मनीटैप (Moneytap) पर्सनल लोन कैसे अप्लाई करें
Money Tap एक Instant Personal Loan एप्लीकेशन है जो भारत के 50 से भी ज्यादा बड़े शहरों में Salaried और कुछ Professional Self Employed को लोन की सुविधा प्रदान करवाती है जिनकी मासिक आय कम से कम 30 हजार रूपये की है.ज्यादा जानकारी के लिए पर क्लिक करें
चरण 1 – मनीटैप क्रेडिट लाइन App डाउनलोड करें और रजिस्टर करें
अपनी मूल जानकारी के विवरण को भरें और जानिए रियल टाइम में कि क्या आप लोन के योग्य हैं या नहीं।
चरण 2 – केवाईसी डॉक्यूमेंटेशन
प्री-अप्रूवल के बाद, हम अंतिम अप्रूवल के लिए आपके दस्तावेज़ एकत्र करने के लिए एक केवाईसी विजिट का समय निर्धारित करेंगे।
चरण 3 – फंड का उपयोग शुरू करें
एक बार जब आपको अंतिम स्वीकृति मिल जाती है, तो आपकी क्रेडिट लाइन उपयोग करने के लिए तैयार है – कभी भी, कहीं भी।
चरण 4 – फ्लेक्सिबल ईएमआई (EMI) चुनें
App के माध्यम से 2-36 महीने की फ्लेक्सिबल ईएमआई में अपनी लोन ली गई राशि को चुकाएं। MoneyTap के पर्सनल लोन ईएमआई कैलकुलेटर के साथ, आप अपना निर्णय लेने के लिए लोन राशि, ब्याज दर और लोन अवधि के विभिन्न संयोजनों को आज़मा सकते हैं जो आपके लिए सबसे अच्छे हों।
कैलकुलेटर एक स्पष्ट विवरण देता है कि प्रत्येक ईएमआई मूलधन की ओर कितना जाता है और इसमें से कितना ब्याज बनता है।

अपने मनीटैप खाते के माध्यम से अपने सभी लेन-देन और विवरण, ईएमआई और उपलब्ध क्रेडिट सीमा का ट्रैक रखें।
मनीटैप (Moneytap) पर्सनल लोन को क्यों चुनें ?
- कहीं भी करें इस्तेमाल
- किसी भी गारंटी की कोई ज़रूरत नहीं
- पेपरलेस डॉक्यूमेंटेशन
- पते का प्रूफ (वैध ड्राइविंग लाइसेंस / वैध पासपोर्ट / आधार कार्ड)
- आईडी प्रमाण (वैध ड्राइविंग लाइसेंस / वैध पासपोर्ट / मतदाता पहचान पत्र / आधार कार्ड / पैन कार्ड)
- पैन कार्ड नंबर
- प्रोफेशनल सेल्फी (मनीटैप App पर लिया जा सकता है)
- कम ब्याज दर और सुविधा अनुसार लोन चुकाने की अवधि
- जल्द अप्रूवल
- उपयोग नहीं, कोई ब्याज नहीं
- कम से कम ₹3,000 तक विथड्रॉ करें
Money Tap App se Loan Kaise Milega
Money Tap App से निम्न आसान Step में Instant Personal लोन ले सकते है –
Money Tap App को अपने App Store या Play Store से डाउनलोड कर लीजिये.
इसके बाद अपनी कुछ Basic Information को Fill कर लीजिये जैसे शहर, पैन नंबर और आय, इसके पश्चात जांच कर लीजिये कि क्या आप लोन लेने के लिए Eligible हैं.
अब अपनी KYC Document Submit करके Complete कर लीजिये.
Money Tap App लोन की राशि सीधे आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दी जाती है.
Money Tap se Loan Kaise Le:
अगर आपको Money Tap App से लोन लेने है तो आप नीचे बताई गयी Step को Follow कर सकते हैं –
Step 1 – पहले अपने Play Store या App Store से Money Tap Personal Loan and Credit Line App को डाउनलोड कर लीजिये.
Step 2 – आपको 3 Option मिल जाते हैं Sign In करने के आप Gmail, Facebook या मोबाइल नंबर से Sign Up कर सकते हैं. हमने आपको मोबाइल नंबर की Process बताई है.
Step 3 – इसके बाद आप अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करें और Terms and Condition को Accept करके Get OTP वाले option पर क्लिक करें.
Step 4 – अब आपके द्वारा दर्ज किये गए नंबर पर एक OTP आएगा. आप OTP को दर्ज करके Continue वाले Option पर क्लिक कर लीजिये.
Step 5 – अब आप अपने Gmail ID को भी लिंक कर लीजिये और जो Permission Money Tap App मांगता है उसे Allow कर लीजिये.
Step 6 – इसके बाद आप अपनी Basic Information को Fill कर लीजिये जैसे कि – Name, Date of Birth, Gender और City, और Next वाले option पर क्लिक करें.
money tab Instant Personal cash loan app online apply
Step 7 – अब आपको कुछ अन्य Detail भरने के लिए कहा जाएगा जैसा कि आपकी मासिक सैलरी, किस बैंक में आपकी सैलरी आती है, कैसे आपकी सैलरी आती है.
Step 8 – अब अपने Final Detail को Fill करके Money Tap App पर अपनी लोन लेने की Eligibility को Check कर लीजिये. इसमें आपको निम्न सारी Detail सही Fill करनी है जो Image में हैं.
Step 9 – इसके पश्चात आपको लोन की राशि, और Tenure को Select कर लीजिये. और अपने Important Document को अपलोड करके KYC Complete करवा लीजिये.
Step 10 – अब कुछ ही देर में लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में Transfer कर दी जाती है. कभी – कभी कुछ दिनों का समय भी लग सकता है.
इस Process को Follow करके आप Money Tap App से लोन लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं. अब आप समझ गए होंगे कि Money Tap App से लोन कैसे मिलता है.
Money Tap App से लोन लेने के लिए योग्यता :
Money Tap App पर लोन लेने के निम्न Eligibility Criteria हैं –
- आवेदक की नागरिकता भारतीय होनी चाहिए.
- आवेदक की उम्र 23 साल या उससे अधिक होनी चाहिए.
- आपकी न्यूनतम सैलरी 30 हजार रूपये प्रतिमाह होनी चाहिए, अगर आपकी सैलरी 30 हजार रूपये प्रतिमाह से कम है तो आप इस एप्लीकेशन से लोन नहीं ले सकते हैं.
- एक स्व नियोजित पेशेवर जैसे डॉक्टर, वकील या बिजनेसमैन को भी Money Tap App से लोन मिल जाता है अगर उनकी मासिक आय 30 हजार रूपये है.
- अभी Money Tap एप्लीकेशन पुरे भारत में लोन की सुविधा प्रदान नहीं करवाती है यह कुछ बड़े शहरों में ही लोन प्रदान करवाती है.
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.