आज हमने इस पोस्ट में माँ पर शायरी Maa Shayari In Hindi लिखी है ,यह पोस्ट लिखकर जीवन में उनके महत्व के बारे में बताने कोशिश की है। हम दुनिया में मां की बदौलत ही आते है, हमें सबसे बोलना सिखाती है वह हमें जीवन राह दिखाती है। मां के बिना इस दुनिया की कल्पना करना भी मुश्किल है।
जीवन में मां के इतने परोपकार होते है कि अगर हम पूरे जीवन भी उसकी सेवा करें तो भी कम ही पड़ता है. हम छोटी-छोटी बात पर गुस्सा हो सकते है लेकिन मां हमसे कभी गुस्सा नहीं होती। हर साल Mother’s Day 10th May को मनाया जाता है।
Maa Shayari in Hindi
आइये इन्ही सब बातो को ध्यान में रख कर माँ पर शायरी को पढ़ते हैं
इन आँखों ने एक अजा देखा है
खुदा नहीं माँ देखा है
जिसके होने से जिंदगी मुक्कम्मल मानता हूँ,
ऐ खुदा तुझसे पहले माँ को जानता हूँ।

घर में धन, दौलत, हीरे से वो बात ना आयी
पर जब घर में मां आई तब खुशियां आई।
जब जब कागज पर लिख दिया मैंने माँ का नाम
कलम अदब से बोल उठी तूने कर लिए चारों धाम।
मां तुम्हारे पास आता हूं तो आंखें रो देती हैं
जुबान बोलना चाहती है पर आवाज़ खो देती हैं
हर घड़ी दौलत कमाने में इतना मसरूफ हो गया
घर में बैठ अनमोल माँ की कीमत कुछ वक़्त के लिए भूल गया

काले बादल की तरह मुसीबतों ने मुझे घेर लिया,
जब कोई मदद नजर नहीं आयी तो माँ याद आयी
मां वो सितारा है जिसकी पास जाने को हर कोई तरसता है,
जो माँ को याद नहीं करते वो हर वक़्त जन्नत को तरसता है
तकिए बदले हमने बेशुमार मगर वो हमें सुलाते नहीं,
मां की गोद के एहसास को कोई और कुछ जगाते नहीं

जब दवा काम नहीं आती है,
शायद माँ की दुआ काम आती है।
कोई सरहद नहीं थे , कोई गलियारा नहीं था
मां जब बिच में थी कोई बटवारा नहीं थी
बूढी माँ की आंखों को अब कुछ दिखाई नहीं देता,
लेकिन दुआ उसकी तेज़ है हर वक़्त मुझे पकड़ लेता
Mother Shayari in Hindi
ना आसमां होता ना जमीं होती,
मै कुछ नहीं था अगर माँ तू ना होती
हजारो गम है जिन्दगी में,
माँ मुस्कराती है, हर गम भूल जाता हू।
माँ तेरे दूध का हक अदा नहीं होगा!
तू है नाराज ती खुश मुझसे खुदा नहीं होगा!

हर झुला झूल के देखा पर,
माँ के हाथ जैसा जादू नही देखा।
जो शिक्षा का ज्ञान दे उसे गुरु कहते है,
जो खुशियों का वरदान दे उसे मां कहते है।
हालात बुरे होते हैं मगर अमीर बना कर रखती है
बच्चे गरीब होते है यह बस हमारी मां जानती है
कहीं भी जाऊं दिल बेचैन रहता है,
माँ के आंचल में ही सुकून मिलता है।
हर मंदिर, हर मस्जिद और हर चौखट पर माथा टेका,
सफलता तब मिली जब मां के पैरों में माथा टेका।
घर लौट कर आया तो सबने पूछा क्या लाये
बस एक मां ने पूछा बेटा कुछ खाया कि नहीं।
पैसो से सब कुछ मिलता है पर,
माँ का प्यार कही नही मिलता।

बाहर का खाना, कभी मैगी, कभी पीजा खाया न,
लेकि जब मां के हाथ का रोटा खाया फिर जाके पेट भर आया
माँ खुद भूखी होती है, बच्चे को खिलाती है,
खुद दुःखी होती है, लेकिन उसे चेन की नींद सुलाती है।
Shayari on Maa ki Dua
दुआ है रब से वो दिन कभी ना आए,
जब माँ दूर पल भर के लिए मुझसे दूर हो जाए।
किसी भी मुश्किल का अब हल नहीं मिलता,
कोई है जो घर से माँ के के पैर छूकर नहीं निकलता।
रिश्तो की यह गहराइयां तो देखिए,
चोट मुझे लगी है दर्द माँ हो हुआ है
हम खुशियों में मां को अक्सर भूल जाते हैं
मुसीबत हो जब भी तो माँ को बुलाते हैं
Latest Maa Par Payri Shayari
खुदा की खुदाई बेपनाह देखी…
जब मैंने मुस्कराती हुई माँ देखी..
मुश्किल राहो मेंआसान सफर है
मेरी माँ की दुआओ का असर है

भटकती हुई राहों का धूल था मैं
मां के चरणों में चमकता हुआ सितारा बन गया।
ammi jaan shayari
जब नींद नहीं आती है
मां की लोरी सताती है
बगैर मेरे गुजारें है कितने गिन लेती है दिन ,
भला कैसे कह दूं कि माँ मेरी अनपढ़ है।
बर्तन माज कर माँ चार बेटो को पाल लेती है,
बेटो से माँ को दो वक्त की रोटी नही दी जाती।
https://kamagraprix.shop/# kamagra 100mg prix
Cialis generique prix: Cialis sans ordonnance 24h – Tadalafil achat en ligne tadalmed.shop
https://pharmafst.com/# pharmacie en ligne
https://pharmafst.com/# pharmacie en ligne france livraison belgique
http://kamagraprix.com/# kamagra pas cher
https://kamagraprix.shop/# kamagra en ligne
pharmacie en ligne Medicaments en ligne livres en 24h pharmacie en ligne sans ordonnance pharmafst.shop
Acheter Viagra Cialis sans ordonnance: Acheter Cialis 20 mg pas cher – Acheter Cialis 20 mg pas cher tadalmed.shop
Acheter Viagra Cialis sans ordonnance: Tadalafil 20 mg prix sans ordonnance – Pharmacie en ligne Cialis sans ordonnance tadalmed.shop
http://tadalmed.com/# Achat Cialis en ligne fiable