Bhakti songs (भक्ति गाने)
भारत एक धार्मिक देश है और इस वजह से ,भक्ति गानों ( भक्ति सोंग्स, bhakti songs,bhakti gane,bhakti songs,bhakti gana,hindi bhajans,gulshan kumar songs mp3 free download )की हमेशा से मांग रही है. पाठक दर्शक और श्रोता गण सभी को भक्ति गाने सुनने में आनंद आता है बहुत सारे गायक भक्ति गानों के कारण बहुत प्रसिद्ध हुए कबीर दास को प्रसिद्धि 600 साल पहले मिली .आज के जमाने में अनूप जलोटा अनुराधा पौडवाल सोनू निगम जैसे कलाकार कलाकार भक्ति गानों के कारण प्रचलित हुए हैं.
हम इस लेख में आपको भक्ति गानों की लिस्ट देने वाले हैं. यह गाने सर्वोच्च लोकप्रिय भक्ति गाने भक्ति सोंग्स है. इन गानों के Lyrics गीत भी दिए हुए हैं
अनूप जलोटा का बोलो राम राम राम बहुत प्रसिद्ध हुआ गाना है यह भक्ति सॉन्ग बच्चों से लेकर बड़ों तक सुना गया है इसको सुनने के लिए जहां यहां पर क्लिक करें . इस गाने के बोल नीचे दिए हुए हैं
bolo raam raam anoop jalota
जग में सुन्दर है दो नाम
जग में सुन्दर है दो नाम,
चाहे कृष्ण कहो या राम
बोलो राम राम राम,
बोलो श्याम श्याम श्याम
जग में सुन्दर है दो नाम,
चाहे कृष्ण कहो या राम
बोलो राम राम राम,
बोलो श्याम श्याम श्याम
माखन ब्रज में एक चुरावे,
एक बेर भीलनी के खावे
प्रेम भाव से भरे अनोखे,
दोनों के है काम
चाहे कृष्ण कहो या राम
जग में सुन्दर है दो नाम,
चाहे कृष्ण कहो या राम
बोलो राम राम राम,
बोलो श्याम श्याम श्याम
एक कंस पापी को मारे,
एक दुष्ट रावण संहारे
दोनों दीन के दुःख हरत है,
दोनों बल के धाम
चाहे कृष्ण कहो या राम
जग में सुन्दर है दो नाम,
चाहे कृष्ण कहो या राम
बोलो राम राम राम,
बोलो श्याम श्याम श्याम
एक ह्रदय में प्रेम बढावे,
एक ताप संताप मिटावे
दोनों सुख के सागर है,
और दोनों पूरण काम
चाहे कृष्ण कहो या राम
जग में सुन्दर है दो नाम,
चाहे कृष्ण कहो या राम
बोलो राम राम राम,
बोलो श्याम श्याम श्याम
एक राधिका के संग राजे,
एक जानकी संग विराजे
चाहे सीता-राम कहो,
या बोलो राधे-श्याम
चाहे कृष्ण कहो या राम
जग में सुन्दर है दो नाम,
चाहे कृष्ण कहो या राम
बोलो राम राम राम,
बोलो श्याम श्याम श्याम
जग में सुन्दर है दो नाम,
चाहे कृष्ण कहो या राम
बोलो राम राम राम,
बोलो श्याम श्याम श्याम
Jag Mein Sundar Hain Do Naam
Chaahe Krishna Kaho Ya Ram
Bolo Ram, Ram, Ram
Bolo Shyam, Shyam, Shyam
Makhan Brij Mein Ek Churaave
Ek Ber Bhilni Ke Khaave
Prembhav Se Bhare Anokhe
Donon Ke Hain Kaam
Chaahe Krishna Kaho Ya Ram
Jag Mein Sundar Hain Do Naam
Chaahe Krishna Kaho Ya Ram
Bolo Ram, Ram, Ram
Bolo Shyam, Shyam, Shyam
Ek Kams Paapi Ko Maare
Ek Dusht Ravan Samhare
Donon Deen Ke Dukh Harat Hain
Donon Bal Ke Dhaam
Chaahe Krishna Kaho Ya Ram
Jag Mein Sundar Hain Do Naam
Chaahe Krishna Kaho Ya Ram
Bolo Ram, Ram, Ram
Bolo Shyam, Shyam, Shyam
Ek Radhika Ke Sang Raaje
Ek Janaki Sang Biraaje
Chaahe Sita-Ram Kaho
Ya Bolo Radhe-Shyam
Jag Mein Sundar Hain Do Naam
Chaahe Krishna Kaho Ya Ram
Bolo Ram, Ram, Ram
Bolo Shyam, Shyam, Shyam
Ek Hriday Mein Prem Badhaave,
Ek Taap Santap Mitaave,
Donon Sukh Ke Sagar Hain,
Aur Donon Pooran Kaam,
Chaahe Krishna Kaho Ya Ram
Jag Mein Sundar Hain Do Naam
Chaahe Krisna Kaho Ya Ram
Bolo Ram, Ram, Ram
Bolo Shyam, Shyam, Shyam
उसी तरह अनूप जलोटा का दूसरा गाना मैं नहीं माखन खायो भगवान श्रीकृष्ण को समर्पित है इस गाने को नीचे हैं इस गाने को सुनने के लिए CLICK करें
मैया मोरी मैं नहिं माखन खायो | अनूप जलोटा
anup jalota bhakti song
मैया मोरी मैं नहिं माखन खायो |
भोर भयो गैयन के पाछे, मधुवन मोहिं पठायो ।
चार पहर बंसीबट भटक्यो, साँझ परे घर आयो ॥
मैं बालक बहिंयन को छोटो, छींको किहि बिधि पायो ।
ग्वाल बाल सब बैर परे हैं, बरबस मुख लपटायो ॥
तू जननी मन की अति भोरी, इनके कहे पतिआयो ।
जिय तेरे कछु भेद उपजि है, जानि परायो जायो ॥
यह लै अपनी लकुटि कमरिया, बहुतहिं नाच नचायो ।
‘सूरदास’ तब बिहँसि जसोदा, लै उर कंठ लगायो ॥
Aisi laagi lagan bhakti song Anup Jalota
कृपया वीडियो देखने के लिए यहां पर क्लिक करें
ऐसी लागी लगन
मीरा हो गयी मगन
ऐसी लागी लगन, मीरा हो
गयी मगन
वो तो गली गली हरी गुण
गाने लगी
महलों में पली
बन के जोगन चली
महलों में पली, बन के
जोगन चली
मीरा रानी दीवानी कहाने
लगी
ऐसी लागी लगन, मीरा हो
गयी मगन
कोई रोके नहीं
कोई टोके नहीं
मीरा गोविन्द गोपाल
गाने लगी
कोई रोके नहीं, कोई टोके
नहीं
मीरा गोविन्द गोपाल
गाने लगी
बैठी संतो के संग
रंगी मोहन के रंग
मीरा प्रेमी प्रीतम को
मनाने लगी
वो तो गली गली हरी गुण
गाने लगी
ऐसी लागी लगन
मीरा हो गयी मगन
ऐसी लागी लगन लागी
ऐसी लागी लगन लागी
ऐसी लागी लगन लागी
ऐसी लागी लगन लागी
ऐसी लगन
ऐसी लगन
ऐसी, ऐसी, ऐसी लगन
लागी रे
राणा ने विष दिया
मानो अमृत पिया
मीरा सागर में सरिता
समाने लगी
आे राणा ने विष दिया,
मानो अमृत पिया
मीरा सागर में सरिता
समाने लगी
दुःख लाखों सहे, मुख से
गोविन्द कहे
मीरा गोविन्द गोपाल
गाने लगी
वो तो गली गली हरी गुण
गाने लगी
ऐसी लागी लगन
मीरा हो गयी मगन
ऐसी लागी लगन मीरा हो
गयी मगन
वो तो गली गली हरी गुण
गाने लगी
महलों में पली, बन के
जोगन चली
मीरा रानी दीवानी कहाने
लगी
ऐसी लागी लगन, मीरा हो
गयी मगन
ऐसी लागी लगन
ऐसी लागी लगन
ऐसी लागी लगन
Shree krishna hare murari jagjit singh
कृपया यहां पर क्लिक करें श्री कृष्णा गोविन्द हरे मुरारी, वीडियो देखने के लिए
sri krishna govind Murari | श्री कृष्णा गोविन्द हरे मुरारी
श्री कृष्णा गोविन्द हरे मुरारी,
हे नाथ नारायण वासुदेवा॥
हे नाथ नारायण…॥
एक मात स्वामी सखा हमारे,
हे नाथ नारायण वासुदेवा॥
हे नाथ नारायण…॥
॥ श्री कृष्णा गोविन्द हरे मुरारी…॥
बंदी गृह के तुम अवतारी
कही जन्मे कही पले मुरारी
किसी के जाये किसी के कहाये
है अद्भुद हर बात तिहारी॥ है अद्भुद…॥
गोकुल में चमके मथुरा के तारे
हे नाथ नारायण वासुदेवा॥
॥ श्री कृष्णा गोविन्द हरे मुरारी…॥
अधर पे बंशी ह्रदय में राधे
बट गए दोनों में आधे आधे
हे राधा नागर हे भक्त वत्सल
सदैव भक्तों के काम साधे॥ सदैव भक्तों…॥
वही गए वही गए वही गए
जहाँ गए पुकारे
हे नाथ नारायण वासुदेवा॥
॥ श्री कृष्णा गोविन्द हरे मुरारी…॥
गीता में उपदेश सुनाया
धर्म युद्ध को धर्म बताया
कर्म तू कर मत रख फल की इच्छा
यह सन्देश तुम्ही से पाया
अमर है गीता के बोल सारे
हे नाथ नारायण वासुदेवा॥
॥ श्री कृष्णा गोविन्द हरे मुरारी…॥
त्वमेव माता च पिता त्वमेव
त्वमेव बंधू सखा त्वमेव
त्वमेव विद्या द्रविणं त्वमेव
त्वमेव सर्वं मम देव देवा
॥ श्री कृष्णा गोविन्द हरे मुरारी…॥
राधे कृष्णा राधे कृष्णा
राधे राधे कृष्णा कृष्णा॥
राधे कृष्णा राधे कृष्णा
राधे राधे कृष्णा कृष्णा॥
हरी बोल, हरी बोल,
हरी बोल, हरी बोल॥
राधे कृष्णा राधे कृष्णा
राधे राधे कृष्णा कृष्णा
राधे कृष्णा राधे कृष्णा
राधे राधे कृष्णा कृष्णा॥
anuradha paudwal mp3 bhakti songs अनुराधा पौडवाल का शिव अमृतवाणी भी बहुत मशहूर है अब तक यूट्यूब पर 10 करोड़ बार देखा जा चुका है कृपया यहां पर क्लिक करें वीडियो देखने के लिए
shiv amritwani full anuradha paudwal
कल्पतरु पुन्यातामा, प्रेम सुधा शिव नाम
हितकारक संजीवनी, शिव चिंतन अविराम
पतिक पावन जैसे मधुर, शिव रसन के घोलक
भक्ति के हंसा ही चुगे, मोती ये अनमोल
जैसे तनिक सुहागा, सोने को चमकाए
शिव सुमिरन से आत्मा, अध्भुत निखरी जाये
जैसे चन्दन वृक्ष को, दस्ते नहीं है नाग
शिव भक्तो के चोले को, कभी लगे न दाग
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय!!
दया निधि भूतेश्वर, शिव है चतुर सुजान
कण कण भीतर है, बसे नील कंठ भगवान
चंद्र चूड के त्रिनेत्र, उमा पति विश्वास
शरणागत के ये सदा, काटे सकल क्लेश
शिव द्वारे प्रपंच का, चल नहीं सकता खेल
आग और पानी का, जैसे होता नहीं है मेल
भय भंजन नटराज है, डमरू वाले नाथ
शिव का वंधन जो करे, शिव है उनके साथ
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय!!
लाखो अश्वमेध हो, सोउ गंगा स्नान
इनसे उत्तम है कही, शिव चरणों का ध्यान
अलख निरंजन नाद से, उपजे आत्मा ज्ञान
भटके को रास्ता मिले, मुश्किल हो आसान
अमर गुणों की खान है, चित शुद्धि शिव जाप
सत्संगती में बैठ कर, करलो पश्चाताप
लिंगेश्वर के मनन से, सिद्ध हो जाते काज
नमः शिवाय रटता जा, शिव रखेंगे लाज
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय!!
aaya tere bhawan bhakti song sonu nigam
आए तेरे भवन दे दे अपनी शरण में मगन . यह गाना मां वैष्णो देवी पर गाया गया है और भक्तों में बहुत प्रचलित है गाने को सोनू निगम और अनुराधा पौडवाल ने गाया है . गाने के बोल इस प्रकार हैं ,
कृपया यहां पर क्लिक करें वीडियो देखने के लिए hindi bhakti song video mp4 download,gulshan kumar bhakti songs pk free download,gulshan kumar bhakti songs,gulshan kumar bhakti video songs,
songs.pk bhakti song free download जैसे शब्दों से भी लोग कुछ भक्ति गाने ढूंढते हैं. हमारा मानना है की आप देश की पॉपुलर प्लेटफॉर्म्स से ही गाने सुने
आये तेरे भवन, देदे अपनी शरण,
रहे तुझ में मगन, थाम के यह चरण ।
तन मन में भक्ति ज्योति तेरी, हे माता जलती रहे ॥
उत्सव मनाये, नाचे गाये,
चलो मैया के दर जाएँ ।
चारो दिशाए चार खम्बे बनी हैं,
मंडप में आत्मा की चारद तानी है ।
सूरज भी किरणों की माला ले आया,
कुदरत ने धरती का आँगन सजाया ।
करके तेरे दर्शन, झूमे धरती पवन,
सन नन नन गाये पवन, सभी तुझ में मगन,
तन मन में भक्ति ज्योति तेरी, हे माता जलती रहे ॥
फूलों ने रंगों से रंगोली सजाई,
सारी धरती यह महकायी ।
चरणों में बहती है गंगा की धरा,
आरती का दीपक लगे हर एक सितारा ।
पुरवैया देखो चवर कैसे झुलाए,
ऋतुएँ भी माता का झुला झुलायें ।
पा के भक्ति का धन, हुआ पावन यह मन,
कर के तेरा सुमिरन, खुले अंतर नयन,
तन मन में भक्ति ज्योति तेरी, हे माता जलती रहे ॥
Songs.Pk Bhakti Song Free Download
भजन को वीडियो Bhakti Song को डाउनलोड करने का सबसे आसान तरीका पोस्ट के निचे बताया गया है
पहला कदम
सबसे पहले जिस Youtube वीडियो को डाउनलोड करना है पर उसके लिंक पर जाए
दूसरा कदम ,जैसे की वीडियो का लिंक ये है. निचे फोटो पर क्लिक करें। लिंक खुल जायेगा
जय माँ वैष्णो देवी Jai Maa Vaishnodevi Film Songs I Hindi Movie Songs I Full HD Video Songs Juke Box
अब इस वीडियो को डाउनलोड करने के लिए Youtube लिंक में Youtube के बाद के बाद X2 जोड़ दे इस प्रकार
Https://Www.Youtubex2.Com/Watch?V=MoQkYreWwL0
तीसरा कदम
जैसे ही आप वो जोड़ेंगे आपको एक निचे लिंक खुल जायेगा जो कुछ इस प्रकार दिखेगा
चौथा कदम
उस पेज पर Download File Mp3 ब्लू रंग में आपको एक निचे लिखा हुआ दिखेगा । उसपर क्लिक करिये
पांचवा कदम
आपका गाना डाउनलोड हो गया है
इस प्रकार कोई भी किसी भी वीडियो को मुफ्त में डाउनलोड कर सकता है
You have noted very interesting details! ps decent website.Blog money
naturally like your web site however you need to take a look at the spelling on several of your posts. A number of them are rife with spelling problems and I find it very bothersome to tell the truth on the other hand I will surely come again again.