महात्मा गांधी पर शायरी | Mahatama Gandhi Shayari in hindi

गाँधी जयंती शायरी, महात्मा गांधी पर शेरो शायरी, महात्मा गाँधी की शायरी, महात्मा गांधी पर शायरियां, गाँधी पर शेर, गाँधी जयंती स्टेटस, गाँधी जयंती स्टेटस हिंदी, महात्मा गांधी शायरी हिंदी, महात्मा गांधी की शायरी, महात्मा गांधी शेर शायरी, महात्मा गाँधी शायरी इन हिंदी, महात्मा गांधी पर सुविचार, गाँधी जयंती शायरी 2020आदि इस पोस्ट में दिए हुए हैं.

Mahatama Gandhi Shayari in hindi

गाँधी जयंती पर शायरी


जब महात्मा गांधी का जन्म दिवस आता हैं,
हृदय शत-शत नमन करने को झुक जाता हैं.

सत्य-अहिंसा का पाठ पढ़ाया है,
बापू ने पूरे विश्व में भारत का मान बढ़ाया है.

Gandhi Jayanti Wishes in Hindi
Gandhi Jayanti Wishes Image in Hindi | Happy Gandhi Jayanti 2020 | गांधी जयंती की शुभकामनाएं | Gandhi Jayanti Status


Gandhi Jayanti Shayari


सत्य-अहिंसा की ताकत समझे और दुनिया को समझायें,
आपको सपरिवार गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनायें.

जो सत्य-अहिंसा के दम पर
अपने जीवन का हर विजय पाता है,
जो हर मुश्किल घड़ी में धैर्य को अपनाता है,
वही महात्मा गाँधी कहलाता है.

महात्मा गांधी पर शायरी


महात्मा गाँधी जी ने अपने कर्म के द्वारा पूरी दुनिया को सत्य-अहिंसा का पाठ पढ़ाया. अगर सभी लोग गांधी जी के बताएं मार्ग पर चलने लगे तो पूरे विश्व में कितनी सुकून और शांति रहेगी. सत्य-अहिंसा के मार्ग पर चलने वाला व्यक्ति अपने जीवन में केवल तरक्की करता है. वह एक-एक कदम महानता की तरफ बढ़ता है.

Happy Gandhi Jayanti 2024, Happy Gandhi Jayanti Image 2024

सत्य का तेल अंहिसा की बाती,
अमर ज्योति जलती रहे,
तेरे पदचिन्हों पर बापू,
दुनिया सारी चलती रहे.


Gandhi Jayanti Shayari

सच्चाई का शस्त्र लेकर,
और अहिंसा का अश्त्र लेकर,
तूने देश अपना बचाया ,
गोरों को था दूर भगाया,
दुश्मन से प्यार किया,
मानव पर उपकार किया,
गाँधी करते तुझे नमन,
तुझे चढ़ाते प्रेम-सुमन।


Happy Gandhi Jayanti

जितने लोग गांधी के खिलाफ़ बोल रहे है,
सब उनकी तस्वीर जेब में लिए घूम रहे है.
हैप्पी गाँधी जयंती

गाँधी जी पर शायरी

Happy Gandhi Jayanti Shayari in Hindi


Happy Gandhi Jayanti Shayari Image in Hindi | Happy Gandhi Jayanti 2020 | गांधी जयंती की शुभकामनाएं
धोती वाले बापू की
ये ऐसी एक लड़ाई थी,
न गोले बरसाये उन्होंने
न बन्दूक चलाई थी
सत्य-अहिंसा के बल पर ही
दुश्मन को धूल चटाई थी.
हैप्पी गाँधी जयंती

कहाँ गयी वो तेरी अहिंसा,
कहाँ गया वो प्यार,
गांधी तेरे देश में
ये कैसा अत्याचार.
Happy Gandhi Jayanti

Gandhi Jayanti Shayari 2024


Gandhi Jayanti Shayari Hindi Me
गाँधी जयंती शायरी | Gandhi Jayanti Shayari | महात्मा गाँधी की शायरी | Gandhi Jayanti Shayari 2020
महानायक वो आजादी का
अटल अहिंसावादी था,
गोरों को भारत से मार भगाया
जिसके तन पर वस्त्र खादी था.

सत्य और अहिंसा के ताकत को जिसने समझाया,
इसका प्रयोग कर पूरी दुनिया को दिखाया.
हैप्पी गाँधी जयंती

राष्ट्रपिता है गांधी जी,
महात्मा है गांधी जी,
साबरमती के संत भी कहलाते है गांधी जी,
बिना शस्त्र उठाये देश को आजादी दी
अहिंसा की राह पर सदा चले गांधी जी.

दे दी हमे आज़ादी
बिना खडग बिना ढाल
साबरमती के संत
तूने कर दिया कमाल
Happy Gandhi Jayanti

अहिंसा का पुजारी,
सत्य की राह दिखने वाला,
ईमान का पाठ पढ़ा गया हमें,
वो बापू लाठी वाला.
Gandhi Jayanti Shayari

गाँधी जयंती पर शायरी 2024


कुछ लोग ऐसे भी है जो गाँधी जी की महानता पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करते है. ऐसे लोगो से मैं इतना ही कहना चाहूंगा कि वो अपने विचारों को एक सीमित दायरें में बाँध रखे है. जब इंसान इंसानियत से ऊपर उठकर सोचता है तो उसके मन में गांधी जैसे ही विचार आते है.

G = Great
A = Amazing
N = Non Voilent
D = Daring
H = Honest
I = Indain


Happy Gandhi Jayanti

गांधी जी के सपनों को फिर से सजाना हैं,
लहू का एक-एक कतरा देकर इस देश को बचाना हैं,
बहुत गाये आजादी के गीत हमने
अब हमें भी दिल से देशभक्ति का फ़र्ज निभाना हैं.
गाँधी जयंती की ढेर सारी शुभकामनाएं

अहिंसा का वो पुजारी,
जिसने हिम्मत नहीं हारी,
कुर्बान कर दी अपनी जान को
जिसका जन जन है आभारी.
Happy Gandhi Jayanti

दुबला-पतला साधारण सा वेश था,
वो कभी नहीं करते थे अभिमान
खादी की एक धोती पहनते थे
जो बढ़ाती थी बापू की शान.
Happy Gandhi Jayanti

Gandhi Jayanti Status in Hindi


Gandhi Jayanti Status Image in Hindi | Gandhi Jayanti Status
गांधी जयंती पर पूरी दुनिया से यहीं कहना है,
जिन्दगी का हर जंग सत्य और अहिंसा से जीतना है.
हैप्पी गाँधी जयंती

Gandhi Shayari in Hindi


रघुपति राघव राजाराम
पतित पावन सीताराम
ईश्वर अल्लाह तेरे नाम
सबको सन्मति दे भगवान


Gandhi Jayanti Shayari in Hindi

देश के लिए जिसने ऐशो आराम को ठुकराया था
त्याग विदेशी वस्त्र उसने खुद ही खादी बनाया था
पहन के काठ के चप्पल जिसने आजादी का गीत गाया था
देश का था वो अनमोल दीपक जो महात्मा कहलाया था
हैप्पी गांधी जयंती

2 October Gandhi Jayanti Shayari Image


2 October Gandhi Jayanti Shayari | Gandhi Jayanti Shayari | Gandhi Jayanti Status
जब जन जन बोला सत्य अहिंसा की बोली,
तब गली-गली जली विदेशी कपड़ो की होली.
हैप्पी गाँधी जयंती

गांधी एक विचार है,
विचार कभी मर नहीं करते हैं,
गांधी हमारे दिलों-दिमाग में
हमेशा जिन्दा रहेंगे.
Happy Gandhi Jayanti

देखो कहीं बरबाद ना होए ये बगीचा
इसको हृदय के खून से बापू ने है सींचा
हम लाए हैं तूफ़ान से कश्ती निकाल के
इस देश को रखना मेरे बच्चों सम्भाल के
हैप्पी गांधी जयंती

गाँधी जी की शायरी


Happy Gandhi Jayanti Image
Happy Gandhi Jayanti Image | Gandhi Jayanti Status
जहाँ सत्य, अहिंसा और धर्म का
पग-पग लगता डेरा
वो भारत देश है मेरा
Gandhi Jayanti Shayari in Hindi

कर्म ही मेरी पूजा हैं,
खादी मेरी शान है,
सच्चा मेरा करम है
और हिन्दुस्तान मेरी जान हैं.
गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

सत्य और अहिंसा के रास्ते पर चलकर देखों,
तुम्हारी जिन्दगी में आएगी बहार ही बहार,
गांधी जयंती पर दिल खोलकर करों जय जय कार.

Happy Gandhi Jayanti Shayari in Hindi
Happy Gandhi Jayanti Message Image in Hindi
ओ परम तपस्वी परम वीर,
ओ सुकृति शिरोमणि, ओ सुधीर,
कुर्बान हुए तुम, सुलभ हुआ सारी दुनिया को ज्ञान,
बापू तुम हो महान, जन्मदिवस पे हम आपको करें शत-शत प्रणाम
.

अंग्रेजों के सामने झुके नहीं,
ख़ुद से उनको ये आस था,
शरीर में ताकत नहीं थी,
पर मन में आजादी का विश्वास था.
Happy Gandhi Jayanti

बापू पर शायरी


गांधी जी के ख़्वाबों को सच कर दिखाना है
देकर लहू का कतरा इस देश को बचाना है
बहुत भाषण दिया और आजादी के गाने गायें
परअब हमें भी देशभक्ति का फ़र्ज़ निभाना है
हैप्पी गाँधी जयंती

भारत के गौरव, भारत की शान
गांधी जी थे व्यक्ति महान
दुश्मन भी जिसका करते थे मान
भारत का जन जन जिसका करता है सम्मान
ऐसे महात्मा गांधी के चरणों में मेरा शत शत प्रणाम.
हैप्पी गाँधी जयंती

जिन्दगी में तुम अपने हमेशा ये याद रखना,
सत्य और अहिंसा के जज्बात रखना.
हैप्पी गाँधी जयंती

गाँधी जयंती पर कविता


दे दी हमें आज़ादी बिना खड्ग बिना ढाल
साबरमती के सन्त तूने कर दिया कमाल
आँधी में भी जलती रही गाँधी तेरी मशाल
साबरमती के सन्त तूने कर दिया कमाल
दे दी हमें आज़ादी बिना खड्ग बिना ढाल

धरती पे लड़ी तूने अजब ढंग की लड़ाई
दागी न कहीं तोप न बंदूक चलाई
दुश्मन के किले पर भी न की तूने चढ़ाई
वाह रे फ़कीर खूब करामात दिखाई
चुटकी में दुश्मनों को दिया देश से निकाल
साबरमती के सन्त तूने कर दिया कमाल
दे दी हमें आज़ादी बिना खड्ग बिना ढाल

जब जब तेरा बिगुल बजा जवान चल पड़े
मज़दूर चल पड़े थे और किसान चल पड़े
हिंदू और मुसलमान, सिख पठान चल पड़े
कदमों में तेरी कोटि कोटि प्राण चल पड़े
फूलों की सेज छोड़ के दौड़े जवाहरलाल
साबरमती के सन्त तूने कर दिया कमाल
दे दी हमें आज़ादी बिना खड्ग बिना ढाल

मन में थी अहिंसा की लगन तन पे लंगोटी
लाखों में घूमता था लिये सत्य की सोंटी
वैसे तो देखने में थी हस्ती तेरी छोटी
लेकिन तुझे झुकती थी हिमालय की भी चोटी
दुनिया में भी बापू तू था इन्सान बेमिसाल
साबरमती के सन्त तूने कर दिया कमाल
दे दी हमें आज़ादी बिना खड्ग बिना ढाल

जग में जिया है कोई तो बापू तू ही जिया
तूने वतन की खातिर सब कुछ लुटा दिया
माँगा न कोई तख्त न कोई ताज भी लिया
अमृत दिया सबको मगर खुद ज़हर पिया
जिस दिन तू छोड़ गया था , रोया था महाकाल

साबरमती के सन्त तूने कर दिया कमाल
दे दी हमें आज़ादी बिना खड्ग बिना ढाल
साबरमती के सन्त तूने कर दिया कमाल

महात्मा गांधी पर कविता | Poem on Mahatma Gandhi in Hindi

गाँधी की राह पर चलने वाला,
सत्य-अहिंसा की बात कहने वाला,
एक नए युग को महानायक होता है
गाँधी के आदर्शों को मानने वाला.

Happy Gandhi Jayanti

जो सत्य-अहिंसा की ताकत को पहचानता है,
वो महात्मा गाँधी के बताएं मार्ग को मानता है.
हैप्पी गाँधी जयंती

2 October Shayari
गाँधी जी देश के लोगो के हृदय में विराजमान है,
गांधी जी भारत देश की शान और सम्मान है.

शतरंज बिछा कर यहाँ बैठा था ज़माना
लगता था मुश्किल है अंग्रेज़ो को हराना
टक्कर थी बड़े ज़ोर की दुश्मन भी था ताना
पर तू भी था बापू बड़ा उस्ताद पुराना
मारा वो कस के दांव के उलटी सभी की चाल
साबरमती के सन्त तूने कर दिया कमाल
दे दी हमें आज़ादी बिना खड्ग बिना ढाल

गांधी जी के विचारों को अपने मन में उतारना है,
जन-जन को अपने योगदान से देश का भविष्य संवारना है.

सत्य-अहिंसा के मार्ग पर अपने कदम आगे बढायें,
2 अक्टूबर गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं.

अगर दुनिया का हर इंसान गांधी हो जायें,
दुनिया की सारे समस्याएं आधी हो जायें.
गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनायें