Sad shayari in Hindi for husband

आपको इन Husband Wife Sad Shayari Images को पढ़कर काफी अच्छा महसूस हुआ होगा। आगे भी ऐसी कोट्स के लिए हमे Follow करे हमारे Instagram पर और Quotes को Share करे। धन्यवाद।

दिल दुखाया करो इसको इजाजत है
भूल जाने की बात मत करना

Sad Shayari For Husband In Hindi

नाराज़गी में बसे रहते है,
खामोश है तनहा रहते है,
जो है इक मोहब्बत हमारी
वो ही हमसे खफा रहते है.

Very sad shayari in Hindi for husband


उसने हर ऐब सामने लाकर रख दिया और कहा,
सबसे बुरी लत कौन सी हैं, मैने कहा तेरे प्यार की।

नींद चुराने वाले कहते हैं सोते क्यों नही,
इतनी ही चिंता है तो फिर हमारे होते क्यों नही।

अगर तू चांद और मैं तारा होता,
आसमान में आशियाना हमारा होता,
लोग तुझे दूर से देखते,
नजदीक से देखने का हक़, बस हमारा होता।

इन बादलो की आदत मेरे महबूब सा है,
कभी टूट बरसते है कभी बेरुखी से गुजर जाते हैं||

Very sad shayari in Hindi for husband


मेरे बीमार दिल का इलाज हो तुम
मेरी हर ख़ुशी को बेताब हो तुम

Husband Wife Sad Shayari

रहने दो मुझे उलझा हुआ सा तुझसे
लोग कहते है सुलझाने से धागे अलग हो जाते है

Very sad shayari in Hindi for husband

अगर तूने मुझे हजारों में चुना है तो सुन,
हम भी तुम्हें लाखों की भीड़ में खोने नहीं देंगे


रूठ कर बैठे है तुझे ,
तुझे इस बात से नहीं कोई लेना देना,
यही कैसा रिश्ता है तेरा
यही कैसा तेरा अपना कहना.

जी करता है आज फिर
तुझसे अपने प्यार का इजहार करे
जिस बार आपसे पहली बार प्यार किया था
आज फिर एक बार करे

सिर्फ दो ही सब तेरा साथ चाहिए,
एक तो भी और एक आने वाले कल मे।

Husband and wife shayari

इस सर्दी कुछ ऐसा खास हो जाए
तुम सिर्फ मोबाइल पर नहीं
हकीकत में मेरे पास हो जाए

चलो अब जाने भी दो क्या करोगे दास्ताँ सुनकर,
ख़ामोशी तुम समझोगे नहीं और जुबान हमसे खुलेगा नहीं।

Bewafa Husband Quotes

तुम्हारे माथे पे लगी बिंदिया तुम्हारी रौनक बड़ा देती है
उफ ये काजल की राहें ,मुझे फिर से इश्क करा देती है

खता अगर हो गयी तो फिर सज़ा सुना दो,
दिल में इतना दर्द क्यूँ है वजह बता दो,
देर हो गयी याद करने में जरूर,
लेकिन तुमको भुला देंगे ये ख्याल मिटा दो।

नींद उड़ाकर कहते है की सो जाओ
अब कल बात करेंगे
अब तुम ही हमें समझाओ
आखिर कल तक हम क्या करेंगे

Dua Shayari For Husband

ये कशूर तेरी निगाहों का है
न कशूर है मेरे दिल का
मैं लड़खड़ाता नहीं कभी
ये कशूर है तेरी जुल्फों का….

बड़ा ही मीठा नशा है उनकी हर बात में
हर वक़्त बस उन्हें सुनने का ही मन करता है


मुझे रिश्ते की लम्बी कतारों से मतलब नहीं
कोई दिल से हो मेरा तो एक शख्स ही काफी है।

मुमकिन हो अगर तो खुद में तशरीफ रखियेगा,
नामे जिंदगी के बाहर खुराफात ही खुराफात है.

Pyar Bhari Shayari In Hindi For Husband

ना चांद की चाहत ना तारों की फरमाइश,
हर जनम तू ही मिले यही हमारी ख्वाहिश।

तेरी जुल्फों के साये में हो साँझ मेरी
तेरे होंठों को चूम कर सबेरा हो
बस तू और में न हो कोई हलचल
रात गुजारूं ऐसी तेरी आगोश में सबेरा हो…

Sad Shayari For Husband In Hindi


कुछ हमारा हाल ठीक नहीं है,
अपनों जैसा उनका व्यवहार नही है,
साथ तो है दोनों एक दूजे के
पर बिच में दोनों के प्यार नही है.

देर रात तेरी याद सताने लगी है
तूम अक्सर खाबो में आने लगी है
डूब जाता हूँ तेरे प्यार की गहराई में
मुझे दोस्तों में भी तू नज़र आने लगी है…


जिस्म की सजा में,
रूह का गुनाहगार हूँ,
वक्त के दस्तूर में लिपटा ,
फासलों से घिरा तेरा प्यार हूँ !


कितना करीब से समझा है मुझे
ऐसा लगता है मानों परछाई हो तुम मेरी

नींद चुराने वाले पूछते हैं सोते क्यू नही….!!!
इतनी ही फिक्र है तो फिर हमारे होते क्यू नही

Pyar Bhari Shayari In Hindi For Husband


हजारो महफिल है,लाखो मेले है,
पर जहां तुम नही, वहां हम नही..!

मेरा इश्क़ मेरा खुदा है तू
मेरी चाहत मेरी वफ़ा है तू
तेरे लिए में दुनिया छोड़ जाऊ
मेरी ज़िंदगी है मेरी दुआ इबादत है तू…

Sad Shayari For Husband In Hindi

ठंडी हवा के झोकों सी तेरी छुअन
है फूलों सी सुन्दर तेरी महक
तेरे इश्क का नशा सर चढ़ गया मेरे
मेरे रूह में बिखरी तेरी साँसों की महक…
कोई नही था और न होगा
तेरे जितना करीब मेरे दिल के
मैं मैं था तुम्हारे आने से पहले मैं,
मैं से हम -हो गया तुम्हारे सहारे
मान ले छोरि ये दिल की बात
न मिलेगा कभी फिर मेरा साथ
यकीं कर चाहता हूँ दिल से तुझे
फिर रोयेगी छोड़ कर मेरा साथ…

हर सुबह की पहली सोच और,
हर रात का आखरी ख्याल,
तुम्हारा ही होता है।
जरूरतें चाहे जितनी हो
जिंदगी में तुम जरूरी हो..

Bewafa Husband Quotes

तेरी आँखों के नटखट अंदाज़ ने
हमको पागल दीवाना झटपट कर दिया
जो न मिला था ज़िंदगी में अब तक
तेरे आने से बो सब कुछ मिल गया…

Very sad shayari in Hindi for husband


कुछ इस तरह खूबसूरत रिश्ते टूट जाया करते हैं,
जब दिल भर जाता है तो, लोग अक्सर रूठ जाया करते हैं.||
वो न जाने कौन सी दुनिया में खोये बैठे है
लगता है उनको दर्द किसी अपने ने ही दिया है।

इतने लड़ते झगड़ते बीते वक्त हमारा कि
हम रह ना पाए एक-दूसरे को देखें बगैर
इस दिल में बस तू है तू ही रहेगा
न कोई था पहले न अब कोई रहेगा
तेरी ही मोहब्बत के दीवाने है हम
तू न मिला तो ये दिल अब न रहेगा…
कैसे ना करूँ तारीफ तेरी घर,
परिवार सब छोड़ आई हो तुम
मुझे अपनी जिंदगी समझकर


दिल की खामोशी से सांसों के रुक जाने तक ..
याद आएगा वो शख्स मुझे मर जाने तक ..
मेरी ज़िन्दगी के हर पल में, मैंने आपको अपनाया,
मेरे मोहब्बत के हर पल में, मैंने आपको ही पाया,
खुशिया हो या दुःख साथ, आपने हर पल साथ निभाया
जन्नत हुई ज़िन्दगी जब से आशिक आपको बनाया
कोई नही था और न होगा
तेरे जितना करीब मेरे दिल के
हमेशा रहोगे साथ तो मुस्कुराएंगे जरुर
इश्क अगर हमसे करोगे तो निभा पाएंगे जरुर
भले ही दुनिया मेरी मोहब्बत के खिलाफ हो
सच्चा प्यार करोगे तो एक आवाज में आयेंगे जरुर


बड़ी सुनी थी जिंदगी एक अरसे पहले फिर तुमने थामा हाथ


और चली संग यूंमानो जन्न्त मिल गई हो हमें।
मसला ये नहीं की मेरा दर्द कितना है,
मुद्दा ये है की, तुम्हें परवाह कितनी है

हर खुशी मिली है मुझे तुझसे
मेरे सपनों का राजा मिला है मुझे तुझमे
जिस प्यार का सपना हर लड़की देखती है
वो प्यार मिला है मुझे तुझसे
संगेमरमर सी तेरी कमर खूबसूरत
ऊपर से ये अदा लचक खूबसूरत
हर एक पंछी फस जाये तेरे जाल में
है बड़ी कमसिन हसीं तेरी सूरत….
हा तू हसीन है लाजबाब है
परियों के जैसी सुंदरता तेरी
यकीं मन ले सच कहता हूँ
पर मेरे जैसा छोरा न मिले छोरी…

भुलाई नही जाती नजरो से सूरत आपकी,
हर रोज याद आती हैं आपकी,
अब तो महसूस ये होता ज़िन्दगी के लिए
पहले से ज्यादा जरूरत हैं आपकी.