कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन कैसे लें? | Kotak Mahindra Bank Personal Loan kaise le?

कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन (Kotak Mahindra Bank Loan in hindi)

कोटक महिंद्रा बैंक भारत का बहुत बड़ा प्राइवेट बैंक है भारत में इसकी 2,169 एटीएम, 1,369 शाखाओं का नेटवर्क है। 2018 के दौरान, बाजार पूंजीकरण के मामले में कोटक महिंद्रा बैंक दूसरा सबसे बड़ा निजी बैंक था यह बैंक बहुत सी बैंकिंग सर्विसेज प्रोवाइड करता है जैसे ,सेविंग अकाउंट ,करंट अकाउंट ,बिज़नेस लोन personal loan ,क्रेडिट कार्ड आदि |

Topics Heading

इसके साथ यह बैंक बहुत से loan भी देता है जैसे बिज़नेस लोन ,कार loan ,होम लोन ,पर्सनल loan आदि और बहुत सी व्यक्तिगत जरुरत को पूरा करने के लिए यह बैंक पर्सनल लोन प्रोवाइड करता है और बैंक द्वारा अलग अलग जरुरत के हिसाब से अलग स्कीम के तहत personal loan देता है इस आर्टिकल में हम आपको कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन के बारे में विस्तार से बतायेंगे की Kotak Mahindra Bank Personal Loan लेने के लिए क्या प्रोसेस है और कौन कौन से डाक्यूमेंट्स की जरुरत पड़ती है

कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन क्या है ?

कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन :- एक Personal Loan एक ऐसा loan है जिसे आप अपने Credit History और इनकम के आधार पर दिया जाता हैं

पर्सनल लोन को कभी-कभी signature लोन या Unsecured Loans कहा जाता है क्योंकि आमतौर पर व्यक्तिगत ऋण को Secured करने के लिए किसी चीज की जरुरत नही पड़ती है।

Kotak Mahindra Bank पर्सनल लोन विशेषताएं एवं लाभ

कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन विशेषताएं

कोटक महिंद्रा बैंक भारत के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक में से एक है इसके पर्सनल लोन की बहुत सी विशेषताएं जैसे ;

  • कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन (Personal Loan) राशि सीधे अकाउंट होल्डर के अकाउंट में डाली जाती है
  • कोटक महिंद्रा बैंक से किसी भी आवश्यकता के लिए 25 लाख रु. तक का पर्सनल लोन (Personal Loan) देता है जिस से बहुत सी जरुरत पूरी की जा सकती है
  • कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन (Personal Loan) पर fixed ब्याज दर प्रदान करता है जो पूरी लोन भुगतान अवधि के दौरान स्थिर रहता है इसमें मार्किट fluctuations का कोई फर्क नही पड़ता है
  • कोटक महिंद्रा बैंक लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया काफी आसान है |
  • इसमें न्यूनतम दस्तावेज की जरुरत पड़ती है |
  • कोटक महिंद्रा बैंक, पर्सनल लोन के लिए भुगतान 12 महीनों से 60 महीनों तक होती है जिसे आसानी से लोन का भुगतान किया जा सकता है |
  • Kotak Mahindra Bank के साथ कोई भी पर्सनल लोन बैलेंस ट्रांसफर (Personal Loan Balance Transfer) का आप्शन चुन सकता है।

अगर आपने कोई पर्सनल लोन लिया हुआ है तो आप उसे कोटक महिंद्रा बैंक बैंक में ट्रान्सफर कर पहले से कम ब्याज दर पर चुका सकते हैं।

कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन पात्रता:

kotak mahindra bank personal loan eligibility :- कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन के लिए कुछ पात्रता मापदंड बनांये गये है (kotak mahindra bank personal loan status) उनको पूरा करने पर ही बैंक द्वारा loan दिया जाता है जैसे :-

  • आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए
  • आवेदक की आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए और आपकी अधिकतम आयु 58 वर्ष होनी चाहिए
  • Applicant किसी MNC या निजी लिमिटेड कंपनी का सक्रिय कर्मचारी होना चाहिए
  • आवेदक का वेतन कम से कम रु। होना चाहिए। 20,000 प्रति माह
  • आवेदक कम से कम स्नातक होना चाहिए
  • Applicant के पास कम से कम 1 वर्ष का न्यूनतम काम करने का अनुभव होना चाहिए
  • आवेदक को कम से कम 1 वर्ष के लिए अपने वर्तमान शहर का सक्रिय निवासी होना चाहिए
kotak mahindra personal loan


कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज

Documents required for Kotak Mahindra Bank personal loan :- कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन का लाभ उठाने के लिए दस्तावेज़ अलग-अलग हो सकते हैं। (Personal Loan kaise le) विभिन्न बिज़नेस लोन के आधार पर दस्तावेज़ अलग-अलग होंगे।

नौकरी करने वाले व्यक्तियों के लिए:

पहचान का प्रमाण -पासपोर्ट/ वोटर आईडी/ ड्राइविंग लाइसेंस/ पैन कार्ड (कोई भी)
निवास का प्रमाण:यूटिलिटी बिल (3 महीने से अधिक पुराना नहीं)/ लाइसेंस एग्रीमेंट / पासपोर्ट (कोई भी)
पिछले 3 महीनों की Salary स्लिप
सैलरी अकाउंट का 3 महीने बैंक स्टेटमेंट
2 पासपोर्ट साइज फोटो

बिज़नेस करने वाले व्यक्तियों के लिए:

  • पहचान का प्रमाण:पासपोर्ट/ वोटर आईडी/ ड्राइविंग लाइसेंस/ पैन कार्ड (कोई भी)
  • निवास का प्रमाण:यूटिलिटी बिल (3 महीने से अधिक पुराना नहीं)/ लाइसेंस एग्रीमेंट / पासपोर्ट (कोई भी)
  • पिछले 6 महीनों का बैंक स्टेटमेंट
  • Business Registration
  • निवास या कार्यालय के ऑनरशिप का प्रमाण

कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दरें:

Kotak Mahindra Bank Personal Loan Interest Rates 2022

  • ब्याज दर :- 10.50% – 16.99%
  • ऋण राशि :- 50,000 रु. से 25 लाख और कोई सीमा नहीं, क्रेडिट स्कोर, आय, पुनर्भुगतान क्षमता आदि पर निर्भर करती है
  • ऋण की अवधि :- 5 वर्ष तक

कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन फीस और शुल्क:

Kotak Mahindra Bank Personal Loan fess और Charges

  • ब्याज दर :- 10.50% – 16.99%
  • Processing charges :- 2.5% ऋण राशि + GST
  • चेक रिटर्न :- ₹₹ 3000 + GST
  • चेक स्वैप शुल्क :- ₹ 500 + जीएसटी
  • CIBIL report charges :- Rs.50 + GST
  • No due certificate :- Rs.500 + GST
  • क्रेडिट एप्रिसिएशन चार्ज :- Maximum of Rs.7,500

कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन ईएमआई कैलकुलेटर:

Kotak Mahindra Bank Personal Loan EMI Calculator :- Kotak Mahindra बैंक द्वारा EMI लोन की राशि और अवधि के हिसाब से होती है साथ विभिन्न लोन अवधि और ब्याज दरों के साथ लोन राशि को दिखाया गया है। Personal Loan kaise le

कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन कैलकुलेटर :- Click Here

कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन की अन्य बैंको से तुलना

Fees and chargesकोटक महिंद्रा बैंकएचडीएफसी बैंक पर्सनल लोनसिटी बैंक पर्सनल लोनयस बैंक पर्सनल लोन
ब्याज दर10.50% p.a. से शुरु10.75% p.a. से शुरु10.99% p.a. से शुरु20% p.a. से शुरु
प्रोसेसिंग फीस2.5% + GST2.5% + GST0.25% to 3.00% + GST2.5% + GST
Foreclosure charges5% of the outstanding loan amount2% to 4% of the outstanding loan amountUp to 4% of the principal outstanding0% to 4% of the outstanding loan amount
Late payment fee3% of the overdue amount per month2% of the overdue amount per monthContact the bank for details2% of the overdue amount per month

कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन कैसे लें?

ऑनलाइन कोटक महिंद्रा बैंक व्यक्तिगत ऋण के लिए आवेदन करने से पहले आप विभिन्न बैंकों और एनबीएफसी की तुलना के लिए इंटरनेट का उपयोग कर सकते हैं जो व्यक्तिगत ऋण प्रदान करते हैं।

बैंक ऑफ बड़ौदा चुनने के बाद आप अपने पसंद के अनुसार सही विकल्प चुन सकते हैं। प्रक्रिया में आगे बढ़ने के लिए, आप बैंक की वेबसाइट पर जा सकते हैं और उन योजनाओं को चुन सकते हैं जो आपके अनुरूप हैं।

किसी भी बैंक या फाइनेंसियल संस्था जो कई प्रकार के लोन देती है वहाँ से लिया गया व्यक्तिगत ऋण पर्सनल लोन होता है। इस तरह के लोन के लिए कोई खास कारण नहीं होता है, आप अपने निजी जीवन के किसी भी उद्देश्य की पूर्ति के लिए ये लोन ले सकते हैं ऐसा बाकी किसी भी तरह के लोन में नहीं होता है।

यह पूरी तरह से लोन लेने वाले पर निर्भर है कि वह इसका इस्तेमाल कैसे करेगा जैसे आपके घर में कोई मेडिकल इमरजेंसी आ जाए तब आप तुरंत ये लोन ले सकते हैं, या आपको अपना कोई शादी ,ब्याह,घर बनवाना,घूमना ,फिरना आदि आदि लेकिन आप उसके लिए ज्यादा जटिल कागज़ी कार्यवाही से नहीं गुज़रना चाहते तो आप प्रेसनोल लोन लेकर अपना सपना पूरा कर सके हैं।

इस काम में आपका सबसे ज्यादा साथ वह बैंक या संस्था जिसका आपको लोन चाहिए या धन खोज की टीम दे सकती है। हमारे पार्टनर्स बहुत बैंको से लोन दिलवाने का काम करते हैं। हम आपके लोन लेने की प्रक्रिया ( डाक्यूमेंट्स,फॉर्म्स, कागज़ी करवाइये ,बैंक में पेपर जमा करना आदि आदि )में मदद भर कर सकते हैं. अंतिम निर्णय उस बैंक या संस्था का ही होता है।

पहली बार लोन लेने वालों के लिए ये बेहद सरल है क्योंकि लोन के बदले में उन्हें किसी भी प्रकार की शर्त पूरा नहीं करना होता। आप सुविधा अनुसार छोटी किश्तों में लोन चुका सकते हैं और इस तरह के पर्सनल लोन की EMI भी फिक्स रहती है जिससे आप पर एक ही बार में सारा पैसा चुकाने का बोझ नहीं रहता आप आसान किश्तों में अपना काम भी पूरा कर सकते हैं और लोन चुका भी सकते हैं।

कोटक महिंद्रा बैंक लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन:

कोई भी person यदि Kotak Mahindra Bank Personal Loan के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहता है (Kotak Mahindra Bank Personal Loan Kaise le) तो वह बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट से आवेदन कर सकता है वेबसाइट का लिंक निचे दिया गया है वंहा से किसी भी प्रकार के loan के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है Kotak Mahindra Bank personal loan in hindi,

Official Website :- Click Here

Kotak Mahindra Bank se Personal Loan kaise le:

Personal Loan होम loan and auto loans से काफी आसानी से मिल जाता है पर्सनल लोन लगभग किसी भी चीज़ के लिए का उपयोग कर सकते हैं (Kotak Mahindra Bank Personal Loan for salaried), लेकिन केवल उतना ही उधार लेना बुद्धिमानी है जितना आपको जरूरत है – और केवल उन चीजों के लिए जो आपके वित्त को बेहतर बनाती हैं या आपके जीवन पर महत्वपूर्ण प्रभाव डालती हैं।

कोटक महिंद्रा बैंक के लिए पर्सनल लोन लेने का तरीका

पर्सनल लोन आपकी अचानक पड़े पैसों की ज़रूरत पूरी करता है, जैसे घर में शादी है या नया घर बन रहा है या किसी प्रकार की मेडिकल एमरजेंसी है, ऐसे में पर्सनल लोन एक बेहतर और आसान विकल्प है जिसे चुनकर आप किसी भी समय अपनी दिक्क्तों से निजात पा सकते हैं।

आप पर्सनल लोन का इस्तेमाल अपनी कोई भी ज़रूरत पूरी करने के लिए कर सकते हैं इसलिए यह और लोन से बेहतर है।

अपनी जरूरत का निर्धारण करें:

अपनी ज़रूरत पहचाने और देखें आपको कितना लोन चाहिए। उदाहरण के तौर पर आपका घर बन रहा है और आपको 1 लाख रुपय की तत्काल ज़रूरत है या फिर आप अपनी पहली कार लेने वाले हैं जिसके लिए आपको 2 लाख तक रूपए की ज़रूरत है और रिश्तेदारों में से कोई देने वाला नहीं है तो आप जल्दी से लोन ले सकते हैं।

ध्यान रहे लोन उतना ही लें जिसे आप आसानी से चुका सकें क्योंकि लोन के रुपय पर आपको ब्याज भी देना होता है, अगर लोन राशि की बात करें तो आपकी मासिक आय के अनुसार मतलब की आप हर महीने कितना कमा लेते हैं इस आधार पर आपको बैंक या संस्था लोन ऑफर करता है।

क्या आपको कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन लोन मिलेगा ?

एक बार लोन की राशि निर्धारित करने के बाद अपनी पात्रता चेक करें। पर्सनल लोन एप्प के इस्तेमाल से आप अपनी आय के आधार पर खुद से ये पता लगा सकते हैं कि आपको कितने तक का लोन मिल सकता है।

आपकी आय पर ही यह सब निर्भर होता है की आपको बैंक या कोई भी फाइनेंस एजेंसी कितना लोन दे सकती है।

जितनी बढ़िया आपकी आय होगी उतना ही ज़्यादा लोन आपको मिल सकेगा। अब आपके पास आय के दो साधन हैं एक तो आप किसी रोजगार मतलब की नौकरी में हैं और वहां से आपको आय होती है और दूसरा आपका अपना बिज़नेस हो जिससे आपके पास हर महीने एक निश्चित राशि आती हो।

अब अगर आप नौकरी में हैं तो आपकी न्यूनतम आय 18000 और बिजनिस करने वालों के लिए हर महीने कम से कम से 15000 आय होनी चाहिए तब धन खोज की टीम दूसरे संस्थानों में भी प्रयास कर कर सकती है और आपको लोन मिल सकता है । आपकी सैलरी देखते हुए बैंक या संस्था यह तय करेगा कि आपको कितने तक लोन दिया जा सकता है।

कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन अप्लाई करें

कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करें या धन खोज की टीम से फेसबुक पर संपर्क करें. धन खोज की मदद से फ़ोन से ही सभी डॉक्युमेंट जमा करें और सीधा खाते में पैसे पाएं। इसके लिए आपको ज्यादा डाक्यूमेंट्स की भी आवश्यकता नहीं है।

आपको बस आपके एक ID प्रूफ़ ( पैन कार्ड, आधार कार्ड), एड्रेस प्रूफ़ ( रेंट एग्रीमेंट, आधर कार्ड ), इनकम प्रूफ़ ( बैंक स्टेटमेंट) और एक फोटो की ज़रूरत पड़ेगी।

एक बार डॉक्यूमेंट पूरे होने के बाद समय में उन्हें जांचकर आपका लोन अप्रूव कर देगा और आपको आपकी पसंद के खाते में कुछ दिनों में लोन मिल जाएगा। EMI भी इसी खाते से आपकी सुविधा अनुसार लिया जाएगा।

कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन को क्यों चुनें ?

पर्सनल लोन कई मायनों में कन्वेंशनल लोन से अलग हैं, जिस कारण ये बेहतर है और ज़रूरत के समय मददग़ार साबित होता है। यह पूरी तरह से मुख्य सिद्धान्तों पर निर्भर करते हैं और पर्सनल लोन के लिए न ही दूसरे लोन के बराबर डाक्यूमेंट्स चाहिए।

कम ब्याज दर, जल्द अप्रूवल और छोटी EMI की वजह से पर्सनल लोन सबसे बेहतर हैं। पर्सनल लोन ज़रूरत के समय सबसे ज़्यादा कारगर साबित हुए हैं, आइये जानते हैं पर्सनल लोन के कुछ और फायदे।

1) कहीं भी करें इस्तेमाल

पर्सनल लोन लेने के पीछे आपका कोई भी कारण हो इससे बैंक या लोन देने वाले का कोई संबंध नहीं। यह लोन आप जैसे चाहें इस्तेमाल कर सकते हैं। ये एक सबसे ख़ास बात होती है इस लोन की। इसमें आप अपने किसी भी निजी कारण से लोन ले सकते हैं और बैंक य फाइनेंस कम्पनी को इससे कोई भी मतलब नहीं होगा।

2) किसी भी गारंटी की कोई ज़रूरत नहीं

अक्सर लोन लेने के लिए एक गारंटर की और किसी कीमती चीज की ज़रूरत होती है जिसे आप गारंटी के तौर पर फाइनेंस एजेंसी की पास जमा करते हैं ताकि कल को किसी भी कारण से अगर आप लोन नहीं चुका पाते हैं तो वो फाइनेंस एजेन्सी आपकी उस वस्तु की नीलामी करती है और अपनी कीमत वसूल लेती है। लेकिन पर्सनल लोन लेते समय आपको कोई गारंटर य गारंटी की ज़रूरत नहीं होती है।

3) पेपरलेस डॉक्यूमेंटेशन

पर्सनल लोन के अलावा सभी लोन्स में बहुत सारा पेपर वर्क करना पड़ता है। पर्सनल लोन ये काम कुछ कम हो जाता है। इसके साथ ही अगर आप कोटक महिंद्रा बैंक के ज़रिये पर्सनल लोन लेते हैं तो ये काम और भी आसान हो जाता है।

  • ID प्रूफ़
  • एड्रेस प्रूफ
  • इनकम प्रूफ
  • फोटोग्राफ


इन चार चीजों के अलावा आपको किसी भी और कागज़ की ज़रूरत नहीं है कोटक महिंद्रा बैंक के ज़रिये लोन अप्रूवल के लिए।

4) कम ब्याज दर और सुविधा अनुसार लोन चुकाने की अवधि

आमतौर पर पर्सनल लोन आसानी से मिल जाता है इसलिए इसकी ब्याज दरें कई सारे pvt बैंक और फाइनेंस कम्पनीज़ बढ़ा कर वसूलती है लेकिन कोटक महिंद्रा बैंक पर पर्सनल लोन में आपको कम ब्याज दर चुकानी होती हैं जिसके कारण यह सरल है और आपको इसका अधिकतम लाभ मिलता है। पर्सनल लोन सबसे बेहतर विकल्प है उन लोगों के लिए जो शार्ट टर्म के लिए लोन लेना चाह रहे हैं।

5) जल्द अप्रूवल

कोटक महिंद्रा बैंक आपकी ज़रूरतों को समझता है इसलिए कोटक महिंद्रा बैंक से आप कम से कम डॉक्युमेंटेशन करके कुछ ही दिनों में लोन पा सकते हैं। इसमें अधिकतम 2 से 5 दिन का समय लगता है और लोन की रकम सीधा आपके खाते में आ जाती है। उस बैंक अकाउंट से आपका EMI भी कटता है।


कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन कस्टमर केयर:

  • 1860 266 2666
  • USA: 1855-365-6767
  • Australia: 001-1800-4499-0000
  • Hong Kong: 00-1800-4499-0000
  • K: 00-800-4499-0000
  • Canada: 185-5768-4020
  • Singapore: 800-101-3054

यदि आपको यह कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को साझा कीजिये.

1 thought on “कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन कैसे लें? | Kotak Mahindra Bank Personal Loan kaise le?”

Leave a comment