Mobile phone Shayari | Phone shayari in hindi

Mobile phone shayari

Mobile Shayari Status Quotes Image in Hindi ( Phone Shayari Status Quotes in Hindi ) – इस लेख में अच्छी मोबाइल फ़ोन स्मार्ट फ़ोन शायरी स्टेटस कोट्स दिए हुए हैं.

मोबाइल या स्मार्ट फ़ोन आज हमारें जीवन का एक मुख्य हिस्सा बन गया हैं. इसके बिना जीवन की कल्पना असंभव सा है . बच्चों को मोबाइल से दूर रखे क्योंकि जब बच्चे का मन मोबाइल में लगता है तो वो किसी और कार्य को करना पसंद ही नहीं करता है. बहुत बच्चों को मोबाइल के चक्कर में पढाई को छोड़ देते हैं। बड़े लोग मोबाइल पर इस तरह मशगूल हो जाते है कि वो अपना काम छोड़ देते है. तो मोबाइल में कमियां भी बहुत है. अगर कोई सम्भाल कर प्रयोग नहीं करता है.

अगर आप मोबाइल का सदुपयोग नहीं कर रहे है तो इसका मतलब आप इसका दुरपयोग कर रहे हैं. एक साधारण इंसान को केवल फ़ोन पर बात करने की जरूरत होती है लेकिन जब वह स्मार्ट फ़ोन ले लेता है तो पूरे दिन में वह करीब-करीब 5-6 घंटे टाइम मोबाइल पर बर्बाद करता है. जो समझदार है वो मोबाइल पर पढ़ाई करते है.

इस पोस्ट में बेहतरीन मोबाइल शायरी, मोबाइल शायरी इन हिंदी, मोबाइल स्टेटस, फ़ोन शायरी, फ़ोन स्टेटस, स्मार्ट फ़ोन शायरी, स्मार्ट फ़ोन स्टेटस, स्मार्ट फ़ोन शायरी इन हिंदी, Mobile Shayari, Mobile Status, Mobile Quotes, Mobile Shayari in Hindi, Mobile Status in Hindi, Mobile Quotes in Hindi, Phone Shayari in Hindi, Phone Status in Hindi, Phone Quotes in Hindi, Phone Shayari Status Quotes, Smart Phone Shayari, Smart Phone Status in Hindi, Smart Phone Quotes in Hindi आदि दिए हुए हैं. इन्हें जरूर पढ़े.

धूप में निकलो घटाओ को हटाकर देखो,
जिंदगी क्या है मोबाइल हटा कर देखो.

बोया पेड़ बबूल का तो आम कहाँ से होय,
चिपके रहोगे मोबाइल से तो काम कहाँ से होय.

जिन्दगी फूल सी मुस्कुराती रहें,
आप यूँ ही खिल-खिलाती रहें,
मोबाइल से एक व्हाट्सप्प मैसेज कर दो.
ताकि हमको रात भर आपकी याद आती रहे.

मोबाइल शायरी

अक्सर लोगों को अकेलापन डराता हैं,
मगर पास स्मार्ट फ़ोन हो तो बड़ा मजा आता हैं.

इस से पहले की रात हो जाए,
क्यूँ ना एक मुलाक़ात हो जाए,
अपने मोबाइल से एक प्यारा सा MSG ही कर दो,
आवाज़ भी ना हो और बात भी हो जाए.

Mobile Shayari

जिन्दगी एक हसीन खाब है,
बस जीने की चाहत होनी चाहिए,
गम खुद ही ख़ुशी में बदल जायेगी,
हाथ में मोबाइल होनी चाहिए.

Smart Phone Shayari

मरने पर हमे जन्नत मिले ना मिले,
ये हवा ये फिजा मिले ना मिले,
मोबाइल चलाने में कोई कमी मत छोड़ना
क्या पता ऊपर जाकर मोबाइल मिले ना मिले.


मोबाइल के बिना जीवन अधूरा हैं,
इसके कमी को कोई नहीं कर सकता पूरा हैं.

मोबाइल को इक पल ना देखूँ तो चैन आता नहीं,
मोबाइल के सिवा कोई और भाता नहीं.

Mobile Phone Shayari in Hindi

जब तन्हाई में होते है तो उसकी याद बहुत आती हैं,
कैसे भूल जाऊ उसको जो खो गई मोबाइल हमारी हैं.

हर हाथ में मोबाइल,
यूँ कहो मोबाइल का जमाना है,
कौन कितना शरीफ है
ये किसी को नहीं समझाना हैं.

30 मिनट मोबाइल नहीं छूओ तो,
मोबाइल के दिल से आवाज आती है.
मालिक जिन्दा हो या चल बसे.

मोबाइल शायरी इन हिंदी

जिन्दगी गुजरने लगी है अब तो किश्तों पर,
ये कुछ ग्राम का मोबाइल भारी पड़ रहा है रिश्तों पर.

आँगन में नीम और बरगद मुरझाने लगे है,
लगता है घर अब मोबाइल चलाने लगे है.

Mobile Quotes in Hindi

मोबाइल ई मेल ने, कैसा किया कमाल
क्या होता है डाकिया, बच्चे करें सवाल

चुप है जमाना सारा,
चारो ओर बस मोबाइल का शोर है.

Smart Phone Shayari Status in Hindi

गाड़ी चलाते समय ना जाने क्यों मोबाइल चलाते हो,
और दुर्घटना होने पर दूसरे पर आरोप लगाते हो.

मोबाइल स्टेटस

मोबाइल के नशे में इस कदर चूर है,
बैठकर एक कमरे में भी, एक दुसरे से दूर है.

आँखों का तारा है मोबाइल,
आँखों से प्यारा है मोबाइल.

माना मोबाइल लाखों दिलों को मिलाता है,
पर हमें पता नहीं कितना समय हमारा खा जाता है.

Mobile Status in hindi

जबसे लोग मोबाइल के इतने करीब हो गये,
एक-दूसरे को समय देने में उतने ही गरीब हो गये..

सूना पड़ा है मेरे पास का मैदान,
सुना है मोबाइल ने बच्चो का बचपन चुरा लिया है

तुझ में और तेरी याद में एक अलग एहसास है,
मानों बिना इन्टरनेट का कोई मोबाइल मेरे पास है.

इस दौर में इंसान गिर जाए तो हंसी निकल जाती है,
और मोबाइल गिर जाए तो जान निकल जाती है.

Mobile Shayari 2 Lines

कमबख्त ये इश्क नहीं तो क्या है
जो बार-बार मोबाइल उठाते है.

किताबों को सदा के लिए बंद कर दी है अलमारी में,
जिन्दगी उलझी पड़ी है मोबाइल और कंप्यूटर की मारा मारी में.

2 Line Mobile Shayari in Hindi

Phone Shayari


फ़ोन पर फोन करके परेशान करती है,
बीबी मायके जाकर भी कितना परेशान करती है.

वो उदास सा है मेरा फोन काट कर,
उसे यकीं था मेरी कॉल फिर से आएगी.