पंजाब नैशनल बैंक बैलेंस कैसे चेक करें
आज के इस लेख में जानिए PNB का Bank Balance कैसे Check कर सकते है ? इसमें आप जानेंगे कौन से सात तरीके हैं इनसे पंजाब नैशनल बैंक का अकाउंट बैलन्स देखा जा सकता है।
PNB का Bank Balance कैसे Check करें?
पंजाब नेशनल बैंक भारत सरकार द्वारा 1894 में स्थापित किया गया था l यह भारत का दूसरा सबसे बड़ा पब्लिक सेक्टर बैंक है l इसका मुख्यलय दिल्ली में स्थित हैं
अन्य बैंको जैसा यह बैंक भी अपने ग्राहकों की सुख सुविधा का अच्छा ध्यान रखता है l यदि आपका अकाउंट इस बैंक में है और आप इसका बैंक बैलेंस जानना चाहते है तो निम्न तरीको से आप इसका बैलेंस जान सकते है –
पंजाब नेशनल बैंक शिकायत नंबर:By Missed Call
यदि आपका मोबाइल नंबर आपके अकाउंट से link है तो आप घर बैठे ही इस सुविधा का लाभ ले सकते है l इसके लिए आपको PNB बैंक के टोल फ्री नंबर 1800 180 2223 या टोल नंबर 0120-2303090 पर मिस कॉल करना है ।
कॉल करने पर आपको घंटी की आवाज़ सुनाई देगी और आपकी कॉल खुद ही कट जाएगी l इसके कुछ मिनटों में ही आपके मोबाइल की स्क्रीन पर आपके पीएनबी अकाउंट का बैलेंस आ जाएगा। इसके लिए आपको नज़दीकी बैंक शाखा में जाकर SMS अलर्ट के लिए अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर कराना होगा।
पंजाब नैशनल बैंक बैलेंस चेक करें: एसएमएस भेज कर
PNB Balance Check by Sending SMS
- PNB बैंक के अकाउंट का बैलेंस जानने के लिए आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से BAL मेसेज टाइप करके 5607040 पर भेजकर अपना बैलेंस जान सकते है –
- BAL 16 digit account number
PNB Balance Check by Sending SMS
अपने अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट जानने के लिए MINSTMT 16 digit account number लिख कर 5607040 पर सेंड कर दें l
नोट – समय के साथ दिए गए नंबर्स में बदलाव संभव है l
पंजाब नैशनल बैंक बैलेंस चेक करें: एटीएम कार्ड से
PNB ATM Card
यदि आप ऊपर बताये गये तरीको से Bank Balance जानने में असमर्थ है तो कोई बात नही जैसा की सभी बैंक अपने ग्राहकों को एटीएम सुविधा भी मुहैया कराते है l
यदि आपके पास भी PNB बैंक का एटीएम है तो आप बैंक बैलेंस जानने के लिए अपने नज़दीकी PNB ATM या किसी अन्य बैंक के ATM पर जाकर निम्न तरीके से बैलेंस जान सकते है l
एटीएम मशीन में एटीएम कार्ड को स्वाइप करें
डिजिट का अपना ATM पिन इंटर करें
“BALANCE ENQUIRY” ऑप्शन को सेलेक्ट करें
अपना PNB अकाउंट बैलेंस स्क्रीन पर दिखेगा साथ ही यदि आप चाहे तो इसे प्रिंट भी कर सकते है l
पंजाब नैशनल बैंक बैलेंस चेक करें: पासबुक- PNB Passbook
हर बैंक अपने ग्राहक को अकाउंट ओपन करते समय पासबुक देता है l पंजाब नेशनल बैंक भी अपने प्रत्येक खाताधारक को बैंक अकाउंट खोलने के समय पासबुक प्रदान करता है।
आप अपने लेंन देन और PNB अकाउंट बैलेंस जानने के लिए बैंक जाकर अपनी पासबुक अपडेट कर सकते हैं l आज अधिकतर बैंको में पासबुक प्रिंटिंग के लिए कियोस्क लगाये गये है वहां जाकर भी आप Bank Balance Check कर सकते है l
पंजाब नैशनल बैंक बैलेंस चेक करें-मोबाइल बैंकिंग एप Through Mobile Banking App
ग्राहकों की सुविधाओ को ध्यान में रखते हुए पंजाब नेशनल बैंक द्वारा कई मोबाइल एप को भी लांच किया गया है l जिन्हें ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए उपयोग में लाया जा सकता है जो निम्न है
PNB mPassbook- पंजाब नेशनल बैंक मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन
यह एक पंजाब नेशनल बैंक का मोबाइल एप है l जो एंड्राइड और IOS दोनों प्रकार के डिवाइस में यूज़ किया जा सकता है l इस एप को मोबाइल में इनस्टॉल करके PNB Balance Check, मिनी स्टेटमेंट, ट्रांसजेक्शन डिटेल आदि ज्ञात किया जा सकता है l
एंड्राइड यूजर दिए हुए link से इस एप को डाउनलोड कर सकते है – https://play.google.com/store/apps/details?id=in.pnbindia.mpassbook
PNB का mPassbook पंजाब नेशनल बैंक अकाउंट बैलेंस इन्क्वारी
PNB One
PNB ka Bank Balance Check PNB ONE se
PNB one एप को लांच किया है जिसको इनस्टॉल करके आप सभी प्रकार के ट्रांसजेक्शन, बैलेंस, रिचार्ज, बिल्स पेमेंट्स आदि कर सकते है l इसे इनस्टॉल करने के लिए एंड्राइड यूजर निम्न link पर क्लिक करें- https://play.google.com/store/apps/details?id=com.Version1&hl=en_IN
पंजाब नैशनल बैंक बैलेंस चेक करें-PNB का BHIM UPI चेक बैंक बैलेंस
BHIM PNB
इस आप के द्वारा अपने अकाउंट को एक बार रजिस्टर्ड करके आप अपना बैलेंस, ट्रांसजक्शन आदि कर सकते है
इस link पर क्लिक करके एंड्राइड यूजर इसे डाउनलोड कर सकते है l https://play.google.com/store/apps/details?id=com.fss.pnbpsp&hl=en_IN
पंजाब नैशनल बैंक बैलेंस चेक करें:नेटबैंकिंग द्वारा
PNB Account Balance Net Banking
यदि आप बिना बैंक गए ही अपने अकाउंट की जानकारी चाहते है तो आप नेट बैंकिंग द्वारा भी बैलेंस को जान सकते है l इस प्रक्रिया से आप न केवल समय की बचत कर सकते है बल्कि यह सुविधाजनक भी होता है l इसके लिए आपके अकाउंट में नेट बैंकिंग सुविधा एक्टिवेट होना आवश्यक है l
यदि आपके अकाउंट में यह सुविधा एक्टिव नही है तो आप अपने बैंक जाकर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरकर इस सुविधा को अपने खाते में एक्टिव करा सकते है l इसके लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट जमा करने की जरुरत होगी l रजिस्ट्रेशन होने पर आपको आई डी पासवर्ड मिलेगा जिसके माध्यम से आप पंजाब नेशनल बैंक की वेबसाइट पर जाकर लॉग इन कर सकते है l
बैलेंस जानने के लिए निम्न link पर क्लिक करें https://pnbibanking.in/
- यहाँ आपको दो आप्शन मिलेंगे
Retail Internet Banking, (Individual कस्टमर के लिए)
Corporate Internet Banking (कंपनी के लिए)
इसे भी पढ़ें – Bank of Baroda का Account Balance Check कैसे करें?
- इसमें से एक का चुनाव करें
PNB का Internet Banking पंजाब नेशनल बैंक ऑनलाइन
PNB Internet Banking
- यूजर id इंटर करें
- पासवर्ड डाले
- लैंग्वेज सेलेक्ट करें
- किसी पर्टिकुलर पेज पर पहुँचने के लिए Default Login Page आप्शन में से सेलेक्ट करें फिर Log In आप्शन को सेलेक्ट करें l ऐसा करके आप अपना बैलेंस जान सकते है l
ऊपर बताये गये सभी तरीको से PNB का Bank Account Balance Check किया जा सकता है l
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.