Motivational Quotes in hindi : आज हम आपके लिए मोटिवेशन के thoughts लेकर आए है !जो दुनिया के महान लोगो द्वारा कहे गए है | जो शायद आपको काफी पसंद आएंगे | मोटिवेशन हमारे जीवन में बहुत ज़रूरी है |
मोटिवेशन से दुगुनी तेज़ी से अपने लक्ष्य की ओर बढ़ता है |मोटिवेशन हमें जीने की एक नई राह देता है | जितने भी कामयाब लोग है सभी अपने जीवन में Motivation (प्रेरणा) लेते रहते है ! हर सफल व्यक्ति को जीवन में सफल होने के लिए मोटिवेशन की आवश्यकता होती है जो उसके अन्दर की शक्ति को जगाए | मोटिवेशन का कार्य हमारे अन्दर छुपी हुई पॉवर को बाहर निकलना है |
दुनिया मे सभी लोग एक सामान है | सभी बड़ी से बड़ी सफलता प्राप्त कर सकतें है | बस ज़रूरत है उनकी अंदर छुपी हुई शक्ति को बाहर निकालने की मोटिवेशन का यही काम है वह हमारे अंदर की शक्तियों को जगाकर बाहर लाती है | जिससे हम अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जी जान से मेहनत करने लगते हैं | और सफलता प्राप्त करते हैं | आज हम आपके लिए महान लोगों द्वारा कहे गए Motivational Quotes in hindi में कुछ अच्छे Motivational Thoughts और Motivational Status लेकर आये है ! जिन्हें पढ़कर अगर आप इन्हें अपनी ज़िन्दगी में फ़ॉलो करेंगे तो काफी बड़ा परिवर्तन ला सकतें हैं !
Motivational Quotes in Hindi
” कोशिश हमेशा आखरी सांस तक करनी चाहिए !
या तो लक्ष्य हासिल होगा या अनुभव !!”

“इंतेज़ार करने वालो को सिर्फ उतना मिलता है !
जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते है !!”
“मेहनत इतनी ख़ामोशी से करो !
कि सफलता शोर मचा दें !!”
“जितने वाले कुछ अलग चीज़े नहीं करते !
बस वो चीज़ो को अलग तरीके से करते हैं !!
“आप तब तक नहीं हार सकतें !
जब तक आप कोशिश करना नहीं छोड़ देते !!”
“किसी को हरा देना बहुत ही आसान है !
लेकिन किसी को जीतना बहुत ही मुश्किल !!”
“जब तक किसी काम को किया नहीं जाता !
तब तक वह असंभव ही लगता है !!”
“उड़ने में बुराई नहीं है, आप भी उड़े !
लेकिन उतना ही जहां से ज़मीन साफ दिखाई
दें !!”
“यदि मंज़िल न मिले तो रास्ते बदलो !
क्योंकि वृक्ष अपनी पत्तियाँ बदलते हैं जड़े नहीं !!”
“पसंद है मुझे उन लोगों से हारना !
जो मेरे हारने की वजह से पहली बार जीते हैं !!”
“जीतने का असली मज़ा तो तब है !
जब सब आपके हारने का इंतज़ार कर रहे हो !!
“नाकामयाब लोग दुनिया के डर से अपने फैसले
बदल देते हैं !
और कामयाब लोग अपने फैसले से पूरी दुनिया
बदल देते हैं !!”
“अगर कुछ करना है तो भीड़ से हटकर चलो !
भीड़ साहस तो देती है पर पहचान छीन लेती
है !!”
“आपको शुरुआत करने के लिए महान होना
ज़रूरी नहीं है !
आपको महान बनने के लिए शुरुआत करनी
होगी !!”
किसी मूर्ख व्यक्ति के लिए किताबें उतनी ही जरूरी हैं जितना कि एक अंधे व्यक्ति के लिए आईना. चाणक्य
जब तक आपका शरीर स्वस्थ और नियंत्रण में है और मृत्यु दूर है, अपनी आत्मा को बचाने कि कोशिश कीजिये; जब मृत्यु सामने आ जायेगी तब आप क्या कर पाएंगे?
Motivational Status in hindi

अगर आप Failure को Attention नहीं देंगे तो आपको कभी भी Success नहीं मिलेगी
कुछ इस कदर चलो, कि लोग तुम्हारे निशानों पर चलना शुरू कर दें ।
आपके और आपकी सफलता के बीच में आपकी सोच खड़ी है ।
कोई व्यक्ति अपने कार्यों से महान होता है, अपने जन्म से नहीं.
सर्प, नृप, शेर, डंक मारने वाले ततैया, छोटे बच्चे, दूसरों के कुत्तों, और एक मूर्ख: इन सातों को नीद से नहीं उठाना चाहिए.
“काम ऐसा करो की नाम हो जाए !
या फिर नाम ऐसा करो कि सुनते ही काम हो
जाए !!”
“अमीर इतने बनो कि इस दुनिया की कीमती से
कीमती चीज़ खरीद सको !
लेकिन कीमती इतने बनो कि इस दुनिया कोई
अमीर से अमीर आदमी भी आपको खरीद न
सकें !!”
आपकी किस्मत आपको मौका देगी,
मगर आपकी मेहनत सबको चौका देगी
1 line motivational quotes in hindi
भरोसा खुद पररखो तो ताकत बन जाती है,
और
दूसरों पर रखो तो कमजोरी बन जाती है…
thought in hindi one line

“ज़िन्दगी के लिए कभी खराब विचार आये तो एक
बात हमेशा याद रखना !
तुम जो ज़िन्दगी जी रहे हो वो भी किसी के लिए
सपने जैसी ही होगी !!”
motivational quotes hindi pdf
Inside अर्थात internal motivation का कि आप किसी force के बिना आप अपने लक्ष्य को हासिल करने में लगे रहते हैं. जहां पर आपको बाहरी मोटिवेशन की जरुरत नहीं पड़ती है, यहीं internal motivation होता है.
click here
“सफलता के लिए किसी भी ख़ास समय का
इंतज़ार मत करो !
बल्कि अपने हर समय को ख़ास बनालो !!”
“मिट्टी का मटका और परिवार की क़ीमत !
सिर्फ बनाने वाले को ही पता होती है, तोड़ने वाले
को नहीं !!”
“जीवन में ऊँचे उठते समय लोगो से अच्छा
व्यवहार करें !
क्योंकि यदि आप फिर निचे आये तो सामना
इन्हीं लोगो से करना होगा !!”
best motivational quotes in hindi
“आप अपना भविष्य नहीं बदल सकतें लेकिन
अपनी आदतें बदल सकतें हैं !
और निश्चित रूप से आपकी आदतें आपका
भविष्य बदल देंगी !!
“एक सपने के टूटकर चकनाचूर हो जाने के
बाद !
दूसरा सपना देखने के हौसले को ज़िन्दगी कहते
हैं !!”
“सपने वो नहीं जो आप सोते वक़्त देखें !
सपने वो होते है, जो आपको सोने नहीं दें !!
“सफलता का चिराग़ कठिन परिश्रम से ही
जलता है !
“आशावादी हर आपत्तियों में भी अवसर देखता
है ! और निराशावादी बहाने !!”
पहाड़ की ऊंचाइयां आपको आगे बढ़ने
से नहीं रोकती है
आपके जूते में पड़े कंकड़ आपको आगे बढ़ने से रोकतें है
विजयी वो नही बनते जो कभी असफल नही हुए
बल्कि वो बनते है जो कभी हार नहीं मानते
“सच्चाई वो दीया है जिसे अगर पहाड़ की चोटी
पर भी रखदो तो बेशक़ रौशनी कम हो !
लेकिन दिखाई बहुत दूर से भी देता है !!”
“अगर आप सूरज की तरह चमकना चाहते हो !
तो पहले सूरज की तरह जलो !!”
“इससे पहले की सपने सच हो !
आपको सपने देखने होंगे !!”
“हारना सबसे बुरी विफलता नहीं है !
कोशिश न करना ही सबसे बड़ी विफलता है !!
“सफलता आप तक नहीं आएगी !
बल्कि आपको स्वयं उस तक जाना होगा !!
“गिरने पर भी हर बार उठ जाना और !
दुबारा कोशिश करना ही असली जीत है !!
“कमज़ोर तब रूकते है, जब वे थक जाते हैं !
और विजेता तब रूकते जब वे जीत जाते हैं !!
“कामयाब होने के लिए अकेले ही आगे बढ़ना
पड़ता है !
लोग तो पीछे तब आते हैं जब आप कामयाब
होने लगते हैं !!
motivational images in hindi
निर्णय लेना और असफल हो जाना, इससे एक बात तो स्पष्ट है की आप उस भीड़ का हिस्सा नहीं है जो असफल होने के डर से निर्णय ही नहीं ले पाते है ।

“हम वही हैं जो हमारे विचारों ने हमें बनाया है; इसलिए इस बात का ध्यान रखें कि आप क्या सोचते हैं। शब्द गौण हैं। विचार रहते हैं; वे बहुत दूर तक जाते हैं। ”- स्वामी विवेकानंद
“खुद की तरक्की में इतना वक़्त लगा दो !
कि किसी दूसरे की बुराई करने का वक़्त न
मिले !!”
“असंभव शब्द का प्रयोग केवल कायर ही करते
हैं !
बहादुर और बुद्धिमान व्यक्ति अपना मार्ग स्वयं
बनाते हैं !!
“इंतजार करना बंद करो !
क्योंकि सही समय कभी नहीं आता !!
“मिसाल क़ायम करने के लिए !
अपना रास्ता स्वयं बनाना होता है !!
Motivational Quotes in hindi font
“किसी भी काम के प्रति सकरात्मक सोच रखनी
चाहिए !
क्योंकि नकरात्मक सोच ही हमारी असफलता
का कारण बनती है !!
“सिर्फ खड़े होकर पानी देखने से आप !
नदी पार नहीं कर सकतें !!
“सफलता पहले से की गयी तैयारी पर निर्भर है !
और बिना ऐसी तैयारी के असफलता निश्चित
है !!
“सफलता ख़ुशी की चाबी नहीं है, ख़ुशी
सफलता की चाबी है !
आप जो कर रहे हैं, उससे अगर आप प्यार करते
हैं, तो आप ज़रूर सफल होंगे !!”
“शिक्षा सबसे सशक्त हथियार है !
जिससे दुनिया को बदला जा सकता है !!
“व्यक्ति अपने विचारों से निर्मित एक प्राणी है !
वह जो सोचता है, वही बन जाता है !!
motivational quotes in hindi language
“परिस्थितियां विपरीत हो तो कुछ लोग टूट जाते
हैं !
और कुछ लोग रिकॉर्ड तोड़ देते हैं !!”
“यह बात मायने नहीं रखती कि आप कितना
धीमे चल रहे हैं !
मायने यह रखता है कि आप रूके कब तक
नहीं !!”
“मूर्खो से तारीफ सुनने से बेहतर !
बुद्धिमान की डांट सुनना होता है !!
“महानता कभी न गिरने में नहीं है !
बल्कि हर बार गिर कर उठ जाने में है !!
“मंज़िल मेरे क़दमों से अभी दूर बहुत है !
मगर तसल्ली यह है कि कदम मेरे साथ हैं !!
“भले ही आप कपड़े पहनने में लापरवाह रहिये !
मगर अपनी आत्मा को दुरुस्त रखिये !!”
“बड़ा सोचो, जल्दी सोचो और आगे सोचो !
विचारों पर किसी का एकाधिकार नहीं है !!
Motivational Thoughts In Hindi
“डाली पर बैठे परिंदे को पता है, कि डाली
कमज़ोर है, फिर भी वे डाली पर है क्यों !
क्योंकि उसको डाली से ज़्यादा अपने पंख पर
भरोसा है !!
“डर बिना उम्मीद के नहीं हो सकता !
और उम्मीद बिना डर के !!
“ज़्यादातर लोग उतने ही ख़ुश रहते हैं !
जितना वो अपने दिमाग़ में तय कर लेते हैं !!
“जिसके पास धैर्य है, वह जो चाहे पा सकता है !
“जिस व्यक्ति ने कभी कोई गलती नहीं की !
उसने कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं
की !!”
network marketing quotes in hindi
नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में सफल होना हैं तो
सही दिशा में सही समय पर सही से सीख कर मेहनत करो !!
NETWORKING एक तरह से खेती करने के समान है क्योंकि इसके द्वारा रिश्तों की उपज होती है. – डॉ. इवान मिसनर
जिनके दिमाग में हार का डर होता है वो दूसरों के सपनों को पूरा करते है. और जो निडर होते है वे अपने सपने को पूरा करते है.
“खुद में वो बदलाव लाईये !
जो आप दूसरों में देखना चाहते हैं !!
“व्यक्ति महान अपने कार्यों से होता है !
अपने जन्म से नहीं !!
“एक सफल व्यक्ति बनने की कोशिश मत करो !
बल्कि मूल्यों पर चलने वाले व्यक्ति बनो !!
“अभी से वो होना शुरू कीजिये !
जो आप भविष्य में होंगे !!
upsc motivational quotes
दुनियां में अगर कुछ अलग करना हैं ना ,तो
दुसरो की तरह जीना छोड़ दो।
वरना जैसे लोग आज दुनियां में दिख रहे हैं
वही बनकर रह जाओगे।
“अगर आप चाहते हैं कि कोई चीज़ अच्छे से हो !
तो उसे आप स्वयं कीजिये !!”
“कुछ करने की इच्छा रखने वाले व्यक्ति के लिए !
इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं !!”
“लगन वह डोर है जो आपसे वो करवा लेती है !
जिसे करना सबके बस में नहीं होता !!
सफलता का मार्ग थोड़ा कठिन जरूर होगा, पर सफलता मिलने के बाद आपका जीवन सबसे सुखद होगा।
जीवन में असफलता मिलना भी जरुरी हैं, क्योंकि यह आपको सफल होने के लिए कड़े परिश्रम करने के लिए प्रोत्साहित करती हैं।
सक्सेस कोट्स इन हिंदी
मंजिल सिर्फ सोचने से नहीं मिला करती, उसके लिए काम करना पड़ता है
“जिनको अपने काम पर भरोसा होता है, वो
नौकरी करते हैं !
जिनको अपने आप पर भरोसा होता है वो
व्यापार करते हैं !!
“यह ज़रूरी नहीं कि आपकी उम्र क्या है !
ज़रूरी यह है कि आप किस उम्र की सोच रखते
हो !!”
“निंदा से घबराकर अपने लक्ष्य को न छोड़े !
क्योंकि लक्ष्य प्राप्त होते ही निंदा करने वालो की
राय बदल जाती है !!
Body building quotes in hindi
बॉडी मेरी बन रहा है
Muscle मेरा तन रहा है

मंजिल सिर्फ सोचने से नहीं मिला करती, उसके लिए काम करना पड़ता है
. “तक़दीर बदल जाती है, जब ज़िन्दगी का हो कोई
मक़सद !
वरना उम्र कट जाती है, तक़दीर को इल्ज़ाम देते
देते !!
“जिस-जिस पर इस दुनिया ने हँसा है !
उस-उस ने इतिहास रचा है !!
“ज़िंदा रहना है तो हालात से डरना कैसा !
जंग ज़ालिम से हो तो लश्कर नहीं देखा जाता !!
“किस्मत मौका देती है !
लेकिन मेहनत सबको चौंका देती है !!”
“अगर आप उस इंसान की तलाश कर रहे हो जो
आपकी ज़िन्दगी को बदलेगा !
तो आप आईने में खुद को देख लें !!”
“रास्ते कभी खत्म नहीं होते बस लोग हिम्मत हार
जाते है !
तैरना सीखना है तो पानी में उतरना पड़ेगा यूं
किनारे पर बैठकर कोई गोताखोर नहीं बनता !!”
“ज़िन्दगी एक खेल है !
ये आपको तय करना है आपको खेल बनना है
या खिलाड़ी !!”
“लगातार मिल रही असफलताओ से निराश
नहीं !
कभी-कभी गुच्छे की आखरी चाबी ताला खोल
देती है !!”
“लाखो किलोमीटर की यात्रा !
एक कदम से ही शुरू होती है !!”
“अगर लोग आपके सपनो पर नहीं हस रहे हैं !
तो समझ जाना आपके सपने बहुत छोटे हैं !!
“एक नदी एक पहाड़ को काट देती है, लेकिन
अपनी ताक़त से नहीं !
बल्कि अपने द्वारा किए गए लगातार प्रयासों
से !!”
“रात में उड़ा देती है नींदे कुछ ज़िम्मेदारियाँ घर
की !
रात में जागने वाला हर शख्स आशिक़ नहीं
होता !!”
“देर से बनो पर ज़रूर कुछ बनो !
क्योंकि वक़्त के साथ लोग खैरियत नहीं
हैसियत पूछते हैं !!”
thoughts in hindi for students
“जीवन की सबसे बड़ी ख़ुशी उस काम को करने
में है !
जिसे लोग कहे ये तेरे बसकी बात नहीं है !!”
“कितना भी पकड़लो फिसलता ज़रूर है !
ये वक़्त है ! जनाब बदलता ज़रूर है !!”
“अगर आप में कुछ करने की इच्छा हो तो !
इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं !!”
“अगर ज़िन्दगी में कुछ पाना है तो !
अपने तरीक़े बदलो इरादे नहीं !!
“गरीब इतने बनो की हर कोई आपके साथ बैठ
सके !
और अमीर इतने बनो की जब आप खड़े हो तो
कोई बैठा न हो !!
“आदमी बड़ा हो या छोटा कोई फर्क नहीं पड़ता !
उसकी कहानी बड़ी होनी चाहिए !!”

Safalta कोई दुर्घटना नहीं है। यह कड़ी मेहनत, दृढ़ता, सीखने, अध्ययन, बलिदान और सबसे बढ़कर, आप जो कर रहे हैं या करना सीख रहे हैं, उससे प्यार करते हैं। पेले
“सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती है !
और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती
है !!”
“अगर आपको हारने से डर लगता है तो !
जीतने की इच्छा कभी मत करना !!”
“सफलता का मुख्य आधार !
सकारात्मक सोच और निरंतर प्रयास है !!”
“जो अपने क़दमों की काबिलियत पर विश्वास
रखते हैं
वही लोग अक्सर मंज़िल पर पहुंचते हैं !!”
Motivational Quotes In Hindi For Students
“जहां हमारा स्वार्थ समाप्त होता है !
वही से हमारी इंसानियत आरम्भ होती है !!
“संघर्ष इंसान को मज़बूत बनाता है !
फिर चाहे वह कितना भी कमज़ोर क्यों न हो !!
“ज़िन्दगी में तकलीफ कितनी भी हो कभी हताश
मत होना
क्योंकि धूप कितनी भी तेज़ क्यों न हो समंदर
कभी सुखा नहीं होता !!
जब इरादे पक्के हों , तो पहाङ भी एक मिट्टी का ढेर लगता है। –छत्रपति शिवाजी महाराज
शत्रु को कमजोर समझना याबहुत अधिक बलवान समझना दोनों ही स्थिति घातक है |- छत्रपति शिवाजी महाराज
Motivational Thoughts for sucesss In Hindi
“मैदान में हारा हुआ इंसान फिर भी जीत सकता
है !
लेकिन मन से हारा हुआ इंसान कभी नहीं जीत
सकता !!
जो व्यक्ति खुदको CONTROL
कर सकता है वो ज़िन्दगी में कुछ
भी कर सकता है।
“किसी ने ईश्वर से पूछा तुम्हारे सबसे नज़दीक
कौन है !
ईश्वर ने कहा वो इंसान जिसके पास बदला लेने
की ताक़त हो और उसने फिर भी माफ कर दिया
हो !!”
जब तक आप जीत नहीं जाते
तब तक किसी को आपके
कहानी में INTEREST नहीं होगा
तो पहले दुनिया को जितके दिखाओ.
अगर जिंदगी में सुकून चाहते हो तो
Focus अपने काम पर करो लोगों की
बातो पर नहीं..
“सपने और लक्ष्य में केवल एक ही अंतर है !
सपने के लिए बिना मेहनत की नींद चाहिए और
लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत !!”
“ज़िन्दगी में अगर कुछ बड़ा करना है तो दो चीज़े
हमेशा याद रखना !
पहला जो खोया है उसका ग़म नही और जो
पाया है वो भी किसी से कम नहीं !!”
“इंसान कहता है अगर पैसा हो तो मैं कुछ करके
दिखाऊ !
और पैसा कहता है तू कुछ करें तो मै आके
दिखाऊ !!”
अपनापन छलके जिसकी आँखों में !
ऐसा कोई एक ही मिलता है लाखो में !!”
“ज़िन्दगी एक बार मिलती है, ये बात बिलकुल
गलत है !
ज़िन्दगी तो हर रोज़ मिलती है, बस मौत एक
बार मिलती है !!”
समय हर समय को बदल देता है !
बस समय को थोड़ा समय चाहिए !!”
“कोई भी लक्ष्य इंसान के संघर्ष से बड़ा नहीं !
हारा वही जो लड़ा नहीं !!”
Good morning motivational quotes in hindi

हर सुबह आपको सतना प्यार लगता है,
सोये हुए को नींद से जगाना अच्छा लगता है,
जब भी किसी की याद आती है…….
तो उसको भी अपनी याद दिलाना अच्छा लगता है।
आज जो कुछ भी आपके जीवन में गलत हो रहा है वह सब सही हो जाएगा, अगर आप इसी सकारात्मक सोच के साथ प्रयास करना जारी रखेंगे।
अपनी सोच को इतना प्रबल बना दीजिए, की आपके प्रयास में कभी आत्म-विशवास की कमी न हो।
मुसीबतें कल भी आयी थी आज भी आयी है और कल भी आएंगी, आपको उन मुसीबतों का हल कल भी मिल गया था आज भी मिल जाएगा, और कल भी आप हल ढूंढ ही लेंगे।
Motivational Quotes in hindi पोस्ट कैसी लगी आप सबको प्लीज कमेंट करके जरूर बताएं और हमारे द्वारा लिखे गए आर्टिकल में आपको कोई भी कमी नजर आती है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं हम उसमें सुधार करके अपडेट कर देंगे | अगर आपको हमारे आर्टिकल पसंद आए तो इसे Facebook, WhatsApp और अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें !