एक्सिस बैंक बैलेंस चेक कैसे करे
जानें Axis Bank का Balance Check कैसे करें? इस लेख में हमने नेट बैंकिंग, SMS, मोबाईल बैंकिंग और Apps के बारें में बताया है जिनसे आप अपने बैंक खाता का बैलन्स देख सकते हैं।
Axis Bank का Balance Check कैसे करें? (Net Banking, SMS, Mobile Banking)
Axis Bank एक भारतीय प्राइवेट सेक्टर का बैंक है l Axis Bank का हेड ऑफिस मुंबई में है l 31 March 2020 के अनुसार इसकी लगभग 4,800 ब्रान्च है l करीब 17,801 एटीएम मशीन के साथ 4,917 cash recycling machines है l
बैंक तेजी से भारत देश में प्रगति कर रहा है l9 अन्तराष्ट्रीय ऑफिस है l आज हम बात करने वाले है उन तरीको के बारें में जिनको अपनाकर हम अपने एक्सिस बैंक अकाउंट का बैलेंस जान सकें l अकाउंट बैलेंस जनाने के ये ७ तरीके है
एक्सिस बैंक बैलेंस चेक sMS: AXIS BANK SMS Balance Check
एक मेसेज कर के भी आप अपने अकाउंट का बैलेंस जान सकते है यह आपको आपके पुराने लेनदेन की जानकारी भी प्रदान करता है l इसके लिए आपका मोबाइल आपके अकाउंट से link होना आवश्यक है l यदि अभी तक आप ने यह नही कराया है तो कोई बात नही l इसकी प्रक्रिया काफी सरल है।
आप आज ही आपके बैंक की नजदीकी शाखा में जाकर यह काम करवा सकते है l बैलेंस जानने के लिए आपको अपने Registered मोबाइल No. से BAL लिख कर इस नंबर +918691000002 या 56161600 पर सेंड करना होगा l
SMS के कुछ समय बाद आपकी स्क्रीन पर बैलेंस शो हो जायेगा l यदि आप मिनी स्टेटमेंट चाहते है तो इसके लिए आपको MINI लिख कर ऊपर बताये नंबर पर SMS करना होगा l
ATM Machine se Axis bank balance check kare
एटीएम मशीन पर भी अकाउंट बैलेंस जान सकते है l
- अपने कार्ड को स्वाइप करें
- balance इन्क्वारी आप्शन को सेलेक्ट करें
- 4 अंको का पिन इंटर करें
- सेलेक्ट करें की क्या आप प्रिंट रिसीप्ट चाहते है या नही
- सेलेक्ट करने के बाद आपको आपके अकाउंट का बैलेंस दिख जायेगा l
- यदि आपके पास आपका एटीएम कार्ड नही है तो अपने बैंक की शाखा जाकर आप इसके लिए अप्लाई कर सकते है l
एक्सिस बैंक बैलेंस चेक नंबर – Axis bank balance check phone number:
ग्राहकों की सुविधाओ का विशेष ध्यान रखेते हुए आज लगभग सभी बैंक अपने कस्टमर को मिस्ड कॉल की सुविधा दे रहे है l जिसे यूज़ करके वो अपने घर बैठे ही इस सुविधा का आनंद ले सकते है l इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से निम्न नंबर पर कॉल करना होता है l
अपना अकाउंट बैलेंस जानने के लिए Dial करे 1800 419 5959. हिंदी में जानने के लिए Dial करें 1800 419 5858, मिनी स्टेटमेंट जानने के लिए Dial करें 1800 419 6969.
कुछ सेकंड बाद कॉल अपने आप ही डिसकनेक्ट हो जाता है और आपके मोबाइल की स्क्रीन पर बैलेंस शो हो जाता है l यह सुविधा एक मिस्ड कॉल करके तत्काल ली जाने वाली सुविधा है l
एक्सिस बैंक डेबिट कार्ड व एटीएम कार्ड से जानकारी: Axis Bank Debit Card cum ATM Card
देश में Axis बैंक के करीब 17,801 एटीएम है l यदि आप एक्सिस बैंक के खाता धारक है और आपके पास एक्सिस बैंक का एटीएम कार्ड है तो अपना अकाउंट बैलेंस जानने के लिए आप को अपने नजदीकी एटीएम मशीन पर जाकर निम्न प्रोसेस को अपनानन होगा –
एक्सिस बैंक मोबाइल बैंकिंग द्वारा: Mobile Banking Balance Check
एक्सिस बैंक द्वारा कुछ एप भी लांच किये गए है जो निम्न है –
Axis Mobile- Fund Transfer, UPI, Recharge & Payment
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.axis.mobile&hl=en
यह एप्लीकेशन एक्सिस बैंक द्वारा लांच की गयी सबसे सेफ और सुरक्षित एप्लीकेशन हैl इसे डाउनलोड करके आप अपने एक्सिस बैंक के अकाउंट की सभी जानकारी को ले सकते है l इसके द्वारा आप Send & Receive Money, Multiple Bank Accounts को link करने, Scan & Pay instantly सुविधा, account summary देखना, mini-statement जानना और लेनदेन आदि की जानकारी ले सकते हैl
बैलेंस जानने के लिए आपको इसे डाउनलोड करके एक्टिवेट करना होगा इसके अकाउंट बैलेंस आप्शन से आप अपना बैलेंस जान सकते हैl
एक्सिस बैंक नेट बैंकिंग द्वारा टोल फ्री नंबर: Axis Bank Net Banking
Axis बैंक अपने ग्राहकों को हर एक सुविधा प्रदान करता है l जिसमे से एक मुख्य सेवा नेटबैंकिंग का होना है l यह अधिकतर आपकी सुविधा के अनुरूप ही बैंकिंग प्रोसेस करने में आपको अनुमति देता है l आपके अकाउंट खोलते समय ही इस सुविधा का आप लाभ ले सकते है l यह कई प्रकार की बैंकिंग की सुविधा देता है जो अकाउंट होल्डर के अनुभव को आरामदेह बनाती है l
इसके लिए आपको अपने बैंक में आवेदन करना होगा वहां से आपको इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए यूजर id और पासवर्ड मिलेगा जिसका आप यूज़ करके अपने अकाउंट से सम्बंधित सभी जानकारी ले सकते है l जैसे सभी लेंन देंन, बैलेंस की इन्क्वारी आदि l
बैलेंस की इन्क्वारी करने के लिए आपको लॉग इन id और पासवर्ड को सही जगह पर डाल कर करके लॉग इन आप्शन को सेलेक्ट करना होगा l यदि आपके पास यह उपलब्ध नही है तो आप अपने डेबिट कार्ड का भी इस्तेमाल करके इस सुविधा का इस्तेमाल कर सकते है l
एक्सिस बैंक अकाउंट नंबर: Axis Bank Net Banking Login
Axis Bank Net Banking Login Using Debit Card
लॉग इन होने के बाद balance इन्क्वारी आप्शन को सेलेक्ट करके बैलेंस पता कर सकते है l
एक्सिस बैंक मिनी स्टेटमेंट नंबर:पासबुक द्वारा Bank Passbook
हर बैंक, अकाउंट ओपनिंग के साथ आपको एक पासबुक भी प्रोवाइड करता है l उसी प्रकार एक्सिस बैंक भी अपने सभी ग्राहकों को यह सुविधा प्रदान करता है l
आप अपने बैंक की शाखा में जाकर पासबुक प्रिंट करा सकते है l जिससे आपको आपके अकाउंट का बैलेंस आसानी से प्राप्त हो सके और यदि आप शाखा जाने में असमर्थ है तो एटीएम मशीन में पासबुक प्रिंट करने की मशीन पर जाकर आप अपना बैलेंस जान सकते है l
Axis Mobile – Corporate
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.axisidp.mobile&hl=en
यह एप करंट अकाउंट वालो के लिए है l इस एप को डाउनलोड करके उन्हें वो सभी सुविधाए जो बैंक में दी जाती है वो इस एप के माध्यम से प्रदान की जा सकती है l
यह एप आपको लगभग सभी सुविधाए प्रदान करता है जैसे सभी लेनदेन, व्याज, आपके बैलेंस की जानकारी आदि l बैलेंस जानने के लिए एंड्राइड यूजर इस एप को अपने फ़ोन में डाउनलोड कर सकते है और बैलेंस इन्क्वारी आप्शन से बैलेंस जान सकते है l
BHIM Axis Pay : UPI, Online Recharge & Money Transfer
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.upi.axispay&hl=en
BHIM Axis Pay यह एक UPI बैंकिंग एप है जो आपको तत्काल रूप से पैसा ट्रान्सफर करने में मदद करता है साथ ही मोबाइल रिचार्ज, अन्य रिचार्ज सभी प्रकार के बिल आदि में मदद करता है l
इस आप के द्वारा भी आप अपने एक्सिस बैंक के अकाउंट का बैलेंस ज्ञात कर सकते है l इसके लिए आपको इसे डाउनलोड करने की जरुरत होगी डाउनलोड होने के बाद बैलेंस इन्क्वारी आप्शन को सेलेक्ट करके आप अपने अकाउंट का बैलेंस जान सकते है l
Axis Bank Mobile Banking for iOS
https://apps.apple.com/in/app/axis-bank-mobile-banking/id699582556
iOS यूजर अपने एक्सिस बैंक के अकाउंट की सभी जानकारी के लिए इस एप को डाउनलोड कर सकते है l यह एप भी पूरी तरह से सुरक्षित है इसे डाउनलोड करना एवं प्रयोग करना बड़ा ही आसान हैl डाउनलोड करने के बाद इस एप को एक्टिव करे और बैलेंस जानने के लिए बैलेंस आप्शन को सेलेक्ट करेंl
ऊपर दिए सभी सभी तरीको से आप Axis Bank का Balance Check कर सकते हैंl