Kamyabi Shayari in hindi कामयाबी शायरी इन हिंदी : हर इंसान जीवन में कामयाबी चाहता है जिसकी वजह से वह अपने जीवन में बहुत संघर्ष करता है। कई बार बहुत मेहनत करने के बाद सफलता हाथ मिलती है। हमारे देश के कवी और शायरों ने कामयाबी के ऊपर शायरी लिखी है जिन्हे पढ़ कर आप कामयाबी के बारे में जान सकते है और अपने दोस्तों के साथ उसे शेयर कर सकते है |
Kamyabi Shayari in hindi
आप कामयाबी की शायरी, kamyabi shayari in urdu, kamyabi shayari in english, kamyabi shayari images, कामयाबी शायरी हिंदी, शायरी कामयाबी की, कामयाबी कि शायरी, सक्सेस शायरी in urdu, सक्सेस शायरी इन हिंदी, best success shayari in hindi, success ki shayari in gujarati, success shayari sms,कामयाबी शायरी इमेज, kamyabi shayari wallpaper, success शायरी in marathi, success shayaris in hindi ,inspiration msg in hindi के बारे में इस पोस्ट से जान सकते है
परिंदो को मिलती है मंज़िल एक दिन
ये फैले हुए पर उनके पर बोलते है
अक्सर वही लोग खामोश रहते है
जो खुद नहीं उनके हुनर बोलते है
संघर्ष में इंसान अकेला है,
सफलता में दुनिया साथ है,
जिस पर ये जग हँसा है,
इतिहास उसी ने रचा है
sangarsh me isaan akela hai
safalta me duniya saath hai
jis par ye jag hasa hai
itihaas ussi ne racha hai
आस्मां में अकेला चाँद जगमगाता है
मुश्किलों में केवल इंसान डगमगाता है
काटों से घबराना मत मेरे दोस्त
काटों के बिच ही गुलाब मुस्कुराता है
Aasmaan me akela chaand jagamata hai,
mushkilo me kewal insaan dagmagata hai,
kaato se ghabrana mat mere dost
kaato ke bich hi gulaab muskuraata hai
मेरे लक्ष्य है, मंज़र भी है,
चुभते मुश्किलों के खंज़र भी है !!
प्यास भी है, आस भी है,
खाबो के उलझे एहसास भी है !!
mere lakshya hai ,manjar bhi hai
chubhate mushkilo ke khanjar bhi hai
pyaas bhi hai,aas bhi hai
khaabo ke uljhe ehsaas bhi hai
चल निकले हैं सफ़र पर जरूर अंजाम होगा
हौसला रखो खुद से जरूर एक जाम होगा
दिल में ठान लो कामयाबी को अपना बनाने की
उपरवाले का कोई न कोई इंतजाम तो होगा।
chal nikale hai safar par jaroor anjaam hoga
hausal rakho khud se jaroor ek jaam hoga
dil me thaan lo kaamyaabi ko apnaa banaane ki
uparwaale ka koi na koi intejaam to hoga
बदल लो खुद को वक्त के साथ
या फिर अपना वक़्त बदलना सीखो
मजबूरियों को कम कोसो
हर हाल में चलना सीखो
चलो तो ऐसे चलो
कि फ़िक्र हो मुश्किलों को..
उठो तो ऐसे उठो
कि सपने भी खुद पे नाज करे
chalo to aise chalo
ki fikr ho mushkilo ko
utho to aise utho
ki sapne bhi khud pe naaj kare
यूँ ज़मीन पर बैठकर आसमान क्या देखना
पंखो को खोल दो जरा फिर अपनी उड़ान देखना
yu jamin par baith kar asmaan kya dekhna
pankho ko khol do jara fir apni udaan dekhna
कामयाबी शायरी
आँखों में मंजिलें बसी थीं थी
गिरे और सँभालते रहे
आँधियों में कहाँ दम था
चिराग हैं हवा में जलते रहे
ख्वाब टूटे होंगे मगर हौंसले ज़िंदा है
हम तो वही है जहाँ मुश्किलें शर्मिंदा है
khaab tute honge magar hausale jinda hai
hum to wahi hai jahaan mushkile sharminda hai
देखते हैं ये जिंदगी हमें कहाँ तक भटकाएगी
किसी दिन जरूर हमारी कोशिशें रंग लाएंगी,
उस रोज हम आराम से बैठेंगे अपने घरों में
कामयाबी बाहर खड़ी दरवाजा खटखटाएगी
कामयाबी के लिए शायरी
बादलों ने फिर साज़िश की है
जहाँ मेरा झोपड़ी थी वहीं बारिश की
फलक को जिद है बिजलियाँ गिराने को
हम भी आदततन मजबूर है आशियाँ फिर बनाने को
baadalo ne fir saajis ki hai
jahaan mera jhopadi thi wahi baarish ki
falak ko jid hai bijaliyaan giraane ko
hum bhi aadatan majboor hai aashiyaan fir banaane ko
बुलंद रखो हौसला मुठी में मुकाम होगा
मुश्किले होंगी और मुसीबत जिंदगी में आम होगा
ज़िंदा हो तो लहरो में तैरने से क्या घबराना
लहरो के साथ बहना तो लाशो का काम होगा
inspiring shayari in hindi
पलकों पे आँसुओं को क्या सजाना
हर ज़ख़्म भरने के लिए दवा क्या खाना
राहों को मंज़िलों से ना दूर करवाना
मुश्किलें देख कर ना बैठ जाना
palko pe aansuo ko kya sajaana
har jakhm bharne ke liye dawa kya khana
raaho ko manjilo se naa dur karwaana
mushkilo dekh kar naa baith jaana
बेहतर से अच्छे कि तलाश कीजिये
मिल जाये नदी तो समंदर ढूंढिए
टूट जाते हैं शीशे पत्थर कि चोट से
टूट जाये पत्थर ऐसा शीशा खोजिये
behatar se acche ki talaas kijiye ,
mil jaaye nadi to samandar dhundhiye
tut jaate hai sishe patthar ki chot se
tut jaaye pathar aisa sisha khojiye
KAMYABI SHAYARI HINDI FONTS
खोल दो पंख मेरे अभी और उड़ान बाकी है,
मंजिल मिली नहीं है अभी पूरा आसमान बाकी है,
लहरों की ख़ामोशी से समंदर की बेबसी मत समझ
बहुत गहराई है अन्दर , बाहर उतना ही तूफ़ान बाकी है…
टूटने लगे जब हौसले तो याद रखना,
बिना मेहनत के ताज नहीं मिलते,
ढूंढ़ लेते हैं अंधेरों में मंजिल अपनी,
जुगनू कभी रौशनी के मोहताज़ नहीं मिलते
कई बार कश्ती डूब कर निकल सकती है
कई बार शमा बुझ कर जल जाती है
मायूस ना हो इरादे ना बदल
परिस्थितियां किसी भी वक़्त बदल जाती हैं
SUCCESS SHAYARI IN HINDI FONT
मेहनत ही जिनकी पहचान होती है
खुदा उनके साथ होता है
मंजिल जिनकी कामयाबी होती है
उसे पाना ही उनका काम होता है
SHAYARI ON SUCCESS IN HINDI
शाम सूरज को ढलना बताती है,
शमा परवाने को जलना सिखाती है,
गिरने वालों को तकलीफ़ जरूर होती है,
लेकिन ठोकरें ही चलना सिखाती है!!
जिंदगी में कुछ पाना हो तो खुद पर ऐतबार कीजिये
सोच पक्की और क़दमों में रफ़्तार लीजिये
कामयाबी मिल जाएगी एक दिन तुम्हें
बस खुद को आगे बढ़ने के लिए तैयार रखिये
परेशानियों से भागना जरूर आसान होता है
मुश्किल ज़िन्दगी अपने आप में इम्तिहान होता है
हिम्मत हारने वाले को कहाँ कुछ मिलता है
लड़ने वाले के क़दमों में ही तो जहाँ होता है
SUCCESS SHAYARI 2 LINES
ऊँचे ख्वाबों को सचाई में लाने के लिए
दिल की गहराई से काम करना पड़ता है,
यूँ ही कहाँ मिलती है कामयाबी किसी को
मेहनत की चिंगारी में दिन रात जलना पड़ता है।
मत घबराना परेशानियों की पतझड़ से
मेहनत की बसंत बहार जरूर लाएगी,
खून पसीने से सींचना अपनी मंजिलो को
इन पसीनो के बल पर ही कामयाबी आएगी।
naturally like your web site however you need to take a look at the spelling on several of your posts. A number of them are rife with spelling problems and I find it very bothersome to tell the truth on the other hand I will surely come again again.