शायरी | Shayari in hindi

Shayari in hindi

Shayari ( Shayri, shayari in hindi ) शायरी शब्दों का एक सेट है जो किसी की भावनाओं या भावनाओं को व्यक्त करने के लिए काव्यात्मक क्रम में व्यवस्थित होता है। एक शायरी में ज्यादातर उर्दू शब्दों का इस्तेमाल होता है।शायरी कम से कम एक दोहे या “शेर” वाली कविताएँ हैं। कई दोहे एक साथ मिलकर एक “ग़ज़ल” का बनाते हैं, जो उर्दू काव्य प्रारूपों में सबसे लोकप्रिय है। पंजाबी और हिंदी साहित्य भी ग़ज़ल कविता प्रारूप का उपयोग करते हैं।

शायरी रचने वाले को “शायर”shayar  के नाम से जाना जाता है। मिर्जा गालिब बीते समय के एक प्रसिद्ध शायर थे। गुलज़ार या कुमार विश्वास आधुनिक समय के कुछ जाने-माने शायर हैं।

शायरी के अनेक रूप हो सकते हैं जैसे की प्यार भरी उर्दू ,इकबाल शायरी, बंगला, उदास छवि, प्रेम कविता, शायरी हमने पाठको के लिए अनेक तरह के शायरी संग्रह एक जगह लाने की कोशिश की है

inspirational quotes 3
Shayari in hindi

रोमांटिक शायरी

Shayari in hindi
शायरी

Love shayari in hindi for girlfriend

Shayari in hindi 3.

Love Shayari In Hindi

हल्का सा सही आँख में पानी रहता है
तेरे होने की निशानी की तरह बहता है
सोच के यादों को तेरी दे दी है पनाह,
इस नये घर में कोई चीज पुराना रहता है

राधा कृष्ण की शायरी

Radha krishn ka milan ek bahana hai,
duniya ko pyaar se pyaar samjhana hai

प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना नहीं होता,
मानव हृदय में राधा-कृष्ण का नाम नही होता ।

shayari in hindi love

Shayari in hindi 5
शायरी

देखकर दिल उनको झूमने लगा
अरमान दिल का हलके से कुछ कहा

Best Swagat shayari in hindi – स्वागत शायरी

दिल को सुकून मिला है आपके मुस्कुराने से,
महफ़िल में रौनक आती है आपके घर आने से ।

dil ko sukun mila hai aapke muskurane se,
mehfil me raunak aati hai aapke ghar aane se

शब्दों का वजन तो बोलने के भाव से मिलता हैं,
वैसे तो दरवाजे पर भी “वेलकम” लिखा होता हैं

birthday shayari for brother

जिंदगी का जो सबक आपने मुझे सिखाया,
वह किताबों 📚 में भी न था ।
माँ और पापा के बाद तुम्ही थे
जिसने हर सफर पर मेरा हाथ थामे रखा ।😢
हेप्पी बर्थडे भैया…

shayari in hindi motivational

ओ मेरे भैया –
समंदर के सब मोती तेरे नसीब हो,
तेरे चाहने वाले तेरे हरदम करीब हो,
उतरे तेरे लिये रहमतों का मौसम कि,
तेरी हर दुआ, हर खाब कबूल हो…
जन्मदिम मुबारक हो…

Shayari on running in Hindi – दौड़ने पर शायरी

रात नहीं खाब बदलता है,
मंजिल नहीं कारवाँ बदलता है;
जज्बा रखो जीतने का क्यूंकि,
किस्मत बदले न बदले ,
पर वक्त जरुर बदलता है

हौसला बढ़ाओ रोज सवेरे उठ जाओ
जूता उठाओ और दौड़ने निकल जाओ
ज्यादा सोचोगे तो दिन ढल जाएगा
ये कीमती वक़्त यूँ ही निकल जाएगा

Two line Shayari in hindi

shayeri

हक़ से दो तो नफरत भी कबूल है हमें,
खैरात में तो हम? तुम्हारी जान भी ना लें।

दोस्तों के लिए जान की बाज़ी लगाना
हमारी फिदरत और दुशमनो की किस्मत है

तुझे पाने की कोशिश में कुछ इतना खो चुका हूँ मैं
कि तू मिल भी अगर जाए तो अब मिलने का ग़म होगा

1 line shayari in hindi

mola ali shayari hindi – हज़रत अली शायरी

Ali Maula, Ali Maula, Ali Maula
Oh Lord Ali!
Oh Maula
Oh Lord!
Ali Maula, Ali Maula, Ali Maula
Oh Lord Ali!

O Shahe Mardaan, Shere Yazdaan
O king of humanity! Brave and merciful Lord!
Jaan Fida Tumpe Maula
My life is sacrificed on You

शायरी

अंजाम-ए-वफ़ा ये है जिसने भी मोहब्बत की
मरने की दुआ माँगी जीने की सज़ा पाई –नुशूर वाहिदी

आँखे शायरी

इश्क जवान होता हैं तेरी खूबसूरत आँखों में,
चेहरा मोड़ लेता हु खुसबू आती है उनकी बातों में

नींद को आज भी शिकवा है मेरी आँखों से ,
मैंने आने न दिया उसको कभी तेरी याद से पहले.

बिना पूछे ही जाग जाती हैं सवालों की पुतलियाँ
कुछ आँखें हाज़िर-जवाब हैं किसी के इंतजार में

ये है आशिकी शायरी

hindi shayri

आंखें जो उठाए तो मोहब्बत का जूनून हो
नज़रों गर झुकाए तो शिकायत सी लगती है

ashiqui shayari images
qatil shayri

तिलिस्म-ए-मोहब्बत है मेरी आशिक़ी का हाल
कभी उनको भी किस्सा सुनाने का मौका देंगे हम

Sharabi Shayari

पीने से कर चुका था मैं तौबा मगर
मौसम का रंग देख के नीयत बदल गई,.,!!!

आप क्या जानो शराब कैसे पिलाई जाती है!
खोलने से पहले बोतल हिलाई जाती है!
फिर आवाज़ लगायी जाती है आ जाओ
दर्दे दिलवालों ! यहाँ दर्द-ऐ-दिल की दावा पिलाई जाती है!

हिंदी शायरी लिखा हुआ

वफ़ा शायरी

boyfriend

कभी फुर्सत मिले तो सोचना जरूर,
एक लापरवाह क्यों तेरी परवाह करता था…

रहता तो नशा तेरी यादों का ही है,
कोई पूछे तो कह देती हूँ पी राखी है।

khubsurti ki tareef shayari

वो समझें या ना समझें मेरे जजबात को
मुझे तो मानना पड़ेगा उनकी हर बात को
हम तो रुक्सत हो जायेंगे इस दुनिया से,
मगर आंसू बहायेंगे वो हर रात को

दोस्ती

पत्थर तो हज़ारों ने मारे थे मुझे लेकिन
जो दिल पे लगा आ कर इक दोस्त ने मारा है
सुहैल अज़ीमाबादी

अक़्ल कहती है दोबारा आज़माना जहल है
दिल ये कहता है फ़रेब-ए-दोस्त खाते जाइए
माहिर-उल क़ादरी

शायरी हिंदी में

khubsurati shayari

तारीफ करूँ क्या तेरी,
कोई अल्फ़ाज ही ना मिले,
जब से देखा है तुझे
दिल में अरमान है जगे.

दुनिया में तेरा हुस्न मेरी जान सलामत रहे,
सदियों तक जमीं पे तेरी कयामत रहे.

Friendship

तिलिस्म-ए-मोहब्बत है मेरी आशिक़ी का हाल
कभी उनको भी किस्सा सुनाने का मौका देंगे हम

वफ़ा का अहद था दिल को सँभालने के लिए
वो हँस पड़े मुझे मुश्किल में डालने के लिए
एहसान दानिश

bachapn

आशिक़ ही जब न काम आया
किस काम का ये जहाँ या उसका साया

भगवा शायरी

ना मुझे नाम चाहिये, ना ही मुझे ईनाम चाहिए,
मुझे तो बस भगवा से सजा दो , ऐसा हिन्दुस्तान चाहिए

मन भी भगवा, तन भी भगवा, भगवा रंग हिंदुस्तान का,
कहत कबीर सुनो भाई साधो, रंग हैं ये बलिदान का।

किसी के चिल्लाने से भारत का अभिनन्दन रुक नही सकता,
जब तक खून में हैं गर्मी , भगवा झुक नही सकता ।

इन्सानियत शायरी

रिश्ता टूट जाये तो दर्द होता है
अपने हो जायें पराये तो दुख होता है,
माना हम नहीं प्यार के काबिल
मगर इस तरह कोई ठुकराये दुख तो होता है।

या वफ़ा ही न थी ज़माने में
या मगर दोस्तों ने की ही नहीं
इस्माइल मेरठी

शायरी इन हिंदी

Shayari in hindi 9

Ghalib Shayari in hindi – मिर्ज़ा ग़ालिब शायरी

Shayari in hindi 10

Meer Taqi Meer Shayari

पैमाना कहे है कोई मयखाना कहे है
दुनिये तेरी आँखों को भी क्या क्या ना कहे है

Shayari in hindi 11
Famous Shayar Shayari

akbar allahabadi -अकबर इलाहाबादी के शेर और शायरी

उस गली ने ये सुन के सब्र किया
जाने वाले यहाँ के थे ही नहीं

Shayari in hindi 6

शायरी शायरी

गैर ले महफ़िल में बोसे जाम के
हम रहें यूँ तश्ना-ऐ-लब पैगाम के
खत लिखेंगे गरचे मतलब कुछ न हो
हम तो आशिक़ हैं तुम्हारे नाम के
इश्क़ ने “ग़ालिब” निकम्मा कर दिया
वरना हम भी आदमी थे काम के

Nida Fazli निदा फ़ाज़ली शायरी

Gulzar – गुलजार शायरी

Shayari in hindi 7

Rahat Indori – राहत इंदौरी शायरी

Shayari in hindi 8

बरसों से इस मकान में रहते हैं चंद लोग
इक दूसरे के साथ वफ़ा के बग़ैर भी

Majrooh sultanpuri

न हो एहसास तो सारा जहाँ है बे-हिस-ओ-मुर्दा
गुदाज़-ए-दिल हो तो दुखती रगें मिलती हैं पत्थर में

अहल-ए-ग़म तुम को मुबारक हो फ़ना-आमादगी
लेकिन ईसार-ए-मोहब्बत जान दे देना नहीं

Shayari

Dr kumar vishwas – डॉ कुमार विश्वास शायरी

कोई दीवाना कहता है, कोई पागल समझता है
,मगर धरती की बेचैनी को बस बादल समझता है
.मैं तुझसे दूर कैसा हूँ , तू मुझसे दूर कैसी है,
ये तेरा दिल समझता है या मेरा दिल समझता है.

firaq gorakhpuri– फ़िराक गोरखपुरी की शायरी

शब-ए-इंतिज़ार की कश्मकश में न पूछ कैसे सहर हुई
कभी इक चराग़ जला दिया कभी इक चराग़ बुझा दिया


ऐसे हंस हंस के न देखा करो सब की जानिब
लोग ऐसी ही अदाओं पे फ़िदा होते हैं

Ahmad mushtaq – अहमद मुश्ताक़ शायरी

एक लम्हे में बिखर जाता है ताना-बाना
और फिर उम्र गुज़र जाती है यकजाई में

अहल-ए-हवस तो ख़ैर हवस में हुए ज़लील
वो भी हुए ख़राब, मोहब्बत जिन्हों ने की

faiz ahmed faiz -फैज़ की शायरी

जो कोई चाहने वाला तवाफ़ को निकले
नज़र चुरा के चले, जिस्म-ओ-जां बचा के चले

बोल कि लब आज़ाद हैं तेरे
बोल जबां अब तक तेरी है
तेरा सुतवां, जिस्म है तेरा
बोल कि जां अब तक तेरी है

javed akhtar – जावेद अख़्तर शायरी

मुसीबत और लम्बी ज़िन्दगी
बुज़ुर्गो की दुआ ने मार डाला

बंध गई थी दिल में कुछ उम्मीद सी
ख़ैर तुम ने जो किया अच्छा किया

Ahmad Faraz

तेरे लहजे की थकन में तेरा दिल शामिल है
ऐसा लगता है जुदाई की घड़ी आ गई दोस्त

tere lehze ki thakan me tera dil shaamil hai
aisa lagta hai judai ki ghadi aa gayi dost

जख़्म को फूल तो सरसर को सबा कहते हैं
जाने क्या दौर है, क्या लोग हैं, क्या कहते हैं

sayri

जौन एलिया शायरी

उस गली ने ये सुन के सब्र किया
जाने वाले यहाँ के थे ही नहीं

जो गुज़ारी न जा सकी हम से
हम ने वो ज़िंदगी गुज़ारी है

अल्लामा इक़बाल की शायरी

वसीम बरेलवी शायरी

ग़म और होता सुन के गर आते न वो ‘वसीम’
अच्छा है मेरे हाल की उन को ख़बर नहीं

ग़म और होता सुन के गर आते न वो ‘वसीम’
अच्छा है मेरे हाल की उन को ख़बर नहीं

Munnawar Rana Shayari – मुन्नवर राणा शायरी

हालाँकि हमें लौट के जाना भी नहीं है
कश्ती मगर इस बार जलाना भी नहीं
हैतलवार न छूने की कसम खाई है लेकिन
दुश्मन को कलेजे से लगाना भी नहीं है
यह देख के मक़तल में हँसी आती है मुझको
सच्चा मेरे दुश्मन का निशाना भी नहीं है
मैं हूँ मेरा बच्चा है, खिलौनों की दुकाँ है
अब कोई मेरे पास बहाना भी नहीं है
पहले की तरह आज भी हैं तीन ही शायर
यह राज़ मगर सब को बताना भी नहीं है

dr kunwar bechain

piyush mishra

इंसान सिर्फ दो नस्ल के होते हैं। एक होते हैं हरामी और एक बेवकूफ। और सारा खेल इन दोनों का है।”

“एक छोटी सी गुजारिश है बंधु, अपने लेफ्ट और राईट के चक्कर में बस अपने देश को ना भूल जाना”

हिंदी शायरी

Shero shayari in hindi

अगर बेवफाओं के सिर पर सींग होते, तो मेरी वाली आज बारहसींघा होती।”

अभी राह में कई मोड़ हैं कोई आएगा कोई जाएगा
तुम्हें जिस ने दिल से भुला दिया उसे भूलने की दुआ करो
बशीर बद्र

अभी ज़िंदा हूं लेकिन सोचता रहता हूं ख़ल्वत में
कि अब तक किस तमन्ना के सहारे जी लिया मैं ने
साहिर लुधियानवी

दुनिया की बेहतरीन शायरी

अनजान थे तुम शायद जिंदगी के सफर में
यादो को तुम्हारे हम भुलाएँगे नहीं
जिन्दा रहेंगे जिंदगी जियेंगे जी भर
ना पूछेंगे कभी कैसे है, कभी बताएँगे नहीं

जो तुफानो में पाले जा रहे हैं
वही दुनिया बदलते जा रहे हैं

shayari hindi

Sad Shayari in hindi

सितारों को गिन के दिखाना मुश्किल है,
किस्मत में जो लिखा हो उसे मिटाना मुश्किल है।
आपको मेरी जरूरत हो या न हो दोस्त,
आपकी अहमियत लफ़्ज़ों में जताना मुश्किल है।।

धड़कने लगती है दिल के तारों की दुनियाँ गर तुम मुस्कुरा दो
संवर जाये हम बेकरारों की दुनियाँ गर तुम मुस्कुरा दो

जो तुम मुस्कुरा दो बहारें हँसे, सितारों की उजली कतारें हँसे
जो तुम मुस्कुरा दो नज़ारें हँसे, जवां धड़कनों के इशारे हँसे

mast shayari

लोग कहते हैं कि इश्क मत करो,
कि हुस्न सर पे सवार हो जाये,
हम कहते हैं कि इश्क इतना करो,
कि पत्थर दिल को भी तुमसे प्यार हो जाये.


जिसका हक़ हैं उसे ही मिलेगा
इश्क दरिया नहीं जो सबको पिला दे

क्या जबरदस्त हैं चेहरा तेरा
उसपे रेशम की जुल्फों का पहरा तेरा
हुस्न ऐसी जैसे की कोई खवाब हो
और बदन भी सुनहरा तेरा