डॉग शायरी | Dog Shayari in hindi

कुत्ता पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, स्लोगन एवं कविता,कुत्ते की मौत शायरी, best Dog Shayari, Status, Quotes, Slogans, Poetry & Thoughts

Best Dog Dosti Wafadari Shayari in Hindi – इस आर्टिकल में कुत्ते पर शायरी, डॉग दोस्ती शायरी, डॉग शायरी इन हिंदी आदि दिए हुए हैं. इसे जरूर पढ़े और अपना व्हाट्सएप स्टेटस बनाएं.

कुत्ते पर शायरी ( Dog Shayari )

खूबसूरती बदसूरती कुछ नही होती जनाब,
कुत्ते तो उनके पीछे भी जाते है, जिनकी शक्ल अच्छी नही होती।

ये तो कुत्ते है इनकी आदत है पीछे से अक्सर भौकने की,
ये सिर्फ भौकेगें इनमे हिम्मत कहाँ हमे रोकने की।

कुत्ता वफ़ादारी का फ़रिश्ता होता है,
उसका आदमी से वफ़ा का रिश्ता होता है।

डॉग शायरी

भूखा रहता है पर साथ नही छोड़ा,
कुत्ते जैसी वफ़ा इंसानों में कहाँ होती है

शहरों का अजीब रिवाज हो गया है,
लोग कुत्ते तो पाल लेते है पर
माँ-बाप को वृद्धा आश्रम छोड़ आते है।

कुत्ते की आवाज वही समझ सकते है
जो समझने की कोशिश करते है।

Kutta Par Shayari

जब इंसान के खालीपन को कोई अपना नही भर पाता है
तो अक्सर लोग कुत्ते को पाल लेते है।

कुत्ता इस धरती का एक मात्र जीव है
जो आपको खुद से ज्यादा प्यार देता है।

एक कुत्ते के लिए इंसान जो भी कुछ करता है,
उसकी वफादारी के आगे कुछ भी नही है।

अपनों से ज्यादा वफ़ादार तो ये कुत्ते होते हैं ,
अपनी वफादारी निभाने में जान तक दे देते हैं।


कुत्ता वफ़ादारी का फ़रिश्ता होता है,
उसका इंसान से प्यारा रिश्ता होता है.

कुत्ते पर शायरी

वफ़ा का किस्सा जब भी कोई मुझे सुनाये ,
ना जाने क्यों हर बार मुझे कुत्ता याद आये

कुत्ते की वफ़ादारी पर कभी शक नही कीजिये ,
जो शक करते है, कुत्ते उनके साथ नही दीजिये .

कितना अमीर है वो भिखारी
जो भीख माँग कर लाता है,
क्या आपको पता है कि
वो कुत्ते के साथ भी बाँट लेता है

वफादार कुत्ता शायरी

वफ़ा चाहिए तो एक कुत्ता पाल लो,
इंसानों में वफ़ा नही, ये मान लो.

Dog Shayari in English

Bhookha Rha Par Sath Nahi Chhoda,
Kutte Jaisi Wafa Insano Mein Kyon Nhi Hoti.

dog status in hindi

इस पोस्ट में कुत्ते पर शायरी, स्टेटस, कोट्स दिए हुए है. अगर आप कुत्ता पालते है तो एक बार इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े.

कुत्ता ( डॉग ) भेड़िया कुल की एक प्रजाति है. इसकी औसतन उम्र 12-13 वर्ष की होती है. रेबीज नाम भयंकर बीमारी इनके तंत्रिका तन्त्र को प्रभावित करते है. मादा को कुतिया और बच्चे को पिल्ला ( Puppy ) कहते है.

प्राचीन काल में कुत्तो को पालने के मुख्य लाभ थे. कुत्तो का वफ़ादार होना और बचे हुए खाने को कुत्ते खा लेते थे. शिकार में कूत्तो की सूघने की शक्ति का भी उपयोग होता था. अजनबी या किसी संकट के दौरान आवाज करके सबको सर्तक कर देना आदि कारणों से इन्हें साथ रखा जाता था.

वर्तमान समय में इन्हें फिल्मों में एक वफादार जानवर के रूप में दिखाया जाता है. कई फिल्मों में कुत्ते मुख्य भूमिका में भी रहे है. अब कुत्तो का एक बाज़ार बन गया है जहाँ आपको विभिन्न प्रकार के कुत्ते मिल जायेंगे. इनके अस्पताल तक खुल गये हैं. संयुक्त राज्य अमेरिका में लगभग दस करोड़ लोग ऐसे है जिसके पास पालतू कुत्ते है.

Dog Quotes in Hindi


यदि आप वफादार और सच्चा दोस्त ढूंढ रहे है तो एक कुत्ता घर ले आईये

रात में यूं ही नही कुत्ते शोर मचाते है. भूख, दर्द और कभी अंजान के आने की आहट का डर उन्हें भौकने के लिए मजबूर कर देता है.

लोग कहते हैं जब कुत्ता रोता है तो कुछ न कुछ अशुभ होता है. उसकी आँसुओ को देखो कितनी सच्चाई होती है उनमे

कुत्ते की आवाज वही समझ सकते है जो समझने की कोशिश करते है.

कुत्ता स्टेटस ( Dog Status in Hindi )


कुत्ते की वफ़ादारी के किस्से मशहूर है. इंसान को इनसे अभी बहुत कुछ सीखना है.

जब इंसान के सूनेपन को कोई अपना नही भर पाता है तो अक्सर लोग कुत्ते को पाल लेते है.

कोई भी आपकी बातचीत की विशेष प्रतिभा की सराहना नहीं करता जैसा कि कुत्ता करता है.

कुत्ते को सुबह बाहर ले जाना मजबूरी होती है और कई लोग इसी वजह से सुबह की सैर भी कर लेते है.

Dog Quotes in english


EVERYBODY SHOULD HAVE A SHELTER DOG. IT’S GOOD FOR THE SOUL.

A DOG WILL TEACH YOU UNCONDITIONAL LOVE. IF YOU CAN HAVE THAT IN YOUR LIFE, THINGS WON’T BE TOO BAD.

DOGS DO SPEAK, BUT ONLY TO THOSE WHO KNOW HOW TO LISTEN.

YOU CAN USUALLY TELL THAT A MAN IS GOOD IF HE HAS A DOG WHO LOVES HIM.

Dog Status Hindi

मुझे कुत्ते पसंद है. ये वफ़ादार होते है और झूठ नही बोलते है क्योंकि ये बात नही कर सकते है.

यदि आप किसी भूखे कुत्ते को खाना खिलाते है तो वह आपको नहीं काटेगा. यह एक कुत्ते और इंसान के बीच का मुख्य अंतर है.

पैसा आपको एक अच्छा कुत्ता खरीद सकता है, लेकिन केवल प्यार ही उसे पूछ हिलाने पर मजबूर कर सकता है.

RIP Dog Status in Hindi

मेरा सबसे प्यारा दोस्त अब नही रहा. बचपन में जब माँ मारती थी तो वही मुझे बचाता था… RIP

कई बार घर में कुत्ते से प्यार इस कदर हो जाता है कि उसके जाने के बाद जीवन में एक सूनापन सा आ जाता है. MY SWEETEST DOG… RIP

माना तुम मुझे चले गये पर तुम्हारी यादों को अपने दिल में सम्भाल कर रखा है. MY LOVELY DOG… RIP

हम सबका सबसे प्यारा दोस्त अब हमारे बीच नही रहा. मिस यू शेरू RIP

पता नही कि एक जानवर से इतना प्रेम कब हो गया कि उसके छोड़ जाने पर भी आँखों में आँसू आ गये.

Dog Status in english

THE MORE PEOPLE I MEET THE MORE I LIKE MY DOG.

IF YOU WANT A FRIEND, BUY A DOG.

DOGS ARE NOT OUR WHOLE LIFE, BUT THEY MAKE OUR LIVES WHOLE.

EVERYONE THINKS THEY HAVE THE BEST DOG, AND NONE OF THEM ARE WRONG.

LIFE IS TOO SHORT TO JUST HAVE ONE DOG.

Status on Dog in Hindi

कुत्ते का प्रेम पवित्र होता है. वह आपको अपना पूरा विश्वास देता है. आपको विश्वासघात नही करना चाहिए.

एक कुत्ते के लिए इंसान जितना कुछ करता है, उसकी वफादारी के आगे कुछ भी नही है.


कुत्ते बोलते है लेकिन उनके लिए जिन्हें पता है कि कैसे सुना जाता है.

Wafadar Dog Status in Hindi

वह आदमी अच्छा है. अगर उसके पास एक कुत्ता है जो उससे प्यार करता है.

कुत्ते बड़े ही अनोखे जीव होते है जो बिना शर्त के प्यार देते है.
एक कुत्ता आपको बिना शर्त प्यार सिखाएगा। यदि आप अपने जीवन में ऐसा कर सकते हैं, तो चीजें बहुत बुरी नहीं होंगी।