मोबाइल से पैसे कैसे कमाए 2022
अगर आप घर में बैठे पैसे कमाने या Online Money Making Ideas की खोज कर रहे है तो आज में आपको कुछ ऐसे बेहतरीन Top 10 Earning Apps के बारे में बताने वाले हैं जो जिनसे आप Real Money कमा सकते है|
Note: यह कोई फर्जी जानकारी नहीं है नीचे दिए गए Apps से आप वाकई वैसे कमा पाएँगे|
मोबाइल से पैसे कमाने वाला एप्प: Money Earnings Apps list
- Roz Dhan App
- Google Opinion Rewards
- Swagbucks
- Meesho App
Roz Dhan
भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ने वाला ऍप है Fastest Growing App है जिसके 8 Million से भी ज्यादा Downloads हो चुके है| यह एक News App है जहाँ आपको हर फिल्ड की खबर मिल जाती है, इसके साथ ही आप कई तरीको से इसमें पैसे भी कमा सकते है|
यह App आपको Play Store पर Hindi, English, Marathi, Tamil और Telugu भाषा के साथ मिल जाएगी|
Roz Dhan से पैसे कैसे कमाए –>
अब बात करते है की इससे पैसे कैसे कमा सकते है तो इसमें आपको कई सारे तरीके मिल जाएँगे –
आपको Roz Dhan App Download करना है जैसे ही आप App Install करते है और Mobile Number डालते है तो आपको Rs. 25 रुपये मिल जाते है, उसके बाद आपको अपना Account Setup करना होगा
इसके बाद आपको App में पैसे कमाए या Earn Money के Option पर जाना है जहाँ कई तरीको से आप पैसे कमा सकते है|
इसके बाद आपको यहाँ Code डालने है और आपको तुरंत Rs. 25 रुपये और मिल जाएँगे – 066WA4
- इसके आलावा आप अपने दोस्तों को Invite करके पैसे भी कमा सकते है| जिसके लिए आपको Invite Friends के option में जाना होगा और अपने दोस्तों को Whatsaap, Messenger, SMS के द्वारा Invite करना होगा|
- जब वे App Install कर ले तो उन्हें आपके Invite Code डालने को कहें और कम से कम 5 दिनों तक उसका इस्तेमाल करने को कहें|
- इससे आपको Point मिलते है यानी अगर आप एक Friend को Invite करते है तो आपको 1250 Point/5 रुपये मिलते है| (250 Point = Rs. 1)
- इसमें साथ में आप अपने Article Share करके, Profile Edit करके, Daily Roz Dhan app में Check in करके Points कलेक्ट कर सकते है और आपके दोस्तों द्वारा की गई Daily Activity पर भी आपको Points मिलेंगे|
आप अपने सिक्को को कभी भी पैसो में बदल सकते है और जब आपके Account में करीब Rs. 200 हो जाएँगे तो आप उन्हें Paytm Wallet के द्वारा निकाल सकते है|
Google Opinion Rewards
Google Opinion Rewards एक कमाल की App है| इसमें होता यह है की Google की तरफ से हर हफ्ते कुछ Survey होते है और आपको उसमे कुछ Basic सवालों के जवाब देने होते है जो बहुत ही आसान होते है|
उन सवालों के जवाब देने पर आप आसानी से एक अच्छी खासी Part Time Income कमा सकते है| बल्कि मेरे ख्याल में आपको इसमें 5 मिनट से ज्यादा का समय नहीं देना होता है|
Google Survey कब होते है ?
Survey की बात करे तो यह जरुरी नहीं है की यह हर हफ्ते होता है पर लगभग एक से दो week के अन्दर एक सर्वे हो जाता है|
जब यह Survey होगा तो आपको Notification मिल जाएगा और अच्छा रहेगा की आप Net हमेशा On रखे क्योकि सर्वे आने के 24 घंटो के बाद ख़त्म हो जाता है| जब आप Account Setup करे तो उसमे हिंदी और English दोनों ही भाषा को Select कर ले ताकि और ज्यादा पैसे कमा सके|
Google Opinion Rewards से पैसे कैसे मिलेंगे ?
देखिए आप इसे केवल Play Store पर खर्च या उपयोग में ले सकते है| एक बार आपके Account में अच्छी-खासी राशी आ जाये तो आप इसे Play Store पर उपलब्ध Paid game, App, Movie, E-book और कई सारी चीजो को खरीद सकते है|
Swagbucks
Swagbucks एक Website है, जिसे आप अपने किसी भी Mobile Browser से खोल सकते है| यह site भी Google Reward की तरह है बस फर्क इतना है की आप इसमें Survey और Test देकर हजारो रुपये कमा सकते है लेकिन आपको उसमे उतना ही समय देना होता है|
Google Opinion Rewards में आपको कुछ दिनों के बाद Survey मिलते है, जबकि इसमें बहुत सारे Survey और test पहले से ही Available है आप उन्हें पूरा करके Bucks कमा सकते है और Bucks को Money में Transfer करके PayPal Account के Real money प्राप्त कर सकते है|
सबसे बड़ी बात जो इसमें है की आपको इसमें कोई Investment नहीं करना पड़ता यह बिलकुल फ्री है|
Swagbucks Bucks/Money से कितने पैसे कमा सकते है
अगर आप इस पर 1 घंटा काम करते है तो आप लगभग 200 Bucks कमा सकते है इस हिसाब से 10 दिनों में आप 2000+ Bucks कमा सकते है जो $15 के बराबर होते है|
इसे आप PayPal के द्वारा Transfer कर सकते है या बहुत सारे Gift Voucher मिल जाएँगे, जिससे आप Direct Flipkart या Amazon से Product खरीद सकते है|
इसे long term में देखे तो अगर आप महीने भर दिन के 4 घंटे इस पर काम करते है तो आप महीने के 10 से 12 हजार कमा सकते|
Meesho App
Make Money with Meesho
Meesho App एक Re Seller App है आप यहाँ दूसरो के प्रोडक्ट को अपनी Price में बेच सकते है और अपना Profit fix कर सकते है –
पहले आपको Meesho Download करना है और उस पर Account बना लेना है|
जिसके बाद अपनी पसंद के अनुसार Product सेलेक्ट कर ले जो आगे बिक सके|
उसके बाद आप उसे किसी भी Whatsaap, Social media Site या अपनी Website पर बेच कर पैसे कमा सकते है|
Google Pay
Google का Application होने की वजह से Google Pay बहुत प्रसिद्ध और विस्वाश पात्र Mobile Appliation है। इस Application से आप Referral Program के द्वारा असीमित पैसे कमा सकते है लेकिन यह आपकी मेहनत और काम के ऊपर निर्भर करता है।
- सबसे पहले Google pay app को mobile में Install करना है।यदि आप Referral link से आप Google Pay को install करते है तो आपको Signup Bonus Rs21 तुरन्त मिलेगा।
- Google pay Application को Referral link से install करने के लिए यहाँ click करें।
Google pay Application को install करने के बाद आपको सबसे पहले बैंक खाते में जुड़े मोबाइल नंबर से Google pay Application पर खाता बनाना है। (2 मिनट में आसानी से बन जायेगा)
Google pay Application पर खाता बनाने के बाद आपको बैंक खाते को Mobile Application से जोड़ना है।
महत्वपूर्ण जानकारी: यह Application पूर्णतः सुरक्षित है आप आंखे बंद करके इस application से अपने बैंक खाते को जोड़ सकते है।
. बैंक खाते को Google Pay के app में link करने के बाद आपको UPI pin बनाना है।
. UPI pin बन जाने के बाद आपको google pay से पहला transiction करना होगा। - मतलब आपको किसी भी Google Pay application का उपयोग करने वाले को इस application से 1 रुपये भेजना होगा।
- जिसके बाद google pay application आपको Rs 21 रुपये आपके बैंक खाते में देगा।
- “Congratulations”
- अब आप Google Pay का खाता बन गया है और आप मोबाइल से पैसे कमाने के लिए तैयार है।
- अब आपका मुख्य काम शुरू होता है जो आपको प्रतिदिन करना है।
अब आपको Google Pay खाते से अपने दोस्तों और अन्य लोगो को google pay application के लिए Whatsapp, facebook या संदेश के द्वारा invite करना है।जितने लोग आपकी invitation link से google pay app पर Register करवाएंगे। उन सभी प्रत्येक सफल Invitation के आपको RS – 21 रुपये मिलेंगे। - यदि आप google pay application से किसी को भी पैसे भेजते है तो आपको हर transaction पर एक स्क्रैच कूपन मिलता है।इसके लिए आपको offer में जाकर Term and conditions को पढ़ना होगा।
- यह सभी काम बहुत आसान है आप अभी इसका उपयोग चालू करके Rs 21 कमा सकते हैं।यदि आप Google Pay Application से पैसे कमाने की जानकारी विस्तार से जानना चाहते है तो Google Pay App से पैसे कैसे कमाए पोस्ट को पढ़े।
- Google Pay का उपयोग करने के बाद आपक समझ जायेंगे की मोबाइल से पैसे कमाना कितना आसान है।
URL Shortener
URL Short करके पैसे कामना बहुत आसान है।इसके लिए आपको URL Shortener Website पर खाता बनाना होगा और Webpages की URL को Short करना होगा।जिसके बाद Short URL को Copy करके सभी जगह शेयर करना करना होता है।जो लोग आपकी Link पर Click करेगे, उन सभी लोगो को विज्ञापन दिखेगा और आपको विज्ञापन दिखाने के पैसे मिलेंगे। जो URL Shortener Website पर आपके खाते में आएंगे।
URL Shortener से पैसे कमाने के लिए नीचे दिए गए आसान से Steps को Follow करें।
- सबसे पहले अच्छे पैसे देने वाली URL Shortener Websites को खोजकर सभी जानकारी पता करना है।जैसे: Website कितने Views के कितने पैसे देती है और पैसे कैसे देती है।अच्छे पैसे देने वाली और विश्वास पात्र Website जैसे Ad.fly, Shorter.st, इत्यादि है।
- चुनी हुई Website पर आपको खाता बनाना होता है जो कि बहुत आसान होता है।
- आप Google Account या Facebook Account से भी Login कर सकते है।
- खाता बनाने के बाद आपको Website के Shortener Tool का उपयोग करके Webpages की URLl को Short करना है।आप किसी भी Webpages की Links को Short कर सकते है यदि आपके पास URL नही है तो आप HTIPS Blog के किसी भी Webpages की Links को Short करके पैसे कमा सकते है।
- URL Short करने के बाद आपको SHORT URL को Whatsapp, Facebook Websites की Comment आदि जगह पर अधिक से अधिक शेयर करना है जिससे अधिक लोग URL पर Click और विज्ञापन को देखेंगे।
- आपकी url पर जितने click होंगे उतने पैसे URL Shortener के खाते में आ जायेंगे।
आप Paypal, Payza, Bitcoin, Skrill आदि का उपयोग करके रुपयों को अपने बैंक खाते में Transfer कर सकते है।यदि आपको URL Shortener से पैसे कमाने है तो URL Shortener से पैसे कमाए पोस्ट को देखें।
Bigly
यह एक मोबाइल Application है जिसके द्वारा आप बिना निवेश के अपने Mobile से ही अच्छा व्यापार कर सकते है।
यह App पर बहुत ही बढ़िया गुणवत्ता वाले Products जैसे कपड़े, आभूषण, बैग आदि थोक में मिलते हैं जिनको बेंचकर आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
Bigly से पैसे कमने के लिए आपको नीचे दिए गए Steps को Follow करना होता है।
सबसे पहले Bigly app को मोबाइल में install करें और अपने मोबाइल नंबर के द्वारा app पर खाता बनाना होता है।
Note: Payments details में अपने बैंक खाते की जानकारी जरूर भरे क्योकि उसी जानकारी के द्वारा आपके पैसे आएंगे।
खाता बनाने के बाद आपको Bigly के products में से अपनी पसंद के products जो आप बेंचना चाहते है उनको चुनना होता हैं।
Products चुनने के बाद Products के नींचे शेयर बटन पर click करके आप Bigly के Products को Facebook और whastapp पर शेयर कर सकते है।
जब किसी व्यक्ति को आपके Products पसन्द आते है तो उन्हें Products की कीमत Bigly पर मिलने वाली कीमत से अधिक बतानी होती है। तभी आपको लाभ होगा।
Products की कीमत बताने के बाद यदि Customer को वह Products चाहिए है तो उनसे उनका नाम, मोबाइल नंबर और पता मांगना होता है।
अब आपको Customer की जानकारी को Bigly app में डालना होता हैं। और वह Product Bigly की Team के द्वारा Customer तक भेज दिया जाता हैं।
Product के पैसे Customer Delivery ले समय दे सकता है।
जितने अधिक पैसे अपने products के लिए कीमत में जोड़े थे उतने पैसे आपके पास महीने की आखरी तरीके तक आ जाते हैं।
Bigly से पैसे कमाने की यह संक्षिप्त जानकारी थी यदि आप इससे पैसे कमाना चाहते है तो Bigly से पैसे कैसे कमाए पोस्ट को देखे।
लाखो लोग Facebook से पैसे कमा रहे है और आप भी कमा सकते हैं।
इसके लिए आपके पास Facebook पर पेज होना चाहिए और उस पर अच्छे Likes होने चाहिए।
Facebook से आप निम्न तरीको से पैसे कमा सकते है।Affiliate Marketing: इसके लिए आपको किसी भी Company जैसे Amazon, Clickbank, Shareasale आदि के Affiliate Program को Join करना होता है और उनके Products को Facebook पर Promote करना होता है।
यदि कोई आपकी Link से Product खरीदता है तो आपको Comission मिलता है।
अधिक जानकारी के लिए Affiliate marketing की पोस्ट को देखें।
Sponsored Post: यदि आपके facebook पेज पर अच्छे likes है तो लोग विज्ञापन करने के लिए आपके पेज पर Post करने के पैसे देते हैं।जितने अधिक likes हो होंगे उतने अधिक पैसे आप एक पोस्ट से कमा सकते है।
Sale own product: आप अपनी स्वयं के digital products जैसे PDF, EBOOK आदि बनाकर भी बेंच सकते है।इसके लिए आपको पेज से सम्बंधित Topics पर कोई Course बनाना होगा।
आपके followers आपके digital products को जरूर खरीदेंगे।इसी तरह आप instagram, twitter जैसी social sites से भी पैसे कमा सकते है।
जैसे facebook के जैसे पैसे कमाये जाते हैं लगभग वैसे ही Instagram से पैसे कमाए जाते है Instagram पर आपको पेज बनाने की जरूरत नही होती है क्योंकि Instagram पर यह feature अभी उप्लब्ध नही हैं।
यहां आपको अपने followers को अधिक करना होता है। जितने अधिक Followers उतने अधिक पैसे आप कमा पाएंगे।उदाहरण के लिए Instagram पर भारत मे सबसे अधिक Followers दीपिका पादुकोण के है वह एक post करने के लाखों रुपये लेती है
अतः Instagram पर पैसे कमाने के तरीके भी Facebook के समान है तो उन्ही poitns को follow करके आओ Instagram से भी पैसें कमा पाएंगे।
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.
Very interesting points you have observed, appreciate it
for posting.Raise your business