प्रेरणादायक स्पीच ( Motivational speech in hindi )

Motivational speech in hindi, motivational quotes, Motivational lines in hindi

प्रेरणादायक भाषण से हमारे जीवन में बहुत बड़ा परिवर्तन आता है, दोस्तों जीवन में आगेबढ़ने के लिए हम सभी को हमेशा मोटिवेट रहना बहुत आवश्यक है,ठीक उसी प्रकार जिस प्रकार से आग चलने रहने के लिए कोयले की जरूरत पड़ती है वैसे ही जीवन में सफल और आगे बढ़ते रहने के लिए मोटिवेशन होना चाहिए.

Life changing speech in hindi


जब हम किसी दूसरे जैसा बनने की कोशिश करते हैं, तो हम हमेशा दूसरे स्थान पर रहते हैं, इसलिए भीड़ का हिस्सा न बनकर अपनी पहचान बनाने की कोशिश करनी चाहिए . क्योंकि इंजन को कोई नहीं खिचता है वह ख़ुद अपनी ऊर्जा से चलता है, लेकीन डिब्बों को चलाने के लिए इंजन कि जरुरत पड़ती है.

मेहनत हमेशा परिणाम लेकर लाती है, लेकीन हमें विश्वास होना चाहिए कि हम किसी काम को कर सकते हैं इसलिए उस रहस्य को जानने कि कोशिश करनी चाहिए , जों हमें सफलता का रास्ता दिखाएं.

किसी मकसद को हासिल करने के लिए मेहनत करना बहुत जरूरी है, लेकिन उससे कहीं ज्यादा जरूरी है कठिन परिस्थितियों में ख़ुद पर नियंत्रण रखना. क्योंकी कोई भी मिसाइल सिर्फ मिसाइल नहीं होती है, बल्की वह उस सोच से उपजती हैं जों किसी भी मुल्क पर मंडरा रहे खतरो को कम करने का दबाव बनाती हैं. इसलिए मिसाइल से प्रेरणा लें और ख़ुद को डर से बाहर निकाले. तब आप कठिन परिस्थितियों में भी ख़ुद पर नियंत्रण रख सकते हैं.

प्रेरणादायक स्पीच फॉर सक्सेस

नदी जब पहाड़ या हिम से निकलती है, तो उसका कोई नक्शा पास नहीं होता कि सागर किधर है. नदी बिना नक्शे के सागर तक पहुंच जाती है. क्योंकि वह हमेशा आगे बढ़ती रहती है इस लिए आपको भी सफलता पहुंचने के लिए नदी की तरह निरंतर आगे बढ़ते रहना चाहिए.
अगर आप बिना रुके निरंतर बढ़ते रहते हैं, तो सफलता आपको मिलनी ही है.

ज़िन्दगी में जीत और हार तो हम सबकी सोच बनाती है,
जो मान लेता है वो हार जाता है, को ठान लेता है वो जीत जाता है

शिखर पर पहुंचने के लिए कोई शॉर्टकट नहीं है , ऊंचाई पर पहुंचने का रास्ता तेज या आसान नहीं होता और अच्छी बातें जल्दी नहीं सीखी जाती है. यानी तेज गति से कोई काम तुरंत नहीं होता क्योंकि सफलता सही समय और सही दशा में मिलती है वैसे भी हर चीज के लिए समय निश्चित है। इस लिए समय के साथ चलिए। आप जो काम कर रहे हैं उसमे खुश रहने की कोशिश करिये और किसी कारण से अगर उस काम में मन नहीं लगता तो शायद वह काम आपके लिए नहीं बना है । यदि रफ्तार से आगे बड़ोगे, तो वक्त से आगे निकल जाओगे।

Motivational speech for students in hindi


काबिल बनो, कामयाबी तो झक मारकर आपके पास आएगी लेकिन बड़ी सफलता पाने के लिए थ्री इडियट्स के चतुर राम लिंगम की तरह नहीं, रैंचो की तरह मेहनत करनी होगी क्योंकि मेहनत का कोई शॉर्टकट नहीं होता। ज़िन्दगी में खुद को साबित करने के लिए मौके बहुत मिलते हैं।

हमें उन मौकों को तलाशना होगा और हमेशा आगे बढ़ते रहना होगा यदि एक बार पिछड़ गए, तो यह मत समझो कि हम ज़िन्दगी की दौड़ में पीछे रहे गए, बल्कि मुश्किलों से जूझते हुए आगे बढ़ते चलो क्योंकि मुश्किलों को जीतने वाला ही विजेता कहलाता है।

कोई भी परीक्षा सिर्फ हमारे जीवन का एक हिस्सा है, इसे ज़िन्दगी नहीं बनाना चाहिए
अगर आप किसी परीक्षा में फ़ैल भी हो जाते हैं, तो चिंता करने की वजह, अपनी गलतियों से सीखकर आगे बढ़ने को ही असली सफलता कहते हैं
सफलता तब मिलती है, जब आप सफल लोगों जैसे काम लगातार करते रहते हैं।

Powerful Motivational speech in hindi

मेहनत सफलता का इधन है, इसलिए मेहनत करना जरूरी है यदि मेहनत नहीं करोगे, तो सफलता की गाड़ी कभी भी
प्लेटफॉर्म से आगे नहीं बढ़ पाएगी. इसलिए महत्वाकांक्षी बनिए, महत्वकांक्षा platform और मंजिल के बीच का सफर तय करने में काम आती हैं.

सफलता का मूल्य मेहनत है, और काम में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने के बाद जितने और हारने का मोका भी आपके हाथों में है। सफलता के लिए विश्वास, विश्वास के लिए दर्ड संकल्प, संकल्प के लिए शांति और शांति के लिए सृजनशीलता जरूरी है लेकिन सृजनशीलता के लिए मौन रहना जरूरी है।

इसलिए जब भी संभव हो, मौन रहो मौन में उतरने पर कल्पना के पंख लग जाएंगे मस्तिष्क सृजनशीलता हो जाएगा और आप विश्व में अपनी सफलता का परचम फहराएंगे.

Life changing speech in hindi


यदि आप भेड़ियों की संगत में रहते हैं , तो गुर्राना सीखेंगे , यदि आप पक्षियों के साथ रहते हैं, तो शिखरों को छूना सिखंगे कहावत है कि आयाना आदमी का चेहरा दिखाता है.. मगर उसकी असली पहचान तो उसके चुने गए दोस्तों से होती है। इस लिए जीवन के नियमों को जानिए, फिर उनमें से कुछ को तोड़िए सीमाओं को मत मानिए, क्योंकि अच्छे को अच्छा स्वीकार कर लेना, कोई अच्छी बात नहीं है।

मेलविन इवांस ने कहां था कि भविष्य का निर्माण वे लोग करते हैं, जो यह जानते हैं श्रेष्ठ चिंजो का आना अभी बाकी है और उन्हें लाने में वे स्वयं मदद करेंगे फिर वे संदेह के लिए नहीं रुकते हैं. क्योंकि उनके पास रुकने के लिए समय नहीं होता है।

जुझारू लोग वहीं से अपनी सफलता की शुरुवात करते हैं, जहां दूसरे लोग हार मान लेते हैं. इस लिए उस पत्थर तोड़ने वाले की तरह बनिए, जो चट्टान पर लगातार वार करता है ओर चट्टान के दो टुकड़े कर देता है. यानी जीवन में सफल होने के लिए आपका जुझारू होना जरूरी है।

Motivational speech in hindi


यदि आपको किसी रेत से भरी तश्तरी से लोहे का बुरादा अलग करना हो, तब आप क्या करेंगे या तो लोहे के छोटे छोटे कणों को उंगलियों से टटोलने की कोशिश करेंगे या फिर एक चुंबक को तश्तरी के ऊपर घुमाएंगे, तब बुरादा अलग हो जाएगा।

ठीक वैसे ही आपको सफलता पाने के लिए प्रयास करना होगा क्योंकि कर्म की थाली में लोहा सफलता होती हैं और असफलता बुरादा, जिसे जुनून वाला चुंबक अपनी और आकर्षित कर लेता है। यह एक प्रयोग है, इसे अपनाकर देखें फिर आपके मुंह से निकलेगा वाह।

जो लोग जितने सफल होते हैं. वे जीवन उससे अधिक असफल हुए हैं क्योंकि असफलता ही सफलता की बुनियाद खड़ी करती हैं फिर उस बुनियाद पर जो बिल्डिंग खड़ी होती है, वो शिखर को अपने नजदीक खींचती हैं.

इस लिए जब आप कामयाब लोगों की सफलता की कहानियां पड़े, तब आप उनकी असफलताओं की गिनती भी जरूर करें लेकिन याद रखें, कामयाब लोग उन असफलताओं को सबक और सीख का नाम देते हैं.

इस लिए हमें भी असफलताओं से सीखना चाहिए, और आगे बढ़ते रहना चाहिए यही सफलता का रहस्य है.

ज़िन्दगी एक दौड़ है उसके साथ साथ जिंदग तो होड़ भी है, लेकिन होड़ का मतलब फर्स्ट आना नहीं है, बल्कि दौड़ना है दौड़ में बने रहने से आप किसी स्थान पर तो पहुचेंगे ही, इसलिए कहां गया है कि जो ज़िन्दगी की दौड़ से बाहर हो जाता है, वो कुत्ते की मौत मारा जाता है. जो दौड़ता रहता है, वह प्रशंसा पाता है, यानी प्रशंसा के बिना सृजनशीलता अधूरी है, और सृजनशीलता के बिना सफलता अधूरी है.

Life changing speech in hindi


हमारे मुंह से निकले शब्दों में हमारा भविष्य छिपा होता है और आप कल कहां पहुंचेंगे यह आपके मुंह से निकलने वाले शब्दों से पता चलता है क्योंकि जो आप बोलते हैं, वह मन के भीतर छिपे विचारों की आवाज होती है.

लोग कहते कि नशे में मुंह से हमेशा सच निकल जाता है, क्योंकि तब सच कहने की हिम्मत आ जाती है, जबकि सच यह है कि हर शब्द सच के किसी ने किसी बीज को लेकर बैठा होता है.

और वह शब्दों के रूप में सामने आता है इसलिए यह न सोंचे कि शब्द तो शब्द ही है, बल्कि शब्द आपका भविष्य है
आप जो मान लेते हैं, आज नहीं तो कल वह आप बन जाते हैं.

life changing motivational speech in hindi


जुनून का होना सफलता की कुंजी है, क्योंकि यह एक ऐसा गुण है, जो आपके लिए सफलता के द्वार खोल देता है और हर चीज को संभव बना देता है, जुनून होने पर सामान्य व्यक्ति भी शिखर पर पहुंच सकता है.

यानी सफलता इस बात पर निर्भर नहीं करती है कि आप क्या करते हैं और क्या प्राप्त करते हैं, बल्कि इस बात पर ज्यादा निर्भर करती हैं की आपके अंदर जुनून कितना है।

बुरी आदतें डालना आसान है, लेकिन उनके साथ रहना जीना मुश्किल होता है, अच्छी आदतें डालना मुश्किल होता है, लेकिन उनके साथ जीना आसान होता है क्योंकि हर चीज आसान होने से पहले मुश्किल होती है. इसलिए काम करने की आदत डालें, फिर उस आदत को दिनचर्या में बदल दें, तब आपके व्यक्तित्व का विकास होगा और आप उत्कृष्ट काम करने के आदि हो जाएंगे.

जरा सोचिए, सूर्य, पृथ्वी, चांद सितारे क्या एक क्षण भी ठहर सकते हैं? क्या प्रकृति की कोई चीज आराम करती हैं? जब यह बिना रुके चल सकते हैं, तो आप क्यों नहीं चल सकते हैं.

आपको तो 24 घंटे में से सिर्फ 8 घंटे ही काम करना पड़ता है, कहावत है कि मनुष्य का शरीर कार के पहियों की तरह होता है. जब तक कार चलती है, तब तक तो पहिए भी चलते हैं.

लेकिन जब कार खड़ी हो जाती है, तो पहिए भी जाम हो जाते हैं यानी कि जब तक आप मेहनत करते रहेंगे आपको सफलता मिलती रहेगी जिस दिन आप रुक गए मान लीजिए सफलता भी रुक गई.

Motivational speech in hindi


उत्साह के साथ चल रही चींटियो को देखिए कभी, उनमे से एक चींटी राह पर यों ही ऊँगली रखकर चींटी को रोककर देखिए, वह रुकेगी नही बल्कि उंगली के चारो और गुमकर रास्ता खोजने का प्रयास करेगी. उसके रास्ते में कितनी भी मुश्किलें क्यों ना आए वह अपना सफ़र जारी रखेगी मरकर गिर जाने तक वह अपनी यात्रा जारी रखेगी. और आखिरी सांस तक हिम्मत नही हारेगी, क्योकि हार मानकर रुक जाना भी तो म्रत्यु के समान है.

इसी प्रकार हर व्यक्ति को अपने जीवन में आखिरी सांस तक प्रयास करते रहना चाहिए, क्योकि छोटी छोटी मुश्किलों से हार मान लेने वाला व्यक्ति कभी भी सफलता के सिखर पर नही पहुँच पाताहै, बल्कि वह कही का नही रहता है.

What is motivation in hindi ?


मोटिवेशन वह होता है जो हमें हमारे लक्ष्य तक पहुंचने के लिए हमें प्रेरित करता है. किसी भी व्यक्ति को motivation यह बताता है कि क्यो आपको वह कार्य करना चाहिए.

Motivation कोयले में आग की तरह होता है, जों हमेशा जलते रहना चाहिए, तभी आप अपना लक्ष्य हासिल कर सकते हैं. Motivation आपको अपने सामाजिक आर्थिक और आध्यात्मिक कार्य में मदद करता है।

हर व्यक्ति को जीवन में मोटिवेशन की जरुरत पड़ती है, क्योंकि जीस प्रकार आग के जले रहने के लिए कोयले कि आवश्यकता पड़ती हैं. ठीक उसी प्रकार जीवन में आगे बढ़ते रहने के लिए motivation की जरुरत पड़ती है।

Q.2 Motivation कितने प्रकार का होता है?


आमतौर पर motivation दो ही प्रकार का होता है, A inside motivation and outside motivation अर्थात एक बाहरी मोटिवेशन होता है, और दूसरा अपने अन्दर का होता है.

Q. 3 What are inside ( inner ) motivation in hindi


आंतरिक प्रेरणा वह होती है, जों व्यक्ती अंदर से किसी कार्य को करने का जुनून पैदा होता है, अर्थात् वह किसी को देखकर या बाहरी चमक और कोई अपेक्षा के कोई कार्य करता है. उसे inner side motivation कहते हैं।

Inside motivation में बहुत ताकत होती है, जिसके कारण व्यक्ती किसी में लक्ष्य हासिल कर सकता है।

What is internal motivation example in hindi

Inside अर्थात internal motivation का कि आप किसी force के बिना आप अपने लक्ष्य को हासिल करने में लगे रहते हैं. जहां पर आपको बाहरी मोटिवेशन की जरुरत नहीं पड़ती है, यहीं internal motivation होता है.

Q 4 What is out side motivation in hindi


Out side motivation का मतलब आप किसी की सफ़लता देखकर मोटिवेट होते हैं, या किसी का motivational speech सुनकर या देखकर मोटिवेट होते हैं। उसे ही out side motivation कहते हैं. दोस्तों out side motivation ज्यादा समय तक नहीं रहता है, यह आपको थोड़े समय के लिए तो मोटिवेट कर सकता है।

Conclusion
ऊपर दिए गए प्रेरणादायक स्पीच motivational speech in hindi को पड़कर आप सफलता हासिल नहीं कर सकते हैं सफल होने के लिए इन motivational speech का जीवन में पालन भी करना है. क्योंकि सिर्फ पड़ने से कुछ नहीं होता है अधिकांश लोग उस समय हार मान लेते हैं जहां से सफलता की दूरी कुछ ही रहें जाती है
धन्यवाद.