एसबीआई शिकायत नंबर | SBI Customer Care Number ( 24×7)

एसबीआई शिकायत नंबर

SBI Bank देश का सबसे बड़ा बैंक है जिसके पास करीब 42 करोड़ (420 Million) से ज्यादा कस्टमर्स है| ऐसे में कई तरह की सेवाएँ और प्रोडक्ट प्रदान है जिसकी जानकारी के लिए एसबीआई कस्टमर केयर नंबर की जरुरत पड़ती है, इनमे शामिल है –

एसबीआई कस्टमर केयर नंबर:

ऐसे में कई कस्टमर को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए SBI Helpline Number और Toll Free Number की आवश्यकता होती है|

जिसके लिए हमने नीचे सभी तरह के एसबीआई कस्टमर केयर नंबर की जानकारी दी है, ताकि आपकी क्रेडिट कार्ड, लोन, सर्विसेज और अन्य कारणों से जुड़ी शिकायतों का हल हो सके|

SBI एसबीआई टोल फ्री नंबर


मुख्यरूप से एसबीआई द्वारा 3 टोल फ्री नंबर जारी किये गए है, जिस पर कोई भी SBI Customer कॉल करके सवाल पूछने, फीडबैक देने या शिकायत करने सबंधित कार्य कर सकता है –

“कॉल करने के लिए नंबर पर क्लिक करे”
1800 425 3800
1800 11 2211
080-26599990

SBI shikayat number

SBI एसबीआई क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर:


यदि आपके पास एसबीआई का Credit Card है तो उससे जुड़ी जानकारी के लिए आप इन नंबर कॉल कर सकते है –

SBI Credit Card Customer Care No:

1860 180 1290
1800 180 1290
(SDT Code) 39020202


SBI क्रेडिट कार्ड के बैलेंस इन्क्वारी और लिमिट से जुड़ी डिटेल्स के लिए नीचे दिये नंबर्स पर अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से मिस्डकॉल दे –

क्रेडिट कार्ड बैलेंस इन्क्वारी – 8422845512
क्रेडिट लिमिट और कैश लिमिट – 8422845513
रिवॉर्ड पॉइंट की जानकारी – 8422845514
लास्ट पेमेंट का स्टेटस – 8422845515


इसके साथ ही अगर आप SBI Credit Card SMS Banking का इस्तेमाल करना चाहते है तो अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से नीचे दिये गए मैसेज को टाइप करके 5676791 पर भेज देना है –

(Note: इसमें XXXX आपके क्रेडिट कार्ड के आखिरी 4 डिजिट है|)

निम्न जानकारी के लिए मैसेज को 5676791 पर भेजे
क्रेडिट कार्ड ब्लाक करने ले लिए BLOCK XXXX
क्रेडिट या कैश लिमिट देखने के लिए AVAIL XXXX
क्रेडिट कार्ड बैलेंस जानने के लिए BAL XXXX
रिवॉर्ड पॉइंट्स के लिए REWARD XXXX
आखिरी पेमेंट स्टेट्स के लिए PAYMENT XXXX
डुप्लीकेट स्टेटमेंट के लिए DSTMT XXXX MM (Month)
मासिक ई स्टेटमेंट के लिए ESTMT XXXX

SBI एसबीआई लोन कस्टमर केयर नंबर:


किसी भी तरह के एसबीआई लोन लेने या उससे जुड़ी इनफार्मेशन के लिए आप निम्न नंबर का इस्तेमाल कर सकते है –

SBI Business Loan

1800-11-2211

SBI Home Loan

1800-425-3800


SBI Personal Loan

080-26599990


लोन से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए विजिट करे –

  • ✦ होम लोन
  • ★ गोल्ड लोन
  • ✦ पर्सनल लोन
  • ★ एजुकेशन लोन

एसबीआई कस्टमर केयर:

SMS के द्वारा एसबीआई में कंप्लेंट करने, डेबिट कार्ड ब्लाक करने, एटीएम पिन जेनरेट करने या बैलेंस इन्क्वारी के लिए निम्न तरीके है –

डिटेल्स मैसेज टाइप करे नंबर पर भेजे
शिकायत दर्ज करे UNHAPPY 8008202020
एटीएम कार्ड ब्लाक करे BLOCK 567676
पिन जेनरेट करे PIN 567676
बैलेंस चेक करे BAL 9223766666
मिनी स्टेटमेंट MSTMT 9223866666

एसबीआई मिस्डकॉल सर्विसेज नंबर:


एसबीआई बैंक के द्वारा अपने ग्राहकों के लिए SBI Missed Call Number भी प्रदान किये गए है, जिस पर अपने Register Mobile Number से मिस्डकॉल देकर आप जानकारी प्राप्त कर सकते है|

(अधिक जानकारी के लिए लिंक पर जाए|)

इस मिस्डकॉल सेवा का लाभ लेने के लिए आपको इसमें रजिस्टर करना होगा –

टाइप करे REGAccount Number
और फिर 09223488888 पर भेज दे|
SBI सिटी वाइज हेल्पलाइन नंबर
आप अपने शहर के अनुसार भी एसबीआई हेल्पलाइन नंबर की जानकारी प्राप्त कर सकते है|

(कॉल करने के लिए नंबर पर क्लिक करे)

एसबीआई शहर हेल्पलाइन नंबर:


अहमदाबाद 079-25506577
कोलकाता 033-22436524
मुंबई 022-26445506
भोपाल 0755-4288010
चंडीगढ़ 0172-2703315
दिल्ली 011-23407121
चेन्नई 044-28214116
पटना 0612-2209082
गुवाहाटी 0361-2237556
हैदराबाद 040-23466512
लखनऊ 0522-2201492
भुवनेश्वर 0674-2391772
योनो एसबीआई कस्टमर केयर नंबर – 1800112211 (For All Cities)

एसबीआई (SBI) इंटरनेशनल हेल्पलाइन नंबर


SBI International Helpline Number (To Call Click on The Number)

UK 808-101-7633
USA 1866-328-4209
UAE 800-091-190-05
Italy 800-789-407
India 1800 425 3800
Qatar 00800-100-157
Oman 800-757-92
Japan 006-633-812-439
Russia 810-800-293-010-12
France 800-740-849
Canada 1866-3284-209
Bahrain 80-801-724
Belgium 80-076-562
Germany 800-183-0736
Australia 1800-012-473
Singapore 800-101-2333
Hong Kong 800-932-045
Netherlands 800-022-3031
New Zealand 800-449-909
Saudi Arabia 800-814-4209
South Africa 800-982-360

एसबीआई (SBI) शिकायत कैसे करें?

अगर आप SBI Bank या उनके किसी भी कर्मचारी से परेशान है और ऊपर दिये गए नंबर पर कॉल करने के बाद भी आपकी प्रॉब्लम का सलूशन नहीं हुआ है तो आप नीचे दी गई प्रोसेस के तहत SBI में कंप्लेट दर्ज कर सकते है –

Complaint Process

1. पहले SBI शिकायत पोर्टल पर जाए – क्लिक

2. यहाँ आपको कुछ इस तरह का फॉर्म मिलेगा –

SBI में शिकायत कैसे करे

3. इस शिकायत फॉर्म को भरकर सबमिट कर दे|

4. Submit करते ही आपकी कंप्लेंट दर्ज हो जाएगी|

5. और आपको एक Complaint Ticket Number मिल जाएगा, जिसे आपको नोट कर लेना है|

एसबीआई (SBI) शिकायत की स्थिति चेक करें :Check Complaint Status

आपकी शिकायत पर क्या कार्यवाही हुई है, यह देखने के लिए अपना कंप्लेंट स्टेटस चेक करे –

1. लिंक पर जाए – क्लिक

2. Complaint Ticket Number दर्ज करे –

Check SBI Complaint Status

3. फिर मोबाइल नंबर Enter करे|

4. आखिर में Captcha डालकर Submit कर दे|

5. जिसके बाद आपका सामने आपका एसबीआई कंप्लेंट स्टेटस होगा|

Related Post –

  • किसी भी बैंक का बैलेंस देखे (मिस्डकॉल नंबर)

Summary –

इस तरह से आप एसबीआई कस्टमर केयर नंबर और टोल फ्री नंबर से सहायता प्राप्त कर सकते है|

Leave a comment