Unnat bharat Shyari
आत्म निर्भर ही असली कहानी
लगा दो इसमें अपनी पूरी जवानी
देश को बढ़ाना है खुद को बचाना है
दुनिया वालो को भारत का पराक्रम दिखाना है
होगा भारत उन्नत मिलेगा हमें जन्नत
हम जानते है दुनिया वालो को बताओ इसकी कीमत
थोड़ा पढ़ो ज्यादा करो
करने से ही होगी पूरी मन्नत
हमें मिल जल के करना है भारत को उन्नत
स्वच्छता अभियान अपनाना है
पूरे भारत को स्वच्छ बनाना है
उन्नत भारत अभियान Shayari
स्वच्छता अभियान है हम सबका अभियान
आओ मिलकर सभी दे अपना योगदान
रोगों को दूर भगाना है
तो स्वच्छता को अपनाना है
स्वच्छता अभियान Shayari
स्वच्छ रखो सुंदर रखो, भारत देश है विशाल
आओ बनायें साथियों, हिन्दोस्तान ख़ुशहाल
इस तरह हो हर जगह स्वच्छता, चमके सारा हिंदुस्तान
कोरोना बनी है महामारी
ये संसार पर है अति भारी
भारत में भी यह छा रही है
हम सबको बड़ा डरा रही है
हमें नहीं डरना है
समझदारी से लड़ना है
घर के भीतर रहना है
मेल-जोल नहीं रखना है
shayari on unnat bharat
हाथों को हर घंटे साबुन से अच्छे से धोना है,
घर को खुद को साफ़ -सुथरा रखना है।
गरम खाना खाना है
पानी को भी गुनगुना करके पीना है
सरदी खांसी से नहीं घबराना है
सांस भी फूले और जाड़ा साथ सताए,
तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएँ
लक्षण अगर कोरोना के पाएँ
तो तुरंत अपनों से भी दूरी बनाएँ,
नाक-मुाँह को कपड़े से ढंककर रखें