Mlm Motivational Quotes In Hindi
कुछ साल पहले बाजार में बहुत सी ऐसी नेटवर्क मार्केटिंग की कम्पनी थी जो फ्रॉड थी. या इसे इस प्रकार कहा जा सकता है कि उनका Network Marketing Business प्रोडक्ट बेस्ड नहीं था. ऐसी कंपनियां लोगो से ठगी करके उनका पैसा लेकर भग जाती थी. इसलिए लोग नेटवर्क मार्केटिंग को ही गलत समझने लगे.
अब सरकार नया नियम बनाकर फ्रॉड और ठगी करने वाली कंपनियों पर रोक लगा दी है. बाजार में सिर्फ वही business है जो प्रोडक्ट बेस्ड है और जिनमें फ्रॉड के सम्भावना न के बराबर है. बहुत से लोग नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होते है और बहुत से लोग नही सफल होते हैं. सफलता आपके परिश्रम और सोचने के दृष्टिकोण पर निर्धारित है. हर व्यवसाय में आप कुछ निवेश करते है चाहे वह पैसा हो, चाहे वह परिश्रम हो या चाहे वो समय हो. जिसका आपको फल मिलता है.
अगर सफल होना हैं तो इंतजार नहीं कोशिश कर,
और अगर बड़ा कुछ करना हैं लाइफ में तो,
time पास नहीं नेटवर्क मार्केटिंग बिजनस कर }
नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में सफल होना हैं तो
सही दिशा में सही समय पर सही से सीख कर मेहनत करो !!
NETWORKING एक तरह से खेती करने के समान है क्योंकि इसके द्वारा रिश्तों की उपज होती है. – डॉ. इवान मिसनर
जिनके दिमाग में हार का डर होता है वो दूसरों के सपनों को पूरा करते है. और जो निडर होते है वे अपने सपने को पूरा करते है.
ये दोस्त MLM दुनिया की बहुत बड़ी ताकत हैं
जिसमें इंसान अपने सपने को साकार करते हैं !!
Ye dost MLM duniya ki sabse badi takat hai
Jisme insaan apne sapne ko sakar karte hai !!
नेटवर्क मार्केटिंग में तू अपनी ज़मीन और आसमान तैयार करेगा ,
इंतजार करने से कब जिंदगी बदलते हैं ये दोस्त,
कोशिश कर और तू खुद ही एक नया इतिहास तैयार करेगा,|
Network Marketing me tu apni zamin or apna aasmaan taiyar kar,jinda hai to jine ka izhaar kar
जिसके पास टीम होगा
वही अपने फील्ड में राज करेगा !!
Team Work qoutes in hindi
Jiske pas team hoga
Vohi apne feld me Raj karega !!
हार-जीत और लाभ-हानि से ज्यादा महत्वपूर्ण अनुभव होता है. यदि आप कोई कार्य करने का फैसला करते है तो उसे जरूर करें. क्योंकि परिणाम चाहे जो हो पर आपको अमूल्य अनुभव प्राप्त होगा.
Successful mlm Quotes 2021
नेटवर्क मार्केटिंग ये नहीं कि आप अपने सपने को पूरा करे,
बल्कि नेटवर्क मार्केटिंग तो ये हैं के आप,
अपने साथ जुड़े लोगों की सपने को पूरा करे,|
अच्छा लीडर तो वो होते हैं जो
अपने आप की सफलता से ज़्यादा
अपने टीम की सफलता चाहता हैं|
जिन्दगी में निर्णय आत्मविश्वास और दृढ़ निश्चय के साथ लेना चाहिए ताकि आपको खुद से कोई शिकायत न हो.
Network Marketing में हमेशा याद रखें,
आपकी एक सही फैसला हजारों लोगों की सपने को पूरा कर सकते हैं,
और आपके एक गलत फैसला हजारों लोगों की सपने मिट्टी में मिला सकते हैं|
Network Marketing Quotes in Hindi
MLM में असफल होते है वो लोग जो सिकायात किया करते है,
उगने वाले पेड़ तो पत्थर के सीना को चिर कर भी उगा करते है !!|
दुनिया में किसी के पैरों पर गिरकर कामयाबी पाने से ज्यादा बेहतर है,
नेटवर्क मार्केटिंग में अपने पैरों पर चलकर खुद कुछ बनने की ठान लो।
Network Marketing Leader qoutes in hindi
Network मार्केटिंग में ये दोस्त, मंज़िल उन्हीं को मिलती हैं,
जिनके सपनों में जान होती हैं !!!
जो व्यक्ति नेटवर्क मार्केटिंग में समय का ध्यान नहीं रखता,
उस व्यक्ति के हाथ असफलता और पछतावा के अलावा कुछ नहीं लगता !
निर्णय करने वाला शिकायत नहीं करता, और शिकायत करने वाल कभी निर्णय नहीं कर पाता है.
time network marketing quotes
नेटवर्क मार्केटिंग एक सही मौका हैं,
इसे समझो कीयू के जब तक साँस है टकराव मिलते रहेंगे,
ओर जब तक रिश्ते हैं तब तक घाव मिलते रहेंगे,
जो लोग पीठ पीछे बोलते है उन्हें पीछे ही रहने दो,
रास्ता सही है तो गैरों से भी लगाव मिलते रहेंगे !!
Network Marketing में हमेशा गलत प्लान से बचकर रहें,
कियूं के, पूरी रात भर गहरी नींद में सूना आसान नहीं होता,
उसके लिए दिन भर ईमानदारी से जीना पड़ता है !!
Inspirational Motivational network marketing quotes
नेटवर्क मार्केटिंग करते हुए अगर कोई रुकावट अजाए तो डर ना नहीं,
क्यों के डर को समाप्त करने का एकमात्र उपाय है,
निडर होकर उसका सामना करना !!’
हर व्यक्ति नेटवर्क मार्केटिंग के लिए नहीं बना है. अगर आपको लगता है आप कर सकते है तो आप कर सकते है. अगर आपको लगता है कि आप नहीं कर सकते है तो यकीनन आप नहीं कर सकते है.
Inspirational Motivational network marketing quotes
MLM बिज़नेस की सुरुअत अकेले ही करना पड़ता हैं,
शुरु में अगर कोई आपके साथ ना आए तो डरिए नहीं हौसला रखें, कियूं के,
जिनमें अकेले चलने का हौसला होता है,
एक दिन उनके पीछे ही काफ़िले होते है
Network Marketing में अच्छा टीम बनाने हैं तो लोगों की प्रशंसा करो,
क्यों के प्रशंसा वह हथियार है,
जिससे शत्रु को भी अच्छा मित्र बनाया जा सकता है !!
नेटवर्क मार्केटिंग में कमियाब होने के लिए आलस्य को छोड़,
क्यों के आलस्य में जीवन बिताना,आत्महत्या के समान है !!
Inspirational network marketing quotes
अच्छे टीम बनाना चाहते हो तो अपने अंदर एकता बनाए क्यों के,
एकता मिट्टी ने की तो इट बनी,
और इट ने एकता की तो दीवार बनी,
ओर अगर दीवार ने एकता की तो घर बना !!!’
मुसीबतें आपको इस काबिल बनती है कि आप सफलता को सम्भाल सके.
दुनिया में लोग चाहते है की आप बेहतर करे,
लेकिन ये भी तो सत्य है, की लोग
कभी नहीं चाहते की आप उनसे बेहतर करे !!
पहले आप खुद अपने जीवन में वो बदलाव करे,
जो आप दुनिया में देखना चाहते है !!
Network Marketing मैं किसीसे बेहतर करूँ, क्या फर्क पड़ता है,
सफलता के लिए परिश्रम करना ही पहला और आखिरी विकल्प है.
जब आप एक बड़ा लक्ष्य बनाये तो आप अपने जरूरतों को उतना ही कम कर लें.
उस व्यक्ति का जीवन बेकार है तो अपने सपने कर नहीं सकता साकार है.
यह Quotes आपको जरूर अच्छा लगा होगा, in Quotes को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें