Motivational quotes in hindi by shiv khera

Shiv khera motivational Quotes

जीतने वाले कोई अलग काम नहीं करते, वह हर काम को अलग ढंग से करते हैं. – शिव खेड़ा

मौका आता है तो लोग उसकी अहमियत नहीं पहचानते. जब मौका जाने लगता है तो उसके पीछे भागने लगते हैं.

गुब्बारा अपने रंग की वजह से नहीं बल्कि अपने अंदर भरे चीज की वजह से उड़ता है. हमारी जिंदगी में भी यही उसूल लागू होता है. अहम् चीज हमारी अंदरूनी सख्शियत है. हमारी अंदरूनी शक्शियत की वजह से हमारा जो नजरिया बनता है, वही हमें ऊपर उठाता है.

जिन्हें मौके की पहचान नहीं होती उन्हें मोके का खटखटाना शोर लगता है.- शिव खेड़ा

शिक्षा ऐसी होनी चाहियें जो हमें केवल रोजी-रोटी कमाना नहीं बल्कि जीने का तरीका भी सिखाये.~शिव खेड़ा

shiv ji quotes in hindi,
motivational speech in hindi by shiv khera,
winners don't do different things they do things differently,
shiva khera,
shiv khera motivational speech,

हमको एक तोला सोना निकालने के लिए कई टन मिट्टी हटानी पड़ती है. लेकिन खुदाई करते वक्त हमारा ध्यान मिट्टी पर नहीं बल्कि सोने पर रहता है.~शिव खेड़ा

हमें अक्सर बताया जाता है कि ज्ञान शक्ति है. लेकिन यह असलियत नहीं है. ज्ञान तो महज जानकारी है. ज्ञान में शक्ति बनने की क्षमता है, और यह तभी शक्ति बनता है जब इसका इस्तेमाल किया जाता है.~शिव खेड़ा

अगर हम अपने नज़रिये को सकारात्मक बनाना चाहते हैं तो टालमटोल की आदत छोड़ें और ‘तुरंत काम करो’ पर अमल करना सीखें.~शिव खेड़ा

अगर किसी इंसान में यह 5 खूबियाँ हैं तो वह स्कूली शिक्षा हासिल किये बिना कामियाब हो सकता है, और वह हैं – 1 चरित्र 2 प्रतिबद्धता 3 दृण विश्वाश 4 तहजीब 5 साहस ~ शिव खेड़ा

फलता और प्रसन्नता का चोली-दामन का साथ है. सफलता का मतलब यह है कि हम जो चाहें उसे पा लें, और प्रान्नता का मतलब है कि हम जो चाहें उसे चाहें.~शिव खेड़ा

सफल लोग अपने काम से Competition करते हैं. वे खुद का रिकॉर्ड बेहतर बनाते हैं और लगातार सुधार लाते रहते हैं.

फल लोग महान काम नहीं करते, वे छोटे – छोटे कामों को महान ढंग से करते हैं.~शिव खेड़ा

सफल लोग दो तरह के होते हैं – पहले जो करते तो हैं पर सोचते नहीं ; दूसरे जो सोचते तो हैं लेकिन कुछ करते नहीं. सोचने की क्षमता का इस्तेमाल किये बिना जिंदगी गुजारना वैसा ही है, जैसे की बिना निशाना लगाये गोली चलना।~शिव खेड़ा

असफल हो जाना कोई अपराध नहीं है पर कोशिश न करना यकीनन अपराध हैं. ~ शिव खेड़ा

shiva quotes in hindi,
about shiv khera,
motivational videos in hindi by shiv khera,
shiv khera video,

जब हालत बिगड़ जाते हैं तो नकारात्मक लोग एक दूसरे पर इल्ज़ाम लगाने लगते हैं. ~ शिव खेड़ा

हम अपनी खोज खुद नहीं करते, बल्कि खुद का निर्माण वैसा करते हैं जैसा हम बनना चाहते हैं.

विपरीत परिस्थितियों में कुछ लोग रिकॉर्ड बनाते हैं, तो कुछ लोग टूट जाते हैं.

खतरा न उठाने वाला आदमी कोई गलती भी नहीं करता लेकिन कोशिश न करना, कोशिश करके असफल होने से भी बड़ी गलती है.~ शिव खेड़ा

खतरे उठाइये पर जुआ मत खेलिये, खतरे उठाने वाले आदमी अपनी ऑंखें खुली करके आगे बढ़ते हैं, जबकि जुआ खेलने वाले अँधेरे में तीर चलाते हैं.~ शिव खेड़ा

3 thoughts on “Motivational quotes in hindi by shiv khera”

  1. В нашем магазине вы можете заказать кроссовки New Balance 574. Эта модель выделяется удобством и стильным дизайном. New Balance 574 идеальны для занятий спортом. Закажите свою пару уже сегодня и насладитесь качеством легендарного бренда.
    https://nb574.sneakero.ru/

    Reply

Leave a comment