बैंक ऑफ़ बड़ौदा बैलेंस कैसे चेक करें? | BOB bank account balance Kaise check kare

बैंक ऑफ़ बड़ौदा बैलेंस कैसे चेक करें?

आज के इस लेख में आप जानेंगे कि Bank of Baroda Bank का अकाउंट बैलेंस कैसे चेक किया जा सकता है ? ? इसमें हमने SMS, Missed call, Mobile Banking, Net Banking, जैसे कई तरीके सुझाये हैं. ।

bob account balance check kaise karen

Bank of Baroda का Account Balance Check करने के तरीके


Bank of Baroda (BOB) भारतीय अंतराष्ट्रीय, पब्लिक सेक्टर बैंक है। यह तीसरा सबसे बड़ा पब्लिक सेक्टर बैंक है। बड़ौदा के महाराज सयाजीराव गैक्वार्ड 3rd ने 20 जुलाई 1908 में इसकी स्थापना की थी। 19 जुलाई 1969 को भारत सरकार ने अन्य 13 बैंको के साथ इसे राष्ट्रीयकृत किया था। करीब १३ करोड़ ग्राहको के साथ इसकी 21 देशो में ब्रांच है। साथ ही इसकी करीब 3000 शाखाये और 1000+ एटीएम मशीन है। 17 सितम्बर 2018 को भारत सरकार द्वारा बैंक और बड़ौदा, विजया बैंक और देना बैंक को एक साथ मिला दिया गया।

आज हम बात करेंगे कि कैसे बैंक ऑफ़ बड़ौदा का बैलेंस चेक करें। नींम तरीकों से बड़े आसानी से खाता में धन की जानकारी ली जा सकती है

मिस्ड कॉल द्वारा Through Missed Call Bank of baroda

ग्राहको को बिना व्यावधान के बैंकिंग सर्विस देने के लक्ष्य से बैंक ने मिस्ड कॉल की सुविधा अपने ग्राहको को दी है। जिन ग्राहकों ने बैंक में अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करा रखा है वो एक मिस्ड कॉल से अपने अकाउंट का बैलेंस जान सकते है। यह सुविधा फ्री है और 24X7 भी, लेकिन दिन में 3 बार ही इस सुविधा का लाभ ले सकते है।

यदि आपका अकाउंट बैंक ऑफ़ बड़ौदा में है और आप एक मिस्ड द्वारा घर बैठे ही इसका बैलेंस जानना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने फ़ोन से एक मिस्ड कॉल करने की जरुरत है। मिस्ड कॉल करते ही आपको आपके अकाउंट का बैलेंस आपके फ़ोन पर शो होने लगेगा।

इसके लिए 8468001111 पर कॉल करें, कॉल करते ही रिंग जाने के बाद आटोमेटिक कॉल डिसकनेक्ट हो जायेगी और मेसेज द्वारा आपको आपके अकाउंट का बैलेंस शो होने लगेगा।

मिस्ड कॉल द्वारा मिनी स्टेटमेंट के लिए 8468001122 नंबर पर मिस्ड कॉल करें।

बैंक ऑफ़ बड़ौदा पासबुक: Bank of bAroda balance check

यदि आपका अकाउंट बैंक ऑफ़ बड़ौदा में है तो आपको पासबुक अवश्य ही मिली हुई होगी, क्योकि प्रत्येक बैंक अपने ग्राहकों को पासबुक की सुविधा प्रदान करता है। जिससे ग्राहक अपने अकाउंट में हुए लेनदेन का व्यौरा देख सके। यदि आपके पास भी पासबुक है और आप अपने अकाउंट का बैलेंस जाना चाहते है तो इसके लिए अपने बैंक की नजदीकी शाखा में जाकर अपनी पासबुक को अपडेट कराएँ इससे आपके अकाउंट में हुए सभी लेनदेन के साथ-साथ बकाया राशि की भी जानकारी आपको मिल जाएगी।

आज कई बैंको ने पासबुक प्रिंटिंग के लिए अपने एटीएम मशीन के साथ साथ पासबुक प्रिंटिंग कियोस्क लगा रखे है आप किस्योस्क पर जाकर भी अपडेट करा सकते है।

बैंक ऑफ़ बड़ौदा एटीएम मशीन: Bank of baroda ATM machine se balance check

ऊपर लिखे तरीको के अलावा आप अपने एटीएम मशीन पर जाकर भी अपने अकाउंट का बैलेंस जान सकते है। इसके लिए आपके पास एटीएम कार्ड / डेबिट कार्ड होना आवश्यक है यदि आपके पास एटीएम कार्ड नही है तो इसको प्राप्त करने के लिए अपने बैंक की नजदीकी शाखा में जाकर और एक फॉर्म भरकर यह सुविधा ली जा सकती है।

वैसे तो बैंक अकाउंट खोलने के वक्त लगभग सभी बैंक एटीएम कार्ड की सुविधा अपने सभी ग्राहकों को प्रदान कर रहे है लेकिन फिर भी नही है तो आप ले सकते है। एटीएम कार्ड मिलने पर बैंक ऑफ़ बड़ौदा के एटीएम मशीन पर जाएँ, मशीन में कार्ड स्वाइप करें।

SMS बैंकिंग द्वारा बैंक ऑफ़ बड़ौदा :Bank of Baroda SMS banking in Hindi

SMS सेवा या फैसिलिटी का उपयोग करना आसान है । इस सेवा के माध्यम से बैलेंस इन्क्वारी, मिनी स्टेटमेंट और बैंक चेक का स्टेटस आदि की जानकारी ली जा सकती है। SMS सेवा लेने के लिए 8422009988 पर sms करें।

इस सेवा का लाभ लेने के लिए ग्राहक का मोबाइल नंबर अकाउंट से।ink होना आवश्यक है। बैलेंस इन्क्वारी के लिए अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से BAL < space > अकाउंट के अंतिम 4 डिजिट लिख कर ऊपर दिए गये नंबर पर सेंड कर दें। थोड़ी देर में sms द्वारा आपको आपके अकाउंट का बैलेंस डिस्प्ले हो जायेगा।

बैंक ऑफ़ बड़ौदा मोबाइल बैंकिंग द्वारा :Bob Mobile Banking se balance check kare

बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने अपने ग्राहकों का ध्यान रखने के लक्ष्य से स्मार्टफोन का प्रयोग करने वाले एंड्राइड यूजर एवं IOS यूजर के लिए कई एप लांच किये है, जिन्हें ग्राहक अपने मोबाइल में डाउनलोड करके अपने अकाउंट के लेनदेन से लेकर सभी जानकारी प्राप्त कर सकता है। बैंक ऑफ़ बड़ौदा द्वारा कई एप लांच किये गये है जिनके से कुछ निम्न है –

M-Connect Plus App Bank of Baroda Download

पढ़ें: Baroda M-Connect Plus App क्या है Download और Use कैसे करें?

यह एप बैंक ऑफ़ बड़ौदा का ऑफिसियल मोबाइल बैंकिंग एप है। इस एप के माध्यम से आप अपने बैंक अकाउंट को पूरी तरह से देख सकते है। यह सारी सुविधाएँ मुफ्त में दी जाती है, इस एप से सुविधा लेने के लिए आपको 3 स्टेप फॉलो करने होंगे

bank passbook statement,
vijaya bank balance check number,
dena bank balance check number,
bank of baroda toll free number,
how can i check bank account number?,
sbi balance check number,
bob customer care number,
bank of baroda passbook,
bank of baroda online account,
state bank of india balance check number,
bank of baroda mobile number link online,
baroda bank customer care number,
  1. एप्लीकेशन को डाउनलोड करें,
  2. फिर रजिस्टर करें औरएक्टिवेट करें।
  3. डाउनलोड करने के बाद अपने डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग द्वारा इसमें रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।
  4. अकाउंट का बैलेंस जानने के लिए balance इन्क्वारी आप्शन पर क्लिक करके आप अपने अकाउंट का बैलेंस जान सकते है।

एंड्राइड यूजर डाउनलोड करने के लिए निम्न।ink पर क्लिक करें –https://play.google.com/store/apps/details?id=com.bankofbaroda.mconnect&hl=en

एप्पल यूजर डाउनलोड करने के लिए निम्न।ink पर क्लिक करें –
https://apps.apple.com/us/app/m-connect-plus/id1191046038

BHIM Baroda Pay

Download link – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.bankofbaroda.upi&hl=en

state bank balance check number,
bob toll free number customer care,
syndicate toll free number balance check,
sbi toll free balance check,
sbi net banking,
vijaya bank mini statement missed call number,

BHIM Baroda Pay बैंक ऑफ़ बड़ौदा का एक मोबाइल एप है। इसमें upi के माध्यम से फण्ड को ट्रान्सफर करने से लेकर अकाउंट का बैलेंस पता किया सकता है। इसे आपको केवल एक बार एक्टिव करने की जरुरत होती है।

एक बार एक्टिव होने पर बैलेंस जानने के लिए 24*7 किसी भी समय know your balance आप्शन के द्वारा आप अपने अकाउंट का बैलेंस जान सकते है।

बैंक ऑफ़ बड़ौदा नेट बैंकिंग द्वारा: Bank of Baroda net banking se balance check

नेट बैंकिंग के द्वारा भी आप अपने अकाउंट का बैलेंस जान सकते है। इसके लिए आपके पास नेट बैंकिंग की आई डी पासवर्ड होने की जरुरत है। इस दोनों करके आप अपने बैंक अकाउंट में लॉगिन कर सकते हैं. यदि आपके पास आई डी पासवर्ड नही है तो इसके लिए आप अपने बैंक में एक फॉर्म भर कर या ऑनलाइन अप्लाई करके इस सुविधा को अपने अकाउंट में एक्टिवेट करा सकते है।

आई डी पासवर्ड आने पर बैंक ऑफ़ बड़ौदा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर नेट बैंकिंग आप्शन पर क्लिक करें। वहां अपना नेट बैंकिंग आई डी पासवर्ड की जानकारी डाले , आपके सामने एक विंडो ओपन होगी जहाँ आप know your balance आप्शन का चुनाव करके अपने बैंक में बकाया राशि को जान सकते है।

कार्ड स्वाइप करने पर यह आपसे आपका 4 अंको का पिन मांगेगा, पिन नंबर दें आपके सामने बैलेंस इन्क्वारी का आप्शन आयेगा इसे सेलेक्ट करें, सेलेक्ट करने पर यह आपसे आपका अकाउंट पूछेगा की कौन सा है सेविंग या करंट, चुनाव करें सेलेक्ट करते ही आपको आपके अकाउंट का बैलेंस शो होने लगेगा।

इन सभी तरीको से आप अपने अपने बैंक ऑफ बरोड अकाउंट का बैलेंस (Bank of Baroda Bank Balance) जान सकते है। जानकारी कैसी लगी कमेंट करके जरुर बताएं।

2 thoughts on “बैंक ऑफ़ बड़ौदा बैलेंस कैसे चेक करें? | BOB bank account balance Kaise check kare”

  1. Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.

    Reply
  2. Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.

    Reply

Leave a comment