SBI Bank Account Balance Check karne ke tarike
SBI का Balance Check कैसे करें? Missed Call Number, SMS, App
आज के इस आर्टिकल में हम SBI का Balance Check कैसे करें जानेंगे इस लेख में हमने Missed Call Number, SMS, App, UPI जैसे कई माध्यम से State Bank of India का Account balance देखने के तरीकों के बारे में बताया है।
भारतीय स्टेट बैंक अकाउंट के बैलेंस को कैसे चेक करें? How to Check SBI Bank Account Balance?
देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक कहा जाने वाला भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) भारत की अर्थव्यवस्था की नीवं हैl यह देश और ग्राहकों का ध्यान रखने के लिए उन्हें भिन्न प्रकार की बैंकिंग और फाइनेंस से सम्बंधित सुविधायें प्रदान करता आया हैl
मोबाईल से मिस्ड कॉल द्वारा
SBI Missed Call Balance check karne ka tarika
भारतीय स्टेट बैंक ने ग्राहकों को खाते में बैलेंस बताने के लिए मिस्डकॉल सुविधा भी शुरूवात की है। आप 092237-66666 पर मिस कॉल भेजकर इस सेवा का लाभ ले सकते है l
अपने मोबाइल फ़ोन पर मिस कॉल सेवा एक्टिव करने के लिए ‘REGAccount Number’ लिख कर 09223488888 पर सेंड कर दीजिये l बैंक की तरफ से कन्फर्मेशन मेसेज आयेगा कि आपकी सेवा को एक्टिव कर दिया गया है l
भारतीय स्टेट बैंक पासबुक
SBI Passbook Balance Check in hindi
स्टेट बैंक अपने ग्राहकों को अकाउंट खोलने के साथ ही एक पास बुक भी प्रदान करता है, ग्राहकों को बैंक बैलेंस एवं अकाउंट में हुए ट्रांसजेक्शन को देखने के लिए इसे अपडेट करते रहना चाहिए l
जिससे आपको आपके अकाउंट में उपलब्ध बैलेंस की भी जानकारी मिल सके l अपडेट करने के लिए कस्टमर बैंक में जा सकता है साथ ही बैंक द्वारा अब बाहर एटीएम मशीन के साथ पासबुक कियोस्क भी लगवाए है जिनसे वो उसे अपडेट कर सकता है l
बैंक एटीएम द्वारा
SBI Bank ATM balance check in hIndi
आप एटीएम मशीन पर जाकर वहां मिनी स्टेटमेंट के जरिए बैलेंस जान सकते हैं। ज्यादातर खाताधारी जिनके पास SBI का अकाउंट है उनके पास SBI एटीएम कम डेबिट कार्ड भी होता हैl जिससे वो किसी भी एटीएम में जाकर पैसे निकाल सकते है साथ ही कुछ निर्देशों का पालन करके बैंक बैलेंस जान सकते है जो निम्न प्रकार है-
- एटीएम मशीन में अपना कार्ड को स्वीप करें
- अपने 4 अंको का एटीएम पिन डालें
- वहाँ बैलेंस इन्क्वारी (Balance Enquiry) आप्शन सेलेक्ट करें
- आपके सामने आपका बैंक बैलेंस शो करेगा यदि आप इसका प्रिंट चाहते है तो प्रिंट आप्शन सेलेक्ट करके इसे ले सकते है l
- नोट- RBI द्वारा प्रति एटीएम पर लिमिटेड ही फ्री ट्रांसजेक्शन दिए गये है उसके बाद चार्जेज कटते है, एटीएम पर बैंक बैलेंस चेक करना भी ट्रांसजेक्शन में गिना जाता है l
भारतीय स्टेट बैंक एसएमएस बैंकिंग
SBI SMS Banking balance check in hindi
यदि आप SBI के यूजर है और और आपके पास ऊपर बताये गये मेथड में से कोई भी नही है तो परेशान न हो इसके लिए बैंक आपका ध्यान रखता है।
ऐसे में आप 09223766666 पर SMS ‘BAL’ भेजकर भी अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते है l इसके लिए आपको अपने बैंक शाखा में अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करवाना होगा।
उन लोगो के लिए यह बहुत ही सुविधाजनक होता है जिनके SBI में एक से अधिक अकाउंट है और वो सभी एक ही मोबाइल नंबर से रजिस्टर्ड है l ऐसे में एक साथ सभी अकाउंट का बैलेंस उन्हें पता चल जाता है l
भारतीय स्टेट बैंक इंटरनेट या मोबाइल बैंकिंग द्वारा
SBI Balance Check by Internet Banking or Mobile Banking in hindi
यदि आपने अपने बैंक खाते पर यह सुविधा ले रखी है तो बैलेंस जानना बहुत ही आसान हो जाता है l इस सेवा का उपयोग करने के लिए आपके पास नेट बैंकिंग लोगिन id पासवर्ड की जरुरत होगी l
एसबीआई नेट बैंकिंग सेवा को लेने के लिए आपको अपने बैंक में अपना अकाउंट नंबर एवं कुछ जरुरी जानकारी के साथ आवेदन करना होता है, आजकल यह सुविधा ऑनलाइन हो गयी है ऑनलाइन फॉर्म भर करके भी आप इस सेवा को अपने अकाउंट में चालू करा सकते है l
SBI की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.onlinesbi.com/ खोल ले
पर्सनल बैंकिंग ऑप्शन को सेलेक्ट करें
यहाँ अपना यूज़रनेम और पासवर्ड डालें
प्रोफाइल मेनू में जाकर Account Summary को सेलेक्ट करें
यहां “चेक फॉर बैलेंस” पर क्लिक करें l इसके साथ ही आपको आपके बैंक बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी l
इस सेवा का लाभ लेने से आपका समय भी बचता है और सुविधाजनक भी होता है l देश में करीब 73.5 मिलियन SBI ग्राहक इस सेवा का लाभ ले रहे है l
एसबीआई योनो एप
SBI YONO App SBI account balance check kare se
SBI Bank Account Balance Check Kaise Kare
SBI द्वारा शुरू किए गए YONO App से भी बैंक बैलेंस चेक किया जा सकता है l इसके लिए निम्न प्रोसेस को अपनाये-
SBI के योनो ऐप को लोगिन करें। login करने के लिए अपने एसबीआई के इंटरनेट बैंकिंग का id और password का उपयोग करें।
‘Accounts option’ पर क्लिक करें
My Balance option पर क्लिक करें और सेविंग अकाउंट को सेलेक्ट करें l
इसके साथ ही बैंक बैलेंस आपकी स्क्रीन पर दिखने लगेगा l आज लगभग 5 करोड़ ग्राहकों द्वारा इसका उपयोग किया जा रहा है l
यूपीआई बैलन्स चेक
SBI UPI Account Balance Check steps in Hindi
आज लगभग सभी के मोबाइल फ़ोन में पाया जाने वाला गूगल पे या फ़ोन पे के द्वारा भी बैंक का बैलेंस चेक किया जा सकता है l इस एप के माध्यम से किसी भी अकाउंट में पैसा भेजने से लेकर कई कार्य भी किये जा सकते है l इस एप से बैलेंस चेक करने के लिए निम्न प्रोसेस को अपनाये –
इस एप को ओपन करें (Google Pay, Amazon Pay, Phone Pe, BHIM UPI, Mobikwik Pay)
फिर Check Account Balance Option पर क्लिक करें यहाँ UPI पिन इंटर करें इसके साथ आप यहाँ SBI का बैलेंस देख सकते है l (यदि आपने गूगल पे / फ़ोन पे पर अपना SBI का अकाउंट एक्टिवेट नही किया है तो पहले उसे कर लें)
यह थे SBI में Balance Check करने के सबसे आसान और बेस्ट तरीके। अगर आप State Bank of India के उपभोगता हैं और आपके इससे जुड़े सवाल हैं तो comment के माध्यम से पूछ सकते हैं।
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?