Virat Kohli Quotes In Hindi
बल्ले से निकालूंगा रनों का अम्बार
ज्यादा उड़ोगे तो मुँह से करूँगा वॉर
Balle se nikaalunga runo ka ambaar
jyada udoge to muh se karunga waar
खेलना जानता है रनो का सैलाब है;
विराट नाम है उसका, रिकार्ड्स बेहिसाब है !!
Virat Kohli Shayari
khelna jaanta hai rano ka sailaab hai
viraat naam hai uska ,records behisaab hai
उसके प्यार में वो हर नामुमकिन काम किया
सारे नहीं पर कुछ 100 अनुष्का के नाम किया
uske pyaar me wo har naamumkin kaam kiya
saare nahi par kuch 100 anushka ke naam kiya
विराट देश में खुशियों का माहौल बनाता है
क्या हिन्दू क्या मुस्लिम सबको एन्जॉय कराता है
विराट मेरा नाम और बॉल को मरना मेरा काम
पन्गा मत लेना मेरे से कर दूंगा तेरा भी काम तमाम
viraat mera naam aur ball ko marna mera kaam
panga mat lena mere se kar dunga tera bhi kaam tamaam
विराट कोहली शायरी
ना किसी का जात है ना किसी से बात है
कहाँ गैरो में वो दम है जो विराट में बात है
Naa kisi ka jaat hai naa kisi se baat hai
kahaan gairo me wo dam hai jo viraat me baat hai
बॉलर की खैर नहीं आउट कर दे जो विराट को,
अगली बार पिटे जाओगे भूलेगा नहीं जान जाओ बात को
bowler ki khair nahi out kar de jo viraat ko
agli baar pute jaoge ,bhulega nahi jaan jao is baat ko
विराट तुम बढे चलो रिकार्ड्स तुम गढ़े चलो
रनो का पहाड़ हो ,तेरी शेर वाली दहाड़ हो
तुम हर ख़ुशी हो हर गम हो तुम्ही सारे जज़्बात हो
हमने विव रिचर्ड्स नहीं देखा पर तुम हमारे विराट हो
एक अच्छा खिलाड़ी बनने के लिए आपको टैलेंट की ज़रुरत होती है. एक महान खिलाड़ी बनने के लिए आपको कोहली जैसे ऐटीट्यूड की ज़रुरत होती है. सुनील गावस्कर
विराट कोहली छोटे प्रारूप का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है जो मैंने देखा है. वो एक पक्का जीनियस है. कुमार संगाकारा
विराट कोहली पर कथन
विराट कोहली के पास सुपर नेचुरल टैलेंट है. एल्विन कालीचरण
विराट कोहली एक जीनियस है और दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है~ जावेद मियांदाद
मैंने सचिन को देखा है लेकिन मुझे कहना होगा कि उसमे ( विराट कोहली ) उसकी तरह खेलने की क्षमता है.इयान हिली
मुझे विराट कोहली को बैटिंग करते देखना पसंद है. मुझे उसका आक्रोश और गहरा जूनून जो मुझमे भी हुआ करता था; पसंद पसंद है. वह मुझे मेरी याद दिलाता है.Viv Richards विव रिचर्ड्स
यदि मुझे वर्ल्ड क्रिकेट में अभी दो बेस्ट बैट्समेन चुनने हों तो मेरे दिमाग में सिर्फ दो नाम आयेंगे. एक एब डी वीलियर्स और दूसरा विराट कोहली~ नासिर हुसैन
विराट कोहली पर प्रेरणा दायक कथन
हमें विराट कोहली दे दो… हमारे सारे प्लेयर्स ले लो.पाकिस्तानी पत्रकार
विराट पे जितना अधिक प्रेशर होता है वो उतना ही अच्छा खेलता है. हरभजन सिंह
विराट एक दुर्लभ प्रतिभा है. गैरी क्रिस्टन
विराट कोहली की जबरजस्त कहानी जानने के लिए क्लिक करिये