best wafa shayari
कौन उठाएगा तुम्हारी ये जफ़ा मेरे बाद
याद आएगी बहुत मेरी वफ़ा मेरे बाद
अमीर मीनाई
Dhund ujde hue logon men wafa ke moti
ye khazane tujhe mumkin hai kharabon men milen
AHMAD FARAZ
अंजाम-ए-वफ़ा ये है जिसने भी मोहब्बत की
मरने की दुआ माँगी जीने की सज़ा पाई –नुशूर वाहिदी
ख़ुद वफ़ा क्या वफ़ा का बदला क्या
लुत्फ़ एहसान था अगर करते
- फ़ानी बदायुनी
वफ़ा का अहद था दिल को सँभालने के लिए
वो हँस पड़े मुझे मुश्किल में डालने के लिए
एहसान दानिश
wafa ki shayari
या वफ़ा ही न थी ज़माने में
या मगर दोस्तों ने की ही नहीं
इस्माइल मेरठी
kyuun pasheman ho agar vaada wafa ho na saka
kahin vaade bhi nibhane ke liye hote hain
IBRAT MACHLISHAHRI
मैं सोचती हूँ कि इक जिस्म के पुजारी को
मेरी वफ़ा ने वफ़ा का सुहाग क्यूँ समझा नरेश कुमार शाद
dushmanon ki jafa ka khauf nahin
doston ki wafa se Darte hain
HAFEEZ BANARASI
wafa ki umeed shayari in hindi
वफ़ा की ख़ैर मनाता हूँ बेवफ़ाई में भी
मैं उस की क़ैद में हूँ क़ैद से रिहाई में भी
इफ़्तिख़ार आरिफ़
अब दिलों में कोई गुंजाइश नहीं मिलती ‘हयात’
बस किताबों में लिक्खा हर्फ़-ए-वफ़ा रह जाएगा
हयात लखनवी
bevafai pe teri ji hai fida
qahr hota jo ba-vafa hota
MEER TAQI MEER
तुझ से वफ़ा न की तो किसी से वफ़ा न की
किस तरह इंतिक़ाम लिया अपने आप से
हिमायत अली शाएर
ek aurat se wafa karne ka ye tohfa mila
jaane kitni auraton ki bad-duaen saath hain
BASHIR BADR
Miss You Shayari in hindi – याद शायरी
meri wafa shayari
budhon ke saath log kahan tak wafa karen
budhon ko bhi jo maut na aae to kya karen
AKBAR ALLAHABADI
वो कहते हैं हर चोट पर मुस्कुराओ
वफ़ा याद रक्खो सितम भूल जाओ
कलीम आजिज़
mere baad wafa ka dhoka aur kisi se mat karna
gaali degi duniya tujh ko sar mera jhuk jaega
QATEEL SHIFAI
तिरी वफ़ा में मिली आरज़ू-ए-मौत मुझे
जो मौत मिल गई होती तो कोई बात भी थी
ख़लील-उर-रहमान आज़मी
wafa ruswa nahi karna shayari
उम्मीद तो बंध जाती तस्कीन तो हो जाती
वादा न वफ़ा करते वा’दा तो किया होता
चराg हसन हसरत
wafaon ke badle jafa kar rahe hain
main kya kar raha huun vo kya kar rahe hain
HAFEEZ JALANDHARI
मोहब्बत अदावत वफ़ा बे-रुख़ी
किराए के घर थे बदलते रहे
बशीर बद्र
फ़रेब खाने को पेशा बना लिया हम ने
जब एक बार वफ़ा का फ़रेब खा बैठ
अहमद नदीम क़ासमी
wafa ikhlas qurbani mohabbat
ab in lafzon ka pichha kyuun karen ham
JAUN ELIYA
wafa par shayari
wafa jis se ki bevafa ho gaya
jise but banaya khuda ho gaya
HAFEEZ JALANDHARI
उमीद उन से वफ़ा की तो ख़ैर क्या कीजे
जफ़ा भी करते नहीं वो कभी जफ़ा की तरह
आतिश बहावलपुरी
बुरा मत मान इतना हौसला अच्छा नहीं लगता
ये उठते बैठते ज़िक्र-ए-वफ़ा अच्छा नहीं लगता
आशुफ़्ता चंगेज़ी
कभी की थी जो अब वफ़ा कीजिएगा
मुझे पूछ कर आप क्या कीजिएगा
हसरत मोहानी
वो उम्मीद क्या जिस की हो इंतिहा
वो व’अदा नहीं जो वफ़ा हो गया
अल्ताफ़ हुसैन हाली
तुम जफ़ा पर भी तो नहीं क़ाएम
हम वफ़ा उम्र भर करें क्यूँ-कर
बेदिल अज़ीमाबादी
two line shayari in hindi on life – दो लाइन जिंदगी शायरी
na wafa ka zikar hoga shayari
mohabbat adavat wafa be-rukhi
kirae ke ghar the badalte rahe
BASHIR BADR
इश्क़ में यार गर वफ़ा न करे
क्या करे कोई और क्या न करे
हैबत क़ुली ख़ाँ हसरत
काम आ सकीं न अपनी वफ़ाएँ तो क्या करें
उस बेवफ़ा को भूल न जाएँ तो क्या करें
अख़्तर शीरानी
ये क्या कि तुम ने जफ़ा से भी हाथ खींच लिया
मिरी वफ़ाओं का कुछ तो सिला दिया होता
अब्दुल हमीद अदम
ये वफ़ा की सख़्त राहें ये तुम्हारे पाँव नाज़ुक
न लो इंतिक़ाम मुझ से मिरे साथ साथ चल के
ख़ुमार बाराबंकवी
मुझे मालूम है अहल-ए-वफ़ा पर क्या गुज़रती है
समझ कर सोच कर तुझ से मोहब्बत कर रहा हूँ मैं
अहमद मुश्ताक़
agahi karb vafa sabr tamanna ehsas
mere hi sine men utre hain ye khanjar saare
BASHIR FAROOQI
kisi tarah jo na us but ne etibar kiya
miri wafa ne mujhe khuub sharmsar kiya
DAGH DEHLVI
वफ़ा जिस से की बेवफ़ा हो गया
जिसे बुत बनाया ख़ुदा हो गया
हफ़ीज़ जालंधरी
wafa shayari hindi mai
बेवफ़ा कहने की शिकायत है
तो भी वादा-वफ़ा नहीं होता
- मोमिन ख़ाँ मोमिन
वफ़ा इख़्लास क़ुर्बानी मोहब्बत
अब इन लफ़्ज़ों का पीछा क्यूँ करें हम
जौन एलिया
बेवफ़ाई पे तेरी जी है फ़िदा
क़हर होता जो बा-वफ़ा होता
- मीर तक़ी मीर
wafa pe shayari
अंजाम-ए-वफ़ा ये है जिस ने भी मोहब्बत की
मरने की दुआ माँगी जीने की सज़ा पाई
नुशूर वाहिदी
bura mat maan itna hausla achchha nahin lagta
ye uThte baithte zikr-e-wafa achchha nahin lagta
AASHUFTA CHANGEZI
vo ummid kya jis ki ho intiha
vo vaada nahin jo wafa ho gaya
ALTAF HUSSAIN HALI
वफ़ाओं के बदले जफ़ा कर रहे हैं
मैं क्या कर रहा हूँ वो क्या कर रहे हैं
हफ़ीज़ जालंधरी
उल्फ़त में बराबर है वफ़ा हो कि जफ़ा हो
हर बात में लज़्ज़त है अगर दिल में मज़ा हो
अमीर मीनाई
dosti bandagi wafa-o-khulus
ham ye shama jalana bhuul gae
ANJUM LUDHIANVI
दुनिया के सितम याद न अपनी ही वफ़ा याद
अब मुझ को नहीं कुछ भी मोहब्बत के सिवा याद
जिगर मुरादाबादी
ya wafa hi na thi zamane men
ya magar doston ne ki hi nahin
ISMAIL MERATHI
बूढ़ों के साथ लोग कहाँ तक वफ़ा करें
बूढ़ों को भी जो मौत न आए तो क्या करें
अकबर इलाहाबादी
wafa wali shayari
wafa nazar nahin aati kahin zamane men
vafa ka zikr kitabon men dekh lete hain
HAFEEZ BANARASI
उड़ गई यूँ वफ़ा ज़माने से
कभी गोया किसी में थी ही नहीं
दाग़ देहलवी
वफ़ा करेंगे निबाहेंगे बात मानेंगे
तुम्हें भी याद है कुछ ये कलाम किस का था
दाग़ देहलवी
ढूँड उजड़े हुए लोगों में वफ़ा के मोती
ये ख़ज़ाने तुझे मुमकिन है ख़राबों में मिलें
अहमद फ़राज़
wafa bhi tumse khafa bhi tumse shayari
ab dilon men koi gunjaish nahin milti hayat
bas kitabon men likkha harf-e-wafa rah jaega
HAYAT LAKHNAVI
mujh se kya ho saka vafa ke siva
mujh ko milta bhi kya saza ke siva
HAFEEZ JALANDHARI
बेवफ़ाई पे तेरी जी है फ़िदा
क़हर होता जो बा-वफ़ा होता
मीर तक़ी मीर
न जफ़ा से है मेरे दिल को क़रार
न तसल्ली वफ़ा से होती है
- रियाज़ ख़ैराबादी
shayari wafa ka dard
दुनिया के सितम याद न अपनी ही वफ़ा याद
अब मुझको नहीं कुछ भी मोहब्बत के सिवा याद
- जिगर मुरादाबादी
हाल सुन कर मेरा वो यूँ बोले
और दिल दीजिए वफ़ा कीजे
- जिगर बरेलवी
दुश्मनों की जफ़ा का ख़ौफ़ नहीं
दोस्तों की वफ़ा से डरते हैं
हफ़ीज़ बनारसी
वफ़ा न कर तो हमारी वफ़ा की दाद ही दे
तिरे फ़िराक़ को हम इंतिज़ार कहते हैं रशीद कौसर फ़ारूक़ी
क्यूँ पशेमाँ हो अगर वअ’दा वफ़ा हो न सका
कहीं वादे भी निभाने के लिए होते हैं
इबरत मछलीशहरी
वफ़ा करेंगे निबाहेंगे बात मानेंगे
तुम्हें भी याद है कुछ ये कलाम किस का था
दाग़ देहलवी
hello there and thank you for your information – I’ve certainly
picked up anything new from right here. I did however expertise some technical issues using
this website, since I experienced to reload the web site lots of
times previous to I could get it to load correctly. I had been wondering if your hosting is OK?
Not that I’m complaining, but sluggish loading instances times will
very frequently affect your placement in google and can damage
your quality score if advertising and marketing with
Adwords. Anyway I am adding this RSS to my e-mail and could look out for a lot more of your respective exciting content.
Make sure you update this again very soon..
I like this website very much, Its a very nice office to read
and obtain information.!
I came across your site wanting to learn more and you did not disappoint. Keep up the terrific work, and just so you know, I have bookmarked your page to stay in the loop of your future posts. Here is mine at UY4 about Content Writing. Have a wonderful day!