Slogans in hindi ( नारे )
हिंदुस्तान इस उपहाद्वीप का बड़ा देश है। इसे भारत ,इण्डिया जैसे अन्य कई नामों से लोग पुकारते है। भारत का इतिहास दूसरे देशो के ही गौरवशाली रहा है। प्राचीन में भारत पुरे विश्व का एक शक्ति केंद्र भी रहा है. विश्व का धार्मिक केंद्र माना गया है इसी वजह से हिन्दू,जैन ,बुद्ध और सिख धर्म का जन्म भारत भूखंड में ही हुआ है. दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है और जनसँख्या के हिसाब से दूसरा सबसे बड़ा देश है।
इस article में आपको अनेक बिषयो पे सुविचार या नारे मिल जायेंगे. आशा है कि आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आएगा. बहुत ही अच्छा लगेगा. इस पोस्ट में नए जमाने के नारो के साथ साथ पुराने समय के नारो को भी मिला कर पेश किया गया है।
Bhagat Singh Slogans in Hindi : भगतसिंह के नारे
- इन्कलाब जिंदाबाद
- राख का हर एक कण मेरी गर्मी से गतिमान है मैं एक ऐसा पागल हूँ जो जेल में भी आज़ाद है.
- निष्ठुर आलोचना और स्वतंत्र विचार ये क्रांतिकारी सोच के दो अहम् लक्षण हैं.
- मैं एक मानव हूँ और जो कुछ भी मानवता को प्रभावित करता है उससे मुझे मतलब है.
- प्रेमी, पागल, और कवी एक ही चीज से बने होते हैं.
- उनके अन्य नारे पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
Mahatma Gandhi Slogans in Hindi : महात्मा गाँधी के नारे
- करो या मरो
- किसी की मेहरबानी माँगाना, अपनी आजादी बेचना है.
- भारत छोड़ो.
- आप कभी भी यह नहीं समझ सकेंगे की आपके लिए कौन महत्त्वपूर्ण है जब तक की आप उन्हें वास्तव में खो नहीं देंगे.
- आँख के बदले में आँख पूरे दुनीया को अँधा बना देगी.
- उनके अन्य नारे पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

Subhash Chandra Bose Slogans in hindi : सुभाष चंद्र बोस के नारे
- तुम मुझे खून दो ,मैं तुम्हें आजादी दूंगा..
- संघर्ष ने मुझे मनुष्य बनाया, मुझमे आत्मविश्वास उत्पन्न हुआ ,जो पहले नहीं था
- मुझे यह नहीं मालूम की, स्वतंत्रता के इस युद्ध में हममे से कौन कौन जीवित बचेंगे. परन्तु में यह जानता हूँ, अंत में विजय हमारी ही होगी
- भविष्य अब भी मेरे हाथ में है !
- यदि आपको अस्थायी रूप से झुकना पड़े, तब वीरों की भांति झुकना
- उनके अन्य नारे पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

Lal Bahadur Shashtri Slogans in Hindi : लाल बहादुर शास्त्री के नारे
- जय जवान जय किसान
- लोगों को सच्चा लोकतंत्र या स्वराज कभी भी असत्य और हिंसा से प्राप्त नहीं हो सकता है.
- आज़ादी की रक्षा केवल सैनिकों का काम नही है . पूरे देश को मजबूत होना होगा.
- उनके अन्य नारे पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

Very interesting info!Perfect just what I was looking for!Money from blog