलाना पड़ता है किसी को अपनाने के लिए….
कुछ इस तरह वो मेरी बातो का जिक्र किया करती है
सुना है वो आज भी मेरी फ़िक्र किया करती है….
कुछ सोचु तो तेरा ख्याल आ जाता है,
कुछ बोलू तो तेरा नाम आ जाता है,
कब तलक ब्यान करूँ दिल की बात
हर सांस में अब तेरा एहसास आ जाता है….
प्यार करना जाना है नफरतो का कोई जोर नहीं
बस तू ही तू है इस दिल में दूसरा कोई और नहीं….
हर किसी को प्यार मिले तो कैसा हो?
हर दिल मे प्यार हो तो कैसा हो?
बरसो से प्यार की मिसाल देता है
ताज महल हर गली मे ताज महल हो तो कैसा हो?
I Love You Shayarii
वैसे तो तुम मेरी पहली पसंद हो,
मगर मैंने चाहा है तुम्हे अपनी आख़री मुहब्बत की तरह….
मेरे वजूद में काश तू उतर जाये में देखू आईना और तू नजर आये तू
हो सामने और वक़्त ठहर जाये ये ज़िन्दगी तुझे यु ही देखते हुए गुज़र जाये….
तू चाँद में सितारा होता आसमान में एक नजारा होता
एक आशियाना हमारा होता, लोग तुझे दूर से देखते
नजदीक से देखने का हक बस हमारा होता….
कलम थी हाथ में लिखना सिखाया आपने,
ताकत थी हाथ में होसला दिलाया आपने,
मंजिल थी सामने रास्ता दिखाया आपने,
हम तो सिर्फ दोस्त थे, आशिक बनाया आपने….
भूल कर भी हमें भूल ना जाना,
जिंदगी की राह में कभी छोड़ ना जाना,
जिंदगी भर साथ चलने का वादा रखना,
कुछ भी हो जाये. आई लव यू एक बार बोल कर ही जाना.