Romantic shayari for wife in hindi,(वाइफ के लिए रोमांटिक शायरी ),Best romantic Shayari for wife हिंदी में। इन खूबसूरत हिंदी शायरी के साथ अपने प्यार और भावनाओं को व्यक्त करें। इन प्यारी शायरी के साथ वह फिर प्यार में पड़ जाएगी।
Romantic shayari for wife
मेरी हर ख़ुशी हर एहसास तेरी हैं,
आँखों में छुपी ये आस तेरी हैं,
दो पल भी ना रह सके तेरे बिन,
धड़कनों में धड़कती हर आवाज तेरी हैं.
बेपनाह मोहब्बत तुम से मिली
मेरे दिल को ख़ुशी तुम से मिली
पाया सब कुछ दुनिया में मैंने
पर जीवन में ख़ुशी तुमसे मिली
love shayari for wife
मुझे में मोहब्बत के सिवा कुछ भी नही,
यकीन ना हो तो हर धड़कन की तलाशी ले ले
तुझे पलकों पे बिठा के रखूँगा
सीने से लगा के रखूंगा
बेहद नायाब हो तुम मेरे लिए
दिल में छुपा कर अपनी जान बना लुँगा
तेरी हंसी ही जिन्दगी का किस्सा हैं मेरा,
तू जिन्दगी का एक अनमोल हिस्सा है मेरा,
मोहब्बत तुझसे सिर्फ़ लफ्जों की नही
तेरी रूह से मेरी धड़कनो का रिश्ता है मेरा
Best Romantic Shayari for wife In Hindi
लव शायरी पढ़ने के लिए क्लिक करें
धड़कन मेरी तेरे होने से है,
आशिकी मेरी तेरे होने से है
बतायें तो कैसे बतायें तुझको
जिन्दगी की हर सांस तेरे से है
वाइफ के लिए रोमांटिक शायरी
जिंदगी में आपसे हर मुकाम मिला है हमको,
लग रहा जैसे किस्मत का जाम मिला है हमको,
भर दिया तूने मेरी जिंदगी को प्यार से इतना,
खुदा से दुआ का अंजाम मिला है हमको.
मेरा दिल तुमसे प्यार चाहता हैं,
अपनी मोहब्बत का इजहार चाहता हैं,
देखा है जब से तुम्हारे इस चेहरे को
मेरा दिल सिर्फ तेरा ही दीदार चाहता है
मोहब्बत तुमसे पहचान मेरी है
चाहत तेरी शान मेरी है
होके जुदा नहीं रह पाउँगा,
इबादत है तू जान मेरी है
इस दिल पे जब से तेरा नाम आया हैं,
एक अजीब सा ख़ुमार हमपे छाया हैं,
लगता है तेरे दीदार का असर हैं
हर वक़्त तेरा चेहरा ही भाया है
प्यार में सफ़र के नक्शे नहीं मिलते
चलते रहो उसपे रास्ते कही मिलते
तेरी एक मुस्कान ने चैन चुरा लिया,
आँखों को रोज तेरे ही सपने मिलते
husband wife love shayari in hindi
दिल लगता नही तुम्हारे बिना,
ख़ामोश रहने लगे हैं तुम्हारे बिना,
जल्दी आ जाओ अब यही चाह हैं,
वरना मर जाएंगे तुम्हारे बिना
Romantic Shayari for wife in hindi
दूर है आपसे कोई गम नही,
दूर रहकर भूलने वाले हम नही,
रोज मिले ना हो तो क्या हुआ,
तेरी याद किसी मुलाक़ात से कम नही.
जादू है तेरी हर एक बात में,
याद तेरी हैं दिन और रात में,
कल देखा था मैंने सपना रात में,
सो गया था तेरे जुल्फों की बरसात में
तेरी याद सताये तो दिल क्या करे,
तू दिल से ना जाए तो दिल क्या करे,
सोचा था सपनों में मुलाक़ात होगी,
मगर नींद ना आये तो क्या करें.
husband wife shayari in hindi
कुछ सोचने पे तेरा ख्याल आ जाता हैं,
कुछ बोलने पे तेरा नाम आ जाता हैं,
कब तक बयाँ करूँ दिल की बात
साँस में अब तेरा एहसास आ जाता हैं.
ऐ चाँद चमकना छोड़ दे,
तेरी चाँदनी बहुत सताती हैं,
तेरे जैसा ही उनका चेहरा हैं,
तुझे देखने पे वो याद बहुत आती है
love shayari for wife in hindi
आपके दीदार को निकल आये हैं सारे
आपकी ख़ुशबू से छा गई है बहारें,
आपके साथ दीखते है कई हसीं नजारें,
छुप-छुप के चाँद भी बस आपको ही निहारे.
तुम मौसम जैसे लगते हो,
पल-पल रंग बदलते हो,
तुम सावन जैसे लगते हो,
महीनों बाद बरसते हो…
सफ़र तुम तक है
नजर तुम तक है
हजारों फूल हैं गुलशन में
ख़ुशबू लेकिन तुम तक है
wife shayari in hindi
थोड़ी शरारत आज हो जाने दे
करीब मुझे अपने थोड़ा हो जाने दे
हम दोनों ही ना बचा पाए आज
मोहब्बत की आगे इतनी लग जाने दे
बहुत हसीं हो तुम
बहुत खूबसूरत है तेरा चेहरा
तुम मेरी चाँद का टुकड़ा हो
हमें तेरा ही इंतजार है लगा है पहरा
मेरी आँखों का ख्वाब तुम हो,
दिल का हर जज़्बात तुम हो
जीते है हम तेरे ही सहारे
दिल की धड्कन बस तुम हो.
आप बहुत प्यारे है,
इसलिए हमारे है.
I Love You
आप हमारे रिश्तें की शान बन जाएँ,
मेरे दुसरे के लबों की मुस्कान बन जाएँ.
I Love You Jaan
तुम मुझे पसंद करो या मुझसे नफरत,
दोनो ही मेरे हक़ में हैं क्योंकि
अगर पसंद करते हो तो मैं आपके दिल में हूँ
और अगर नफरत करते हो तो आपके दिमाग में हूं
पर रहूंगा तेरे पास ही
अगर हम रूठे तो इक दूजे को मना लें
दिल में उठे अरमान को खुलकर बता दे
अंदाज लगाना छोड़ दो हमारे बारे में तुम सिर्फ उतना ही जानते हो जितना हमने बंता रखा है
लोगों ने हमें सिर्फ काम के लिए इस्तेमाल किया क्योंकि उनका काम था और हमारा सुमित कुमार ही था
if you like this article please visit – https://bclubb.es
2143 g Gel Topical 0 do i need a doctor prescription to buy priligy terbinafine can you have maxolon while pregnant Гў Music needs to be something that freely connects betweendevices for users to be happy, Гў Porter said
I like this web site so much, saved to my bookmarks. “I don’t care what is written about me so long as it isn’t true.” by Dorothy Parker.
Trying to manage the problem with wipes or pads may make the eczema worse get cheap cytotec without prescription