साइड बिजनेस आइडिया | Side Business Ideas in hindi

कई लोग नौकरी करके के बाद खाली रहते हैं। ऐसे लोग खाली समय में भी कुछ साइड इनकम ( एक्स्ट्रा इनकम ) करने के तरीकों के बारे में सोचते रहते हैं। यदि आप भी ऐसे व्यक्ति हैं, जो अपने दिनचर्या या फिर दैनिक कार्य को करने के बाद कुछ एक्स्ट्रा इनकम करने का विचार कर रहे हैं, तो हमारा यह लेख आपके लिए काफी महत्वपूर्ण हो सकता है।

साइड बिजनेस आइडिया

ऐसे लोग जो अपने खाली समय का भी सदुपयोग करना चाहते हैं और एक्स्ट्रा इनकम करना चाहते हैं तो आज हम इस लेख के माध्यम से आप सभी लोगों को ऐसे बिजनेसबताएंगे, जिनके माध्यम से आप एक्स्ट्रा इनकम और अपने दिनचर्या के कार्यों को भी कर सकेंगे। आज के हमारे इस महत्वपूर्ण और रोचक लेख को कृपया आप अंतिम तक अवश्य पढ़ें।

साइड बिजनेस क्या करें

साइड बिजनेस करने वालों के लिए कुछ बेहतरीन आइडिया इस प्रकार से निम्नलिखित है, जिसके जरिए आप एक्स्ट्रा इनकम करके आसानी से अच्छा पैसा कमा सकते हैं। बताए गए सभी तरीकों के माध्यम से आप बड़ी ही आसानी से आप एक्स्ट्रा इनकम के रूप में परिवर्तित करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं। यदि आप ऐसे ही किसी तरीकों की तलाश में थे, तो हमारा यह लेख आपके लिए काफी महत्वपूर्ण सिद्ध हुआ होगा।

बिजनेस आइडिया

इंटीरियर डेकोरेटर

आज के आधुनिक समय में अधिकतर लोग अपने घरों को इंटीरियर लुक काफी अच्छा रखना पसंद करते हैं, ताकि उनका घर सबसे अलग और आकर्षित दिखे। यदि आपको इंटीरियर डेकोरेशन का काम आता है या फिर पसंद है, तो आप यह कार्य आप अपने एक्स्ट्रा इनकम के लिए कर सकते हैं। आज के समय में इस व्यवसाय की मांग घरों तक सीमित नहीं है इसे लोग अपने ऑफिस को भी डेकोरेट करवाने के लिए करवाना पसंद करते हैं। यह व्यवसाय एक्स्ट्रा इनकम करने वालों के लिए काफी बेहतरीन है।

बेकरी का व्यवसाय

बेकरी के व्यवसाय में काफी ज्यादा मुनाफा हो सकता है, क्योंकि यह व्यवसाय आज के समय में काफी ज्यादा मांग में है। आप चाहे तो केक डिजाइनिंग, कुकीज, बिस्किट आदि को घर पर ही बना कर अपना एक्स्ट्रा इनकम का सोर्स इस व्यवसाय को बना सकते हैं। इस व्यवसाय से आपको अच्छी इनकम भी होगी और आपका समय भी खराब होगा।

सोश्ल मीडिया एक्सपर्ट- weekend business ideas


अगर आप सोश्ल मीडिया पर टाइम बिताना पसंद करते है और आपकी फ्रेंड लिस्ट में लोगों कि संख्या अधिक है तो यह आपके लिए एक उत्तम बिज़नस आइडिया साबित हो सकता है. आज मार्केट में कई ऐसे बिज़नस है जो ऐसे लोगों कि तलाश में रहते है जो अपनी सोश्ल मीडिया साइट पर उनके प्रॉडक्ट का विज्ञापन करके उसे मार्केट में बेच पाये.

इसमें केवल आपको कंपनी के प्रॉडक्ट अपनी साइट पर डालने होते है और जब यह आपके विज्ञापन द्वारा बिकते है तो आपको इसके बदले कमिशन मिलता है. आप इसे सप्ताह के अंत में घर बैठे कर सकते है तथा यह एक बिना निवेश के स्टार्ट किया जा सकनें वाला बिज़नस है.

ग्राफिक डिज़ाइनिंग- weekend business ideas

अगर आप ग्राफिक डिज़ाइनिंग जानते है तो आप एक बहोत अच्छा साइड बिज़नस स्टार्ट कर सकतें है. अगर आप न्यूज़ पेपर में भी जॉब वेकेंसी वाले कॉलम में देखेंगे तो आपको इसकी कई वेकेंसी दिखाई देगी यह पूरी तरह से एक साइड बिज़नस है . आज के समय में लोग जो देखते है उसके प्रति बहोत जल्दी आकर्षित होते है अतः अगर आप एक उत्तम ग्राफिक बनाने में सक्षम है तो आप तुरंत यह बिज़नस स्टार्ट कर सकतें है जो कि पूर्ण रूप से निवेश मुक्त बिज़नस है.

कंटैंट राइटिंग का बिज़नस- weekend business ideas


कंटैंट राइटिंग आज के समय में एक बहोत अच्छा बिज़नस आइडिया है आप अपने वीकेंड के अलावा भी अपने खाली समय में इसे कर सकते है. इसके लिए आप चाहें तो अपनी स्वयं कि साइट भी स्टार्ट कर सकतें है और चाहें तो किसी अन्य के लिए भी यह काम कर सकते है. यह भी पूर्ण रूप बिना निवेश के स्टार्ट किया जाने वाला बिज़नस है.

अनुवादन सेवा

आज के समय में गूगल पर बहुत सारे कंटेंट अवेलेबल है और अलग-अलग भाषाओं में भी अवेलेबल है। कभी-कभी ऐसा होता है कि जब कोई इंटरनेट उपभोक्ता अपने लिए किसी भी प्रकार की जानकारी को गूगल पर सर्च करता है तो उसे इसकी जानकारी तो मिलती है, परंतु वह उसकी भाषा से बिल्कुल विपरीत होती है।

ऐसे में कई वेबसाइट के ओनर ऐसे होते हैं जो अपने वेबसाइट पर मौजूद सभी प्रकार के कंटेंट को अलग-अलग भाषाओं में प्रकाशित करने का कार्य करते हैं, ताकि उनके उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े। ऐसे सभी वेबसाइटों के ओनर अनुवादक व्यक्तियों को हायर करते हैं और उन्हें अच्छा पैसा भी अपने कंटेंट को अनुवाद करने के लिए देते हैं। लिहाजा यह क्षेत्र भी आपके लिए एक्स्ट्रा इनकम सोर्स का कार्य कर सकता है।

डांस क्लास- weekend business ideas

आज के समय में लोग ट्रांसलेट करना बेहद पसंद करते हैं और वे इसकी ट्रेनिंग भी लेना चाहते हैं। यहां तक कि कई ऐसे छात्र भी हैं, जो डांस क्लास को ज्वाइन करते हैं। समय यदि आपको डांस आता है और आप लोगों को डांस सिखा सकते हैं, तो आप इसकी क्लास भी ले सकते हैं। आप अपने खाली समय में कई सारे डांस सीखने वाले लोगों को एक साथ डांस सिखा कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं। डांस सिखाने के लिए आप प्रत्येक व्यक्ति से कम से कम 500 रुपए तक का चार्ज कर सकते हैं।

रियल एस्टेट एजेंट

आज के समय में लोग अपनी जमीन लेकर उस पर अपने घर को अपने अनुसार बनाने का सपना देखते हैं। जो लोग काफी व्यस्त रहते हैं, उनके पास समय नहीं होता, कि जमीन ढूंढे और उसे खरीद कर अपना घर बनवाए। ऐसे में आप रियल एस्टेट एजेंट का कार्य करके उनकी सहायता भी आप कर सकेंगे और आप अपना एक्स्ट्रा इनकम का भी रास्ता इस व्यवसाय से बना सकेंगे। किस व्यवसाय में जमीन खरीदने और बेचने वालों दोनों पक्षों की तरफ से आपको कमीशन प्राप्त हो सकता है।

मोबाइल, लैपटाप,कम्प्युटर कि रिपेयरिंग का व्यवसाय

आज के समय में इलेक्ट्रोनिक उपकरण के बिना हम अपनी दिनचर्या कि कल्पना भी नहीं कर सकतें. मोबाइल लैपटाप,कम्प्युटर आज हमारी ज़िंदगी का जरूरी हिस्सा बन गए है | यह उपकरण कुछ समय चलाते चलाते खराब हो ही जाते है और अगर खराब न भी हो तो इनमें मेंटेनेंस के लिए फ़ारमैट आदि कि जरूरत पढ़ती है.

अतः यह बिज़नस आपके लिए एक फायदे का सौदा साबित होगा. परंतु यदि आप यह बिज़नस शुरू करना चाहते है तो आपको पहले इन चिजों कि रिपेयरिंग से संबन्धित टेक्निकल ज्ञान लेना होगा. एक बार जब आप यह सब सिख जाएंगे तो यह आपके लिए बहोत कम निवेश में शुरू किया जाने वाला बिज़नस होगा. आप इसे अपने घर से ही स्टार्ट कर सकतें है और एक्सट्रा कमाई कर सकतें है.

अब आप इन बिज़नस आइडियास को फॉलो करके अपना स्वयं का बिज़नस स्टार्ट कर सकतें है और एक्सट्रा इनकम कमा सकते है.

Leave a comment