Childhood quotes in hindi
बच्चें को थोड़ा सा प्यार दीजिये और बदले में सब कुछ पा लीजिये. – जॉन रस्किन
बच्चों को उपदेशों ( आलोचकों ) से अधिक आदर्शों की जरूरत होती हैं.
– जोजफ जुबेर
बच्चों का न भूत होता है न भविष्य. वे आज (वर्तमान) का आनन्द लूटते हैं जो हममें से बहुत कम लोग करते हैं. – लॉ ब्रूयार

बच्चे का सम्मान करें जरूरत से ज्यादा. उसके माता या पिता नहीं बनें. उसके एकांत जीवन में खलल न डालें. – राल्फ वाल्डो एमर्सन
बचपन में लगी चोट पर माँ की हल्की-हल्की फूँक और कहना कि बस अभी ठीक हो जाएगा. वाकई अब तक कोई मरहम वैसा नहीं बना. – अज्ञात
बचपन में मेरे पास घड़ी नहीं था पर समय बहुत था… अब बड़ा हो गया हूँ और हाथो में घड़ी भी है पर समय नहीं हैं. – अनाम
बचपन की सबसे बड़ी गलतफहमी यहीं थी कि बड़े होते ही जिन्दगी बड़ी मजेदार हो जायेगी. – अज्ञात
Childhood Motivational quotes in hindi

जिस तरह सवेरा दिन को दिखाता हैं, उसी तरह बचपन आदमी को दिखाता हैं. – जॉन मिलटन
बच्चे जब छोटे होते है, माता-पिता को मूर्ख बनाते है; जब बड़े होते हैं उन्हें पागल बनाते हैं. – जार्ज हरबर्ट
वो बचपन की अमीरी ना जाने कहाँ खो गयी, जब पानी में हमारे भी जहाज चलते थे.
सुकून की बात अब मत कर ऐ दोस्त, जवानी में बचपन वाला इतवार नहीं आता हैं.
बचपन के वो दिन भी कितने खूबसूरत थे. खेलते-खेलते चाहें छत पर सोयें या जमीन पर आँख बिस्तर पर ही खुलती थी.
बचपन तो बीत जाता हैं पर बचपन की यादों को सजो कर रखना चाहिए. ये खुशियाँ ही देती है.
बचपन भले ही बात जाए और जवानी फिर बुढ़ापा आ जाए. लेकिन अपने अंदर के बच्चे को मत मरने देना.

ना कुछ पाने की आशा, ना कुछ खोने का डर. बस अपनी ही धुन, बस अपने सपनों का घर. काश मिल जाए फिर मुझे वो बचपन के दिन.
बचपन हैंडराइटिंग सुधरने में गुजर गया और जिंदगी कीबोर्ड पर बीत रही हैं.
बचपन भी कमाल का था खेलते खेलते चाहें छत पर सोयें या ज़मीन पर आँख बिस्तर पर ही खुलती थी !!
झूठ बोलते थे फिर भी कितने सच्चे थे हम ये उन दिनों की बात है जब बच्चे थे हम
सुकून की बात मत कर ऐ दोस्त बचपन वाला इतवार अब नहीं आता
कितने खुबसूरत हुआ करते थे बचपन के वो दिन सिर्फ दो उंगलिया जुड़ने से दोस्ती फिर से शुरु हो जाया करती थी
रोने की वजह भी न थी न हंसने का बहाना था क्यो हो गए हम इतने बडे इससे अच्छा तो वो बचपन का जमाना था…..
आते जाते रहा कर ए दर्द तू तो मेरा बचपन का साथी है
kamagra livraison 24h: acheter kamagra site fiable – Kamagra pharmacie en ligne
Cialis sans ordonnance pas cher Acheter Cialis Cialis generique prix tadalmed.com
Cialis sans ordonnance pas cher: cialis prix – Tadalafil achat en ligne tadalmed.shop
http://kamagraprix.com/# kamagra oral jelly