पूनम पांडे की मौत की अफवाह: पूनम पांडे के 5 सबसे बड़े विवाद

पूनम पांडे के 5 सबसे बड़े विवाद:

सबसे पहले आज हम पूनम पांडे के बारे में यह जानकारी देंगे कि उनका निधन नहीं हुआ है. यह खबर एक फेक न्यूज़ थी | पूनम पांडे की मौत का कारण सर्वाइकल कैंसर बताई जा रही थी| पूनम पांडे के मैनेजर ने सवेरे में ही इंस्टाग्राम परया खबर साझा की थी |

चलिए पूनम पांडे के जीवन में पांच सबसे बड़े विवाद जहां पर उनके दिए गए वक्तव्यों या किए गए कारनामों की वजह से वह मीडिया में और लोगों के निगाहों में सुर्खियां बटोरती रही |

image 2

सबसे बड़ी कंट्रोवर्सी 2011 में हुए वर्ल्ड कप के दौरानहुई थी जहां पर उन्होंने घोषणा कर दी थी कि अगर भारतीय टीम वर्ल्ड कप जीतेगी तो वह नग्न अवस्था में दिखेंगे . हालांकि भारतीय क्रिकेट टीम 2011 की वर्ल्ड कप क्रिकेट जीत चुकी थी पर पूनम पांडे ने अपने किए गए ऐलान के हिसाब सेअपने आप को नग्न नहीं किया क्योंकि बीसीसीआई ने उन्हें यह करने से बेन कर दिया था |

image 3

दूसरी कंट्रोवर्सी 2013 में उन्होंने अपनी नशा नामक फिल्म के प्रमोशन के दौरान अपने द्वारा दिए गए अनेक तरह के विवादित बयानों के कारण सुर्खियां बटोरी. उनके बयानों से फिल्म की प्रमोशन हो रही थी और इसी वजह से फिल्म के निर्माता निर्देशक में उनको या करने से नहीं रोका | उधर उनके फैंस भी बढ़ रहे थे तो इस वजह से वह नए-नए वक्तव्य देती जो विवाद का कारण बन जाता|

image 4

2020 के दौरान उन्होंने अपने ऐप परआपत्तिजन ककंटेंट डाला था जिसकी वजह से उनको न्यायिक दिक्कतें थी |उनका ऐप को बंद कर दिया गया था | उनके ऐप को बंद करने का कारण उनके द्वारा दिखाएं जा रहे कंटेंटकी वजह से भारतीय नवयुवकों पर मानसिकप्रभाव पढ़ने की आशंका थी |

image 5

2020 में पूनम पांडे ने सुर्खियां बटोरी जब उन्होंने अपने पति श्याम बॉम्बे घरेलू मारपीट के लिए पुलिस में शिकायत कर दी. बाद में पूनम पांडे नेअपनी द्वारा किए गए कंप्लेंट को वापस ले लिया लेकिन इसकी वजह से उन दिनों उनको बहुत तरह के अखबारों ने अपने हेडलाइंस के लिए उपयुक्त समझा |

2021 में पूनम पांडे ने शिल्पा शेट्टी के पति करण कुंद्रा पर कास्टिंग काउच का आरोप लगाया | उनका यह भी बोलना था कि करण कुंद्रा उनको अपने फिल्मों में लेना चाहते थे जहां पर उन्हें या नहीं बताया गया था कि किस प्रकार की फिल्म बनाई जाएगी|

नाम और शोहरत के पीछे भागने वाले नवयुवकों के लिए पूनम पांडे एक बहुत ही आकर्षक रोल मॉडल थी | वह अपने दम पर अपना एक नाम चुकी थी पर सर्वाइकल कैंसर जैसे भयानक बीमारी की वजह से उनका मात्र 32 साल की उम्र में देहांत हो गया | यह खबर सुनकर ही पूरे मीडिया जगत मेंएक सदमा सालगा है