ग्रामीण बैंक ऑफ़ आर्यावर्त और UP ग्रामीण बैंक को 1 April 2019 के दिन मर्ज कर दिया गया था और उसका नया नाम आर्यावर्त ग्रामीण बैंक रखा गया है|
आज की तारीख में आर्यावर्त बैंक उत्तर प्रदेश के 22 जिलों में 1360 से अधिक शाखाओं के साथ फैला हुआ है|
आर्यावर्त ग्रामीण बैंक बैलेंस
अगर आप आर्यावर्त ग्रामीण बैंक या ग्रामीण बैंक ऑफ़ आर्यावर्त के कस्टमर है तो नीचे दिये गए टोल फ्री पर कॉल करके अपना खाता बैलेंस चेक कर सकते है –
- टोल फ्री नंबर +917388800794
- कस्टमर केयर 18001020304
- शिकायत नंबर +917317799391
- शिकायत करे www.aryavart-rrb.com/complaints.php
- वेबसाइट aryavart-rrb.com
ऊपर दिये गए नंबर में से कुछ नंबर सहायता के लिए है, जहाँ कॉल करने के बाद आपको अपने अकाउंट से जुड़ी कुछ डिटेल्स को Verify करना होगा और उसके बाद आपको खाता बैलेंस की जानकारी दे दी जाएगी|
पूछे जाने वाले सवाल –
इसके अवाला कुछ ऐसे सवाल है जो आमतौर पर आर्यवर्त बैंक के बैलेंस चेक करते समय पूछे जाते है –
- एक से ज्यादा अकाउंट होने पर बैलेंस कैसे चेक करे?
ऐसे में आप एक +917388800794 एक SMS भेजकर अपना प्राइमरी अकाउंट सेट कर सकते है और फिर मिस्डकॉल देकर बैलेंस देख सकते है|
मैसेज कुछ इस प्रकार होगा – SETAccount Number
- मोबाइल नंबर को आर्यवर्त बैंक में रजिस्टर कैसे करे?
मैं आपको बतादूँ की इसके लिए कोई ऑनलाइन सर्विस नहीं है, जहाँ आप अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर कर पाए|
आपको बैंक जाकर ही मोबाइल नंबर खाते से लिंक करना होगा, कुछ इस तरह से –
- अपने आर्यवर्त बैंक ब्रांच पहुंचे|
- KYC Details Form प्राप्त करे|
- अब उसमे अपने मोबाइल नंबर दर्ज करे|
- उसके साथ आधार कार्ड कॉपी जोड़े|
- अब काउंटर पर सबमिट करदे|
- अगले कुछ ही घंटों में आपका नंबर खाते से जोड़ दिया जाएगा|
- एटीएम से अपना बैलेंस चेक करे?
इसके लिए नीचे के स्टेप फॉलो करे –
- एटीएम में अपना कार्ड स्वाइप करे|
- अब 4 डिजिट पिन डाले|
- फिर बैलेंस इन्क्वारी पर क्लिक करे|
- अब आपका बैलेंस आपके सामने होगा|
- कुछ एटीएम में सिस्टम अलग होने के कारण पिन पहले या बाद में डाले जा सकते है|
- क्या App से मोबाइल बैलेंस चेक कर सकते है|
आर्यवर्त बैंक का कोई Official App तो नहीं है जहाँ आप बैलेंस चेक कर पाए| लेकिन आप Payment Apps, जैसे – Google Pay, Paytm या PhonePe का इस्तेमाल बैलेंस चेक करने के लिए कर सकते है|
I like this weblog very much, Its a real nice place to read and receive information.Blog monetyze