गुस्सा शायरी | Gussa shayari

Gussa Shayari, Gussa Status in Hindi 2024. हर छोटी बात पर गुस्सा रखोगे। Gussa Quotes Hindi, Narazgi Shayari तो दिल.. Best Gussa Shayari In Hindi 2024

Gussa Shayari

अब तो कुछ भी चाहने से भी डर लगता है मुझको क्योंकि,
जो भी चाहा आज तक मुझे वो हमेशा ही नहीं मिला,
गुस्सा मुझे इस बात का नहीं है की जो सोचा वो नहीं मिला,
बल्कि इस बात का है कि मैंने किसी को चाहा पर मुझे चाहने वाला नहीं मिला।

इतना गुस्सा करोगे जो हमसे तो और दिल में बस जाऊँगा,

हमसफ़र चुनने की आदत बार बार मुझे नहीं,
दिल में बसा लूँ हर किसी को मुझे ऐसी हसरत नहीं,
वो सोचती होगी कि मेरे दूर रहने से वो खुश है,
अब जो तू नहीं तो खुश हूँ मैं इसमें कोई शक नहीं।

Gussa shayari
Gussa Shayari

2 line Gussa Shayari

गुस्सा कर लो चाहे जितना पर नफरत मुझसे मत करना.

क्योंकि गुस्सा करोगे तो मनाऊँगा नफरत करोगे

प्यार हो तो ऐसा कि वो मेरी बरबादी की दुआ करते रहें,
और हम प्यार में उनके लिए आबादी की दुआ करते रहें.
हमारे चाहने में और उनके चाहने में बस इतना फर्क था की,
हम उनका दिल रखते थे और वो हमारा दिल दुखाते रहे।

जितना मन करे तुम मुझसे उतना नफरत करो,
क्योंकि गुस्सा करोगे तो प्यार

Best Gussa Status Shayari Hindi


राज़ ना हो अगर प्यार में तो वो प्यार कैसा,
रूठना ना हो जहाँ पर वहाँ मनाना कैसा,
प्यार करने वाला ही गुस्सा करता है,
तकरार ना हो जिससे कभी वो यार कैसा।

गुस्से में किया हुआ सीधा बात भी,
कई बार लोगों को उल्टा

Gussa Shayari Status

मन तो मेरा भी करता है नाराज़ होने का पर,
फिर याद आया की मानाने वाला तो कोई नहीं है।

जब कोई किसी से प्यार करता है,
तो गुस्सा भी उसी से करता है।

गुस्सा भले ही कर लिया करो मुझसे,
पर दिल में मलाल कभी

Gussa Shayari Status
2 line Gussa Shayari

Gussa Status In Hindi

गुस्सा भी समय समय पर करना ठीक होता है,
पर कहाँ और कब करना है ये समझना मुश्किल होता है।

शांत हो जाता है गुस्सा मेरा वहाँ,
गलती करने वाला मान लेता है अपनी गलती जहाँ।

जब हर छोटी बात पर गुस्सा रखोगे,
तो दिल में

गुस्सा करूँ तुम पर कभी कभी सोचता हूँ,
पर प्यार तुझमे नहीं सोचकर ये हँसता हूँ।

जब हर छोटी बात पर गुस्सा रखोगे,
तो दिल में प्यार कैसे रखोगे।

Gussa Shayari hindi

ऊपर से गुस्सा दिल से प्यार करते हो,
नज़रें चुराते हो दिल बेक़रार करते हो,
लाख़ छुपाओ दुनिया से मुझे ख़बर है,
तुम मुझे ख़ुद से भी ज्यादा प्यार करते हो…

गुस्सा न करो इतना कि वो शिकायत बन जाये,
रहो न दूर इतना की हम अकेले हो जाये,
दुनिया का एक अंदाज़ हमे भी पता है,
प्यार न करो किसी से इतना की वो जरुरत बन जाये…

Gussa Shayari hindi
Gussa Status In Hindi

ज़िन्दगी की राहों में आपको कभी नहीं छोड़ूंगा,
मासूम सा दिल आपका कभी न तोड़ूंगा,
चाहे हो जाओ कितना भी गुस्सा मुझसे ,
फिर भी आपसे कभी मुंह न मोडूँगा …

नाराज क्यूँ होते हो किस बात पे रूठे हो ,
अच्छा चलो ये माना हम ही झूठे तुम सच्चे हो ,
कब तक छुपाओगे तुम हमसे प्यार करते हो,
गुस्से का है बहाना दिल में हम पे मरते हो