माँ पर शायरी | Maa Shayari

आज हमने इस पोस्ट में माँ पर शायरी Maa Shayari In Hindi लिखी है ,यह पोस्ट लिखकर जीवन में उनके महत्व के बारे में बताने कोशिश की है। हम दुनिया में मां की बदौलत ही आते है, हमें सबसे बोलना सिखाती है वह हमें जीवन राह दिखाती है। मां के बिना इस दुनिया की कल्पना करना भी मुश्किल है।

जीवन में मां के इतने परोपकार होते है कि अगर हम पूरे जीवन भी उसकी सेवा करें तो भी कम ही पड़ता है. हम छोटी-छोटी बात पर गुस्सा हो सकते है लेकिन मां हमसे कभी गुस्सा नहीं होती। हर साल Mother’s Day 10th May को मनाया जाता है।

Maa Shayari in Hindi

आइये इन्ही सब बातो को ध्यान में रख कर माँ पर शायरी को पढ़ते हैं

इन आँखों ने एक अजा देखा है
खुदा नहीं माँ देखा है

जिसके होने से जिंदगी मुक्कम्मल मानता हूँ,
ऐ खुदा तुझसे पहले माँ को जानता हूँ।

maa quotes in hindi 1

घर में धन, दौलत, हीरे से वो बात ना आयी
पर जब घर में मां आई तब खुशियां आई।

जब जब कागज पर लिख दिया मैंने माँ का नाम
कलम अदब से बोल उठी तूने कर लिए चारों धाम।

मां तुम्हारे पास आता हूं तो आंखें रो देती हैं
जुबान बोलना चाहती है पर आवाज़ खो देती हैं

हर घड़ी दौलत कमाने में इतना मसरूफ हो गया
घर में बैठ अनमोल माँ की कीमत कुछ वक़्त के लिए भूल गया

maa quotes in hindi1

काले बादल की तरह मुसीबतों ने मुझे घेर लिया,
जब कोई मदद नजर नहीं आयी तो माँ याद आयी

मां वो सितारा है जिसकी पास जाने को हर कोई तरसता है,
जो माँ को याद नहीं करते वो हर वक़्त जन्नत को तरसता है

तकिए बदले हमने बेशुमार मगर वो हमें सुलाते नहीं,
मां की गोद के एहसास को कोई और कुछ जगाते नहीं

maa shayari,
माँ पर शायरी,
hindi maa shayari
shayari on maa,
maa shayari in hindi,
maa shayari hindi,
shayari maa,
maa ke upar shayari,
maa ke liye shayari,
maa shayari,
maa ki dua shayari,
shayari for maa
shayari on maa in hindi,
maa ki shayari hindi,
maa pe shayari,
mom shayari in hindi,
माँ शायरी,
maa ke liye shayari hindi,
maa hindi shayari,

जब दवा काम नहीं आती है,
शायद माँ की दुआ काम आती है।

कोई सरहद नहीं थे , कोई गलियारा नहीं था
मां जब बिच में थी कोई बटवारा नहीं थी

बूढी माँ की आंखों को अब कुछ दिखाई नहीं देता,
लेकिन दुआ उसकी तेज़ है हर वक़्त मुझे पकड़ लेता

Mother Shayari in Hindi

ना आसमां होता ना जमीं होती,
मै कुछ नहीं था अगर माँ तू ना होती

हजारो गम है जिन्दगी में,
माँ मुस्कराती है, हर गम भूल जाता हू।

माँ तेरे दूध का हक अदा नहीं होगा!
तू है नाराज ती खुश मुझसे खुदा नहीं होगा!

maa quotes in hindi 2

हर झुला झूल के देखा पर,
माँ के हाथ जैसा जादू नही देखा।

जो शिक्षा का ज्ञान दे उसे गुरु कहते है,
जो खुशियों का वरदान दे उसे मां कहते है।

हालात बुरे होते हैं मगर अमीर बना कर रखती है
बच्चे गरीब होते है यह बस हमारी मां जानती है

कहीं भी जाऊं दिल बेचैन रहता है,
माँ के आंचल में ही सुकून मिलता है।

हर मंदिर, हर मस्जिद और हर चौखट पर माथा टेका,
सफलता तब मिली जब मां के पैरों में माथा टेका।

घर लौट कर आया तो सबने पूछा क्या लाये
बस एक मां ने पूछा बेटा कुछ खाया कि नहीं।

पैसो से सब कुछ मिलता है पर,
माँ का प्यार कही नही मिलता।

best shayari maa,
shayri on maa,
maa ke liye shayari in hindi,
maa ki shayari hindi me,
shayari for mom,
shayari on maa,
shayari maa ke liye,
mom shayari,
shayari on mom,
maa par shayari in hindi,
shayari for maa in hindi,
maa par shayari,
hindi shayari maa,
maa ka pyar shayari,
maa ke liye,
maa shayri,
shayari for maa,
maa shayari hindi,
maa beta shayari in hindi,
shayari maa,
maa sad shayari,
maa ke upar shayari,
ma shayri,
hindi shayari on maa,
maa ke liye shayari,
shayari for mom,
hindi shayari maa ke liye,
shayari hindi ma,
maa ke upar shayari in hindi,
maa pe shayari,
maa ke liye shayari hindi,

बाहर का खाना, कभी मैगी, कभी पीजा खाया न,
लेकि जब मां के हाथ का रोटा खाया फिर जाके पेट भर आया

माँ खुद भूखी होती है, बच्चे को खिलाती है,
खुद दुःखी होती है, लेकिन उसे चेन की नींद सुलाती है।

Shayari on Maa ki Dua

दुआ है रब से वो दिन कभी ना आए,
जब माँ दूर पल भर के लिए मुझसे दूर हो जाए।

किसी भी मुश्किल का अब हल नहीं मिलता,
कोई है जो घर से माँ के के पैर छूकर नहीं निकलता।

रिश्तो की यह गहराइयां तो देखिए,
चोट मुझे लगी है दर्द माँ हो हुआ है

हम खुशियों में मां को अक्सर भूल जाते हैं
मुसीबत हो जब भी तो माँ को बुलाते हैं

Latest Maa Par Payri Shayari

खुदा की खुदाई बेपनाह देखी…
जब मैंने मुस्कराती हुई माँ देखी..

मुश्किल राहो मेंआसान सफर है
मेरी माँ की दुआओ का असर है

shayari on maa in hindi,
maa hindi shayari,
hindi shayari for maa,
shayari in hindi maa,
mom shayari in hindi,
hindi maa shayari,
best shayari on maa,
shayari on mom,
mom shayari hindi,
shayari of maa,
maa ki shayari,
माँ शायरी,
maa sayari,
maa ki shayari hindi me,
maa sms in hindi,
maa bete ki shayari,
maa k liye shayari,
maa ke liye shayari in hindi,
maa ke liye,
mom shayari,
maa ki shayari hindi,
about maa in hindi,
maa ka pyar shayari,
ma shayri,

भटकती हुई राहों का धूल था मैं
मां के चरणों में चमकता हुआ सितारा बन गया।

ammi jaan shayari

जब नींद नहीं आती है
मां की लोरी सताती है

बगैर मेरे गुजारें है कितने गिन लेती है दिन ,
भला कैसे कह दूं कि माँ मेरी अनपढ़ है।

बर्तन माज कर माँ चार बेटो को पाल लेती है,
बेटो से माँ को दो वक्त की रोटी नही दी जाती।

Leave a comment