LIC Shayari
LIC Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस पोस्ट में बेहतरीन एलआईसी शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इस पोस्ट को जरूर पढ़े और शेयर करें.
LIC – Life Insurance Corporation of India ( भारतीय जीवन बीमा निगम – एलआईसी ) दोस्तों यह भारत के सबसे बड़ी जीवन बीमा कम्पनी है. यह देश की सबसे बड़ी निवेशक कंपनी भी है. ये भारत सरकार के स्वामित्व में है. इसकी स्थापना 1 सितम्बर 1956 ई. में हुई. एलआईसी का मुख्यालय मुंबई में है.
एलआईसी एजेंट भारत के हर कोने में फैले हुए है. इस कम्पनी के लगभग दस लाख एजेंट हैं . जब भारत में कम्युनिकेशन का दौर अपनी शून्यता पर था. तब भी पूरे भारत को भारतीय जीवन बीमा के बारें में पता था. गाँव में किसी अनपढ़ से भी पूछा जाएँ किसी बीमा कम्पनी के बारें में तो वह LIC का नाम सबसे पहले लेगा.
इस पोस्ट में एलआईसी शायरी, एलआईसी स्टेटस, एलआईसी शायरी हिंदी, LIC Shayari, LIC Status, LIC Quotes, LIC Shayari in Hindi, LIC Status in Hindi, LIC Quotes in Hindi आदि दिए हुए है.
LIC Shayari in hindi
LIC Shayari in Hindi | LIC Status in Hindi | LIC Quotes in Hindi | एलआईसी शायरी | एलआईसी स्टेटस | एलआईसी शायरी हिंदी
एलआईसी हर गरीब के लिए अच्छा है,
इसमें पैसा और परिवार दोनों की सुरक्षा है.
एलआईसी वाले भी गजब ढाते है,
बीवियों से पति के मौत के फायदें समझाते है.
मुसीबत में जिस पर सबकी आस्था है,
एलआईसी भी बचत और दुःख निवारण का रास्ता है.
LIC Beema shayri in hindi
Jindagi Ke Sath Bhi
Jindagi Ke Baad Bhi
केवल जीवन बीमा ही आपकी
आर्थिक कीमत का सुरक्षित करता है.
LIC hindi Status
हर पत्नी को बीमें का प्रीमियम ज्यादा लगता है,
और हर विधवा को बीमें के क्लेम कम लगता है.
जो एलआईसी का बीमा करा कर बैठे है हमारे दिल में,
उनसे कहो मिलने की क़िस्त भी दे दिया करे कभी.
एलआईसी स्टेटस
एलआईसी एजेंट के पास बैठ जाओ तो यकीन दिला देता है,
कि आदमी को जीने से ज्यादा मरने में बहुत फायदा है.
LIC Quotes in Hindi
एलआईसी आपको अमीर नही बनाती है,
लेकिन मुसीबत में आपके परिवार को गरीब नहीं होने देती है.
भारत में जितना लोग धुम्रपान और मद्यपान पर उड़ा रहे है,
चाहते तो उतने में कई एलआईसी बीमा ले सकते है.
आपको जमा पैसे पर ज्यादा ब्याज़ मिलेगा,
ऐसा सोचकर कभी भी बीमा न लेंने वाली गलती ना करें .
LIC Shayari in Hindi
जिन्दगी में दुर्घटना कभी भी हो सकती है,
मगर दुर्घटना के बाद बीमा नही हो सकती है.
एलआईसी शायरी
एलआईसी का बीमा लेने में क्या कोई हर्ज है,
यह तो आपका आपके परिवार के प्रति फर्ज है.
LIC par kavita
प्यार करना हो तो एलआईसी जैसा करो,
जिंदगी के साथ भी जिन्दगी के बाद भी.
एलआईसी शायरी हिंदी
दोस्ती के रिश्ते को यूँ ही बरकरार रखना है,
एलआईसी का बीमा हमेशा अपने पास रखना है.
LIC Status
एलआईसी बीमा
जिन्दगी के साथ भी
जिन्दगी के बाद भी.