हौसला शायरी
हमारी कोशिश यह है की आपको हम हौसला शायरी (Motivational Shayari in Hindi for students) पेश करें जिससे आप इनको पढ़ के खुद को साथ साथ दुसरो को भी ऊर्जा दे सकते है .
दोस्तों हर आदमी कुछ करने का प्लान बनता है और उसको पाने के लिए वो अपने हिसाब से मेहनत भी करता है। कई बार वो मेहनत रंग नहीं लाती या फिर सफलता मिलने में समय लगता है। इस दौरान आदमी को अपने ऊपर विश्वास रखना पड़ता है. समय का सही उपयोग बहुत जरूरी है क्यूंकि एक आदमी की औसत आयु 75 साल है.
इसी समय में उसको जीवन में जो करना है करना पड़ता है। कई नए काम करने से पहले हमें बहुत डर लगता है क्यूंकि हमें उस काम के बारे में कुछ नहीं मालूम होता और हार से आदमी शर्मिंदगी महसूस करता है।
दोस्तों ,सभी लोग कभी न कभी थोड़े बहुत demotivate जरूर हो जाते हैं तो वो motivate होना चाहते हैं तो ऐसे में उन्हें Motivational Hindi Shayari की जरूरत होती हैं तो आज कि इस पोस्ट में मैं आप सबसे Motivational Shayari In Hindi में शेयर करूँगा
कोई अपनी जिंदगी से हारकर demotivate होता हैं, कोई पढाई को लेकर demotivate होता हैं, कोई अपनी family से परेशान होकर demotivate होता हैं, या किसी भी प्रकार से demotivate होता हैं तो उसे motivate होने के लिए Hindi Motivational Thought या Inspirational Shayari In Hindi की जरूरत होती हैं तो इस पोस्ट में आप सभी तरह के Hindi Motivational Shayari और उसका images देख पाएंगे
आजकल सभी लोग motivate तो होते हैं, और motivate के साथ साथ लोग अपने social media में भी शेयर करते हैं, वो सभी अपनी फीलिंग को social media के द्वारा express करते हैं, तो Motivational Shayari In Hindi पसंद आये तो अपने दोस्तों से जरूर शेयर करना
इसलिए दोस्तों आज हम आपके लिए प्रेरणा देने वाली हौसला शायरी लाये हैं जो आपकी जिंदगी को एक नया राह दे सकता है.
हौसलों को बुलंद रख रास्तो को नापो ,
दुशमनो की चाल और अपनों को भाँपो ,
तेरा मुकाम तुझे मिल जायेगा ,
बस कड़ी मेहनत वाली मंत्रो को जापो
haunsalo ko buland rakh raashto ko naapo
dushmano ki chal aur apno ko bhaanpo
tera mukaam tujhe mil jayega
bas kadi mehnat wali mantro ko jaapo
अगर कोई व्यक्ति आपसे जलता है तो ये उसकी बुरी आदत नही बल्कि आपकी काबिलियत है जो उसे ये काम करने पर मजबूर करती है
ना पूछो कि मेरी मंज़िल कहाँ हैं, अभी तो सफ़र का इरादा किया है, ना हारूँगा हौंसला उम्र भर, ये मैंने किसी से नहीं खुद से वादा किया है
जिंदगी में कभी किसी अपने का साथ मत छोड़ना, जिंदगी में कभी किसी का दिल मत तोड़ना, बस जिंदगी तो उसे ही कहते हैं, जो एक पल में सारा जहां जी लेते हैं।
Motivational Shayari In Hindi
साहिल पे पहुंचना कश्ती का काम है
समंदर में तूफ़ान जिंदगी का नाम है
सुना होगा तुमने अल्लाह की मर्जी
इंसानी मेहनत से कई लोग बने भगवान् है
sahil pe pahuchna kashti ka kaam hai
samandar me tufaan jindagi ka naam hai
suna hoga tumse allah ki marji
insani mehnat se kai log bhagwaan hai
अकेले रहना बहुत अच्छा है
बजाय उन लोगो के साथ रहना
जो आपकी कद्र नही करते
अच्छी किताबें और अच्छे लोग
तुरन्त समझ नही आते, उन्हें पढ़ना पड़ता है
कोई नही यहां एतबार के काबिल
किसी को राज बताओगे…मारे जाओगे
चार दिन की दुनिया है फिर हिसाब होगा
आज गरीबी में जी ले मेरे दोस्त
कल बादशाहों में अपना नाम होगा
हम कुछ भी जीते जी नही पा सकते
motivational shayari in hindi for students
जब तक हमारे अंदर उसके लिए मर जाने का जुनून न हो
अगर अपनी औकात देखनी है
तो बाप के पैसों का इस्तेमाल करना छोड़ दो
inspiring hindi shayari
Sitaro se aage jahan aur bhi hain
abhi ishq ke intehaan aur bhi hain
mai akela hi chala tha janib e manzil magar
log saath aate ga.e aur karvaan banta gaya
आँखों में देख कितने उजाले है
बादलों में पूरे सफ़ेद थोड़े काले हैं
जिंदगी हर बार सब यु नहीं देगी
नापति है साली कितने दिलवाले है
aankho me dekh kitne ujaale hai
baadalo me pure safed thode kaale hai
jindagi har baar sab yu nahi degi
naapti hai saali kitne dilwaale hai
motivational shayari for students in hindi font
असफलता होती ही है जीतनेवालों के लिए ,
जीवन के जंग में लड़नेवालों के लिए ,
जिंदगी हर पल मौके देती है ,
कुछ कर गुजर और कही मरनेवालों के लिए के लिए
हाथ का मजहब नही देखते परिंदे
जो भी दाना दे खुशी से खा लेते है
हाथ बांधे क्यों खड़े हो हादसों के सामने
हादसें भी कुछ नही है हौंसलो के सामने
लोग कमियां निकालते रहे मुझमे
मैं खामोशी से सफलता के रास्ते पर चल पड़ा
सोचने वालों की दुनिया… दुनिया वालों की सोच से अलग होती है…
Rahat Indori hausla Shayari in hindi
asaflta hoti hai jitne waalo ke liye
jiwan ke jung me ladne walo ke liye
jindagi har pal mauke deti hai
kuch kar gujar aur kahi marnewalo ke liye
khudi ko kar buland itnā ki har taqdir se pahle
ḳhuda bande se ḳhud puche bata teri raza kya hai
बीते हुए कल पे पछताया नहीं करते
हवा में सपने खुद को दिखाया नहीं करते
लड़ना ही एक मात्र उम्मीद है
इसलिए सबको अपना दर्द बताया नहीं करते
वही सफल होता है
जिसका काम उसे निरंतर आनंद देता है
Motivational Hindi Shayar Students
याद रखना कुछ लोग
हमें उनके मतलब के लिए याद रखते है
जिस व्यक्ति में सफलता के लिए आशा और आत्मविश्वास है
वही व्यक्ति उच्च शिखर पर पहुंचते हैं
कमजोर होते है वो लोग जो शिकवा किया करते है
उगने वाले तो पत्थर का सीना चीर के भी उगा करते है
student motivation shayari in hindi
हवाएं रास्ता फेर लेंगी तू लड़ तो सही ,
मायें तुझे घेर लेंगी तू चढ़ तू सही ,
हर लड़ाई जित नहीं होती ,
बिखरने से पहले तू मर तो सही |
hausla shayari in hindi
जिद है मेरी वही आशियाँ बसाने की ,
बारिश में इरादों से आग जलाने की ,
हर कोई सिकंदर नहीं होता ,
लोग करते है चर्चा उसके अफ़साने की |
jidd hai meri whai aanshiyan basane ki
barish me iraado se aag jalaane ki
har koi sikandar nahi hota
log karte hai charcha uske afsaane ki
Hausla Shayari
जीत उन्ही की होती जिनकी लड़ाई होती है
बाकी लोग की खुद से सुनवाई होती है
हारने के कई कारण होते है
हौसले और मेहनत में अक्सर रुसवाई होती है
jit unhi ki hoti jinki ladai hoti hai
baaki log ki khud se sunwaie hoti hai
haarne ke kaaran kai hote hai
hausalo aur mehnat me aksar rushwaaie hoti hai
कश्तियाँ यु ही नहीं साहिल पाती हैं
कभी पलटती कभी खिलखिलाती हैं
कई तूफान देखे होते है समंदर में
कभी डूबती कभी मुस्तकबिल पाती है
kashtiyaan yu hi nahi sahil paati hai
kabhi palati kabhi khilkhilaati hai
kai tufaan dekhe hote hain samandar me
kabhi dubati kabhi mustakbil paati ha
Motivation Shayari In Hindi
अगर तुम्हें यकीन है अपने शक पर
तो हमे भी शक है तुम्हारे यकीन पर
आज तेरे लिए वक्त का इशारा है,
देखता ये जहां सारा है,
फिर भी तुझे रास्तों की तलाश है,
आज फिर तुझे मंज़िलो ने पुकारा है।
जल को बर्फ़ में बदलने में वक्त लगता है,
सूरज को निकलने में वक्त लगता है,
किस्मत को तो हम बदल नही सकते,
लेकिन अपने हौसलो से किस्मत बदलने में वक्त लगता है।
ज़िन्दगी बहुत हसीन है,
कभी हंसाती है, तो कभी रुलाती है,
लेकिन जो ज़िन्दगी की भीड़ में खुश रहता है,
ज़िन्दगी उसी के आगे सिर झुकाती है।
best motivational shayari in hindi for students
लम्बी हो मंजिल तो रास्ता ना मोड़िये ,
अपने सपनो का वास्ता ना छोड़िये ,
कदम कदम पे मुश्किलें होंगी ,
जित वाली आग झुलसता न छोड़िये |
बूझी शमां भी जल सकती है, तूफ़ान से कश्ती भी निकल सकती है, होके मायूस यूँ ना अपने इरादे बदल, तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है.
जो खो गया, उसके लिए रोया नहीं करते, जो पा लिया, उसे खोया नहीं करते, उनके ही सितारे चमकते हैं, जो मजबूरियों का रोना रोया नहीं करते.
उठो तो ऐसे उठो कि फक्र हो बुलंदी को, झुको तो ऐसे झुको बंदगी भी नाज़ करे.
जो मुस्कुरा रहा है उसे दर्द ने पाला होगा, जो चल रहा है .उसके पाँव में छाला होगा, बिना संघर्ष के इन्सान चमक नही सकता, जो जलेगा उसी दिये में तो उजाला होगा.
student motivational shayari
मायूस होके यूँ ना रुक जाना ,
ढलती शाम में कहीं ना झुक जाना ,
रात थोड़ी गहरी होगी ,
सूरज निकलेगा जल्दी कहीं तुम ना चुक जाना |
मुश्किलें दिखने लगे तो हिम्मत बढ़ा
रास्ता भटकने लगे तो जुर्रत दिखा
कीमत तो हर नाचीज़ की होती है
पहले अपनी तू थोड़ी कीमत तो बढ़ा
किसी भी उम्मीद के बिना, हमेशा सबका अच्छा करने की कोशिश करना, क्योंकि किसी ने कहा है की, जो लोग फूल बेचते है, उसके हाथों में खुश्बू रह ही जाती है.
कश्ती डूब कर निकल सकती है, शमा बुझ कर भी जल सकती है. मायूस ना हो इरादे ना बदल किस्मत किसी भी वक़्त बदल सकती है.
वही है जिन्दा, जिसकी आस जिन्दा है, वही है जिन्दा, जिसकी प्यास जिन्दा है. श्वास लेने का नाम ही जिंदगी नहीं, जिन्दा वही है, जिसका विश्वास जिन्दा है.
student ke liye motivational shayari
मुश्किलों से भागना आसान है
तेरी जिंदगी का यही इन्तेहाँ है
डर के रणछोड़ बन जाता है
इसलिए हारने पे भी अभिमन्यु महान है
ज़िंदगी तस्वीर भी है ओर तक़दीर भी हैं, फरक तो बस रंगो का हैं, मनचाहे रंगो से बने तो तस्वीर, ओर अनजाने रंगो से बने तो तक़दीर.
जो खैरात में मिलती कामयाबी तो हर शख्स कामयाब होता, फिर कदर न होती किसी हुनर की और न ही कोई शख्स लाजवाब होता।
student motivational shayri in hindi
खुद की कमजोरी पर नही
काबिलियत ओर ध्यान दो
सुना है काफी पढ़ लिख गए हो तुम
कभी व्व भी पढ़ो
जो हम कभी कह नही पाते
पड़ा हूँ पर बुलंद हु मै ,
गिरा हु पर दबंग हु मै ,
रुक ठहर मै आ रहा हु ,
योद्धा हु इस जंग की पतंग हु |
जो मंजिलों को पाने की चाहत रखते है
वो समुन्द्रों पर भी पत्थरो के पुल बना देते है
ज़िन्दगी कुछ साल के Lease पर मिली है
रजिस्ट्री के चक्कर मे ना पड़े
मस्त रहे,स्वस्थ रहे
जन्नत का हर लम्हा दीदार किया था
माँ तुमने जब गोद मे उठाकर प्यार किया था
hosla dene wali shayari
ना थके कभी पैर ना कभी हिम्मत हारी है
हौंसला है ज़िन्दगी में कुछ कर दिखाने का
इसलिए अभी भी सफर जारी है
सितारे यूँ ही नहीं बनते जलना पड़ता है
किनारे यु नहीं बनते बदलना पड़ता है
जब तक तू तपेगा नहीं मुश्किल है
पानी के लिए बर्फ को पिघलना पड़ता है
जिंदगी में कभी किसी अपने का साथ मत छोड़ना,
जिंदगी में कभी किसी का दिल मत तोड़ना,
बस जिंदगी तो उसे ही कहते हैं,
जो एक पल में सारा जहां जी लेते हैं।
बिना संघर्ष कोई महान नही होता,
बिना कुछ किये जय जय कार नही होता,
जब तक नहीं पड़ती हथोड़े की चोट,
तब तक कोई पत्थर भी लोगों के लिए भगवान नही होता।
परिंदो को मिलेगी मंज़िल एक दिन ये फैले हुए उनके पर बोलते है, और वही लोग रहते है खामोश अक्सर ज़माने में जिनके हुनर बोलते है.
तूफ़ान ने जिद पकड़ी है लड़ने की,
मैंने भी ठानि है आस्मां चढ़ने की ,
हौसले बुलंद रखना पड़ता है ,
लड़ो ऐसे जैसे बात हो जीने मरने की |
Motivational Shayari In Hindi
सपने और लक्ष्य में एक ही अंतर है
सपने के लिए बिना मेहनत की नींद चाहिए
और लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत
Motivational Shayari In Hindi For Students Pdf
अपने अंदर से अहंकार को निकाल कर
स्वयं को हल्का करें
क्योंकि ऊँचा वही उठता है जो हल्का होता है
जिस नज़र से आप इस दुनिया को देखेंगे, ये दुनिया आपको वैसी ही दिखेगी।
सफल होकर हमें दुनिया जानती हैं
और असफल होकर
हम दुनिया को जान जाते है
आप जितना कम बोलेंगे
इस दुनिया मे आपकी उतनी ज्यादा सुनी जाएगी
कैसे हार जाऊं मैं इन तकलीफों के सामने
मेरी माँ तरक्की की आस में कब से बैठी है
छिपकली से डरने वाली एक नाजुक लड़की जब माँ बनती है
तो औलाद की खातिर दुनिया के मगरमच्छो से भी लड़ जाती है
Motivational Shayari In Hindi For Success
लोग पीठ पीछे बड़बड़ा रहे है
लगता है हम सही रास्ते पर जा रहे है
जो आपके साथ दिल से बात करता हो
उसको कभी दिमाग से जवाब मत देना
मेहनत करने से दिमाक
और सच बोलने से दिल साफ रहता है
संघर्ष इंसान को मजबूत बनाता है! फिर चाहे वो कितना भी कमजोर क्यो न हो.
Lowering your caffeine or giving it up entirely is a smart idea when you re trying to get pregnant, especially if you re having trouble order priligy
you are in point of fact a excellent webmaster. The website loading speed is incredible. It kind of feels that you’re doing any distinctive trick. Also, The contents are masterwork. you’ve done a magnificent process on this topic!