ईसाई धर्म के ईस्ट देवता प्रभु यीशु के जन्मदिन के उपलक्ष्य में 25 दिसंबर को क्रिसमस का पर्व मनाया जाता है और ईसा मसीह के महान उपदेशों और शिक्षाओं को याद किया जाता है।
आपको बता दें कि जीजस क्राइस्ट ने अपने महान विचारों के माध्यम से लोगों को न सिर्फ जीवन जीने के कला सिखाई बल्कि सच्चाई के मार्ग पर आगे बढ़ने का रास्ता दिखाया, तो आइए पढ़ते हैं जीजस क्राइस्ट के के अनमोल वचन के बारे में-
Christ Quotes in Hindi
मैं तुम्हे एक नया आदेश देता हूँ: एक दूसरे से प्रेम करो. जैसे मैंने तुमसे प्रेम किया है, तुम एक दूसरे से प्रेम करो.जीसस क्राइस्ट
स्वर्ग में और पृथ्वी पर सारे अधिकार मुझे दिए गए हैं.
Jesus Christ जीसस क्राइस्ट
सभी हुक्मनामें : तुम्हे व्यभिचारिता नहीं करनी चाहिए, तुम्हे हत्या नहीं करनी चाहिए, तुम्हे चुराना नहीं चाहिए, तुम्हे लालच नहीं करनी चाहिए, और ऐसी ही चीजें; इस एक आदेश में निहित हैं: तुम्हे अपने पडोसी से स्वयं जैसे प्रेम करना चाहिए.
और यह समझो कि मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूँ; हाँ, काल के अंत तक.
Jesus Christ जीसस क्राइस्ट
यह निश्चित है कि मैं भगवान हूँ, सभी मेरे आगे झुकेंगे, और मानेगे की मैं भगवान हूँ.
Jesus Christ जीसस क्राइस्ट
जिस प्रकार पिता ने मुझसे प्रेम किया है, उसी तरह मैंने तुमसे प्रेम किया है.
जीसस क्राइस्ट
ध्यान से देखो, मैं दरवाजे पर खड़ा होकर खटखटा रहा हूँ. यदि कोई मेरी आवाज़ सुनता है और दरवाज़ा खोलता है, मैं उसके अन्दर आऊंगा और उसके साथ में खाऊंगा, और वो मेरे साथ. जीसस क्राइस्ट
लेकिन मैं तुमसे कहता हूँ, अपने दुश्मनों से प्रेम करो और उनके लिए प्रार्थना करो जो तुम्हे सताते हैं, ताकि तुम उस पिता की संतान बन सको जो स्वर्ग में है; क्योंकि वह अपना सूर्य बुराई और अच्छाई दोनों पर उदय करता है, और न्यायी अन्यायी दोनों पर वर्षा करता है. जीसस क्राइस्ट
ईसा मसीह एक पवित्र और दिव्य आत्मा थे, जिन्हें ईसाई धर्म के लोगों द्धारा परमेश्वर के रुप में पूजा जाता है।
उन्होंने करीब 7-2 ईसा पूर्व में रोमन सम्राज्य में एक कुंवार कन्या मरियम के गर्भ से जन्म लिया था। वे एक बेहद नेक औऱ दरियादिल धार्मिक गुरु थे, जिन्होंने हमेशा लोगों को दया, करुणा, परोपकार एवं मानवता का पाठ पढ़ाया।
उनके उपदेशों का समस्त मानव जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ा है। वहीं हम सभी को भी ईसा मसीह के द्धारा दी गई शिक्षाओं को गंभीरता से पालन करना चाहिए।
Jesus Bible Vachan in Hindi
अपने दिल को आफत में मत डालो. ईश्वर में भरोसा रखो; मुझमे भी भरोसा रखो.
जीसस क्राइस्ट
हर घुटने मेरे सामने झुकेंगे ,और हर जुबान भगवान की महिमा करेगी. जीसस क्राइस्ट
हर कोई जो स्वयं की प्रशंशा करता है उसे विनम्र किया जाएगा, और हर कोई जो स्वयं को विनम्र करता है उसकी प्रशंसा होगी.
जीसस क्राइस्ट
क्योंकि भगवान दुनिया से इतना प्रेम करते थे कि उन्होंने अपना इकलौता पुत्र दे दिया, वो जो उसमे यकीन करता है मृत नहीं होगा बल्कि उसका जीवन चिरकालिक हो जायेगा.जीसस क्राइस्ट
यदि तुम उससे प्रेम करते हो जो तुमसे प्रेम करता है, तुम्हे क्या इनाम मिलना चाहिए? क्या टैक्स कलेक्टर भी यही काम नहीं करते हैं?जीसस क्राइस्ट
भला उस आदमी को क्या लाभ , यदि वह पूरी दुनिया पा जाये और अपनी आत्मा खोने की पीड़ा सहे ?Jesus Christ जीसस क्राइस्ट
जो भी तुमसे मांगता है उसे दो; और जो तुम्हारा सामान ले जाएं उनसे दुबारा मत पूछो. और जैसा व्यवहार तुम उन लोगों से चाहते हो , वैसा उनके साथ करो.t जीसस क्राइस्ट
christ hindi quotes
मैं मार्ग हूँ, सत्य हूँ, और जीवन हूँ. मुझसे हुए बिना कोई पिता तक नहीं पहुँचता.जीसस क्राइस्ट
मैं तुम्हे सत्य बताता हूँ, संपन्न व्यक्ति के लिए स्वर्ग में प्रवेश करना कठिन है. मैं एक बार फिर यकीन दिलाता हूँ, संपन्न व्यक्ति के स्वर्ग में प्रवेश करने से आसान ऊंट के लिए सुई के छेद से निकलना है.जीसस क्राइस्ट
यदि जो तुम्हारे भीतर है उसे सामने लाओ, तो वो तुम्हे बचाएगा. यदि जो तुम्हारे भीतर है उसे सामने नहीं लाते हो, तो वो तुम्हे नष्ट कर देगा.जीसस क्राइस्ट
यदि तुम उनसे प्रेम करते हो जो तुमसे प्रेम करते हैं, तुम्हे इसका क्या श्रेय मिलेगा ? क्योंकि पापी भी उससे प्रेम करते हैं जो उनसे प्रेम करता है. और यदि तुम उनका भला करते हो जो तुम्हारा भला करते हैं, तो तुम्हे इसका क्या श्रेय मिलेगा? क्योंकि पापी भी यही करते हैं.जीसस क्राइस्ट
Jesus Christ Vachan
ईसा मसीह को प्रभु यीशु, जीसस क्राइस्ट और नासरत का यीशु के नाम से भी जाना जाता है। वहीं 25 दिसंबर को उनके जन्मदिन के उपलक्ष्य में पूरे विश्व में क्रिसमस का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जाता है।
हालांकि, ईसा मसीह की जन्मतिथि को लेकर कोई पुख्ता प्रमाण नहीं है, इसको लेकर विद्धानों की अलग-अलग राय है।
कोई ईसा मसीह को दिव्य और चमत्कारी शक्ति के रुप में मानता था, तो कोई धार्मिक गुरु और प्रचारक तो कोई उन्हें परमेश्वर के रुप में पूजता था।
ईसा मसीह बेहद छोटी उम्र में ही गरीबों और जरुरतमंदों की सेवा में लग गए थे और उन्होंने अपने चमत्कार दिखाने शुरु कर दिए थे. वहीं ईसाई धर्म के लोगों के लिए प्रभु यीशु के लिए बेहद सम्मान और आस्था है। प्रभु ईसा ने लोगों को एक-दूसरे से प्रेम करने की शिक्षा दी।
हर कोई जो स्वयं की प्रशंशा करता है उसे विनम्र किया जाएगा, और हर कोई जो स्वयं को विनम्र करता है उसकी प्रशंसा होगी।”
Jesus Ke Vachan in Hindi
“क्योंकि भगवान दुनिया से इतना प्रेम करते थे कि उन्होंने अपना इकलौता पुत्र दे दिया, वो जो उसमे यकीन करता है मृत नहीं होगा बल्कि उसका जीवन चिरकालिक हो जायेगा।”
ईसा मसीह के अनमोल वचन ~ Jesus Christ Quotes in Hindi
Don’t let your heart be troubled. Believe in God. Believe also in me.
अपने दिल को परेशान मत करो। भगवान में विश्वास करो। मुझ पर भी विश्वास करो।
इसलिए कल के लिए उत्सुक न हों, क्योंकि कल खुद के लिए चिंतित होगा। प्रत्येक दिन की अपनी बुराई पर्याप्त है।
Jesus Christ / ईसा मसीह
मैं आपको एक नया आदेश देता हूं: एक दूसरे से प्यार करो। जैसा कि मैंने तुमसे प्यार किया है, इसलिए तुम्हें एक-दूसरे से प्यार करना चाहिए।
Jesus Christ / ईसा मसीह
ध्यानपूर्वक देखना, मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूं, यहां तक कि दुनिया के अंत तक।
Jesus Christ / ईसा मसीह
सभी आज्ञाएँ: आप व्यभिचार नहीं करेंगे, आप हत्या नहीं करेंगे, आप चोरी नहीं करेंगे आप लालच नहीं करेंगे, और इसी तरह, इस एक ही आदेश में अभिव्यक्त किया गया है: तुम्हे अपने पडोसी से स्वयं जैसे प्रेम करना चाहिए।
वह जो तुम्हारे बीच बिना पाप का है, उसे पहले पत्थर फेंकने दो।
Jesus Christ Hindi Quotes
और यह समझो कि मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूँ; हाँ, काल के अंत तक।
यदि तुम एकदम सही होना चाहते हो, जाओ, अपनी सारी संपत्ति बेच दो और गरीबों को दे दो, और तुम्हे स्वर्ग में खजाना मिलेगा..jesus christ
चिकित्सक की ज़रुरत स्वस्थ को नहीं बीमार को होती है. मैं पवित्र लोगों को बुलाने के लिए नहीं , बल्कि पापीयों के पश्चाताप के लिए आया हूँजीसस क्राइस्ट
मुझे अपने जीवन, अपनी दुनिया में आने दो. मुझ पर आश्रित रहो, ताकि तुम सच में जीवित हो सको. जीसस क्राइस्ट
“यदि तुम एकदम सही होना चाहते हो, जाओ, अपनी सारी संपत्ति बेच दो और गरीबों को दे दो, और तुम्हे स्वर्ग में खजाना मिलेगा।”
“चिकित्सक की ज़रुरत स्वस्थ को नहीं बीमार को होती है. मैं पवित्र लोगों को बुलाने के लिए नहीं, बल्कि पापीयों के पश्चाताप के लिए आया हूँ।”
“जो भी तुमसे मांगता है उसे दो; और जो तुम्हारा सामान ले जाएं उनसे दुबारा मत पूछो। और जैसा व्यवहार तुम उन लोगों से चाहते हो, वैसा उनके साथ करो।”
“यदि जो तुम्हारे भीतर है उसे सामने लाओ, तो वो तुम्हे बचाएग. यदि जो तुम्हारे भीतर है उसे सामने नहीं लाते हो, तो वो तुम्हे नष्ट कर देगा।”
ईसा मसीह ने अपने उपदेशों के माध्यम से लोगों से गरीबों, निर्धनों और जरुरतमंदों की सेवा करने के लिए कहा ।
प्रभु यीशु निस्वार्थ भाव से मनुष्यों की सेवा को ही ईश्वर की सच्ची सेवा मानते थे.
इसके अलावा प्रभु यीशु ने मनुष्यों को झूठ, हत्या, चोरी, लूटपाट आदि नहीं करने की भी सलाह दी है। इसके अलावा उन्होंने एक-दूसरे पर विश्वास रखने और दान देने पर बल दिया है।
ईसा मसीह की शिक्षाओं और अनमोल वचनों से हम सभी को सीख लेने की जरुरत हैं, तभी हम सब अपनी जिंदगी में आगे बढ़ सकते हैं और अपने जीवन के लक्ष्यों को हासिल कर सकते हैं।
Bible in Hindi
चलो तुममे से एक ; जो पापी ना हो वो पत्थर मारने वाला पहला व्यक्ति हो.
जीसस क्राइस्ट
मनुष्य को सिर्फ रोटी के लिए नहीं जीना चाहिए, बल्कि ईश्वर के मुख से निकले हुए हर शब्द के मुताबिक जीना चाहिए.jesus christ
मेरा राज्य इस दुनिया का नहीं है. अगर होता तो मेरे सेवक यहूदियों द्वारा मेरी गिरफ्तारी रोकने के लिए लड़ते. लेकिन मेरा राज्य किसी और जगह है..jesus christ
मेरे लिए दरवाजे खोलो, जैसे मैंने खुद को तुम्हारे लिए खोला है.जीसस क्राइस्ट
इसलिए कल के लिए उत्सुक न हों, क्योंकि कल खुद के लिए चिंतित होगा। प्रत्येक दिन की अपनी बुराई पर्याप्त है। Jesus Christ / ईसा मसीह
मैं आपको एक नया आदेश देता हूं: एक दूसरे से प्यार करो। जैसा कि मैंने तुमसे प्यार किया है, इसलिए तुम्हें एक-दूसरे से प्यार करना चाहिए।ईसा मसीह
ध्यानपूर्वक देखना, मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूं, यहां तक कि दुनिया के अंत तक।
सभी आज्ञाएँ: आप व्यभिचार नहीं करेंगे, आप हत्या नहीं करेंगे, आप चोरी नहीं करेंगे, आप लालच नहीं करेंगे.और इसी तरह, इस एक ही आदेश में अभिव्यक्त किया गया है: तुम्हे अपने पडोसी से स्वयं जैसे प्रेम करना चाहिए।
वह जो तुम्हारे बीच बिना पाप का है, उसे पहले पत्थर फेंकने दो।
और यह समझो कि मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूँ; हाँ, काल के अंत तक।
आपने सुना है कि यह कहा गया था, एक आंख के लिए एक आंख, और एक दांत के लिए एक दांत। ’लेकिन मैं तुमसे कहता हूं, जो बुराई है उसका विरोध मत करो; लेकिन जो भी आपके दाहिने गाल पर प्रहार करता है, वह उसे भी दूसरी ओर मोड़ देता है। यदि कोई आपके कोट को उतारने के लिए मुकदमा करता है, तो उसे अपना लबादा भी पहना दें।
हर कोई जो स्वयं की प्रशंशा करता है उसे विनम्र किया जाएगा, और हर कोई जो स्वयं को विनम्र करता है उसकी प्रशंसा होगी।
Jesus Christ Hindi lines
अगर वह पूरी दुनिया को हासिल करता है, और अपनी आत्मा की हानि भुगतता है, तो उसे क्या लाभ होगा ?
यदि जो तुम्हारे भीतर है उसे सामने लाओ, तो वो तुम्हे बचाएगा. यदि जो तुम्हारे भीतर है उसे सामने नहीं लाते हो, तो वो तुम्हे नष्ट कर देगा। Jesus Christ
अपने हृदय की क्षमा, दया और प्रेम की भावनाओं से अपने चेहरे को जितना सुंदर बना सकते हो, उतना किसी अन्य उपचार से नहीं ।
यह संभव है कि ऊंट सुई की नोक में से निकल जाए, किंतु यह असंभव है कि धनिक स्वर्ग के द्वार से निकलकर उसमें प्रविष्ट हो सके ।
जो अपनी आवश्यकता से अधिक धन रखता है, वह चोर है ।
शत्रुओं से प्रेम करना और पूणा करने वालों के प्रति भी सहृदय होना ईसा मसीह के प्रमुख सिद्धांतों में थे ।
मनुष्यों को एक-दूसरे की सेवा करनी चाहिए । यही सच्ची ईश्वर सेवा है । स्वार्थ भावना का त्याग करो ।
जो शरीर को मारते हैं, परंतु आत्मा को नहीं मार सकते, उनसे मत डरना, पर उससे डरो जो आत्मा और शरीर दोनों को नरक में कष्ट कर सकता है ।
यदि कोई आदमी प्यासा है तो उसे मेरे पास आने दो और पीने दो । मैं जगत में ज्योति होकर आया हूं ।
अपने प्राण की चिंता मत करो कि हम क्या खाएंगे, न अपने शरीर की कि क्या पहनेंगे, क्योंकि भोजन, प्राण और वस्त्र से बढ्कर शरीर है ।
बीमारों को चंगा करो, मरे हुओं को जिलाउगे, कोठियों को शुद्ध करो, दुष्टात्माओं को निकालो । अपने बटुओं में न तो सोना और न चांदी और न तांबा रखना ।
घर में प्रवेश करते हुए उसका आशीष देना और यदि उस घर के लोग योग्य होंगे, तो तुम्हारा कल्याण उन तक पहुंचेगा, परंतु यार वे योग्य न हों तो तुम्हारा कल्याण तुम्हारे पास लौट आएगा ।
सावधान रहो, चौकस रही और प्रार्थना करो, क्योंकि तुम नहीं जानते कि कब समय उग जाएगा ।
Jesus Christ motivational hindi lines
क्योंकि वह दूर की यात्रा पर निकलने वाला व्यक्ति है, जिसने अपने सेवकों को देखरेख करने तथा सभी लोगों के लिए निश्चित काम करने की व्यवस्था कर दी है . सरदार को चौकस रहने की आज्ञा दी है ।
जब कोई तुझे ब्याह में बुलाए तो मुख्य जगह न बैठना । कहीं ऐसा न हो कि उसने तुझसे भी किसी बड़े को न्यौता दिया हो ।
और जिसने तुझे और उसे दोनों को न्यौता दिया है, आकर तुझसे कहे कि इसको जगह दे तब तुझे कहीं लज्जित होकर सबसे नीची जगह में न बैठना पड़े ।
यदि तू बुलाया जाए तो सबसे नीची जगह जाकर बैठ कि जब वह जिसने तुझे न्यौता दिया है आए तो तुझसे कहे कि हे मित्र आगे बढ्कर बैठ ।
तब तेरे साथ बैठने वालों के सामने तेरी बड़ाई होगी, क्योंकि जो कोई अपने-उगपको बड़ा बनाएगा, वह छोटा किया जाएगा और जो कोई अपने-आपको छोटा बनाएगा, वह बड़ा किया जाएगा ।
परंतु जब तू भोज करे तो कंगालों, तूलों-लंगड़ों और उग्धों को बुला और तू धन्य होगा क्योंकि उनके पास तुझे बदले में देने को कुछ नहीं, किंतु तुझे धर्मियों के जी उठने पर इसका प्रतिफल मिलेगा ।
naturally like your web site however you need to take a look at the spelling on several of your posts. A number of them are rife with spelling problems and I find it very bothersome to tell the truth on the other hand I will surely come again again.