सफलता शायरी | Success Shayari in hindi

Success shayari- सफलता का कारण आपका कठिन परिश्रम है अगर आप आज बहुत ही ज्यादा आराम भरी जिंदगी जी रहे हैं और सोचते हैं कि आप एक बहुत अमीर प्रसिद्द इंसान बन जाए तो ऐसा बिल्कुल भी मुमकिन नहीं है

आज तक हम बचपन से हजारों कहानियां पढ़ चुके हैं सिर्फ हमें एक चीज सिखाती हैं कि जिंदगी में सफलता की कुंजी सिर्फ आपकी अपनी मेहनत है. हम इंसान आज के समय में कुछ ऐसी चीजों में खोए हुए हैं जिनसे हमें कुछ मिलना ही नहीं हम तो बस अपने कीमती समय को बर्बाद कर रहे।

यही हमारी जिंदगी का सबसे अच्छा समय है जब हमें अपने लक्ष्य को प्राप्त करना चाहिए क्योंकि एक सफल व्यक्ति ही अपनी जिंदगी को अपने अनुसार जी पाता है बाकी तो बस अपनी जिंदगी को काट लेते हैं

तो फैसला तो सीधा आपके हाथ में है कि आपको अपनी जिंदगी को अपने अनुसार जीना है या फिर बस किसी तरह से काट लेना है क्योंकि समय किसी के लिए रुकता ही नहीं फिर आपकी जिंदगी में ऐसा समय आएगा जब आप कहेंगे काफी देर हो चुकी है अब कुछ किया ही नहीं जा सकता।

success shayari

सफलता पाने के लिए हमारे पास अनेक रास्ते आते हैं पर हमारी सबसे बड़ी कमी यह है कि हम सफलता के रास्तों को नहीं बल्कि सफलता में आए हुए अड़चनों का बहाना बनाकर अपनी मंजिल को पाने की ख्वाहिश को बीच में छोड़ देते हैं.

सफलता एक उद्देश्य या उद्देश्य को प्राप्त करने और पूरा करने की स्थिति है। सफल होने का मतलब है वांछित दर्शन और नियोजित लक्ष्यों की प्राप्ति। इसके अलावा, सफलता एक निश्चित सामाजिक स्थिति हो सकती है जो एक समृद्ध व्यक्ति का वर्णन करती है जो अपने अनुकूल परिणाम के लिए प्रसिद्धि प्राप्त कर सकती थी।

अगर आपको अपने जीवन में सफल होना है तो आप इस पोस्ट में दिए गए सफलता प्राप्त करने हेतु विचारो को पढ़कर प्रोत्साहित हो सकते है|

जो बीत गया उसके लिए सोचा नहीं करते
जो मिल गया उसे कभी खोया नहीं करते
हासिल उन्हे होती है सफलता
जो वक्त और समय पर रोया नहीं करते

Success Shayari in hindi
Success Shayari in hindi

न जाने कैसे परखता है मुझे मेरा खुदा
इम्तेहान भी लेता है और मुझे हारने भी नहीं देता


किसी से अपनी तुलना मत करना
चाँद और सूरज की तुलना
किसी से नहीं की जा सकती
क्योकि दोनों अपने समय पर ही चमकते है

ज़िन्दगी में हर शौक पाला नहीं जाता,कांच की बोतल को हवा में उछाला नहीं जाता
मेहनत करने से रास्ते हो जाते है आसान क्यूंकि कोई काम किस्मत पे टाला नहीं जाता

Success shayari in hindi

मत पूछ कि मंजिल कहाँ है अभी तो चलने का इरादा किया है
कभी ना हारूंगा हिम्मत उम्र भर अपने आप से वादा किया है

माना यु हताश होकर चलना थोड़ा भारी रहेगा
सफ़र जारी है तो यारो संघर्ष भी जारी रहेगा

हौसलों के तरकश में कोशिश का वो तीर जिन्दा रख
हार जाओ चाहे ज़िन्दगी में सब कुछ
फिर भी लड़ने की उम्मीद जिन्दा रखो

shayari on success

उड़ जा तू पंछी बनकर
ना तुझको कोई रोक पायेगा
छु ले जो तू गगन को
हर बन्दा यहाँ तेरे ही गुण गायेगा

Success Shayari in hindi
success motivational shayari

safalta shayari

कुछ समय की ख़ामोशी और फिर शोर आएगा
तुम्हारा सिर्फ वक़्त आया है हमारा दौर आएगा

तो क्या हुआ जो मै आज हार गया
तुम्हारी तरह किसी को चोट तो नहीं दिया

success motivational shayari

अगर अब भी ये खून ना खौला तो खून नहीं वो सिर्फ पानी है
जो जवानी अपने माता पिता के काम ना आए
बेकार वो जवानी है

मंज़िलें नहीं रास्ते बदलने चाहिए
जगा लो जज्बा जीतने का
किस्मत कि लकीरें चाहे बदले न बदले वक़्त जरूर बदलता है

जो मुस्कुरा रहा है, उसे दर्द ने पाला होगा,
जो चल रहा है उसी के पाँव में ज़रूर छाला होगा,
बिना संघर्ष के चमक नहीं मिलती,
जो जल रहा है तिल-तिल, उसी दीए में उजाला होगा

सक्सेस शायरी इन हिंदी

ज़िन्दगी हसीं है ज़िन्दगी से प्यार करो
हो रात तो सुबह का इंतज़ार करो
वो पल भी आएगा जिस पल का इंतज़ार है
आपको बस खुदा पे भरोसा और वक़्त पे ऐतबार करो

हौंसला मत हार, गिरकर ऐ मुसाफिर!,
अगर दर्द यहाँ मिला है, तो दवा भी यहीं मिलेगी!!

Success shayari in urdu

مشکلات سے دور بھاگنا آسان ہے ہر مشکل زندگی میں ایک ٹیسٹ ہے جنہوں نے جرات کو کھو دیا وہ زندگی میں کچھ بھی نہیں ملتا اور جہاں شخص صرف مشکلات سے لڑنے کا مسئلہ ہے
زندگی میں مشکلات کے زوال کے ساتھ گھبراہٹ مت کرو مشکل کام کا بہار یقینی طور پر خوشی لائے گا، خون کی پسینہ کے ساتھ آپ کی کوششیں رو رہی ہے یہ کوششیں صرف کامیاب ہوگی.

वही है जिन्दा, जिसकी आस जिन्दा है,
वही है जिन्दा, जिसकी प्यास जिन्दा है,
साँस लेने का नाम ही जिंदगी नहीं,
जिन्दा वही है, जिसका विश्वास जिन्दा है!!

हैं दुआ मेरी खुदा से के कामयाब करे तुझे
हर तरीके से दूर रखे हर मुश्किल से और तू हर पल खुश रहे दिल से

Success shayari in urdu
Success shayari in hindi for students

Success shayari in hindi for students

तू हौसला रख वो मंजर भी आएगा
प्यासे के पास चलकर समंदर भी आएगा
थक हार के ना रुकना ऐ मंजिल के मुसाफिर
मंज़िल भी मिलेगी मिलने का मज़ा भी आएगा

चलता रहूँगा अपने मजिल के रास्ते पर, चलने में माहिर बन जाऊंगा !!
या तो मंजिल मिल जाएगी, या अच्छा मुसाफ़िर बन जाऊंगा !!

सफलता शायरी

मुझे जागते रहना है क्योंकि अपने सपनों को पाना है
अपनी काबिलियत का करिश्मा इस जग को दिखाना है,
कामयाबी तो हासिल कर ही लूँगा एक दिन
मुझे तो अपनी उँगलियों पर किस्मत को नचाना है।

Success shayari in hindi,सफलता शायरी
सफलता शायरी

जिंदगी जीने का तरीका उन्हीं लोगों को आया है
जिन्होंने अपनी जिंदगी में हर जगह धक्का खाया है,
जमाया है सर्द रातों में खुद को तपती धुप में खुद को तपाया है
वही हुए हैं कामयाब जिंदगी में, उन्होंने ने ही इतिहास रचाया है।

दुआ है कि कामयाबी के हर शिखर पे आपका नाम होगा,
आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा,
हिम्मत से मुश्किलों का सामना करना,
हमारी दुआ है कि वक़्त भी आपका गुलाम होगा…

जिंदगी के सफर में कामयाब होना जितना आसान हैं उतना ही मुश्किल हैं कहने का मतलब यहाँ कुछ भी मुफ्त नहीं हैं

Kamyabi shayari

क्या डर है जो दिन निकल गया अभी तो पूरी रात बाकी है,
यूँ ही नहीं हिम्मत हार सकता मैं अभी तो कामयाबी से मुलाकात बाकी है।

न भीड़ पसंद हो जिनको वो अक्सर तनहा चलते हैं
रौशन करने को किस्मत अपनी सूरज की तरह वो जलते हैं
कितनी भी कठिन हो राह मगर न कभी वो पीछे मुड़ते हैं
पा लेते हैं कामयाबी को जो वक़्त मुताबिक ढलते हैं।

सफलता की शायरी

बेहतर से बेहतर कि तलाश करो
मिल जाये नदी तो समंदर कि तलाश करो
टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से
टूट जाये पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो

ज़िंदगी कि असली उड़ान बाकी है
जिंदगी के कई इम्तेहान अभी बाकी है
अभी तो नापी है मुट्ठी भर ज़मीन हमने
अभी तो सारा आसमान बाकी है

Success shayari in hindi 2 lines

यूँ ही नहीं मिलता कोई मुकाम उन्हें पाने के लिए चलना पड़ता हैं,
इतना आसान नहीं होता कामयाबी का मिलना उसके लिए किस्मत से भी लड़ना पड़ता हैं।
ऊँचे ख्वाबों के लिए दिल की गहराई से काम करना पड़ता है,
यूँ ही नहीं मिलती कामयाबी किसी को मेहनत की आग में दिन रात जलना पड़ता है।

Success shayari in gujarati


મુશ્કેલીઓથી ભાગી જવું સરળ છે દરેક મુશ્કેલ જીવનમાં એક પરીક્ષણ છે જે હિંમત ગુમાવે છે તે જીવનમાં કશું જ મળતું નથી અને ફક્ત મુશ્કેલીઓથી લડતા વ્યક્તિની સમસ્યા ક્યાં છે


જીવનમાં સમસ્યાઓના પતન સાથે ગભરાશો નહીં સખત મહેનતની વસંત ચોક્કસપણે સુખ લાવશે, રક્ત પરસેવો સાથે તમારા પ્રયત્નો રડે છે આ પ્રયત્નો ફક્ત સફળ થશે.

Success shayari in hindi font

परेशानियों से भागना आसान होता है
हर मुश्किल ज़िन्दगी का एक इम्तिहान होता है
हिम्मत हारने वाले को कुछ नहीं मिलता ज़िंदगी में
मुश्किलों से लड़ने वाले के क़दमों में ही तो जहाँ होता है

मत डरना जिंदगी में परेशानियों की पतझड़ से
मेहनत की बसंत खुशियों की बहार जरूर लाएगी,
खून पसीने से सींचना अपनी कोशिशों को
इन कोशिशों के बल पर ही कामयाबी आएगी।

ऊपर हमने आपको (success shayari in hindi images, success shayari download , photo, image, safalta shayari in hindi, सफलता शायरी दो लाइन, सफलता के लिए शायरी, सफलता शायरी इन हिंदी, shayari safalta ki, motivational shayari for students, safalta shayari image, success shayari in hindi 2 lines, motivational shayari download, in hindi 140 words, for students pdf, education shayari in hindi, आदि की जानकारी दी है जिसे आप अपने भाई व दोस्तों व परिजनों के साथ साझा कर सकते हैं और व्हाट्सप्प ट्विटर व फेसबुक पर भी साझा कर सकते हैं |