ग्रीटिंग कार्ड शायरी | Greeting Card Shayari in Hindi

Greeting card shayari for wishes happy new year, greeting card shayari in hindi, ग्रीटिंग कार्ड शायरी 2021, Greeting Shayari in hindi, ग्रीटिंग कार्ड पर लिखने वाली शायरी, ग्रीटिंग कार्ड वाली शायरी, ग्रीटिंग कार्ड में लिखने वाली शायरी, greeting card shayari new year, greeting card shayari happy new year, new year greeting card shayari in hindi, new year 2021 greeting card shayari.

Greeting Card Shayari in Hindi

ऐसे खोलना आहिस्ता-आहिस्ता इसमें बसा दोस्ती का प्यार,
दिल से तुम्हें भेज रहा हूँ प्रेम से तुम करना स्वीकार।

Greeting Card Shayari, Naye Varsh Mein
नए वर्ष में शुभ अवसर पर ग्रीटिंग देती हूँ,
जीवन तेरा बढ़िया बीते यही कामना करती हूँ।

हमने तुमको कार्ड भेजा अबला समझकर,
तेरे बाप ने हमको पीटा तबला समझकर।

greeting shayari

Greeting Card Shayari

ग्रीटिंग पढ़ने वाली जरा ध्यान लगा के पढ़ना,
मै तुमको याद करता हूँ तुम हमको याद करना।

ग्रीटिंग कार्ड की शायरी 2021 के

चली जा ग्रीटिंग मटकते चमकते,
मेरी सहेली से कहना नमस्ते नमस्ते।

Greeting Card Shayari

नए साल की ग्रीटिंग तू खोलना धीरे से हौले -हौले,
आज तुमको फिल्म दिखाऊं फिल्म लगी है शोले।

पतंग उड़े आस्मां में डोर हमारे पास,
ग्रीटिंग कैसे दूँ में तुमको दिल तो मेरे पास।

मेरी यादों में तुम मेरी बातों में भी तुम हिसाब कर के बताऊँ … तो बेहिसाब हो तुम …

यूँ तसल्ली दे रहे हैं हम दिल-ए-बीमार को, जिस तरह थामे कोई गिरती
हुई दीवार को।

Greeting Card Shayari 2021


साथ रहते-रहते यूँ ही वक़्त गुजर जायेगा,
दूर होने के बाद कौन किसे याद आयेगा,

ले लो ग्रीटिंग मेरी इस नये साल पर,
कल का क्या पता वक़्त कहां ले जायेगा।

यह कार्ड खोलना जरा संभाल के,
इसमें रख दिया है कलेजा निकाल के।

Greeting Card Shayari – Naye Saal Ki Subah

क्या किया सितमगर तूने नए साल की सुबह,
अपने मोबाइल का स्विच ऑफ कर दिया।

बुलबुल की जिंदगी है पेड़ों की डाल पर,
नया वर्ष मुबारक हो इस ग्रीटिंग कार्ड पर।

greeting shayari in hindi

Greeting Card Shayari, Naye Saal Ki Greeting

नए साल की ग्रीटिंग तू पढ़ना हौले-हौले,
आज तुमको फिल्म दिखाऊं हिट फिल्म लगी है शोले।

ग्रीटिंग पढ़ने वाले जरा दिल लगा के पढ़ना,
मै तुमको याद करता हूँ तुम हमें भी याद करना।

क्या किया यार तूने नए साल की सुबह,
अपने मोबाइल का स्विच ऑफ कर दिया।

greeting card shayari on love

ये कागज नहीं एक इश्क़ भरा पन्ना है,
तुम्हें नया साल मुबारक हो यही मेरी तमन्ना है।

मिल जाती है कितनो को खुशी,
मिट जाते है कितनों के गम।
ग्रीटिंग इसलिए भेजते हैं हम,
ताकि दूर रहकर भी तेरी याद न हो कम।

ग्रीटिंग लिखने से पहले हम तुझको सलाम करते हैं,
नए साल का दिन आपके नाम करते हैं।

मैं भी तेरा दिल भी तेरा, ये खत आपको देता हूँ,सुबह सबेरे उठते ही बस, तेरा नाम ही लेता हूँ।

पतंग उड़ता है आकाश में डोर है हमारे पास,
ग्रीटिंग कैसे दूँ में तुम्हारा दिल है मेरे पास।

ग्रीटिंग कार्ड की शायरी 2021

चली जा ग्रीटिंग ठुमकते ठुमकते ,
मेरे यार से कहना नमस्ते नमस्ते।

मैंने तुमको कार्ड भेजा अबला समझकर,
तेरे भाई ने हमको पीटा तबला समझकर।

Happy New Year Shayari 2021

दोस्तो दुनियाभर में नव वर्ष ( New Year 2020 ) बहुत ही धूम धाम से मनाया जाता हैं, 31 दिसम्बर की मध्य रात्रि से ही लोग अपने मित्रों व रिश्तेदारों के साथ नये साल को लेकर पार्टी मनाते हैं व पटाखे आदि भी फोड़कर नये वर्ष का स्वागत करते हैं.

इसके साथ ही लोग अपने दूर के मित्रों व परिवारीजनों को नव वर्ष की शुभकामनाएं, नव वर्ष की शायरी ( Happy New Year shayari 2021 ) व न्यू ईयर SMS भेजकर उन्हे बंधाई भी देते हैं. इसके लिए आपको खूबसूरत नये साल के संदेश ( Happy New Year SMS in hindi ) व नये साल पर शायरी_happy new year in advance shayri की जरूरत पड़ती हैं.

इसी जरूरत को पूरा करने के लिए आज हम आपके साथ happy new year shayari hindi love, happy new year ki shayari, new year shayari in English, new year shayari for girlfriend in hindi, happy new year shayari 2021 करने जा रहे हैं. आप इन नये साल की शायरियों को अपने दोस्त, गर्लफ्रेंड, ब्वायफ्रेंड व परिवारी जनों को भेज सकते हैं. New Year से realted आप इन Post को भी पढ़ सकते हैं-

Happy new year shayari

चल बीते साल को विदा इस कदर करते हैं,
ज़ो नहीं किया अब तक वो कर गुज़रते हैं,
नया साल आने की खुशियाँ तो सब मनाते हैं,
चल इस बार बीते साल की यादो का जश्न मनाते हैं!!

funny-new-year-shayari-in-hindi

Best Happy new year shayari 2021


कभी हसती है कभी रूलाती है
ये जिंन्दगी भी न जाने कई रंग दिखाती है।
हसने से भी आंखों में नमी आ जाती है
ना जाने ये कैसी यादें है जो दिल में बसाती है
दुआ करते हैं इन नये साल में
मेरे दोस्तो के लाभों पर सदा मुस्कान रहे
क्योंकि उन की हर मुस्कुराहट हमे खुशी दे जाती है.

फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती दिखाई दे आएगी,
बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी,
आओ मिले और जश्न मनाएं नए साल का हँसी ख़ुशी से,
नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी!!

Happy new year ki shayari for friend

भूल जाओ गए हुए कल को
दिल में बसा लो आने वाले कल को
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल
खुशियाँ लेकर आयेगा आने वाला कल ।
नए साल की शुभकामनाये ।

New Year Shayari in Hindi


ग्रीटिंग कार्ड पर लिखने वाली शायरी


कोई दुःख ना हो कोई गम न हो,
कोई आंख कभी भी किसी की नम न हो!
कोई दिल किसी का न तोड़े,
कोई साथ किसी का ना छोड़े !
बस प्यार का दरिया बहता हो,
ये काश 2021 ऐसा हो..!!
Happy New Year wishes To All…!!

Happy New Year in Advance Shayri

जनवरी गयी, फरवरी गयी,
गये सारे त्यौहार…!
नये साल की दिन पर झूम रहा संसार
आ गया अब जिसका आपको था बेसब्री से इन्तजार,
मंगलमय हो आपके लिए 2021 का साल मेरे यार …!!

happy-new-year-shayari-hindi-love


New year shayari for girlfriend in hindi

कुछ इस तरह से नव वर्ष 2021 की शुरुआत हो ,
चाहत अपनों की सबके साथ हो,
न फिर गम की कोई बात हो,
न फिर गम की कोई बात हो,
नये साल में खुशियों की बरसात हो.

happy new year images 2021 download

नये साल की शायरियां


मुझे तेरे ख्वाबों से प्यार इतना हैं,
की खुदको उनके लिए निसार कर दू
करू बस तुझसे मैं मोहब्बत इतनी
और तेरी यादों में जिऊँ मरुँ तेरे नाम का प्रचार कर दु