ias motivational quotes in hindi
दोस्त! सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे क्षात्रों के जज्बे को सलाम करना चाहिए क्यों कि वे इस देश के सबसे बड़ी सेवा संघ के हिस्सा बनने की पूरी निष्ठा के साथ प्रयत्नशील हैं। यकीनन इस Competition के युग में खुद को साबित करना कठिनाइयों से भरा हुआ हैं। हौसला घटेगा भी , मुश्किलें भी बहुत आति हैं रोना भी आता हैं।
पर दोस्तों! याद रखिये ” कोई भी लक्ष्य मनुष्य के साहस से बड़ा नही ” हारा वही हैं जो लड़ा नही “। शिखर पर पहुचने की ख़ुशी जब होती हैं तो यह विपरीत परिस्थितियां भी तुच्छ लगती हैं। और यह मुश्किलें ही हैं जो आपको केंद्र तक ले जाती हैं। वरना हर कोई आज इस मुकाबले में शामिल होना चाहता।
किसी के पैरो में गिरकर कामयाबी पाने से बेहतर हैं, अपने पैरो पर चलकर कुछ बनने की ठान लो “ आज समाज को एक सकारात्मक विचार की आवश्यकता हैं।
शिक्षा प्राप्त करके नौकरी करना ही एक मात्र उद्देश्य नहीं होना चाहिए बल्कि शिक्षा का उद्देश्य आपको ज्ञान प्रदान करना हैं। जिससे आप किसी भी क्षेत्र में उन्नति कर सके। यह हमेशा याद रखना ” जब तक समाज में शिक्षा का मतलब नौकरी पाना होगा, तब तक समाज में नौकर ही पैदा होंगे मालिक नही।”
नीचे हमने आपसे बहुत ही प्रेरक कोट्स आपसे साझा किया हैं। जो आपको इस मुश्किल भरी विपरीत परिस्थितियों में आपके मनोबल को बनाये रखेंगे और दोगुनी जोश और निष्ठा के साथ पुनः प्रेरित करेंगे।
IAS MOTIVATIONAL QUOTES
अगर रेस जितना हैं
तो मैदान में उतरना पड़ेगा।
IAS Motivational Quotes
दुनियां में अगर कुछ अलग करना हैं ना तो
दुसरो की तरह जीना छोड़ दो।
वरना जैसे लोग आज दुनियां में दिख रहे हैं
वही बनकर रह जाओगे।
अगर आप कई बार भी असफल हुए हैं
तो एक बार और
दुगुनी जोश से प्रयास करे।
हम असफल तभी होते हैं जब अपना
100% नहीं देते।
Do it now!
sometimes later becomes never.
UPSC MOTIVATION QUOTES IN HINDI
कोई गिरने में माहिर ,कोई गिराने में माहिर ,
मगर जो गिरकर संभल जाए
वही जीतता हैं असली बाजी।
IPS Motivational Quotes
जल्दी जागना हमेशा फायदेमंद होता हैं
फिर चाहे वो
अपनी नींद से हो ,अहम से हो ,वहम से हो ,
या फिर “सोये हुए ज्ञान में हो “
तकदीर बदल जाती हैं अगर जिन्दगी का
कोई मकसद हो
वरना जिन्दगी तो कट ही जाती हैं
तकदीर को इल्जाम देते -देते।
UPSC MOTIVATIONAL QUOTES
जो गिरने से डर जाते हैं
वो कभी उड़ान नही भरते।
IPS Motivation Quotes
सिर्फ मरी हुई मछली ही
पानी के बहाव संग चलती हैं
जिस मछली में जान होती है वह
अपना रास्ता खुद बनती हैं।
कुछ अलग अगर करना हैं तो भीड़ से
हट कर चलो
भीड़ साहस तो देती हैं पर पहचान
छीन लेती हैं।
Motivational Captions For IAS
जो डर गए वह घर गए
जिसने हिम्मत रखी वो कुछ कर गए।
आप तब तक नहीं हार सकते
जब तक आप प्रयास करना नहीं छोड़ देते।
सोचने से कहां मिलते हैं जन्नतों के शहर
चलना भी जरूरी है मंजिल पाने के लिए
कभी हार मत मानो !
क्या पता
आपकी अगली कोशिश ही आपको
कामयाबी की ओर ले जाएं।
UPSC-Motivation-Images
UPSC Quotes in Hindi for Motivational Status
देर से बनो
लेकिन जरूर कुछ बनो
लोग वक़्त के साथ
खैरियत नहीं पूछते हैसियत पूछते हैं।
बीते हुए को
तो नहीं बदला जा सकता
लेकिन यकीनन
अभी भी भविष्य अपके हाथ में है।
IAS MOTIVATIONAL IMAGES
Do not follow the majority,
Follow the right way.
IAS Motivational Quotes
Always Smile!
Problem is a part of life
and Always Smiling is an art of life.
IAS Motivational Quotes
Life is the most difficult exam
Many people fail because they try to copy others,
Not realizing that everyone has a
different question paper
Success Quotes for IAS Aspirants
खुद के ऊपर विश्वास रखो साहब !
फिर देखना
एक दिन ऐसा आएगा
घड़ी दूसरे की होगी और समय आपका।
एक बात याद रखिएगा…
दुनियां सिर्फ नतीजों को इनाम देती हैं
कोशिशों को नहीं।
इसलिए हर संभव प्रयास करे !
If this is the winner
Imagine the looser.
UPSC Motivational Quotes in Hindi on Social Media
सफल लोग कोई और नहीं होते
वो बस कड़ी मेहनत करना जानते हैं और
हमारे बीच से ही कुछ अलग करने को निकलते हैं।
अभी कांच हूं तो चुभ
रहा हूं।
जिस दिन आइना बन जाऊंगा ,उस दिन
पूरी दुनिया देखेगी।
IPS MOTIVATIONAL QUOTES
हर उस चीज के लिए रिस्क लो
जो आपके सपने सच करने में मदद करें।
Dedication Quotes For IPS
जिनमें अकेले चलने का हौसला होता है
उनके पीछे एक दिन काफिला होता है।
उन्नति की क्षमता रखने वालों पर
समय समय पर आपत्ति आती हैं।
तकदीर बदल जाती हैं अगर जिन्दगी का
कोई मकसद हो
वरना जिन्दगी तो कट ही जाती हैं तकदीर को
इल्जाम देते -देते।
सफल जीवन के लिए लिखी गयी कहानियां|
UPSC Motivational Quotes in Hindi For Status
“विकल्प “
बहुत मिलेंगे मार्ग भटकने के लिए
लेकिन “संकल्प “
एक ही काफी हैं लक्ष्य तक जाने के लिए।
अपने लक्ष्य को निर्धारित करना
उसे हासिल करने का पहला कदम हैं।
IAS MOTIVATIONAL QUOTES IN HINDI WALLPAPERS
कसूर नींद का नही जो आती नही
कसूर तो सपनो का हैं जो सोने नही देते।
UPSC-Quotes in Hindi
IAS Motivational Quotes
Short Quotes for IAS/IPS Aspirants
हसरतें दिल की पूरी हो या न हो
कोई बात नहीं
लेकिन ख्वाब देखने में कोई
गुनाह तो नहीं।
मेहनत इतनी खामोशी से करो कि
सफलता शोर मचा दे।
हर किसी के अन्दर अपनी ताकत और
कमजोरी होती हैं।
मछली जंगल में नही दौड़ सकती
और शेर कभी पानी में राजा नही बन सकता।
इसलिए सबको अहमियत दीजिये।
विपरीत परिस्थितियों में कुछ लोग टूट जाते हैं
तो कुछ लोग रिकॉर्ड ही तोड़ देते हैं।
जो अपने कदमों की काबिलियत पर
भरोसा रखते हैं
वो ही अक्सर मंजिल तक
पहुंच पाते हैं।
IAS INSPIRATIONAL QUOTES IMAGES
धीरे -धीरे सफल बनूंगा पर बनूंगा जरुर।
इतिहास बनाना हैं दोस्तों !
कोई एक दिन कि Headline नही।
IAS Motivation Quotes in Hindi for Status
तारीख गवाह हैं जिन्हे अखबारों में
बने रहने का शौक़ रहा है।
वक्त बीतने के साथ वो रद्दी के भाव
बिक जाते हैं।
अपने लक्ष्य को हमेशा
“ऊंचा रखो “
और तब तक मत रुको जब तक आप
इसे हासिल नहीं कर लेते।
वो दिखा रहा था जिंदगी से
उसकी लड़ाई
लोगो ने तमाशा समझा और
तली बजा दी।
IAS Motivation Quotes For Dedication
अगर शहद जैसा
बढ़िया परिणाम चाहिए तो
मेहनत भी
मधुमक्खियों की तरह करना चाहिए।
यदि किसी काम को करने में डर लगने लगे
तो याद रखना
यह एक संकेत हैं कि आपका काम वाकई में
बहादुरी से भरा हुआ हैं।
IPS Motivational Quotes in Hindi
तुझे बहेतर बनाने की कोशिश में तुझे ही
वक़्त नही दे पा रहे हम
माफ़ करना ये जिन्दगी तुझे ही नहीं
जी पा रहे हम।
UPSC Aspirants Motivational Quotes Hindi
IAS ke liye Motivational Quotes
खुद को एक सोने के सिक्के जैसा बनाइए
अगर नाली में भी गिर जाओ
तो भी आपकी कीमत कम नहीं होती है।
खरीद पाऊं खुशियां उदास चेहरों के लिए
मेरे किरदार का मोल बस,इतना कर दे ऐ खुदा
“सच्चा प्रयास ” कभी निष्फल नहीं होता।
लम्बी छलांगों से कहीं बेहतर हैं
“निरंतर बढ़ते कदम ” जो एक दिन आपको
मंजिल तक ले जाएंगे।
IAS Officer Quotes in Hindi For Facebook
हवा को कह दो खुद को आजमा के दिखाए
बहुत चिराग बुझाती हैं
“हिम्मत है ” तो कभी
एक तिल जला के तो दिखाए।
जो जिंदगी में कील बनकर
बार -बार चुभे
उसे एक बार हथौड़ा बनकर
ठोक ही देना चाहिए।
जिन्दगी में कभी
किसी से अपनी तुलना मत करो।
जैसे चांद और सूरज
की तुलना किसी से नहीं की जा सकती
क्योंकि यह
अपने समय पर ही चमकते हैं।
तीन बाते लिख कर रखो
1 किसी को मतलब नहीं हैं कि आपका
मकसद क्या हैं।
2 किसी को खबर नहीं है कि आपका
प्लान क्या हैं।
3 कोई नहीं जानना चाहता कि आप
क्या करना चाहते हैं।
लोग बस एक ही चीज देखते हैं
“आपका रिजल्ट “
पहचान भले ही छोटी हो
लेकिन खुद के दम पर ही होनी चाहिए।
Encouraging Quotes For IAS
100जगह एक -एक फुट गढ्डा खोदने से
पानी नहीं मिलता।
एक जगह 100फुट गढ्डा खोदने से
पानी मिलता हैं।
कभी -कभी
कुछ बुरा होना जरूरी होता हैं
क्योंकि
वही बुरी घटना
अच्छे भविष्य की नीव रखती हैं।
कामयाबी तक पहुंचने वाले रास्ते
कभी सीधे नहीं होते।
पर कामयाबी मिलने के बाद सभी रास्ते
सीधे हो जाते हैं।
कोशिश कर हल निकलेगा
आज नहीं तो कल निकलेगा।
UPSC QUOTES IN HINDI
साधारण मानसिकता वाले लोग Branded चीजो का इस्तेमाल करके खुद कोसफल मानते हैं।
लेकिन बुध्दिमान लोग खुद को ही एक Brand बनाने में लगे होते हैं।
IAS ke liye Motivational Quotes
सुबह की नींद इंसान के इरादों को
कमजोर बना देती हैं
मंजिल को हासिल करने वाले कभी देर तक नहीं सोया करते।
अगर तुम सच में कुछ करना चाहते हो तो रास्ता निकाल ही लोगे
और अगर नहीं तो बहाना बनाओगे।जो मजा अपने दम पर सफल बनने में हैं।
वह मजा करोड़ों -अरबों की दौलत में भी नहीं।