इस पोस्ट में हम पाठको के लिए shayari on eyes in hindi, Aankhei shayari, आँखे शायरी, अपनी प्रेमिकाओ ,माशूका,बीवी,दोस्तों फिएंसी आदि आदि के लिए रोचक और बेस्ट शायरी हैं । New Shayari on Eyes for Girlfriend and Wife, Praise Shayari on Eyes in Hindi ,aankhe shayari in hindi,2 line shayari on eyes ,khubusrat aankhein का संग्रह बहुत इंटरेस्टिंग है ।
Aankhein shayari | आँखे शायरी
उठती नहीं है आँख मेरी तरफ उनकी ,
पाबन्द कर गयी है नजर जिसकी
पलकों की तो ये है कि वो झुक गयी है
मेरी आहे रोने लगी है भर गए है आंसू की टंकी
हज़ार बार मरना चाहा निगाहों मैं डूब कर हमने फ़राज़
वो निगाहें झुका लेते हैं हमें मरने नहीं देते….
shayari on eyes
इश्क जवान होता हैं तेरी खूबसूरत आँखों में,
चेहरा मोड़ लेता हु खुसबू आती है उनकी बातों में
नींद को आज भी शिकवा है मेरी आँखों से ,
मैंने आने न दिया उसको कभी तेरी याद से पहले.
बिना पूछे ही जाग जाती हैं सवालों की पुतलियाँ
कुछ आँखें हाज़िर-जवाब हैं किसी के इंतजार में
जो सुरूर है तेरी आँखों में वो बात कहां मैखाने में,
बस तू मिल जाए तो फिर क्या रखा है ज़माने में..
अब तो उसे से मिलना और भी ज़रूरी हो गया है,
सुना है उसकी आँखों मैं मेरा अक्स नज़र आता है….
वो निगाहें झुका लेते हैं हमें मरने नहीं देते….
Two line shayari on eyes
नींद को आज भी शिकवा है मेरी आँखों से ,
मैंने आने न दिया उसको कभी तेरी याद से पहले..
यह खिलखिलाती हुई आँखें दिल बहार करती हैं
तेरे गुल के शोखियाँ आज भी कइयों को बेकार करती है
नींद से जब हों बोझल आँखें, मत पूछ हाल क्या है
दिल कहता है जल्दी से बता आखिर तेरा सवाल क्या है
कौन मेरी नजर में समाया है
तेरी नजरो में क्या मेरा चेहरा आया है
मेरे बस में अगर होता हटा कर चाँद तारों को,
मैं नीले आसमां पे बस तेरी आँखें बना देता.
shayari for beautiful eyes
tareef shayari on eyes | eyes status in hindi
निगाहों से कत्ल कर देगी तकलीफ देंगी बहुत
खंजर मत उठा जालिम युं मार देगी तेरी चाहत
अक्सर डूब जाता हूँ हर बार इन्हें देख कर,
हुस्न का दरिया हैं या कोई समंदर हैं तेरी आँखें।
उसकी कुदरत देखता हूँ तेरी आँखों में
कुछ कहती नहीं है हगामा पुरे शहर है
nashili aankhen shayari in hindi
बड़ी मुश्किल से खुद को सुलाया है मैंने,
अपनी आँखों को तेरे ख्वाब का लालच देकर।
खुल जाते है कई राज़ इस जहाँ के
उसकी आँखों में जब जब झांकता हु
naino ki tareef shayari
हमारी आँखों में झाँकने से पहले,
जरा सोच लेना सनम
पलके झुका ले तो कयामत होगी,
नजरें मिला ले तो मुहब्बत होगी।
हर बार तेरी मुस्कुराती आँखों को देखता हूँ,
चला आता हूँ तेरे पास ख़यालों में उड़ते हुए.
nashili aankhen shayari in hindi
shayari on aankhen
फिर ना कर मेरी गुस्ताख निगाहों से गिला,
मत कहना ना मिला खुदा ना ही सनम मिला
कई उम्मीदें बंध जाती है तेरी इक निगाह से
ऐसा कोई यूँ ना प्यार से देखा करे हमें कोई ।
कोई दीवाना दौड़ के लिपट जाएगा
आँखों मिला के युं ना देखा कीजिए ।
akhope shayri
जो उनकी आँखों से बयां होती हैं
वो बात हम जैसे शायरों में कहाँ होती है
attitude status on eyes in hindi for boy
मुझ से कहती थीं उसकी शराबी आँखें,
हुजूर आप वो ज़हर मत पिया कीजिये।
नशीली आँखों से जब वो हमें देखते हैं,
हम घबरा कर आँखें झुका चुरा लेते हैं
कैसे मिलाये उन आँखों से आँखें,
सुना है वे आंखें अपना बना लेती हैं
जो सुरूर है तेरी आँखों में वो बात कहां मैखाने में,
बस तू मिल जाए तो फिर क्या रखा है ज़माने में.
aankhen shayari in hindi
अजीब कशिश है उसकी आँखों में
मेरा दिल कह पड़ा मुझे यही चाहिये
तेरी आँखों के जादू से तेरी मुलाक़ात नहीं है
ये मरने वालों को भी जीना सीखा देती है
इश्क के फूल खिलते हैं तेरी आँखों में,
महक जाता है समां उनकी चुप बातो में
status on eyes in hindi
funny shayari aankhen
तेरी आँखों की तौहीन है
तेरे चाहने वाले कल शराब पी रहे थे।
क्या कहें तेरी निगाहों ने क्या सुलूक किया है
दिल में आकर दिल में ठहरीं क़त्ल कर डाल दिल का
अब तो उसे से मिलना और भी ज़रूरी हो गया है,
सुना है उसकी आँखों मैं मेरा अक्स नज़र आता है….
वो निगाहें झुका लेते हैं हमें मरने नहीं देते….
kamsin shayari
उस की आँखों में नज़र आता था सारा जहाँ
अफ़सोस मैंने बहुत ढूंढा खुद को नहीं पाया वहां
नींद को आज भी शिकवा है मेरी आँखों से ,
मैंने आने न दिया उसको कभी तेरी याद से पहले..
इन्हे भी पढ़िए