Nida Fazli Shayari
अब किसी से भी शिकायत न रही
जाने किस किस से गिला था पहले
हर घड़ी ख़ुद से उलझना है मुक़द्दर मेरा
मैं ही कश्ती हूँ मुझी में है समुंदर मेरा
उस को रुख़्सत तो किया था मुझे मालूम न था
सारा घर ले गया घर छोड़ के जाने वाला
बे-नाम सा ये दर्द ठहर क्यूँ नहीं जाता
जो बीत गया है वो गुज़र क्यूँ नहीं जाता
कोई हिन्दू कोई मुस्लिम कोई ईसाई है
सब ने इंसान न बनने की क़सम खाई है
सफ़र में धूप तो होगी जो चल सको तो चलो
सभी हैं भीड़ में तुम भी निकल सको तो चलो
हर एक बात को चुप-चाप क्यूँ सुना जाए
कभी तो हौसला कर के नहीं कहा जाए
निदा फ़ाज़ली शायरी
यही है ज़िंदगी कुछ ख़्वाब चंद उम्मीदें
इन्हीं खिलौनों से तुम भी बहल सको तो चलो
यहाँ किसी को कोई रास्ता नहीं देता
मुझे गिरा के अगर तुम सँभल सको तो चलो
मुमकिन है सफ़र हो आसाँ अब साथ भी चल कर देखें
कुछ तुम भी बदल कर देखो कुछ हम भी बदल कर देखें
ख़ुदा के हाथ में मत सौंप सारे कामों को
बदलते वक़्त पे कुछ अपना इख़्तियार भी रख
ये शहर है कि नुमाइश लगी हुई है कोई
जो आदमी भी मिला बन के इश्तिहार मिला
पहले हर चीज़ थी अपनी मगर अब लगता है
अपने ही घर में किसी दूसरे घर के हम हैं
यक़ीन चाँद पे सूरज में ए’तिबार भी रख
मगर निगाह में थोड़ा सा इंतिज़ार भी रख
जितनी बुरी कही जाती है उतनी बुरी नहीं है दुनिया
बच्चों के स्कूल में शायद तुम से मिली नहीं है दुनिया
मेरी ग़ुर्बत को शराफ़त का अभी नाम न दे
वक़्त बदला तो तिरी राय बदल जाएगी
बहुत मुश्किल है बंजारा-मिज़ाजी
सलीक़ा चाहिए आवारगी में
हम लबों से कह न पाए उन से हाल-ए-दिल कभी
और वो समझे नहीं ये ख़ामुशी क्या चीज़ है
nida fazli shayari in hindi
कोशिश भी कर उमीद भी रख रास्ता भी चुन
फिर इस के ब’अद थोड़ा मुक़द्दर तलाश कर
अपनी मर्ज़ी से कहाँ अपने सफ़र के हम हैं
रुख़ हवाओं का जिधर का है उधर के हम हैं
दुनिया जिसे कहते हैं जादू का खिलौना है
मिल जाए तो मिट्टी है खो जाए तो सोना है
तुम से छुट कर भी तुम्हें भूलना आसान न था
तुम को ही याद किया तुम को भुलाने के लिए
इतना सच बोल कि होंटों का तबस्सुम न बुझे
रौशनी ख़त्म न कर आगे अँधेरा होगा
दिल में न हो जुरअत तो मोहब्बत नहीं मिलती
ख़ैरात में इतनी बड़ी दौलत नहीं मिलती
सब कुछ तो है क्या ढूँडती रहती हैं निगाहें
क्या बात है मैं वक़्त पे घर क्यूँ नहीं जाता
एक महफ़िल में कई महफ़िलें होती हैं शरीक
जिस को भी पास से देखोगे अकेला होगा
कभी किसी को मुकम्मल जहाँ नहीं मिलता
कहीं ज़मीन कहीं आसमाँ नहीं मिलता
धूप में निकलो घटाओं में नहा कर देखो
ज़िंदगी क्या है किताबों को हटा कर देखो
बच्चों के छोटे हाथों को चाँद सितारे छूने दो
चार किताबें पढ़ कर ये भी हम जैसे हो जाएँगे
होश वालों को ख़बर क्या बे-ख़ुदी क्या चीज़ है
इश्क़ कीजे फिर समझिए ज़िंदगी क्या चीज़ है
हर आदमी में होते हैं दस बीस आदमी
जिस को भी देखना हो कई बार देखना
किस से पूछूँ कि कहाँ गुम हूँ कई बरसों से
हर जगह ढूँढता फिरता है मुझे घर मेरा
कुछ तबीअ’त ही मिली थी ऐसी चैन से जीने की सूरत न हुई
जिस को चाहा उसे अपना न सके जो मिला उस से मोहब्बत न हुई
रिश्तों का ए’तिबार वफ़ाओं का इंतिज़ार
हम भी चराग़ ले के हवाओं में आए हैं
किसी के वास्ते राहें कहाँ बदलती हैं
तुम अपने आप को ख़ुद ही बदल सको तो चलो
बड़े बड़े ग़म खड़े हुए थे रस्ता रोके राहों में
छोटी छोटी ख़ुशियों से ही हम ने दिल को शाद किया
हम भी किसी कमान से निकले थे तीर से
ये और बात है कि निशाने ख़ता हुए
अपने लहजे की हिफ़ाज़त कीजिए
शेर हो जाते हैं ना-मालूम भी
Nida Fazli Shayri
घर से मस्जिद है बहुत दूर चलो यूँ कर लें
किसी रोते हुए बच्चे को हँसाया जाए
दुश्मनी लाख सही ख़त्म न कीजे रिश्ता
दिल मिले या न मिले हाथ मिलाते रहिए
कुछ भी बचा न कहने को हर बात हो गई
आओ कहीं शराब पिएँ रात हो गई
वो एक ही चेहरा तो नहीं सारे जहाँ में
जो दूर है वो दिल से उतर क्यूँ नहीं जाता
गिरजा में मंदिरों में अज़ानों में बट गया
होते ही सुब्ह आदमी ख़ानों में बट गया
नक़्शा उठा के कोई नया शहर ढूँढिए
इस शहर में तो सब से मुलाक़ात हो गई
अब ख़ुशी है न कोई दर्द रुलाने वाला
हम ने अपना लिया हर रंग ज़माने वाला
बदला न अपने-आप को जो थे वही रहे
मिलते रहे सभी से मगर अजनबी रहे
फ़ासला नज़रों का धोका भी तो हो सकता है
वो मिले या न मिले हाथ बढ़ा कर देखो
उस के दुश्मन हैं बहुत आदमी अच्छा होगा
वो भी मेरी ही तरह शहर में तन्हा होगा
बरसात का बादल तो दीवाना है क्या जाने
किस राह से बचना है किस छत को भिगोना है
कुछ लोग यूँही शहर में हम से भी ख़फ़ा हैं
हर एक से अपनी भी तबीअ’त नहीं मिलती
इंसान में हैवान, यहां भी है वहां भी
अल्लाह निगहबान, यहां भी है वहां भी
खूंखार दरिंदों के फ़क़त नाम अलग हैं
शहरों में बयाबान, यहां भी है वहां भी
Nida Fazli famous lines in hindi
रहमान की कुदरत हो या भगवान की मूरत
हर खेल का मैदान, यहां भी है वहां भी
हिंदू भी मजे में है, मुसलमां भी मजे में
इंसान परेशान, यहां भी है वहां भी
अपना ग़म ले के कहीं और न जाया जाये
घर में बिखरी हुई चीज़ों को सजाया जाये
जिन चिराग़ों को हवाओं का कोई ख़ौफ नहीं
उन चिरागों को हवाओं से बचाया जाये
बाग़ में जाने के आदाब हुआ करते हैं
किसी तितली को न फूलों से उड़ाया जाये
घर से मस्जिद है बहुत दूर चलो यूं कर लें
किसी रोते हुए बच्चे को हंसाया जा
In addition, racial ethnic differences seem to influence risk for breast cancer priligy alternative Blood levels after 500 mg administered to an adult are equivalent to the levels achieved with 600, 000 units of penicillin G procaine administered IM
Symptoms of more advanced endometrial cancer include walmart priligy Like testosterone, estrogen helps the liver break down fat cells through lipolysis
All patients responded to symptomatic treatment alone buy generic cytotec
The magic wand in his hand supported him, After breathing heavily, he nodded slightly to Kawen and smiled I m sorry, my name is Wang does pomelo affect blood pressure medication Yu, from Peigong College, please give me more advice where can i get cytotec tablets B, Excitatory synaptic transmission driven by 5, 10, and 20 Hz repeated light pulses each blue dash represents one 15 ms light flash
Портал строительства https://mbmedicall.com ресурс для поиска информации о ремонте и строительстве. Полезные советы, технологии, инструкции и рекомендации для профессионалов и новичков.
the best steroid site
https://napgears.com/
Retour en 2012. Cette année-là, pour booster la sortie de sa nouvelle Wii U, Nintendo sort un New Super Mario Bros. U qui redonne de l’éclat au traditionnel jeu de plateforme. Hyper coloré, avec une animation et un gameplay aux petits oignons, bourré de bonnes idées, ce nouveau Mario est une réussite. Malheureusement, l’échec commercial de la console de salon va envoyer ce titre aux oubliettes… Question ergonomie, le jeu à plusieurs en mode table se montre malheureusement inconfortable, la faute à une lisibilité trop réduite du fait de la petitesse de l’écran, tandis que les Joy-Con dotés de délicates vibrations HD manquent de précision, en raison de l’usage obligatoire du stick analogique pour les déplacements. Mieux vaut donc s’y adonner avec ses camarades sur la grande télévision du salon, ou seul en mode portable, même si les boutons ne sauraient remplacer une véritable croix directionnelle. Cela n’empêche pourtant pas ce volet Deluxe de présenter un surcroît d’accessibilité.
https://edwinkjgf963084.bloginder.com/31235938/fps-gratuit-pc-pas-puissant
Steam est une plate-forme qui permet de chercher des jeux-vidéo, télécharger les démos, acheter des jeux complets ou vous communiquer avec d’autres joueurs de toute la planète. Si vous êtes amateur de jeux-vidéo, vous ne devriez pas attendre pour disposer de la boutique la plus grande et accessible sur le PC. Une fois que le problème de mise en cache n’est pas l’obstacle qui empêche Steam de s’ouvrir, vous devez alors considérer si le client n’est pas compatible avec votre Windows 10 ou Windows 11. Mais nous pouvons exécuter Steam en mode de compatibilité pour résoudre ce problème facilement. Notez que l’application Steam peut être téléchargée pour Windows, Mac et Linux. Une fois connecté à votre compte, vous aurez alors accès à l’ensemble de la bibliothèque mise à disposition par Steam. Une version simplifiée est disponible sur Android et iOS, mais celle-ci ne permet pas de profiter de toutes les fonctionnalités de la plateforme.
where to buy clomid in south africa 15, 1484 1489 2000
sublingual cyproheptadine hydrochloride syrup use in hindi Oracle says it achieved the turnaround the old fashioned way continual adjustments to the intricate boats, experimentation with sailing tactics, and relentless hard work by the sailors and the shore crew buying clomid from india Assays for Anti- MГјllerian hormone AMH were performed on fasting samples obtained on cycle day 3 2 in a pretreatment cycle