लॉक डाउन के बाद बिजनेस आइडिया
लॉक डॉन ने आम जनता और देश की अर्थव्यवस्था को हिला कर रख दिया है। देश की अर्थव्यवस्था में गिरावट की वजह से देश की नींव पूरी हिल चुकी है। मंदी की वजह से देश का ज्यादातार नागरिक आज के समय में बेरोजगार है। नौकरी छूट जाने की वजह से उन्हें अपने भविष्य की चिंता सताने लगी है।
निवेशकों को ऐसा कौन सा रास्ता मिलेगा जहां पर भविष्य के लिए निवेश करने पर उन्हें बेहतर मुनाफा प्राप्त हो सकेगा? इन सभी सवालों का जवाब आज हम अपनी इस पोस्ट में आपके लिए लेकर आए हैं। इस पोस्ट से आपकी काफी सारी समस्याओं का हल शायद हो सकता है जिसके लिए आपको इसे अंत तक पढ़ना होगा।

after-lockdown-business-ideas-hindi
लॉक डाउन के बाद के बिजनेस आइडिया
हमारे देश को कोरोनावायरस ने अपने पंजे में कस रखा था और अभी भी काम धंधे पूर्ण रूम से चालू नहीं हुए हैं। परंतु आज हम आपको कुछ ऐसे नए व्यवसाय के बारे में बताने जा रहे हैं जो स्थिति को ध्यान में रखते हुए बेहद फायदेमंद भी है और जल्द ही मुनाफा कमाने वाले भी। तोला डाउन खत्म होते ही तुरंत अपनाए नीचे दिए गए आइडियाज को..
कोरोना ओवन की बिक्री का व्यवसाय
बेंगलुरु एक ऐसा शहर जिसे आईटी सेक्टर के नाम से भी जाना जाता है। लॉग 9 मटीरियल स्टार्टअप नामक कंपनी जो बेंगलुरु में स्थित है उन्होंने एक कोरोना ओवन नाम का प्रोडक्ट निर्माण कर दिखाया है। उस प्रोडक्ट के बारे में कंपनी ने बताया है कि यह एक ऐसा यंत्र है जिस यंत्र के द्वारा आसानी से बैक्टीरिया एवं वायरस को मात्र 10 मिनट के अंदर ही खत्म किया जा सकता है।
वह यंत्र कुछ इस प्रकार बनाया गया है जो अपनी अल्ट्रावॉयलेट लाइट के इस्तेमाल से सामान को सैनिटाइज भी कर सकता है। साथ ही उस सामान पर मौजूद अनेक प्रकार के बैक्टीरिया और वायरस को भी समाप्त कर सकता है।
आज की भयावह स्थिति को ध्यान में रखते हुए आने वाले भविष्य में इस यंत्र की डिमांड कितनी ज्यादा अधिक होने वाली है इसका अंदाजा तो आप स्वयं ही लगा सकते हैं। तो आप आसानी से इस बिजनेस आइडिया को आरंभ करके चंद दिनों में ही काफी आमदनी अर्जित कर सकते हैं।
हाइजीन हुक का उत्पादन एवं बिक्री का व्यवसाय
हाइजीन हुक वायरस के खतरे को देखकर बनाया गया हो। यह एक ऐसा उत्पाद है जिसका इस्तेमाल आप बिना हाथ लगाए दरवाजा ( मुख्य रूप से सार्वजनिक )खोलने लिफ्ट अथवा ऐसी चीजों को खोलने में लगा सकते हैं जो हो। जिस पर सबके हाथ लगे हो ऐसी चीजें जल्द ही वायरस फैल आती है ऐसे में सब के द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली वस्तुओं पर इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।

इस हुक का निर्माण लंदन में मौजूद एक डीडीबी नामक कंपनी द्वारा किया गया है। कुछ ऐसा ही विभिन्न प्रकार का हुक स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के विशेषज्ञों द्वारा भी बनाया गया है। इसका निर्माण कुछ ऐसे मेटेरियल को मिलाकर किया गया है जिस पर कोई भी वायरस ज्यादा समय तक जीवित नहीं रह सकता है।

ऐसे में यदि कोई व्यक्ति इस हुक की खरीदारी और बिक्री का काम आरंभ कर दें तो वह लॉक डाउन खुलने के बाद तुरंत ही काफी ज्यादा मुनाफा कमा सकता है।
मास्क बेचने का व्यवसाय
आज के समय में घर से बाहर निकलने के लिए हमें मास्क की आवश्यकता पड़ने लगी है। एक ऐसा माल जो हमारे कान, नाक और मुंह में जाने वाले विभिन्न वायरस को बाहर ही रोकने का काम करता है। परंतु यदि आपको कोई ऐसा मास्क प्राप्त हो जाए जो वायरस को आपके शरीर में प्रवेश करने से रोकने के साथ-साथ उसे मास्क के पास आते ही मार दे तो कैसा रहेगा।
लंदन की एक कंपनी जिसका नाम वायरस स्टैटिक है। उस कंपनी ने ऐसे ही एक मास्क का निर्माण कर दिखाया है। यह कुछ इस प्रकार से तैयार किया गया है जो 96% तक बड़े से बड़े वायरस का खात्मा करने में सक्षम है।
अगर आप चाहे तो लॉक डाउन खुलने के तुरंत बाद इस मास्क का व्यापार करना आरंभ कर सकते हैं। क्योंकि गंभीर परिस्थिति को देखते हुए आने वाले समय में ऐसे मास के की आवश्यकता पूरी दुनिया को पड़ने वाली है।
महिलायें घर बैठे कमा सकती है लाखों, घरेलु बिजनेस आईडिया जानने के लिए यहाँ क्लिक करें
एंटीबैक्टीरियल फैब्रिक का व्यवसाय
कोरोनावायरस के के बाद दिमाग में नए-नए आइडियाज भी आने लगे हैं। एक कंपनी ने एंटीबैक्टीरियल फैब्रिक का निर्माण किया है जो हमें वायरस से सुरक्षित रख सकता है।
इसराइल में एक ऐसी स्टार्टअप सोनू भैया नामक कंपनी ने एक ऐसे कपड़े का निर्माण कर दिखाया है जिसके प्रयोग से किसी भी भयंकर वायरस से बचाव किया जा सकता है। इसराइल में करीब 2 लाख मास्क बनाए गए और वितरित किए गए वे सभी मास किसी फैब्रिक से बने हुए थे।
उस कंपनी का दावा है कि इस फैब्रिक मैं कुछ इस प्रकार की वस्तुओं का इस्तेमाल किया है जो लंबी अवधि तक चलती रहेंगी और करीब 100 बार से ज्यादा धोने पर भी खराब नहीं होगी। लॉक डाउन करने के बाद आप ऐसे ही कुछ फैब्रिक से बने प्रोडक्ट बेचने का व्यवसाय आरंभ कर सकते हैं जो कि काफी मुनाफा कमाने वाले हो सकते हैं।
कार के लिए कोरोना शील्ड का व्यवसाय
कोरोनावायरस ने इंसान के साथ-साथ कार जैसे चार पहिया वाहन को भी बार-बार धोने और साफ करने पर मजबूर कर दिया है। इतना कुछ करने के बाद भी सुरक्षा की कोई गारंटी तो रहती नहीं है लेकिन नई तकनीकों की बात की जाए तो कार के लिए एक ऐसी वायरस शील्ड तैयार कर दी गई है जिसके इस्तेमाल से कार पर कोई भी वायरस टिक नहीं पाएगा।
एंटीमाइक्रोबियल्स कोटिंग से तैयार की गई यह शील्ड यदि किसी कार पर एक बार लगा दी जाए तो इस तकनीक के जरिए सैनिटाइज होने वाली कार को अगले 4 महीने तक किसी भी प्रकार के वायरस अथवा माइक्रो ऑर्गेनाईजम के खतरे से बचाया जा सकता है। इस एंटीमाइक्रोबियल्स के इस्तेमाल के बाद आप अपनी कार को कोरोनावायरस से संपूर्ण सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं। आने वाले भविष्य में यह व्यवसाय आपको बहुत ज्यादा मुनाफा कमा कर देने वाला है क्योंकि कार तो आज के समय में सबकी जरूरत बन चुकी है।
हेल्थ से संबंधित प्रोडक्ट के मैन्युफैक्चरिंग और ट्रेडिंग का व्यवसाय
कोरोनावायरस ने हेल्थ का सही मतलब लोगों को समझा दिया है। जिसकी वजह से हेल्थ केयर प्रोडक्ट की मांग दिन-प्रतिदिन बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। ऐसे में यदि आप स्वयं किसी हेल्थ केयर प्रोडक्ट का मैन्युफैक्चर का व्यवसाय आरंभ कर सकते हैं तो आप शीघ्र ही अच्छा मुनाफा अर्जित कर सकते हैं। जिसमें आप मास्क बनाने का काम हैंड सैनिटाइजर बनाने का काम हैंड ग्लव्स, अथवा विभिन्न प्रकार के हेल्थ केयर प्रोडक्ट निर्माण कर सकते हैं।
कम खर्च मे नये बिज़नस की शुरवात करने के लिए कुछ आइडिया यहाँ पढ़ें
पेपर नैपकिन का मैन्युफैक्चरिंग व्यवसाय
पेपर नैपकिन का इस्तेमाल आमतौर पर होटल ,रेस्टोरेंट में भी होता ही है। परंतु वर्तमान समय में पेपर नैपकिन को आने वाले समय का भविष्य है क्योंकि आज की परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए आने वाली परिस्थिति को सरल और खतरे से दूर रखने के लिए पेपर नैपकिन का इस्तेमाल बढ़ने वाला है।
भविष्य में पेपर नैपकिन का इस्तेमाल आपके घर, दफ्तर के साथ-साथ सभी दुकान अथवा बड़े मॉल में भी होता हुआ आपको दिखाई देगा। इसलिए पेपर नैपकिन मैन्युफैक्चरिंग व्यवसाय आने वाले भविष्य के लिए एक बहुत बड़ा मुनाफा कमाने वाला व्यवसाय बन सकता है। साथ ही यह एक ऐसा व्यवसाय है जो एमएसएमई उद्योगों के अंदर शामिल किया गया है जिसकी वजह से आपको इस व्यवसाय को आरंभ करने के लिए सरकार की तरफ से लोन भी आराम से मिल जाएगा।
इंपोर्ट और एक्सपोर्ट का व्यवसाय
यदि कोई बहुत ज्यादा क्रिएटिव माइंड वाला व्यक्ति है और अपना व्यवसाय शुरू कर सकता है और भविष्य में एक अच्छा लाभ भी काम आ सकता है तो ऐसे व्यक्ति को तुरंत अपना एक व्यवसाय आरंभ करके उसे इंपोर्ट और एक्सपोर्ट अवश्य करना चाहिए। अपने व्यवसाय के विकास को बढ़ाने के लिए इंपोर्ट और एक्सपोर्ट करना बेहद आवश्यक है जिससे आपको आने वाले भविष्य में बहुत ज्यादा मुनाफा कमाने का मौका मिल सकता है।
सिरेमिक टाइल्स का ट्रेडिंग व्यवसाय
सिरेमिक टाइल कुछ इस तरह की टाइल होती है जो बेहद आकर्षक और देखने में बहुत सुंदर लगती हैं। लोगों की व्यस्तता के कारण उन्होंने अपना घर तो बसा लिया है परंतु अपने घर को सजाने का सपना वे आज तक पूरा नहीं कर पाए हैं। बहुत से लोग ऐसे हैं जो लॉक डाउन में घर बैठे अपने घर को सजाने और संवारने का सपना पूरा करने में जुटे हुए हैं।
घर को खूबसूरत बनाने के लिए अधिकतर लोग सिरेमिक टाईल का इस्तेमाल करते हैं। तो आने वाले भविष्य में सेरेमिक टाइल की मांग धीरे-धीरे बहुत ज्यादा बढ़ने वाली है क्योंकि पुराने घर को नया बनाने के लिए सेरेमिक टाइल की मांग बढ़ने वाली है। इसलिए आप लॉक डाउन खुलते ही तुरंत सेरेमिक टाइल का व्यवसाय आरंभ कर सकते हैं जो आपके लिए बेहद लाभकारी हो सकता है।
कार को वॉशिंग और सैनिटाइज करने का व्यवसाय
वायरस के कारण आज के समय में घर से बाहर निकलने के बाद किसी भी चीज को हाथ लगाते हुए बहुत ज्यादा डर लगता है। ऐसे में जब अगर लोगो के पास कार हो तो उसे घर के अंदर खड़ा नहीं किया जा सकता । कुछ प्रतिशत लोग अपनी कार को खुद ही वॉश करके सैनिटाइज करने का काम करते हैं। परंतु कुछ लोग सैनिटाइज और कार वॉशिंग के लिए एक अच्छे स्थान की तलाश में रहते हैं। कार वॉशिंग और सैनिटाइजिंग का काम आरंभ करके आप उनकी तलाश खत्म कर सकते हैं।
साथ ही आप उनकी सहायता करके अपना व्यवसाय भी धीरे धीरे चला सकते हैं। वर्तमान समय के साथ-साथ भविष्य में भी आपको इस व्यवसाय से अच्छा खासा प्रॉफिट प्राप्त करने का अवसर मिल सकता है।
लॉक डाउन के बारे में किसी ने सोचा होगा परंतु अंदाजा नहीं लगाया होगा कि इस प्रकार इस तरह अपने घर परिवार के साथ समय बिताना पड़ेगा। सकारात्मक दृष्टि से देखा जाए तो यह मौका बहुत अच्छा है क्योंकि जीवन की व्यस्तता से दूर अपने परिवार के साथ समय बिताने का मौका शायद कम लोगों को ही प्राप्त होता होगा।
ऐसे लोगों के लिए भी यह बहुत अच्छा अवसर है जो बहुत ज्यादा क्रिएटिव है और अपने आइडिया के साथ कुछ करने का मन बना रहे हैं। यह एक ऐसा समय है जहां पर आप शांत मन और शांत जगह पर बैठकर कुछ ऐसे आईडिया प्लान कर सकते हैं
आप लॉक डाउन खुलते ही तुरंत अपनाकर अपना व्यवसाय आसमान की बुलंदियों तक ले जा सकते हैं। हमारे द्वारा बताए गए सारे आईडियाज बहुत ज्यादा क्रिएटिव है जिनके बारे में शायद लोगों ने सोचा भी नहीं होगा परंतु यदि आप इनमें से कोई भी आईडिया पसंद करते हैं तो उसे तुरंत अपना सकते हैं और उससे जुड़ी प्लानिंग बनाना आज से ही आरंभ कर सकते हैं।
FAQ
Q : लॉकडाउन के बाद किस व्यवसाय में ज्यादा मुनाफा होगा ?
Ans : लॉकडाउन के खत्म होने के बाद सबसे ज्यादा मुनाफा मेडिकल क्षेत्र के व्यवसाय में होगा जैसे सैनिटाइजर, मास्क, हैंड ग्लव्स आदि को बनवाने में होगा.
Q : सन 2021 में कौन सा व्यवसाय शुरू कर सकते हैं ?
Ans : वर्ष 2021 में आप कम निवेश करके अनेकों प्रकार के व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं जैसे कि – मास्क बनाने का व्यवसाय, सैनिटाइजर बनाने का व्यवसाय, पेपर नैपकिन बनाने का व्यवसाय और साथ ही सेरेमिक टाइल्स का व्यवसाय इत्यादि.
Q : लॉकडाउन में हाई डिमांड वाले कौन से व्यवसाय हो सकते हैं ?
Ans : लॉकडाउन में ऐसे कई व्यवसाय हैं, जो आपको अच्छा मुनाफा प्रदान करेंगे, जैसे मेडिकल का क्षेत्र, टेक्सटाइल का क्षेत्र, घर पर मास्क बनाने का काम इत्यादि.Q : लॉडाउन के बाद शुरू किए जाने वाले व्यवसाय में से सबसे सुरक्षित व्यवसाय कौन सा है ?
Ans : लॉकडाउन के बाद आप आयात निर्यात का बिजनेस शुरू कर सकते हैं क्योंकि आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत श्री नरेंद्र मोदी जी भी ऐसे निवेशकों के लिए कुछ आर्थिक सहायता भी प्रदान करने का निर्णय लिए है.
Excellent site you’ve got here.. It’s difficult to find quality writing like yours these days. I really appreciate people like you! Take care!!
Having read this I believed it was rather enlightening. I appreciate you finding the time and energy to put this information together. I once again find myself personally spending a lot of time both reading and posting comments. But so what, it was still worth it!
Spot on with this write-up, I really feel this site needs a lot more attention. I’ll probably be returning to read more, thanks for the info.
A motivating discussion is worth comment. I do think that you need to write more on this issue, it may not be a taboo subject but generally people don’t discuss such subjects. To the next! All the best!
After looking over a few of the blog articles on your web site, I truly like your technique of writing a blog. I added it to my bookmark webpage list and will be checking back soon. Please visit my website too and let me know how you feel.
Very good article. I’m dealing with a few of these issues as well..
rikvipb.com chương trình VIP ưu đãi cực lớn cho thành viên thân thiết
rikvipb.com cập nhật lịch thi đấu nhanh như chớp
rikvipb.com ưu tiên cập nhật bảo mật đảm bảo an toàn