आज हम आपके लिए लाये हैं upsc motivational shayari in hindi | upsc shayari जैसा की आप जानते ही हैं upsc की तैयारी करने वाले हमारे सभी नौजवान युवा तैयारी करते है तो उनको अपने लक्ष के लिए हमेशा प्रेरित Motivate रहने के लिए आज हम उन सभी के लिए upsc motivational shayari hindi mein ले कर आये हैं
UPSC Motivation shayari 2024
अगर आप अनेक बार असफल हुए हैं तो
एक बार और दुगुनी जोश से प्रयास करे।
हम असफल तभी होते हैं
जब खुद का 100% नहीं देते।
UPSC Motivation shayari in hindi 2023
सपना है भारत को बदलना है
बदलाव के लिए बुराई से लड़ना है
फैसला कर लिया upsc में सफल हो जाना है
IAS बन कर अपना जीवन कर्तव्य निभाना है।
UPSC Motivation shayari
मुश्किल तो कई आएंगी upsc क्लियर करने में
लेकिन जज़्बा को कम मत समझना
मुश्किलें हर कदम आएंगी लेकिन मेरा हौसला कम नहीं
इतना है की दिमाग में बस यही रहता है करना
UPSC Motivation shayari in hindi
आज मन किया की छोड़ देता हूँ
UPSC की तैयारी पर आज सुबह ही
बाबूजी का फ़ोन आया पूछ रहे थे IAS
बाबू कब आ रहे हो घर फिर दिल
आवाज आई आज से मेहनत दुगनी।
UPSC Motivation shayari hindi
हम सर्विसेज वाले है साहब टूटते है
उठते है लड़ते है हारते है
और फिर जित भी जाते हैं
UPSC Motivational shayari
UPSC के EXAM का बस इतना सा अफसाना है,
कागज़ की copy है,बारिश का ज़माना है
फिर से दर्द है,आँखों में नमी है
एक आग का दरिया है,उसमे डूब के जाना है
UPSC Motivational shayari in hindi
मुझे तो बस IAS ही बनना है
बड़ा लक्ष्य के लिए मेहनत करो
फिर देखो जो लोग तुम्हे खोएंगे
वो जीवन भर रोयेंगे।
यूपीएससी मोटिवेशनल शायर
upsc motivational quotes in hindi
मत छेड़ किस्सा – ऐ – जिंदगी बहुत लंबी
कहानी है दुनिया से हम आज भी नहीं
हारे बस अब IAS बन जाने की ठानी है।
upsc motivational status 2023
क्यों करोगे ना अपने माँ – बाप
का सपना पूरा कलेक्टर
साहब / साहिबा
upsc motivation in hindi
RESULT देखते रहे हम एतबार होने तक
सहमे से देखते रहे ख्वाबों को उनके फरार
होने तक और इतनी गज़ब की खेली upsc
ने वो scaling की बाज़ी की हम अपनी
जीत समझते रहे अपनी हार होने तक.
छू ले आसमान ज़मीन की तलाश न कर,
जी ले जीने की खुशी की तलाश न कर,
समय मौका बदल जायेगा खुद ही मेरे दोस्त,
मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश ना कर।
motivational shayari for students in hindi
तू रख यकीन बस अपने इरादों पर,
तेरी हार तेरे हौसलों से तो बड़ी नहीं होगी।
ias inspiration status
मुस्कराते रहो तो दुनिया
तेरे कदमों में होगी,
वर्ना आँसुओं को तो
आँखें भी पन्नाः नहीं देती।
आईएएस शायरी
यदि अंधकार से लड़ने का संकल्प कोई कर लेता है,
तो एक अकेला जुगनू भी सब अन्धकार हर लेता है।
upsc motivation shayari images 2022
आईएएस एग्जाम मोटिवेशन इन हिंदी
सिर्फ मरी हुई मछली ही
पानी का बहाव में चलती हैं
जिस मछली में जान होती है
वह अपना रास्ता खुद बनती हैं।
आईएएस मोटिवेशनल कोट्स
यादें तेरी तड़पाती है तस्वीर तेरी रुलाती है
कुछ माँ के लाडले ब्रेकअप के बाद टूट
जाते है और हम जैसो मैं UPSC क्लियर
करने की आग लग जाती है।
बेहतर से बेहतर कि तलाश करो,
मिल जाये दरिया तो समंदर कि तलाश करो,
टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से,
टूट जाये पत्थर ऐसा शीशा तराश करो।
जंग में कागज़ी अफ़रात से क्या होता है,
हिम्मतें लड़ती हैं तादाद से क्या होता है।
आँखों को बदलो तो नजारे बदल जाते हैं,
ज्ञान को बदलो तो सितारे बदल जाते हैं
कश्तियां बदलने की जरूरत नहीं,
तारो को बदलो तो किनारे
खुद-ब-खुद बदल जाते हैं।
whatsapp status for ias aspirants
UPSC अगर विशाल पर्वत की तरह है
और तुम्हारा विस्तार समुन्दर की तरह है
विस्तृत और गहरा है तो क्या हमारे
हौसले भी दशरथ मांझी की तरह ही
है जब तक तोड़ेंगे नहीं तब तक छोड़ेंगे नहीं।