HDFC Bank Account Balance Check karne ke Tarike
HDFC Bank भारत के मुख्य ऑपरेटिंग बैंको में से एक हैl भारत के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंक में आने वाले HDFC बैंक, भारत के 2,768 शहरो में करीब 5,314 ब्रांच और 12259 एटीएम मशीन के साथ भारत देश में अपना एक विशाल नेटवर्क हैl
एक रिपोर्ट के अनुसार HDFC Bank भारत के सबसे बड़े बाजार पूंजीकरण (market capitalization) में से एक हैl इसका मुख्यालय मुंबई में हैl HDFC में करीब 1,04,154 permanent employees कार्यरत हैl यह अपने कस्टमर को सभी सुविधाओ से युक्त सर्विस प्रदान करता हैl
जैसे SMS, मिस्ड कॉल, नेट बैंकिंग, इन्टरनेट बैंकिंग etc. इन सभी सुविधाओ का लाभ उठाकर अकाउंट के बैलेंस ज्ञात किया जा सकता हैl यदि आपका अकाउंट HDFC बैंक में है तो निम्न तरीको से आप अपने अकाउंट का बैलेंस जान सकते हैl
आज हम इस आर्टिकल में HDFC बैंक अकाउंट के बैलेंस को जानने के सभी तरीको के बारे में, कि किन-किन तरीको को उपयोग में लाकर हम अपने अकाउंट का बैलेंस जान सकते है, तो शुरू करते है –
HDFC Bank का Balance कैसे Check करें ?
HDFC Bank Balance Check Number customer care
जीरो बैलेंस खातों की जानकारी
नियमित रूप से बचत खाता एचडीएफसी
अकाउंट होल्डर अपना बैलेंस जाने के लिए 022-61606161 पर भी कॉल करके अपना बैलेंस जान सकते है l बैलेंस जाने के लिए निम्न नंबर पर कॉल करने की जरुरत है l यह बैंक द्वारा ग्राहकों को दिया जाने वाला कॉल सेवा है जिसपर कॉल करके और कुछ इंस्ट्रक्शन को फॉलो करके बैलेंस जाना जा सकता है l
ऊपर बताये गये सभी तरीको से आप अपने HDFC बैंक अकाउंट का बैलेंस जान सकते है l
कॉल करके एचडीएफसी बैंक बैलेंस चेक टोल फ्री नंबर
HDFC बैंक अकाउंट का बैलेंस जानने के लिए अपने नंबर से निम्न टोल फ्री नंबर 18002703333 पर कॉल करें l इस प्रक्रिया से भी आप बैलेंस जान सकते हैl
एसएमएस बैंकिंग HDFC SMS Banking
यदि आप HDFC बैंक के ग्राहक है और SMS बैंकिंग के लिए रजिस्टर्ड है तो अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से “Bal” लिखकर, 5676712 पर सेंड कर देंl
बैंक द्वारा आपको SMS द्वारा बैलेंस शो हो जायेगाl यदि आप SMS बैंकिंग के लिए रजिस्टर्ड नही तो निम्न मेसेज REGISTER लिख कर दिए गये नंबर पर सेंड कर दें आपका नंबर SMS बैंकिंग के लिए रजिस्टर्ड हो जायेगाl
यदि ऊपर दिए गये तरीके से आपका अकाउंट रजिस्टर्ड नही तो पा रहा है तो अपने नजदीकी एटीएम मशीन पर जाये और निम्न प्रोसेस को अपनाये-
‘More Options’ टैब पर क्लिक करे।
Missed Call Banking and SMS Banking आप्शन को सेलेक्ट करेंl
ऐसा करके आपका अकाउंट SMS बैंकिंग के लिए तैयार हो जायेगाl
बैंक Passbook
सभी बैंक के सामान ही यह बैंक अपने यूजर को अकाउंट खोलने के साथ ही पासबुक प्रदान करता है l ग्राहक आसानी से इसे अपडेट कराकर तत्काल ही अपने अकाउंट का बैलेंस जान सकते है l इसके लिए अकाउंट होल्डर को बैंक की ब्रांच में जाना होगा l जहाँ पासबुक को आसानी से अपडेट किया जा सकता है l
एटीएम बैलन्स चेक HDFC Bank ATM
बैलेंस चेक करने का दूसरा आसान तरीका एटीएम मशीन है l जहाँ जाकर और निम्न स्टेप को फॉलो करके आप आसानी से बैलेंस जान सकते है – इसके लिए आपको अपने नजदीकी एटीएम मशीन पर जाना होगा –
एटीएम मशीन में अपना कार्ड इन्सर्ट करें. एटीएम मशीन में कार्ड स्वाइप करें।
4 अंको का पिन इंटर करें
“Balance Enquiry / Check Account Balance” option को सेलेक्ट करें
HDFC Bank Account का Balance एटीएम स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जायेगा l
आपका चाहे तो इसकी रिसीप्ट भी प्रिंट कर सकते है l
नेटबैंकिंग द्वारा Net Banking
यदि आप HDFC बैंक के रजिस्टर्ड कस्टमर है तो अपनी कस्टमर id और पासवर्ड द्वारा आप बैंक के नेट बैंकिंग प्लेटफोर्म से बैलेंस जान सकते है इसके लिए निम्न link पर विजिट करें-
https://netbanking.hdfcbank.com/netbanking/
यहाँ आपको कस्टमर id और पासवर्ड इंटर करना होता है l लोगिन होने के बाद “व्यू बैलेंस आप्शन” पर क्लिक करके अकाउंट का बैलेंस जान सकते है l यदि आपके पास कस्टमर id नही है तो अपने नजदीकी ब्रांच में जाकर अपने बैंक अकाउंट को रजिस्टर्ड कराकर नेट बैंकिंग का फायदा ले सकते है l
कोई भी यूजर Home स्क्रीन या डैशबोर्ड के राईट साइड में HDFC Balance Check आप्शन द्वारा भी बैलेंस जान सकता है l इस फैसिलिटी द्वारा पहले के लेनदेन, मिनी स्टेटमेंट, और ट्रान्सफर का काम आसानी से कर सकते है l
मिस्ड कॉल द्वारा Check By by Miscall Number
अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एक मिस्ड कॉल करके अपने अकाउंट का बैलेंस जानने के लिए 1800-270-3333 नंबर पर मिस्ड कॉल दें l
साथ ही यदि आप अपने अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट चाहते है तो 1800-270-3355 नंबर पर मिस्ड कॉल करें l रिंग जाने के बाद आटोमेटिक कॉल काट जायेगा और थोड़ी देर बाद आपके मोबाइल पर आपका अकाउंट बैलेंस शो होने लगेगा l
नोट – इस सर्विस के लिए मोबाइल नंबर का आपके अकाउंट से रजिस्टर्ड होना जरुरी है l
HDFC बैंक मोबाइल बैंकिंग द्वारा Bank Mobile Banking
HDFC Bank Mobile Banking: Money Transfer & Bill Pay
अन्य बैंक जैसे HDFC Bank भी Mobile Banking app को Google Play Store और Apple App store पर उपलब्ध कराता है l जिसका उपयोग करके किसी भी समय और बहुत ही कम समय में बैंकिंग का काम किया जा सके l यूजर HDFC Bank Mobile Banking app में निम्न सेवायें जैसे HDFC Balance Enquiry, Mini Statement, fund transfer, Cheque book आदि के लिए डाउनलोड कर सकते है l
HDFC बैंक ने अपने ग्राहकों को सुविधा देने के लिए कई एप को लांच किया है जिनमे से यह एक बहुत ही शानदार एप है l जिसका उपयोग बैलेंस को जानने के साथ साथ, सभी प्रकार के लेनदेन, बिल का पेमेंट, आदि में किया जा सकता है l एंड्राइड यूजर इस एप को निम्न link से डाउनलोड कर सकते है –
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.snapwork.hdfc&hl=en
IOS यूजर निम्न डाउनलोड करने के लिए निम्न link पर क्लिक करें-
https://apps.apple.com/us/app/hdfc-bank-mobilebanking/id515891771
HDFC Bank Mobile Banking Lite
नया बैंक खाता खोलने दस्तावेजों
यदि आप IOS यूजर है और HDFC Bank के ग्राहक भी तो Mobile Banking LITE एप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करके आप इसके फायदे ले सकते है इस एप की खासियत है कि इसमें किसी भी प्रकार के इन्टरनेट Connectivity की जरुरत नही होती नहीं और न ही Login ID / Password की l यह पूरी तरह से registered mobile नंबर से चलता है l IOS यूजर निम्न link से इस एप को डाउनलोड कर सकते है
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.