वैलेंटाइन वीक की शुरूआत को बताने करने के लिए हर साल 7 फरवरी को रोज डे मनाया जाता हैं। यह दिन पूरी तरह से प्यारे फूल को समर्पित हैं। इस दिन लवर्स एक दुसरे को रोज देते हैं। यहाँ हम रोज डे पर शायरी शेयर कर रहे है जिन्हें आप अपने उस विशेष व्यक्ति को भेज सकते है जिससे आप अपने प्यार का इजहार करना चाहते हैं। Rose Day Shayari in Hindi.
Rose Day Shayari in Hindi
रोज डे से वैलेंटाइन वीक की शुरूआत होती हैं। रोज डे हर साल 7 फरवरी को मनाया जाता हैं। यह दिन महत्वपूर्ण है क्योंकि इस दिन से प्यार और रोमांस का सप्ताह शुरू होता हैं। यह सभी प्रेमियों के लिए एक विशेष दिन होता है क्योंकि इसी दिन प्रेमी अपनी प्रेमिका को गुलाब भेजते है और उनसे अपनी भावनाओं को साझा करते हैं।
अगर आप भी रोज डे के मौके पर अपने प्रेमी /प्रेमिका को कुछ रोमांटिक और प्यार भरे शब्द भेजना चाहते हैं तो इस पोस्ट में हम रोज डे की शायरी लेकर आये हैं जिन्हें आप अपने प्रिय को भेजकर अपना प्यार व्यक्त कर सकते हैं।
रोज डे पर शायरी – 7th February Rose Day Shayari in Hindi
रोज डे शायरी फॉर बॉयफ्रेंड, रोज डे लव शायरी, रोज डे फनी शायरी, बधाई सन्देश, मैसेज, रोज डे शायरी संग्रह हिंदी में।
Happy rose day shayari in hindi, rose day ki shayari, rose day par shayari, rose day hindi shayari, rose day special shayari, 7th february shayari, gulab day shayari, rose day message, shayari collection in hindi.
आशिक़ों के महबूब के पैरो की धुल हूँ,
हाँ मैं एक इश्किया लाल गुलाब का फूल हूँ।
Rose Day Sad Shayari in Hindi
टूटा हुआ फूल खुशबू देता है ,
बिता हुआ पल यादें देता है
हर शख्स अपना अंदाज देता है ,
कोई जिंदगी में प्यार तो,
कोई प्यार में ज़िन्दगी देता है ।
Happy Rose Day Shayari in Hindi
जिसे पाया ना जा सके वो खाब ब हो तूम,
मेरी जिंदगी का पहला जनाब हो तूम,
लोग चाहे कुछ भी कहे लेकिन,
मेरी जिंदगी का गुलाब हो तूम।
Rose Day Shayari for Girlfriend in Hindi
तुम्हारी अदा का क्या जवाब दूँ,
क्या मस्त सा उपहार दूँ,
कोई तुमसे प्यारा फूल होता तो लाते,
जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूँ।
रोज डे शायरी
इश्क के समंदर में सब डूबना चाहते हैं,
मोहब्बत में कुछ खो जाते हैं तो कुछ पाते हैं,
प्यार एक गुलाब है जिसे कुछ तोडना चाहते हैं,
हम तो इस गुलाब को चूमना चाहते हैं।
ए-कमसिन मेरा गुलाब कबूल कर,
हम तुमसे बेइन्तहा इश्क़ करते हैं,
अब नहीं इस ज़माने की फ़िक्र हमको,
हम अपने इश्क़ का इज़हार करते हैं,
रोज डे प्यार शायरी
तुम नादानी समझो या बातों की बेमानी हमारी,
हम हर घडी तेरा इंतजार करते हैं |
हैप्पी रोज डे
टूटा हुआ गुलाब खुशबू दे जाता हैं
बिता हुआ पल यादें दे जाता हैं
हर शख्स का अपना अंदाज़ होता हैं
कोई ज़िन्दगी में प्यार तो ..
कोई प्यार में ज़िदंगी दे जाता हैं |
Wish You Happy Rose Day
हर फूल आपको नए अरमान दे,
हर सुबह आपको एक सलाम दे,
हमारी ये दुआ हैं तहे-दिल से,
अगर आपका एक आंसू भी निकले,
तो खुदा आपको उससे दुगनी खुशी दे
खशियाँ खिलते रहे आपकी ज़िन्दगी की राहो में,
हंसी चमकती रहे आपकी निगाहों में
कदम कदम पर मिले खुशियाँ आपको,
दिल देता हैं यही दुआ बार बार आपको
Happy Rose Day in Hindi
मेरा हर ख्वाब आज हकीकत बन जाये,
जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी जिन्दगी बन जाये,
हम लाये लाखो में एक गुलाब तुम्हारे लिए,
और ये गुलाब मोहब्बत की शुरुआत बन जाये
I Love You Happy Rose Day
रोज डे पर ब्यूटीफुल फोटोज
तेरी आहट से ही मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती हैं,
तेरे होने का अहसास मेरी एहसास बयाँ कर जाती हैं,
ये सुन्दर गुलाब तेरी ही यादों का हिस्सा हैं
जिन्हें देख फिर से वो खुशियाँ जवां हो जाती हैं|
हैप्पी रोज डे जानेमन
Rose Day Shayari for Boyfriend
गुलाब पर शायरी – हैप्पी रोज डे
गुलाब की खूबसूरती भी फिकी सी लगती हैं
जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती हैं
यूँही मुस्कुराते रहना मेरे यार तू
तेरी खुशियों से मेरी जिंदगी जिन्दा हो जाती है
गुलाब का दिन मुबारक हो
आपके होंटो पे सदा खिले गुलाब रहे
खुदा ना करे आप कभी उदास रहे,
हम आपके पास हो ना हो ,
आप जिन्हे चाहे वो सदा आपके पास रहे
Happy Rose Day 2021
अगर कुछ बनना है तो गुलाब के फुल बनो.
क्यों की ये फुल उस के हाथ मैं भी खुशबु छोड़ देता है
जो इसे मसल कर फ़ेंक देता है
Happy Rose Day 2020
बड़े ही चुपके से भेजा था मेरे इश्क ने मुझे एक गुलाब,
कम्भख्त उसकी खुशबू ने सारे शहर में हंगामा कर दिया
2 line Rose Day Status in Hindi
तुम्हारी अदा का क्या जवाब दूँ, क्या प्यारा सा उपहार दूँ,
कोई तुमसे खुबसूरत गुलाब होता तो लाते, जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूँ.
जिसको पा ना सके वो जनाब हो आप,
मेरी ज़िन्दगी का पहला खवाब हो आप,
लोग चाहे कुछ भी कहे आपको,
लेकिन मेरे लिए सुन्दर सा गुलाब हो आप
2021 रोज डे मुबारक हो
प्यार के समंदर में सब डूबना चाहते हैं,
प्यार में कुछ खोते हैं तो कुछ पते हैं,
प्यार तो एक गुलाब है जिसे सब तोडना चाहते है
हम तो इस गुलाब को चूमना चाहते हैं.
हैप्पी रोज डे मेरे गुलाब
Rose Day Love Shayari for Girlfriend
गुलाब का रंग भी फिकी सी लगती हैं,
जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती हैं,
यूँ ही मुस्कुराते रहना मेरे इश्क र तू,
तेरी खुशियों से मेरी साँसे जी उठती हैं।
हैप्पी रोज डे शायरी हिंदी में
रोज रोज रोज डे आये,
फिर तू मेरे लिए गुलाब लाये,
इसी बहाने ही सही,
तू मुझसे मिलने तो आये।
Rose Day Heart Touching Shayari in Hindi
मेरे आंसुओं में तू ही रहती हैं,
रोज आंखों से तू ही बरसती हैं,
किसी गुलाब की बेटी है तू शायद,
इसलिए मुरझाकर भी महकती हैं।
गर्लफ्रेंड के लिए रोज डे शायरी
मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं,
तेरी सूरत के सिवा मुझे कुछ याद नहीं,
मैं गुलाब हूँ तेरे बगिया का,
तेरे सिवाएं मुझ पर किसी का हक़ नहीं।
गुलाब लाये है तेरे दीदार के लिए,
पर वो भी मुरझा गया तेरे हंसी के आगे,
तू ऐसा खूबसूरत हिरा हैं,
की कोहिनूर भी सोचे तुझे पाने के लिए।
Rose Day Romantic Shayari for girlfriend
Rose Day Love Status in Hindi
एक रोज उनके लिए,
जो मिलते नहीं रोज रोज,
मगर याद आते हैं हर रोज।
Rose Day Message SMS in Hindi
चला जा रे मैसेज बन के गुलाब,
होगी सच्ची यारी तो आएगा जवाब,
अगर ना आये तो मत होना उदास,
बस समझ लेना की मेरे लिए,
वक्त नहीं था उनके पास।
रोज डे मुबारक शायरी
आप मिलते नहीं रोज रोज,
आपकी याद आती हैं हर रोज,
हमने भेजा हैं रेड रोज,
जो आपको हमारी याद दिलाएगा हर रोज।
“हैप्पी रोज डे”
Rose Day Shayari for Boyfriend
किसी फूल में वो ख़ुशबू नहीं,
जितना मुझमें तुम महकते हों,
हैप्पी रोज डे स्पेशल शायरी
आपके लबो पर सदा खिलते गुलाब रहे,
खुदा ना करे आप कभी उदास रहे,
हम आपके पास चाहे रहे ना रहे ,
आप जिन्हें चाहे वो सदा आपके पास रहे।
रोज डे पर इश्क का इजहार शायरी
लफ्जों की तरह तुझे किताबों में मिलेंगे
बन के महक तुझे गुलाबों में मिलेंगे,
खुद को कभी अकेला मत समझना,
हम तुझे तेरे दिल में या तेरे ख्यालों में मिलेंगे।
Rose Day Special Shayari in Hindi
यूँ तो इश्क जताने के लिए,
किसी गुलाब की जरूरत नहीं हैं मुझे,
क्योंकि हर पल दिल से बहुत चाहा हैं तुझे।
Rose Day shayari ishq
सात फरवरी को साथ तेरा पाने को,
दिल से तेरे दिल मिलाने को,
आया हूँ लेकर गुलाब तेरे बालों में सजाने को,
आ जा गले से लगाले अपने इस दीवाने को।
dil ko chu jaane wali Rose day
आज दिल चाहता है तुझे गुलाब से सजा दूं,
प्यार सारा तुझ पर लुटा दूँ,
आकर तेरी जुल्फों के सायें में,
सारी दुनिया को भुला दूँ।
Rose Day Shayari SMS for Girlfriend
ये रोज डे रोज रोज आये,
तू भी मुझे मिलने फिर यु रोज आये,
लेकर गुलाब हाथों में मेरे नेनों से नेन मिलाये,
और ये तेरा दीवाना तेरी झील सी आँखों में डूब जाये।
रोज डे शायरी Rose Day Hindi Shayari
लोग मंजिल को मुश्किल समझते हैं,
हम मुश्किल को मंजिल समझते हैं,
बड़ा फर्क है लोगों में और हम में,
लोग जिंदगी को दोस्त,
और हम दोस्त को जिंदगी समझते हैं,
आदत अलग है हमारी दुनिया वालों से,
कम दोस्त रखते है मगर लाजवाब रखते हैं,
क्योंकि बेशक हमारी माला छोटी हैं,
पर फूल उसमें सारे गुलाब के रखते हैं।
रोज डे की शायरी Rose Day ki shayari
इस चमन से जुदा हुआ एक गुलाब हूँ मैं,
खुद अपनी ही तबाही का जवाब हूँ मैं,
यूँ नजरे न फेर मुझसे ऐ मेरे सनम,
तेरी चाहतों में ही बर्बाद हुआ हूँ मैं।
रोज डे शायरी
तेरी आहट से ही मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती हैं,
तेरे होने का एहसास मेरी साँसे बयां कर जाती हैं,
ये सुन्दर गुलाब तेरी ही यादों का हिस्सा हैं,
जिन्हें देख कर फिर से वो खुशियाँ जवां हो जाती हैं।
Rose Day love Shayari : रोज डे लव शायरी
मेरा हर ख्वाब आज हक़ीकत बन जाये,
जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी जिंदगी बन जाये,
हम लाये लाखों में एक गुलाब आपके लिए,
और ये गुलाब मुहब्बत की शुरूआत बन जाये।
Gulaab Shayari in Hindi 2 lines
फूल खिलते रहे जिंदगी की राह में,
हँसी चमकती रहे आपकी निगाह में,
कदम कदम पर मिले ख़ुशी की बहार आपको,
दिल देता है यही दुआ बार बार आपको।
Rose Day Funny Shayari
हर फूल आपको नए अरमान दे,
हमारी ये दुआ है तहे-दिल से,
अगर आपका एक आँसू भी निकले,
तो खुदा आपको दुगनी ख़ुशी दें।
रोज डे फनी शायरी
गुलाब तो टूट कर बिखर जाता है,
पर खुशबु हवा में बरकरार रहती हैं,
जाने वाले तो छोड़ कर चले जाते हैं,
पर एहसास तो दिलों में बरकरार रहते हैं।
Rose Day Shayari in hindi For Girlfriend
रिश्तों से बड़ी चाहत क्या होगी,
दोस्ती से बड़ी इबादत क्या होगी,
जिसे दोस्त मिल जाये आप जैसा,
उसे जिंदगी से शिकायत क्या होगी।
Rose Day Shayari on girlfriend in Hindi
फिजाओं का मौसम जाने के बाद बहारों का मौसम आया,
गुलाब से गुलाब का रंग तेरे गालों पर आया,
तेरे नैनो ने काली घटा का जब काजल लगाया,
जवानी जो तुम पर आई तो नशा मेरी आँखों में आया।
Hindi Shayari on Rose Day
फूलों जैसी लवों पर हँसी हो,
जीवन में आपको कोई न बेबसी हो,
ले आये हम प्यारा सा गुलाब आपके लिए,
बस इस गुलाब जैसी प्यारी आपकी जिंदगी हो।
Happy Rose Day Shayari Collection in Hindi
फूल बनकर हम महकना जानते हैं,
मुस्कुरा के हम गम भूलाना जानते हैं,
लोग खुश होते है हमसे,
क्योंकि बिना मिले ही हम रिश्ते निभाना जानते हैं।
हैप्पी रोज डे 2021
अगर कुछ बनना है तो गुलाब का फूल बनो क्योंकि ये फूल उसके हाथ में भी खुशबू छोड़ देता है जो इसे मसल कर फेंक देता हैं।