मस्त शायरी | Mast shayari in hindi

Mast shayari in hindi:


मुझे ऐसा दर्द मिला जिसकी दवा नहीं
फिर भी खुश हूँ मुझे उससे कोई गिला नहीं
और कितने आसू बहाऊ उनके लिए
जिसको खुदा ने मेरे नशीब में लिखा नहीं

Mast Shayari On Dosti In Hind

अच्छे लोगो की भगवान परीक्षा लेता है लेकिन साथ नहीं छोड़ता
गंदे लोगो को भगवान बहुत कुछ देता है पर साथ नहीं देता

Mast shayari in hindi


उसकी हसरत को मेरा इश्क लिखने वाले
काश उसको भी मेरी किश्मत में लिखा होता

Mast Life Shayari In Hindi:


मेरे बाद किसी और को हमसफर बना कर देखना
तेरी हर धड़कन कहेगी उसकी वफा में कुछ बात थी

Mast Shayari In Hindi For Friends

होता नहीं मोहब्बत सूरत से मोहब्बत तो दिल से होती है
सूरत उसकी प्यारी लगती है कद्र जिसकी दिलसे होती है

Mast Shayari On Life In Hindi
इन्सान सिर्फ एक ही बात से अकेला पड़ जाता है
जब उसके अपने ही उसे गलत समझने लगे

Mast Hindi Romantic Shayari

हर रोज़ पीता हूँ तेरे जाने के ग़म में,
वर्ना पीने का मुझे कोई शौंक नहीं,
बहुत याद आते है तेरे साथ बिताए हुये लम्हें,
वर्ना मर मर के जीने का कोई शौंक नहीं|

किसी को चाहो तो इस तरह से चाहो,
कि वो तुम्हे मिले या ना मिले,
मगर उसे जब भी प्यार मिले,
तो तुम याद आओ…!!

Mast shayari in hindi

मैंने तो सिर्फ मोहब्बत की थी
वो भी करलेते तो शायद इश्क कहलाता

जब जब मै लेता हूँ साँस तू याद आती है,
मेरी एक एक साँस मे तेरी खुश्बू बस जाती है,
कैसे कहूँ तेरे बिना में ज़िंदा हूँ,
क्यूंकी हर साँस से पहले तेरी खुश्बु आती है…

Mast Shayari In Hindi Language

तुम मेरी पहली मोहब्बत हो मगर मैंने तुम्हे चाहा है आखरी मोहब्बत की तरह

लोग कहते हैं कि इश्क मत करो,
कि हुस्न सर पे सवार हो जाये,
हम कहते हैं कि इश्क इतना करो,
कि पत्थर दिल को भी तुमसे प्यार हो जाये.

Mast shayari in hindi


जिसका हक़ हैं उसे ही मिलेगा
इश्क दरिया नहीं जो सबको पिला दे

क्या जबरदस्त हैं चेहरा तेरा
उसपे रेशम की जुल्फों का पहरा तेरा
हुस्न ऐसी जैसे की कोई खवाब हो
और बदन भी सुनहरा तेरा

Mast Shayari In Hindi For Girlfriend

किसी ने मुझसे पूछा की तुम उसे पाने के लिए किस हद तक जा सकते हो
मैंने मुश्कुरा कर कह दिया हद पार करनी होती तो उसे कबका पा लिया होता

“कोई यार कभी पुराना नहीं होता,
कुछ दिन बात न करने से बेगाना नहीं होता,
दोस्ती में दुरी तो आती रहती हैं,
पर दुरी का मतलब भुलाना नहीं होता.”

Mast shayari in hindi

मिटाना भी चाहूँ तो मिटा नही सकता…!!
उसका नाम अपने दिल से…
क्यूंकि मिटाए तो वो जाते हैं
जो गलती से लिखे जाते हैं…!


जो आज मैं तकलीफ हु
तेरा दिया हुआ ही तोहफा हु
मैं आज भी तुझे माफ कर दू
एक बार आ तो सही मेरी जान
आखिर तुझे किसने रोका हैं

काश तेरे बिना भी हमारी भी कोई हस्ती होती
पर मेरी ज़िन्दगी ही तुम हो
फर्क तो लोगो की सोच में हैं
वरना सच्ची दोस्ती भी मोहब्बत से कम नहीं

2 Line Mast Shayari Hindi


दर्द तो बेहिसाब दिया आपने
काश प्यार भी ऐसे किया होता

तुम भुलाकर देखो, हम फिर भी याद आएंगे,
तुम्हारे चाहने वालों में,
तुमको हम ही नज़र आएंगे,
तुम पानी पी-पी के थक जाओगे,
पर हम हिचकी बनकर याद आएंगे.

“इश्क के सहारे जिया नहीं करते,
गम के प्यालों को पिया नहीं करते,
कुछ नवाब दोस्त हैं हमारे,
जिनको परेशान न करो तो वो याद ही किया नहीं करते.”

बारिश आये तो ज़मीन गीली न हो,
धूप आये तो सरसों पीली न हो,
ए यार तूने यह कैसे सोच लिया कि,
तेरी याद आये और पलकें गीली न हों।

उम्र की राह मे रास्ते बदल जाते हैं
वक़्त की आँधी मे इंसान बदल जाते हैं
सोचते हैं आपको इतना याद ना करें
लेकिन आँख बंद करते ही इरादे बदल जाते है…

Mast Friendship Shayari In Hindi

हर चीज वही मिलती है जहा पर खोया हो
विश्वाश वहा कभी नहीं मिलता जो एक बार खो जाए

वो सुना रहे रहे अपनी वफाओ का किस्सा
हम पर नजर पड़ी तो वो खामोश हो गए

mast bewafa shayari in hindi

तुझे पाने की चाह में बहुत कुछ खोया है मैंने
अब तुम मुझे मिल भी जाओ तो भी अफसोस होगा

खाबो में आते हो कभी हकीकत में भी आओ ना
बहुत तड़प रहा हैं दिल तेरी याद में
आकर इसकी धड़कन बन जाओ ना

मैं सो नहीं पाता रातो में
लगता हैं तुम याद करती हो जज्बातों में
खुद को समझाकर खुद जो जाता हु
लगता हैं मैं भी तेरे सपने में आता हु

सच ही कहा हैं दोस्ती रिश्तो से नहीं
बल्कि दिल से पैदा होती हैं

जो कभी हमारा दिल चुरा कर ले गए थे
उन्हें देखा है हमने किसी और का दिल चुराते हुए

Mast love shayari

मिलने आई थी मुझसे वो बेवफा
बेवफा का इनाम भी मुझे तोहफे में दे गयी

दिलचस्प हो जबरदस्त हो
मेरी महबूब बड़ी मस्त हो

अजीब लड़ाई है दिल ,दिमाग के साथ
दिमाग कहता हैं आखो को सोने दे
और दिल कहता हैं आखो को थोडा रोने दे

रिश्ते बनाने में सालो लग गए
पर जाने वाले को तो बस एक बहाना ही चाहिए था

जब जब वो मेरी वजह से दुखी थी
हमें बड़ा बुरा लगा पर जब भी मैं उसकी वजह से दुखी था उसे घंटा फर्क पड़ता था

सपना बनाकर मुझे अपनी रात में भर लो,
एक दूजे से दूर न होंगे चलो आज ये वादा कर लो,
टूट जाएंगे हम अगर फासले हो गए,
जाने कल न मिले चलो आज बाते कर लो

mast mast shayari

हमे पता हैं इश्क में जल्दी अच्छी नहीं होती
जब आपका दिल चाहे तब मेरे हो जाना
पूरी ज़िन्दगी आपका इंतज़ार कर लेंगे

इन आखो में न जाने कितने सपने छाय हैं
हम तो वो आशिक हैं जो आपकी मोहब्बत के सताय हैं

उनकी आखो की दरिया में
हम यु बह गए दिल लगा के हम यु रह गए
वो छोड़ गए हमे इस हाल में
आखिर कैसे हम मोहब्बत का गम सह गए

उनके हो चुके हो तो अब भी निकल जाओ
खुद को गवा चुके हो तो अब भी संभल जाओ
ऐसा कोई तो जरुर होगा जो तुझे खास मानता होगा
क्या पता वो आपको आपसे ज्यादा जनता होगा