Taj Mahal Shayari – हम आपके लिए Taj Mahal Shayari In Hindi लेकर आये है. ताजमहल को प्रेम का प्रतीक माना जाता हैं.
हजारों-लाखों मजदूरों की मेहनत, कलाकारों की चित्रकारी, सफेद संगमरमर, बहुमूल्य रत्नों से सुसज्जित ताजमहल अतिभावन लगता था.
इसका निर्माण शाहजहां ने अपनी पत्नी मुमताज की याद में बनवाया था. इसे देखने के लिए लोग देश-विदेश से आते हैं.
इस पोस्ट में कुछ बेहतरीन Taj Mahal Shayari, TajMahal Status, Taj Mahal Quotes, Taj Mahal Par Shayari, Taj Mahal Love Shayari In Hindi , Taj Mahal Fb Status In Hindi, आदि इस पोस्ट में दिए हुए हैं. अगर आपको हमारी शायरी पसंद ए तो इसको अपने दोस्तों और परिवार वालो के साथ शेयर करे। और दोस्त कॉमेंट करना ना भूले। .
Taj Mahal Shayari
जब इश्क का जादू चलता है
तभी सेहरा में फूल खिलता है
जब कोई दिवाना यु मचलता है
तब कोई इमारत ताजमहल बन निकलता है
रिश्ते ताजमहल की तरह होते हैं,
उनकी खूबसूरती को सभी देखते हैं
पर उन्हें बनानें में लगी ‘मेहनत’ और ‘वक्त’
किसी को महसूस नहीं होता
सिर्फ इशारों में होता इश्क अगर,
इन अलफाजों को खुबसूरती कौन नवाजता ?
बस इमारत बन के रह जाता “ताज महल”
अगर इश्क इसे अपनी पहचान ना देता..
मै भी बना दूंगा महल
तू मुमताज़ बनके तो दिखा
Taj Mahal Shayari In Hindi
किसकी खूबसूरती का दीदार करें हम,
आज वो और ताजमहल दोनों एक साथ हैं.
कोई तो बात होगी मोहब्बत मे
वरना एक महरूम के लिए ताजमहल कहाँ बनता॥
shayari on taj mahal
ज़िंदा है शाहजहाँ की मोहब्बत अब तक,
गवाह है मुमताज़ की उल्फत अब तक,
जाओ देख आओ ताज महल को यारों ,
पत्थर से टपकती है चाहत अब तक…
संगमरमर की तू बात न कर मुझसे,
मैं अगर चाहुँ तो तेरी इबादत लिख दूँ,
ताजमहल भी उठ जायेगा जाएगा चूमने के लिए,
में जो अगर तेरे आँखों की क़यामत लिख दू
Taj Mahal Love Shayari In Hindi
झूम के जब यारो को पिला दी,
दिलो ने चुपके चुपके दुआ दी,
एक कमी थी दिल के ताज-महल में,
मैंने तेरी तस्वीर सजा दी…
Taj Mahal Shayari In Hindi 2 Line
शहर के हर गली में ताज होता।
गर मेरे इसक में भी अक्स-ए-मुमताज होता।